सिर में छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें? - sir mein chhote chhote daane kaise theek karen?

Hair care tips in Hindi: केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से स्किन ऑयली होती है और डेड सेल्स की समस्या भी बनने लगती है. सिर में दानों न हो इसके लिए घरेलू उपचारों की मदद ली जा सकती है. जानें इनके बारे में...

सिर में छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें? - sir mein chhote chhote daane kaise theek karen?

सिर में होने वाले दानों के लि ये टिप्स अपनाएं

बदलते मौसम और प्रदूषण (Pollution) के कारण बालों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से बालों का झड़ना, ड्राईनेस, रूसी जैसी समस्याएं बनी रहती हैं. इतना ही नहीं बालों की ग्रोथ (Hair growth) पर भी बुरा असर पड़ता है. इस दौरान एक और समस्या बालों को अपनी चपेट में ले लेती है, जिसके होने पर सिर में खुजली (Itching in Scalp) और दर्द भी बहुत ज्यादा होता है. ये समस्या सिर में होने वाले दाने है, जिनके होने के पीछे कई कारण हैं. कहते हैं कि बालों में एक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी और क्लोगिंग, स्कैल्प में पिंपल्स का कारण हो सकते हैं. साथ ही सिर में केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी स्कैल्प एक्ने या पिंपल का कारण बन सकता है.

केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से स्किन ऑयली होती है और डेड सेल्स की समस्या भी बनने लगती है. सिर में दानों न हो इसके लिए घरेलू उपचारों की मदद ली जा सकती है. जानें इनके बारे में

जोजोबा ऑयल

बालों के लिए इसे बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण सिर में हुए दानों को खत्म करने में कारगर होते हैं. नहाते समय शैंपू में जोजोबा ऑयल की कुछ बूंद मिलाकर बालों को धोना चाहिए. कहते हैं कि इससे सिर के पोर्स में भरे एक्स्ट्रा ऑयल का साफ किया जा सकता है. गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल स्कैल्प में नहीं होगा, तो स्कैल्प पिंपल्स भी आपसे दूर रहेंगे.

नारियल का तेल

सिर में हुए दानों को दूर करने में नारियल का तेल भी बेस्ट माना जाता है. दरअसल, नारियल के तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी गुण स्कैल्प में हुए दानों को कुछ दिनों में कम या खत्म कर सकते हैं. हफ्ते में दो बालों की जड़ों में नारियल का तेल लगाना चाहिए. इसकी मसाज करने से आप बेस्ट रिजल्ट पा सकेंगे.

टी ट्री ऑयल

इसमें  भी एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो कुछ ही दिनों में स्कैल्प में हुए पिंपल्स को खत्म करने में कारगर माने जाते हैं. इसे नहाते समय शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए. इसका ये फायदा है कि ये संक्रमण को कम करके पिंपल्स को फैलने से भी रोकता है. आप चाहे तो इसे जोजोबा ऑयल या नारियल तेल में मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं.

एलोवेरा

ब्यूटी केयर में एलोवेरा जेल सबसे बेस्ट माना जाता है. ये एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. पिंपल्स से निजात पाने के लिए डॉक्टर भी एलोवेरा का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. एलोवेरा जेल को मैश करके इसे बालों की जड़ों में लगाएं और करीब 25 मिनट ऐसे रखने के बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें.

ये भी पढ़ें

Immunity tips in Hindi: वो 5 हेल्दी फूड, जो दुगनी तेजी से इम्यूनिटी को बढ़ाने में हैं कारगर!

वर्क फ्रॉम होम में खाने के बाद दिनभर पेट लगता है भारी, इन फूड्स का सेवन रहेगा बेस्ट

स्‍कैल्‍प पर तेज खुजली के साथ छोटे-छोटे दाने या मुंहासे होना काफी आम बात है। यह समस्या आमतौर पर पोर्स ब्‍लॉक होने की वजह से या फिर बैक्टीरिया या फंगल संक्रमण के कारण हो सकता है। इन्‍हें स्‍कैल्‍प एक्‍ने के नाम से भी जाना जाता है। बारिश के दिनों में सिर के आगे-पीछे इसी प्रकार की फुंसियां हो जाती हैं, जिनमें बुरी तरह से खुजली होती है। यदि आपके स्कैल्‍प पर भी मुंहासे या दाने हैं, तो उसे किचन में मौजूद कुछ सामग्रियों के जरिए ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनसे निपटने का तरीका...

मेथी

सिर में छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें? - sir mein chhote chhote daane kaise theek karen?


मेथी का प्रयोग करने के लिए भिगोए हुए मेथी दानों को पीस लें। फिर इसे स्‍कैल्‍प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए इसी तरह छोड़ दें। उसके बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।

Also read: बालों को धोने के लिए करें छाछ का इस्‍तेमाल, Hair Fall भी होता है कंट्रोल

एलोवेरा और पुदीना

सिर में छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें? - sir mein chhote chhote daane kaise theek karen?


15 पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालें। आपको इसे तब तक गर्म करना है जब तक कि पानी की मात्रा पचास प्रतिशत तक कम न हो जाए। फिर, एलोवेरा जेल लेकर पुदीने के घोल के साथ मिलाएं। इसे स्कैल्प पर सही से लगाएं। इसे रोज करें।

Also read: Monsoon में चिपचिपे बालों से आने लगी है बदबू, तो अपनाएं ये सस्‍ते उपाय

अदरक

सिर में छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें? - sir mein chhote chhote daane kaise theek karen?


अदरक के रस को निकालें और फिर इसे अच्‍छी तरह से स्कैल्प और पिंपल्स पर लगाएं। अदरक के रस में बैक्टीरिया से लड़ने के गुण होते हैं, जिससे यह मुंहासों को तेजी से ठीक करता है।

बेकिंग सोडा

सिर में छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें? - sir mein chhote chhote daane kaise theek karen?


यह खोपड़ी पर मुंहासों को कम करने के लिए एक प्राकृतिक तरीका है। जब स्‍कैल्‍प के पोर्स बंद हो जाते हैं, तो पिंपल्स होने लगते हैं। बेकिंग सोडा से मालिश करने के बाद स्कैल्प को अच्छी तरह से धो लें।

Also read: Monsoon में बाल नहीं होंगे बेजान, घर पर ही बनाकर लगाएं ये 3 Hair Conditioners

शहद और दही

सिर में छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें? - sir mein chhote chhote daane kaise theek karen?


एक कटोरी में शहद और खट्टी दही का उपयोग करके पेस्‍ट बनाएं। फिर इसे सिर पर लगाएं। पेस्ट लगाने के बाद आधा घंटा रुककर बाल धो शैंपू से धो लें। यह आपके सिर को मॉइस्‍चराइज करेगा।

हल्‍दी

सिर में छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें? - sir mein chhote chhote daane kaise theek karen?


हल्‍दी में ढेर सारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी पाया जाता है। यह जिद्दी मुंहासे के इलाज के लिए बिल्कुल परफेक्‍ट माना जाता है। हल्दी में मौजूद यौगिक जिसे कर्क्यूमिन कहा जाता है, स्‍कैल्‍प के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें