सोमवार कौन से देवता का दिन होता है? - somavaar kaun se devata ka din hota hai?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सोमवार के दिन किए जाने वाले उपाय
  • भोलेनाथ को करें प्रसन्न
  • पूरी होगी हर मनोकामना

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है. बहुत से लोग सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं. कुछ लोग सोमवार के दिन व्रत भी करते हैं. सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और राह में आने वाली हर बाधाओं को दूर करते हैं.

सोमवार व्रत और पूजा का महत्व- ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत करता है उसे भगवान शिव का आशिर्वाद प्राप्त होता है. शिव अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सोमवार का व्रत करने से जीवन से दुख, रोग, कलह, क्लेश और आर्थिक तंगी दूर होती है. जीवन में विवाह संबंधी कोई परेशानी आ रही हो तो सोमवार का व्रत और पूजा करने से लाभ मिलता है.

सोमवार के दिन करें ये उपाय- सोमवार के दिन स्नान करने के बाद 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. सोमवार के दिन शिव की पूजा में बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल चढ़ाएं. इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं.  सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से विवाह संबंधित सभी दिक्कतें दूर होती हैं. सोमवार की पूजा हरे, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन कर करें.

शिव पूजन में ना करें ये काम- भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है लेकिन जरा सी चूक से भगवान शिव नाराज भी हो जाते हैं. सोमवार की पूजा कभी भी काले रंग के वस्त्र पहन कर नहीं करनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित माना गया है. भगवान शिव को कभी भी  नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

  • गाल पर तिल वाले होते हैं धनवान, इनसे जानें अपने भविष्य के राज
  • Vastu Tips: सीढ़ियों के पास ना रखें अंधेरा, शांति के लिए इन वास्तु टिप्स को करें फॉलो

सप्‍ताह के सातों दिन करें इन देवी देवताओं की पूजा, बदल जाएगी किस्मत

सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) को समर्पित होते हैं. इस दिन भक्‍त अपने भगवान (God) की पूजा, आराधना करते हैं. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है.

  • News18HindiLast Updated :September 14, 2020, 16:21 IST

1/ 8

सोमवार कौन से देवता का दिन होता है? - somavaar kaun se devata ka din hota hai?

सप्ताह के सातों दिनों के नाम भी ग्रहों के आधार पर रखें गए हैं. ऐसे में अगर इनके अनुसार देवी देवताओं की पूजा की जाए तो उनकी कृपा बनी रहती है और जीवन में सुख शांति रहती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आप पर भगवान (God) की कृपा बनी रहे तो आपको जरूर जानना चाहिए कि सप्‍ताह का कौन सा दिन किन देवी देवताओं (Gods and Goddesses) को समर्पित है और उस दिन किनकी पूजा की जानी चाहिए.

2/ 8

सोमवार कौन से देवता का दिन होता है? - somavaar kaun se devata ka din hota hai?

रविवार का दिन सूर्य नारायण को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाए तो भक्‍त को सूर्य के समान तेज प्राप्त होगा. साथ ही उसकी यश-कीर्ति भी बढ़ेगी.

3/ 8

सोमवार कौन से देवता का दिन होता है? - somavaar kaun se devata ka din hota hai?

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. भोले भंडारी अपने भक्तों के सारी मनोकामनाएं दूर करते हैं. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.

4/ 8

सोमवार कौन से देवता का दिन होता है? - somavaar kaun se devata ka din hota hai?

मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का दिन है. मान्‍यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने और चालीसा पढ़ने से वह प्रसन्‍न होते हैं और भक्तों को भय से मुक्ति मिलती है.

5/ 8

सोमवार कौन से देवता का दिन होता है? - somavaar kaun se devata ka din hota hai?

बुधवार का दिन बुध ग्रह का दिन भी माना गया है. मान्‍यता है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से सारे दुख दूर होते हैं. साथ ही उनसे बुद्धि का वरदान मिलता है.

6/ 8

सोमवार कौन से देवता का दिन होता है? - somavaar kaun se devata ka din hota hai?

गुरुवार का दिन गुरु ग्रह का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्‍यता है कि गुरुवार के दिन पूजा करने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है.

7/ 8

सोमवार कौन से देवता का दिन होता है? - somavaar kaun se devata ka din hota hai?

मान्‍यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से भक्‍तों पर उनकी विशेष कृपा होती है. शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक माना गया है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी, मां संतोषी और मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए.

8/ 8

सोमवार कौन से देवता का दिन होता है? - somavaar kaun se devata ka din hota hai?

शनिवार का दिन न्याय के देव शनिदेव को समर्पित है. इस दिन शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करना चाहिए. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

First Published: September 14, 2020, 16:18 IST

सोमवार कौन सी देवी का दिन है?

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित रहता है। इस दिन भगवान नीलकंठ की पूजा की जाती है।

सोमवार को कौन सी देवी की पूजा होती है?

हर सोमवार शिवलिंग की पूजा करें। शिवजी ने चंद्र को अपने मस्तष्क पर धारण किया है। इसी वजह से इस दिन शिवजी की पूजा करनी चाहिए।

भगवान श्री कृष्ण का कौन सा दिन होता है?

बता दें कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था जिस कारण जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र का काफी महत्व होता है. जन्माष्टमी के दिन स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहन लें और व्रत रखें. इसके बाद भगवान श्री कृष्ण को दूध और गंगाजल से स्नान कराएं और साफ रेशमी कपड़े पहनाएं.

मंगलवार का दिन कौन से भगवान का होता है?

मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगलदेव को समर्पित होता है. इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.