सबसे सस्ती साइकिल कहां मिलती है - sabase sastee saikil kahaan milatee hai

साइकिल को हमेशा से ही डेली कम्यूट के लिए एक फिट ऑप्शन माना जाता है। इसके साथ ही यह इको फ्रेंडली भी होती है। पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड बढ़ी है। इससे इलेक्ट्रिक साइकिल्स का भी इस्तेमाल बढ़ा है। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में इलेक्ट्रिक साइकिल सबसे सस्ता ऑप्शन होती है। साथ ही ये सुविधाजनक और हल्की भी होती हैं। इनके रखरखाव में भी कम खर्च आता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक साइकिल्स लोगों को भी पसंद आती हैं।

नई दिल्ली : अगर आप भी साइकिल चलाते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां, हीरो अब तक के सबसे सस्ते दामों में साइकिल लॉन्च करने वाली है. हीरो की तरफ से कीमतों में यह कमी चीन से आने वाली साइकिलों से मिलने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद की जा रही है. साइकिल बनाने वाली अग्रणी कंपनी हीरो साइकिल्स लिमिटेड ने घोषणा की कि अगले दो महीने में देश की अब तक की सबसे सस्ती साइकिल की लॉन्चिंग कर दी जाएगी. इस साइकिल की कीमत करीब 2,800 रुपये या इससे भी कम होगी. हीरो साइकिल्स के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मुंजाल ने इस बारे में जानकारी दी.

32.5 करोड़ लोग चलाते हैं साइकिल
सबसे सस्ती साइकिल की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर मुंजाल ने कहा कि यह फिलहाल बाजार में आ रही साइकिल से कीमत में 500 रुपये तक कम होगी. अभी साइकिल 3300 से 3500 रुपये में उपलब्ध होती है. उन्होंने कहा कि देशभर में करीब 325 मिलियन लोग (32.5 करोड़ लोग) अपने दैनिक कामकाज और एक जगह से दूसरी जगह जाने-आने के लिए 6 से 10 किमी साइकिल चलाते हैं. ऐसे लोगों के लिए हमने सस्ती कीमतों में साइकिल मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया है.

काम करने की क्षमता में भी सुधार होगा
मुंजाल ने कहा कि कीमत में कम दामों में आने वाली साइकिल गांव में बसने वाले गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए मददगार साबित होगी और इससे लोगों की काम करने की क्षमता में भी सुधार होगा. साथ ही साइकिल इंडस्ट्री के लिए नया मार्केट भी खुलेगा. अभी करीब 1.5 करोड़ साइकिल का हर साल उत्पादन होता है.

उन्होंने कहा पहले हमारा लक्ष्य 65 हजार करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर यूरोप के बाजारों के अलावा हाई एंड फैन्सी साइकिल पर था. लेकिन अब कंपनी हाई-एंड साइकिल के साथ ही सस्ती साइकिलों पर भी फोकस कर रही है, ताकि ग्रामीण भारत की जरूरत को पूरा किया जा सके.

लगातार बढ़ती तेल की कीमतों और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में अच्छा खासा उछाल आया है। जिससें स्कूटर के बाद सबसे ज्यादा डिमांड है इलेक्ट्रिक साइकिल की जिसको देखते हुए टूव्हीलर निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक साइकेल के उत्पादन पर जोर दे रही हैं।

इलेक्ट्रिक साइकिल की इसी बढ़ती मांग को देखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जो आपके बजट के साथ साथ आपके स्वास्थ्य को भी ठीक रखेंगी। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में।

Go Zero Electric Cycle: ब्रिटेन की कंपनी गो जीरो ने भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल की बढ़ती डिमांड को समझते हुए अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है। साइकिल की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज करने पर ये साइकिल 25 किलोमीटर तक चलेगी।इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने 210 वॉट की लिथियम बैटरी का पैक दिया है।

लोकप्रिय खबरें

सबसे सस्ती साइकिल कहां मिलती है - sabase sastee saikil kahaan milatee hai

Raj Yog: लक्ष्मी नारायण योग बनने से इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, शुक्र और बुध ग्रह की रहेगी विशेष कृपा

सबसे सस्ती साइकिल कहां मिलती है - sabase sastee saikil kahaan milatee hai

PM Modi in Gujarat: फिर से एंबुलेंस के लिए रुका पीएम मोदी का काफिला, लोग उठाने लगे तरह तरह के सवाल

सबसे सस्ती साइकिल कहां मिलती है - sabase sastee saikil kahaan milatee hai

PAK vs ENG: देश का हर शख्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 1-1 चिट्ठी लिखे, इंग्लैंड के 500 रन बनने पर बोले शोएब अख्तर

सबसे सस्ती साइकिल कहां मिलती है - sabase sastee saikil kahaan milatee hai

CJI D Y Chandrachud: मेरे विचार से बच्चों को कम से कम पढ़ाना चाहिए- जानिए CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में ऐसा क्यों कहा

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो कंपनी ने इस के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत, 24,999 रुपये और तीसरे वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है।

(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Alpha Vector: भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल की बढ़ती डिमांड को सिर्फ बड़ी और विदेशी कंपनियों ने ही नहीं बल्कि देश स्टार्ट अप कंपनियों ने भी हाथों-हाथ लिया है। जिसमें अगला नाम है स्टार्ट-अप कंपनी अल्फा विक्टर का जिसने अपनी एक इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जिसको नाइन्टी वन ई बाइसाइकिल (Ninety One E-Bicycle) बाइसाइकिल नाम दिया गया है।

कंपनी ने इस साइकिल में 250 वॉट की वाटरप्रूफ मोटर लगाई है जो फुल चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लेती है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक साइकिल 35 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने इस बाइक की कीमत रखी है 30 हजार रुपये। जिसको देश के 350 शहरों में बेचा जाएगा।

Nexzu Mobility Roadlark: रेडलार्क इलेक्ट्रिक साइकिल में डुअल बैटरी दी गई है जिसमें 8.7 AH और 5.2AH की बैटरी दी गई है। इस साइकिल की सबसे खास बात है कि इसको चार्ज करने के लिए आपको अलग से चार्जर लगाने की जरूरत नहीं हैं आप इसको नॉर्मल चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलती है। जिसमें आपको मिलेगी 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलेगी। कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 42 हजार रुपये रखी गई है।

सस्ती से सस्ती साइकिल कौन सी है?

(4) भारत की सबसे सस्ती साइकिल कौन सी है? सभी के लिए उपयोगी हो ऐसी सबसे सस्ती साइकिल Hero Kyoto 26T मॉडल है। जो अमेज़न पर 6,500 रुपये में मिल जाती है।

सबसे मजबूत साइकिल कौन सी है?

Hercules Hardliner Aluminum Bike स्टील से बनी हुई है जो men के लिए आरामदायक साइकिल है और गियर के साथ आती है। स्टील से बनी होने के कारण यह बहुत मजबूत साइकिल है।

सिंपल साइकिल का रेट कितना है?

हीरो साइकिल के ज्यादातर सभी साइकिल मॉडल का रेट 4000 से 7000 रुपये के बिच में रहता है।

इलेक्ट्रिक साइकिल सबसे सस्ती कौन सी है?

आइए जानते हैं कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिलों के बारे में.
Avon E Bike को 12749 रुपये में खरीदा जा सकता है. ... .
Batt:RE E-Cycles को 29900 रुपये में खरीदा जा सकता है. ... .
Hero Lectro Electric C3 को 28999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ... .
Polarity Smart Executive को 38000 रुपये में खरीदा जा सकता है..