सबसे स्पीड चलने वाली कार कौन सी है? - sabase speed chalane vaalee kaar kaun see hai?

Rimac Nevera Fastest Electric Car: आने वाला जमाना इलेक्ट्रिक कारों का है. दुनिया की हर बड़ी कंपनी इस क्षेत्र में रोज नए-नए प्रयोग कर रही है. एक ऐसी है कंपनी है रिमैक नेवेरा (Rimac Nevera), जिसने दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार बनाई है.

  • News18 हिंदीLast Updated :December 12, 2022, 16:05 IST
  • सबसे स्पीड चलने वाली कार कौन सी है? - sabase speed chalane vaalee kaar kaun see hai?
    Written bysantosh kumar

1/ 7

सबसे स्पीड चलने वाली कार कौन सी है? - sabase speed chalane vaalee kaar kaun see hai?

Fastest Electric Car in World: हर तरफ इलेक्ट्रिक वाहनों का शोर है. बाजार में रोज नए-नए मॉडल उतारे जा रहे हैं. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया की सबसे तेज स्पीड से चलने वाली कार कौन सी है तो आप संभव है कि थोड़ी देर के लिए रुक जाएं. जी हां, दुनिया में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनी है जो समान्य हवाई जहाज की रफ्तार को भी मात दे सकती है. यह 412 किमी की रफ्तार से दौड़ती है. इस कार का नाम है 'रीमेक नेवरा' (Rimac Nevera). इसने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार (Fastest Electric Car in World) का रिकॉर्ड बनाया है. इसने 0 से 100 किमी की स्पीड मात्र 1.97 सेकेंड में हासिल की. इसे इलेक्ट्रिक हाइपरकार (EV Hypercar) कहा जा रहा है. इसने पिछले दिनों 412 किमी की स्पीड तक पहुंचकर एक रिकॉर्ड बनाया था.

2/ 7

सबसे स्पीड चलने वाली कार कौन सी है? - sabase speed chalane vaalee kaar kaun see hai?

सिंगल चार्ज में 482 किमी चलने का दावा- पनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर करीब 482 किमी की दूरी तय करेगी. इस कार में बैटरी की परफॉर्मेंस को दिखाने के लिए एक अंदर और बाहर खास तरह की लाइटें लगाई गई है. यह कार 350 किलोवाट के चार्जर से 25 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.

3/ 7

सबसे स्पीड चलने वाली कार कौन सी है? - sabase speed chalane vaalee kaar kaun see hai?

कार में लगा है 1,914 हॉर्स पावर का मोटर- रीमेक नेवेरा (Rimac Nevera) कार में 1,914 हॉर्स पावर का मोटर लगा है. इस मोटर को कंपनी के इंजीनियरों ने बनाया है. इस मोटर की बदौलत कार केवल 1.85 सेकेंड में 0 से 60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. कार 4.3 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.

4/ 7

सबसे स्पीड चलने वाली कार कौन सी है? - sabase speed chalane vaalee kaar kaun see hai?

रीमेक नेवेरा की स्पीड टेस्टिंग पिछले दिनों जर्मनी में किया गया. जर्मनी में ही 400 किमी की रफ्तार से दौड़ने वाली कारों की टेस्टिंग की सुविधा है. यह दुनिया की सबसे कम समय में इतनी रफ्तार हासिल करने वाली कार भी है. इसका टेस्ट एक नियंत्रित कंडिशन में किया गया. इस स्पीड की कार अभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है.

5/ 7

सबसे स्पीड चलने वाली कार कौन सी है? - sabase speed chalane vaalee kaar kaun see hai?

रीमेक नेवरा की डिजाइन और बनावट- डिजाइन की बात करें तो यह कार बेहद स्टाइलिस दिखती है. इसकी पूरी बॉडी पर स्कूल लाइन्स है. इसमें 20 इंच के एलॉय व्हील्स हैं. जहां तक इस कार को बनाने में यूज किए गए मैटेरियल की बात है तो इसमें कार्बन फाइबर (carbon fiber) का इस्तेमाल किया गया है. यह एक ऐसा मैटेरियल है जो स्टील से पांच गुना हल्का और उससे मजबूत होता है. इस कारण रीमेक नेवरा एक बेहद हल्की कार बन जाती है.

6/ 7

सबसे स्पीड चलने वाली कार कौन सी है? - sabase speed chalane vaalee kaar kaun see hai?

ग्राहकों को नहीं बेची जाएगी यह कार- अगर आप इस कार की स्पीड से प्रभावित होकर इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी. कंपनी ने ग्राहकों को इस स्पीड वाली कार को बेचने से मना कर दिया है. ग्राहकों के लिए 352 किमी की स्पीड वाली कार ही बेची जाएगी. अभी ग्राहकों के लिए इस कार का उत्पादन क्रोएशिया के जाग्रेब में रीमेक के मुख्यालय में किया जा रहा है.

7/ 7

सबसे स्पीड चलने वाली कार कौन सी है? - sabase speed chalane vaalee kaar kaun see hai?

2.1 मिलियन डॉलर है कीमत- ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 2.1 मिलियन डॉलर, यानी करीब 17 करोड़ रुपये है. कंपनी अभी केवल 150 कारें ही बना रही है. भारत में इस को बेचे जाने के बारे में अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है.

First Published: December 12, 2022, 16:05 IST

2022 की सबसे तेज चलने वाली कार कौन सी है?

1: SSC Tuatara: इस कार ने 455 kmph की टॉप स्पीड से रफ़्तार भरकर दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार का तमगा अपने नाम कर लिया. 59 L ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन अलग-अलग ईंधन पर 1350 hp और 1750 hp की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस कर इस कार को रफ़्तार देने में मदद करता है.

सबसे ज्यादा स्पीड कौन सी कार की है?

Bugatti Chiron Super Sport 300+ की टॉप स्पीड 490.4847kmph (304.773mph) की है.

इंडिया में सबसे तेज चलने वाली कार कौन सी है?

Vazirani Automotive की Ekonk दुनिया के सामने पेश.
0-100 kmph की स्पीड मात्र 2.54 सेकंड में पकड़ सकती है.
309 किलोमीटर टॉप स्पीड के साथ बन गई है भारत की सबसे फास्ट कार.

दुनिया के सबसे पावरफुल कार कौन सी है?

बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट बुगाटी सबसे लंबी टाइम से अपनी टॉप स्पीड रिकॉर्ड के लिए जानी जाती है. ... .
कोएनिगसेग अगेरा RS. Koenigsegg Agera RS एक ऐसी ऑटोमोबाइल थी जिसने बुगाटी वेरॉन के कुछ ही समय बाद दुनिया की सबसे तेज़ कार का स्थान ले लिया था. ... .
बुगाटी चिरोन सुपर स्पोर्ट 300+.