राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप क्या है? - raajasthaan ka bhaugolik svaroop kya hai?

राजस्थान का भूगोल ( Geography Of Rajasthan )

Rajasthan Ka Bhogolik Swaroop (राजस्थान का भौतिक स्वरूप)

राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित है तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है । इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है , जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41% है । यह भूखंड विश्व के प्राचीनतम भूखंडों गोंडवाना लैंड का अपशिष्ट भाग है । राजस्थान की भौगोलिक स्थिति को निम्न प्रकार समझा जा सकता है –

स्थिति : राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार बांसवाड़ा में 23°3′ उत्तर से गंगानगर में 30°12′ उत्तर तक है एवं देशांतरीय विस्तार जैसलमेर में 69°30′ पूर्व से धौलपुर में 78°17′ पूर्व तक है ।

Rajasthan Ka Bhogolik Vistar

राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप क्या है? - raajasthaan ka bhaugolik svaroop kya hai?
Geography Of Rajasthan

विस्तार : राजस्थान का उत्तर से दक्षिण की ओर विस्तार 826 किलोमीटर है व पश्चिम से पूर्व की ओर विस्तार 869 किलोमीटर है एवं इसका अंतर 43 किलोमीटर है । (ऊपर चित्र में देखें )

🔹राजस्थान राज्य की आकृति असममित चतुर्भुज / विषमकोणीय चतुर्भुज (पतंग के समान ) की तरह है ।

🔹राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है । राजस्थान भारत के कुल क्षेत्रफल के 10.41% भाग पर विस्तारित है अत: यह है भारत के लगभग 1/10 भाग में फैला हुआ है ।

🔹कर्क रेखा(23°30′) राजस्थान के दक्षिण भाग से होकर गुजरती है । यह राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दक्षिणी सीमा से होती हुई बांसवाड़ा जिले के मध्य से गुजरती है ।

🔹जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोष्ण या शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है ।

🔹राजस्थान राज्य की स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर है । ( 1070 KM अंतरराष्ट्रीय सीमा + 4850 KM अन्तर्राज्यीय सीमा )

राजस्थान की अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित राज्य

राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप क्या है? - raajasthaan ka bhaugolik svaroop kya hai?
राजस्थान का भूगोल

🔹उत्तर – पंजाब

🔹उत्तर पूर्वी – हरियाणा

🔹पूर्व – उत्तर प्रदेश

🔹दक्षिण पूर्व – मध्य प्रदेश

🔹दक्षिण पश्चिम- गुजरात

🔹पश्चिम- पाकिस्तान

🔹राजस्थान की सबसे लंबी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्य प्रदेश से लगती है एवं हरियाणा तथा गुजरात क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है ।

🔹राजस्थान की सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब राज्य से लगती है ।

अन्तर्राज्यीय सीमा पर लगने वाले राजस्थान के जिले

राज्य राजस्थान के जिले
पंजाब गंगानगर तथा हनुमानगढ़ (2)
हरियाणा हनुमानगढ़ ,चूरु, झुंझुनू ,सीकर ,जयपुर ,अलवर तथा भरतपुर (7)
उत्तर प्रदेश भरतपुर तथा धौलपुर (2)
मध्य प्रदेश धौलपुर ,करौली ,सवाई माधोपुर ,कोटा ,बाराँ ,झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ ,भीलवाड़ा बांसवाड़ा (10)
गुजरात बांसवाड़ा ,डूंगरपुर ,उदयपुर ,सिरोही ,जालौर तथा बाड़मेर (6)

नोट:- अजमेर ,राजसमंद ,बूँदी ,टोंक, दौसा ,नागौर ,जोधपुर तथा पाली (8) ऐसे जिले हैं जिनकी सीमा किसी राज्य के साथ नहीं लगती ।

राजस्थान की सीमा के साथ लगने वाले राज्यों के जिले

राज्य राज्यों के जिले
पंजाब फाजिल्का जिला, मुक्तसर (2)
हरियाणा रेवाड़ी ,गुड़गांव, महेंद्रगढ़ ,भिवानी ,हिसार ,सिरसा, फतेहाबाद (7)
उत्तर प्रदेश मथुरा और आगरा (2)
मध्य प्रदेश झाबुआ, रतलाम ,मंदसौर, श्योपुर ,नीमच ,राजगढ़ ,गुना, शिवपुरी ,अगरमालवा ,मुरैना (10)
गुजरात कच्छ ,बनासकांठा, साबरकांठा ,अरावली ,दाहोद, महीसागर

राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा

🔹राजस्थान की पश्चिम, दक्षिण पश्चिम तथा उत्तर पश्चिम की सीमा पाकिस्तान देश से लगी हुई अंतरराष्ट्रीय सीमा है ।

🔹राजस्थान के पश्चिमी भाग में लगी इस अंतरराष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिफ लाइनकहा जाता है एवं इसकी लंबाई 1070 किलोमीटर है ।

🔹उत्तर से दक्षिण की ओर राजस्थान के गंगानगर (210 KM), बीकानेर (168 KM), जैसलमेर (464 km) तथा बाड़मेर (228 km) जिलों से राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है ।

🔹अंतरराष्ट्रीय सीमा से सर्वाधिक लंबी सीमा जैसलमेर जिले की है तथा सबसे कम बीकानेर जिले की है ।

🔹राजस्थान के 2 जिले जो अंतरराष्ट्रीय व अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित है (1) गंगानगर (पंजाब व पाकिस्तान )
(2) बाड़मेर ( गुजरात व पाकिस्तान )

महत्वपूर्ण बिंदु :-

(1) पाली के साथ सबसे अधिक अन्य 8 जिलों की सीमा लगती है । ये जिले हैं – उदयपुर ,सिरोही ,राजसमंद, नागौर ,जोधपुर ,जालौर, बाड़मेर तथा अजमेर

(2) पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा सर्वाधिक लंबी जहां जैसलमेर की लगती है वही सर्वाधिक लंबी अंतर्राज्यीय सीमा झालावाड़ जिले की मध्य प्रदेश के साथ लगती है ।

(3) सीमावर्ती जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक निकट गंगानगर है तथा सर्वाधिक दूर बीकानेर शहर है ।

(4) सबसे कम लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा जहां बीकानेर की लगती है वही सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा बाड़मेर जिले की गुजरात के साथ लगती है ।

(5) उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक लंबी अंतर्राज्यीय सीमा भरतपुर जिले से एवं सबसे कम धौलपुर जिले के साथ लगती है ।

(6) गुजरात की सर्वाधिक लंबी अंतर्राज्यीय सीमा उदयपुर जिले से लगती है ।

(7) मध्य प्रदेश से न्यूनतम अंतर्राज्यीय सीमा भीलवाड़ा जिले से तथा सर्वाधिक लंबी सीमा झालावाड़ जिले से लगती है ।

(8) पंजाब से सबसे लंबी सीमा श्री गंगानगर की व सबसे कम हनुमानगढ़ जिले की है ।

(9) हरियाणा से सर्वाधिक लंबी अंतर्राज्यीय सीमा हनुमानगढ़ व सबसे कम जयपुर जिले से लगती है ।

(10) जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जयपुर एवं सबसे छोटा जिला जैसलमेर है ।

(11) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जैसलमेर व सबसे छोटा धौलपुर जिला है ।

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति (Geography Of Rajasthan)

पूर्वी राजस्थान  जयपुर ,दौसा ,अलवर ,भरतपुर ,धौलपुर ,करौली, सवाई माधोपुर एवं टोंक
दक्षिणी पूर्वी राजस्थान  कोटा ,बूँदी ,बाराँ एवं झालावाड़
दक्षिण राजस्थान भीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़ ,बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर ,उदयपुर ,राजसमंद
दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान  पाली ,सिरोही व जालौर
पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर ,जैसलमेर ,जोधपुर
उत्तरी पश्चिमी राजस्थान बीकानेर
उत्तरी राजस्थान श्री गंगानगर ,हनुमानगढ़ व चूरू
उत्तरी पूर्वी राजस्थान  सीकर व झुंझुनूं
मध्यवर्ती राजस्थान अजमेर व नागौर

राजस्थान के भौगोलिक स्वरूप में क्या क्या आता है?

राजस्थान राज्य की आकृति असममित चतुर्भुज / विषमकोणीय चतुर्भुज (पतंग के समान ) की तरह है । राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है । राजस्थान भारत के कुल क्षेत्रफल के 10.41% भाग पर विस्तारित है अत: यह है भारत के लगभग 1/10 भाग में फैला हुआ है । कर्क रेखा(23°30′) राजस्थान के दक्षिण भाग से होकर गुजरती है ।

राजस्थान का भौतिक स्वरूप क्या है?

राजस्थान का क्षेत्रीय विस्तार 3,42,239 वर्ग किलोमीटर में है जो भारत के कुल क्षेत्र का 10.41 प्रतिशत है। अतः क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान की आकृति विषम कोण चतुर्भुज के समान है। राज्य की उत्तर से दक्षिण लम्बाई 826 किलोमीटर तथा पूर्व से पश्चिम चौड़ाई 869 किलोमीटर है।

राजस्थान के भौतिक स्वरूप को कितने भागों में बांटा गया है?

➤ राज्य के अध्ययन की दृष्टि से राजस्थान को चार भौतिक प्रदेशों में विभाजित किया है– ➤ राज्य का पूर्वी मैदानी भाग तथा पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश टेथिस सागर के अवशेष है जो कि अंगारा लैण्ड तथा गौड़वाना लैण्ड के मध्य फैला हुआ है। ➤ राज्य का हाडौती का पठार तथा मध्यवर्ती अरावली प्रदेश गौडवाना लेण्ड के अवशेष है।

राजस्थान को कितने भौगोलिक प्रदेशों में बांटा गया है?

राजस्थान को मुख्यतया चार भौगोलिक भागों में विभाजन किया जा सकता है: 1. थार मरुस्थल या पश्चिमी रेगिस्तान, 2. अरावली श्रेणी और पहाड़ प्रदेश, 3. पूर्वी मैदान एवं 4.