पति को काबू में कैसे रखें? - pati ko kaaboo mein kaise rakhen?

Pati Ko Kabu Me Kaise Kare (पति को काबू में कैसे करे) – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर स्वागत है आज आपको पति को कण्ट्रोल कैसे करे (Pati Ko Control Kaise Kare) बताने जा रहा हु जिससे की आप भी अपने पति को आसानी से बिना कुछ भी कहे काबू में कर पाएंगे और इसी के साथ यदि आप मेरे द्वारा बताई गई सभी टिप्स को केवल 3 दिन तक फॉलो करना है बस उसी के बाद आपके पति आपके काबू में रहेंगे।

तो अपने पति को काबू में कैसे करे (Pati Ko Kabu Me Kaise Kare) यह सवाल तो हर बहन के मन में आता ही होगा अब इस सवाल का जवाब देना ही तो मेरा काम है। तो पति को काबू करने के लिए सबसे पहला हतियार आपकी मुस्कान है। यदि आप अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखेगी तब आप और भी सुन्दर दिखाई देगी जिससे आपके पति आपको देखेंगे और आपके प्यार से ही बात करेंगे।

ADVERTISEMENT

यदि आप अपने पति के सामने हमेशा चढ़े हुए मुँह से ही रहते है तो यह आपको नहीं करना चाहिए क्युकी पति को बहुत सारे टेंशन होते है जिन्हे वह पत्नी को नहीं बताता है और आपके लिए काम करने बहार जाता है और जैसे ही घर आकर आपका चढ़ा हुआ मुँह देखता है तो आपके पति को भी अच्छा नहीं लगता। इसीलिए आप यह बिलकुल भी न करे।

ADVERTISEMENT

Pati Ko Kabu Me Kaise Kare (पति को काबू में कैसे करे)

पति को काबू में कैसे रखें? - pati ko kaaboo mein kaise rakhen?
पति को काबू में कैसे करे (Pati ko kabu me kaise kare)

तो पति को काबू में करने के लिए मेने आपको नीचे कुछ नए नए टिप्स बताये है जिन्हे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने पति को काबू में कर सकेगी। और मेरी सभी माता बहनो से यह निवेदन है की आप अपने पति को कभी भी ख़राब शब्द न बोले क्युकी कही न कही आपने की सुना ही होगा बुरा बर्ताव किसी के साथ भी करने से उसे हमेशा याद रहता है चाहे आप बाद में कितना भी अच्छा बर्ताव कर ले।

ADVERTISEMENT

  • पाटिल को काबू में कैसे करे ?
  • PUBG वालो को काबू में कैसे करे ?
  • फौजी को काबू में कैसे करे ?

पति को वश में कैसे करे ?

पति को वश में कैसे करे यह सभी टिप्स जानने के बाद आप सभी टिप्स को यदि केवल 3 दिन तक अपनाते है तब आप मेरा यकीं मानिये आप अपने पति को बड़े ही आसानी से काबू कर सकेंगे और आप दोनों पति पत्नियों के सम्बन्ध एक डैम मधुर बने रहेंगे।

ADVERTISEMENT

1. पति की सभी बाते सुने चाहे आपको अच्छी न लगे (pati ko kabu me kaise kare)

सबसे पहले तो आपको आपके पति को सभी बाते सुनना है और उन सभी बातो को आपको मानना है चाहे आपको उनकी बाते अच्छी ही क्यों न लगे। पर सभी बातो में से आपको कोई बात अच्छी नहीं लग रही है तो आप उन्हें यह कह दे की आपकी इस वाली बात में सहमत नहीं हु ऐसा सही में करना है।

ADVERTISEMENT

बस इसके बाद तो आपका पति ही आपसे पूछ लेगा की क्यों सहमत नहीं है आप उनकी बात से। फिर आप अपनी बात रख सकती है और उन्हें उस बात को न करने के लिए मन सकती है ।

ADVERTISEMENT

2. पति का सारा काम उसके आने से पहले करे (pati ko kabu me kaise kare)

यदि आपके पति आपको कोई काम सोप कर जाते है तब आप उनके द्वारा दिया गया सारा काम उनके घर आने से पहले ही कर देते है तो यह उन्हें देख कर अच्छा लगेगा जैसे की कपड़ो पर प्रेस करना,खाना बना लेना इत्यादि। यदि आप जो भी काम पति द्वारा दिए गए है उन्हें उनके घर आने से पहले ही पूरा कर लेते है तब आप देखेंगे की वह भी आपसे घर आते ही छिड़ने की बजाय प्यार से बात करेंगे।

ADVERTISEMENT

क्युकी बहुत सारी पत्नियों को ऐसा लगता है की उनके पति उनसे प्यार नहीं करते है। परन्तु ऐसा बिलकुल नहीं है हर पति अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते है बस फ़र्क़ इतना है की कुछ बहुत ज्यादा दिखते है और बहुत सारे पति अपनी पत्नी को प्यार अंदर से ही करते है दिखावा नहीं करते है। इस लिए आप मेरी यह बात जरूर माने।

