Paytm के सीईओ कौन है 2022? - paytm ke seeeeo kaun hai 2022?

Paytm के सीईओ कौन है 2022? - paytm ke seeeeo kaun hai 2022?

Show

कंपनी के शेयरहोल्डर्स कई चीजों को लेकर मतदान करने वाले हैं.

पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा के भाग्य का भी फैसला आज होने वाला है. कंपनी के शेयरहोल्डर्स कई चीजों को लेकर मतदान करने वाले हैं. इन्हीं मुद्दों में से एक मुद्दा विजय शेखर शर्मा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पद का भी है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : August 19, 2022, 12:22 IST

हाइलाइट्स

पेटीएम के कर्ता-धर्ता विजय शेखर शर्मा के भाग्य का भी फैसला होने वाला है.
कंपनी के शेयरहोल्डर्स वोटिंग से आज विजय शेखर शर्मा को CEO पद से हटा भी सकते हैं.
पेटीएम (Paytm), ने IPO के बाद से निवेशकों को लगभग 60 फीसदी का नुकसान दिया है.

नई दिल्ली. आज पेटीएम के कर्ता-धर्ता विजय शेखर शर्मा के भाग्य का भी फैसला होने वाला है. आज, शुक्रवार, दोपहर को इस फिनटेक कंपनी के शेयरहोल्डर्स कई चीजों को लेकर मतदान करने वाले हैं. इन्हीं मुद्दों में से एक मुद्दा विजय शेखर शर्मा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पद का भी है.

कंपनी के शेयरहोल्डर्स आज विजय शेखर शर्मा को CEO पद से हटा भी सकते हैं. लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक प्रोक्सी एडवायजरी फर्म ने पेमेंट प्रोवाइडर कंपनी के नुकसान (लॉस) को प्रोफिट में नहीं ला पाने के चलते CEO शर्मा को पद से हटाने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ें – Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा का हो रहा विरोध, शेयरों में गिरावट

निवेशकों को हुआ तगड़ा नुकसान

भारत में टेक स्टार्टअप्स का चेहरा बने पेटीएम (Paytm), ने IPO के बाद से निवेशकों को लगभग 60 फीसदी का नुकसान दिया है. इसका आईपीओ तब देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. निवेशकों ने भरोसा किया, मगर कंपनी इस पर खरा नहीं उतर पाई. पिछले महीने एक इंटरव्यू में 44 वर्षीय विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि पेटीएम भारत की पहली इंटरनेट कंपनी बनेगी, जिसका सालाना रेवेन्यू 1 बिलियन डॉलर होगा. उन्होंने कहा था कि कंपनी जल्दी की मुनाफे की तरफ बढ़ने लगेगी.

एक फर्म ने कहा- इनकी जगह किसी प्रोफेशनल को लाया जाए

पिछले हफ्ते, इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर एडवायरजी सर्विस इंडिया लिमिटेड ने कहा था कि CEO के पद पर विजय शेखर शर्मा को फिर से नियुक्त करने की बजाय किसी प्रोफेशनल को इस पद पर बैठाया जाना चाहिए. फर्म ने कहा कि लिस्टिंग से पहले शर्मा ने कई बार इस बात को दोहराया था कि कंपनी प्रॉफिटेबल हो रही है, लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है.

ये भी पढ़ें – पेटीएम के यूजर्स अब देख पाएंगे ट्रेन का लाइव स्टेटस, कंपनी ने लॉन्च की नई सुविधा

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm (One 97 Communications Ltd.) में एंट ग्रुप कंपनी के एंटफिन (Antfin) नीदरलैंड्स होल्डिंग BV., सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्पोरेशन और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड मुख्य निवेशक हैं. इस शेयर को ट्रैक कर रहे दर्जनभर एनालिस्ट्स में से 6 ने इसके शेयर को बाय (Buy) रेटिंग दी है, जबकि 3 ने इसे होल्ड और 3 ने ही इसे बेचने की सलाह दी है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Business news, Business news in hindi, Paytm, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma

FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 12:22 IST

Paytm के सीईओ कौन है 2022? - paytm ke seeeeo kaun hai 2022?

वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में पेटीएम का घाटा बढ़कर ₹644 करोड़ हो गया.

वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में पेटीएम (Paytm) का घाटा बढ़कर ₹644 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹380.2 करोड़ था. इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 86% बढ़ गया है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : August 20, 2022, 14:00 IST

हाइलाइट्स

पेटीएम के शेयर शुक्रवार को 771.85 पर बंद हुए. पिछले एक महीने में शेयर 4.66 फीसदी चढ़े हैं.
एजीएम में कुछ शेयरधारकों ने कंपनी के बिजनेस मॉडल में भरोसा जताया, जबकि कुछ ने शेयरों की कीमतों में आई गिरावट से हुए नुकसान पर नाखुशी जताई.
कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) मधुर देवड़ा ने कहा कि लघु और मध्यम अवधि में कंपनी की अधिग्रहण करने की कोई योजना नहीं है.

नई दिल्‍ली. लगातार घाटे में चल रही पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications) सितंबर 2023 तक मुनाफे में आ जाएगी. यह दावा किया है पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने. कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में उन्‍होंने कहा कि पेटीएम मैनेजमेंट कंपनी को प्रॉफिट में लाने का लगातार प्रयास कर रहा है और जल्‍द ही परिणाम सामने आएंगे.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मा ने कहा कि कंपनी शेयरों की कीमतों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करती. शर्मा ने कहा कि 2018-19 तक कंपनी विस्तार के चरण में थी. इसने 2019-20 से मुनाफा कमाने पर फोकस किया है. अगले साल सितंबर में खत्म होने वाली तिमाही में कंपनी प्रॉफिट में आ जाएगी. वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में पेटीएम का घाटा बढ़कर ₹644 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹380.2 करोड़ था.  इसी अवधि में कंपनी राजस्व 86% बढ़ गया है. पेटीएम के शेयर शुक्रवार को 771.85 पर बंद हुए. पिछले एक महीने में शेयर 4.66 फीसदी चढ़े हैं.

ये भी पढ़ें-  PHOTOS: ये 5 बैंक दे रहे सबसे सस्ते एजुकेशन लोन

क्‍यों गिर रहे हैं शेयर?

एजीएम में निवेशकों ने शर्मा से काफी कड़े सवाल भी किए. कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट आने का कारण बताते हुए शर्मा ने कहा,”मैक्रो, माइक्रो, इंटरनेशनल इनवेस्टर्स और कई दूसरे सेंटीमेंट्स शेयरों की कीमतों पर बड़ा असर डालते हैं.” शर्मा ने कहा कि मैनेजमेंट कोशिश कर रहा है कि कंपनी मुनाफा कमाना शुरू कर दे. बिजनेस के विस्तार के लिए अच्छा प्रॉफिट जरूरी है.

बिजनेस मॉडल पर जताया भरोसा

एजीएम में कुछ शेयरधारकों ने कंपनी के बिजनेस मॉडल में भरोसा जताया, जबकि कुछ ने शेयरों की कीमतों में आई गिरावट से हुए नुकसान पर नाखुशी जताई. मनजीत सिंह नाम के एक शेयरहोल्डर ने कहा कि पेटीएम का बिजनेस मॉडल अच्छा है और ब्रांड भी हर जगह दिखता है, लेकिन शेयर की कीमतें आईपीओ के लेवल से बहुत नीचे आ चुकी. उन्‍होंने कहा कि कंपनी को इस बारे में सोचना चाहिए. एक अन्‍य शेयरधारक ने पूछा कि कंपनी कब तक लॉस से उबर जाएंगी. उन्‍होंने यह भी पूछा कि वे कौन लोग हैं,  जिन्‍होंने कंपनी के शेयर की वैल्यू 2150 रुपये तय की थी.

ये भी पढ़ें-  मल्टीबैगर: अदानी ग्रुप के 3 शेयरों में से एक भी होता आपके पोर्टफोलियो में, तो हो जाती पौ-बारह

अधिग्रहण का इरादा नहीं

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) मधुर देवड़ा ने कहा कि लघु और मध्यम अवधि में कंपनी की अधिग्रहण करने की कोई योजना नहीं है. देवड़ा ने कहा कि कंपनी के लिए अधिग्रहण की तुलना में बड़े पैमाने पर निर्माण करना आसान है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Business news in hindi, Paytm, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma

FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 14:00 IST

पेटीएम के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

विजय शेखर शर्मा (दिस॰ 2010–)पेटीऍम / सीईओnull

एटीएम का मालिक कौन है?

विजय शेखर शर्मापेटीऍम / संस्थापकnull

पेटीएम चीन की कंपनी है क्या?

जी हाँ अब paytm एक chinese कंपनी हैं इस कंपनी की शुरआत एक भारतीय द्वारा की गयी थी परन्तु उसने इस कंपनी को jackma जो की चीन के बहुत बड़े उद्योगपति हैं को बेच दिया था. पेटीएम और फोनपे में कौन बेहतर है?