ADVERTISEMENT

3. पति को ज्यादा से ज्यादा समय देना (pati ko kabu me kaise kare)

यदि आप अपने पति घर पर आने के बाद और घर से जाने के पहले समय देती है तब आप उन्हें ऐसे भी काबू कर सकते है और यदि आप पति के घर भी होते हुए भी आप दिन भर काम में लगी रहती है तब यह किसी भी पति बहुत बेकार लगता है आप ऐसा बिलकुल भी न करे।

ADVERTISEMENT

जबकिआप ऐसा करे की जब जब भी आपके पति घर होते है तब आप केवल उनसे ही बात करे यदि वह घर हो। और यदि आपके पति घर रहकर ही काम करते है तो आप जब वह फ्री रहे तब ही उनके पास रहकर उनसे बात करे।

ADVERTISEMENT

4.पति गुस्सा करे तो पलट कर जवाब न दे केवल चुप चाप सुने

यदि आपकी लड़ाई आपके पति के साथ होती है तो आप यह कभी भी न सोचे की गलती किसकी है बस पति आप पर चिल्ला रहे है या दन्त रहे है तब आपको केवल वह चुप नहीं हो जाते तब तक सुनना है और जैसे की वह चुप हो जाते है तब आपको उनके सामने है देना अगर बात नार्मल है तब और जैसे की आप है देते है

ADVERTISEMENT

तब ऐसा होगा की आप के पति भी आपके सामने हस देंगे और आपकी लड़ाई ख़तम हो जाएगी। ऐसा करने से आपके पति को ही आपके ऊपर चिल्ला देने के बाद बुरा लगेगा। तो आप इस टिप्स को भी फॉलो कर सकते है।

ADVERTISEMENT

5. पति को अच्छा खाना बना कर खिलाये

यदि आपके पति को आप अच्छा खाना एक दम स्वादिस्ट बना कर खिलते है तब आपके पति आपके हाथो का खाना खाकर खुश हो जायेंगे और ऐसा करने से वह आपकी तारीफ भी करेंगे जो सुनकर आपको अच्छा भी लगेगा। और ऐसा कहते है की पति के दिल का रास्ता पेट से हो कर जाता है। यदि आप आपके पति को अच्छा खाना खिला सकती है तो आपको यह जरूर करे। और यदि आपको खाना बनाना नहीं आता तो आप यूट्यूब से खाना बनाना सिख सकते है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अंतिम शब्द

तो आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से मेने पति को काबू कैसे करे (Pati Ko Kabu Kaise Kare) बताया है और मुझे उम्मीद भी है की आपको मेरे द्वारा बताये गए सभी टिप्स काफी पसंद भी आये होंगे ऐसे में यदि आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है

ADVERTISEMENT

तब आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है और इसी के साथ आपका कोई टिप हो तो आप हमें कमेंट्स के माध्यम से बता सकते है। हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देंगे।

पति को काबू में करने के लिए क्या करना चाहिए?

pati ko kabu me kaise kare..
पति के बातों पर ध्यान दें. ... .
संकट के समय पति का साथ दें. ... .
बीती हुई बातों को याद ना दिलाएं. ... .
सास-ससुर की सेवा करें. ... .
बजट के हिसाब से खर्च करें. ... .
पति की चुगली करना बंद करें. ... .
पति को अपना समय दें. ... .
पति के लिए पसंदीदा भोजन बनाएं..

अपने पति को अपना दीवाना कैसे बनाएं?

- अगर आप खुद को अच्छी पत्नी बनाना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने पति और उनकी पसंद-नापसंद को जानने की कोशिश करें। जिससे आप उन्हें खुश रख सकेंगी और उनके दिल में जगह बना सकेगीं। - अगर पति को खुश रखना चाहती हैं, तो ऐसे में उन्हें पर्सनल स्पेस जरूर दें। क्योंकि पर्सनल स्पेस लाइफ का वो पार्ट होता है।

पति के दिल में प्यार कैसे जगाए?

पति को हमेशा अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती रहें. – यदि कभी वे ख़राब मूड में हैं, तो उन्हें तमाम सवाल पूछकर और डिस्टर्ब न करें. उन्हें कूल होने के लिए थोड़ा व़क्त दें और बाद में बात करें. – यदि पति टूरिंग जॉब करते हैं, तो जब भी टूर से आएं, तो उन्हें कुछ न कुछ सरप्राइज़ ज़रूर दें.

पति से अपनी बात कैसे बनाएं?

5 टिप्स आजमाएं, आपकी हर बात सुनने को मजबूर हो जाएंगे पतिदेव.
​अपने प्यार को जताएं ... .
​सही समय पर बातचीत की शुरुआत करें ... .
​सीधे मुद्दे की बात करें ... .
​बॉडी लैंग्वेज की जांच करें ... .
​फ्लेक्सिबल यानी लोचपूर्ण व्यवहार रखें.