सरसों के तेल से दीपक जलाने से क्या होता है? - sarason ke tel se deepak jalaane se kya hota hai?

1. ऐसी मान्यता है कि देवी या देवता के दाएं हाथ की ओर घी और बाएं हाथ की ओर तेल का दीपक जलाना शुभ होता है।

2. घी का दीपक सफेद खड़ी बत्ती जिस फूलबत्ती कहते हैं उससे जलाते हैं और तेल का दीपक लंबी बत्ती से जललाते हैं। हालांकि तिल के तेल का दीपक जलाएं तो उसमें लाल या पीली बत्ती लगानी चाहिए।

3. घी का दीपक देवी-देवता को समर्पित किया जाता है. जबकि तेल का दीपक मनोकामना की पूर्ति के लिए जलाया जाता है।

4. आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए घी का दीपक जलाया जाता है। इससे देवी और देवता प्रसन्न होते हैं।

5. सरसो या तिल के तेल का दीपक शनि पीड़ा से मुक्ति के लिए जलाया जाता है।

6. चमेली के तेल का दीपक हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए जलाया जाता है। संकटहरण हनुमानजी की पूजा करने के लिए तथा उनकी कृपा आप पर सदैव बनी रहे, इसके लिए तीन कोनों वाला दीपक जलाना चाहिए।

सरसों के तेल से दीपक जलाने से क्या होता है? - sarason ke tel se deepak jalaane se kya hota hai?

7. शत्रुओं से बचने के लिए भैरवजी के यहां सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए भी सरसों का दीपक जलाते हैं।

8. पति की लंबी आयु की मनोकामना को पूर्ण करने के लिए घर के मंदिर में महुए के तेल का दीपक जलाना चाहिए।

9. राहु और केतु ग्रहों की दशा को शांत करने के लिए अलसी के तेल का दीपक जलाना चाहिए।

10. घी का दीपक जलाना सबसे शुभ : घर या मंदिर में घी का दीपक जलाना सबसे शुभ माना जाता है। इससे सभी तरह का स्वास्थ लाभ होता है साथ ही घर का वास्तुदोष भी दूर हो जाता है। यह सभी तरह की पीड़ा का नाश कर देता है। शिव पुराण के अनुसार प्रतिदिन घी का दीपक जलाने से घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है।

कहते हैं कि घी का दीपक चलाने से वायु शुद्ध होती है और हवा में मौजूद किटाणुओं का नाश होता है। इसकी सुगंध से मानसिक शांति मिलती है और डिप्रेशन दूर होता है। ऐसा भी कहा जाता है कि घी में इलेक्‍ट्रोमेगनेटिक फोर्स प्रोड्यूस करने की क्षमता होती है जो त्‍वचा के बल्‍ड सेल्स को एक्टिव कर देता है जिसके कारण चर्मरोग नहीं होता है।

सरसों तेल का दीपक जलाने से क्या लाभ मिलता है जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । सरसों तेल सिर्फ भोजन में नहीं बल्कि पूजा पर्व में भी उपयोग किया जाता है , सरसों तेल का वह गुण है जहां हमारे शरीर के लिए भी लाभ होता है । हिंदू धर्म में सरसों तेल का महत्व आज से ही प्राचीन काल से दिया जाता है । अगर किसी के चोट लगने पर फुल जाता है या दर्द होता है तो उसे ठीक करने के लिए सरसों तेल का मालिश करें तुरंत ठीक हो जाएगा । 


तो चलिए जानते हैं मित्रों सरसों तेल का दीपक जलाने से ज्योतिषी के अनुसार हमें क्या लाभ मिलता है ।


सबसे पहले हम यह मानते हैं कि घर ही हमारे एक मंदिर जैसे हैं क्योंकि हिंदू धर्म में अधिकांश लोग घर में देवी देवताओं को रखकर पूजा किया करते हैं जिसके कारण घर एक मंदिर जैसे बन जाता है । घर की सुरक्षा एवं शुद्धता बनाए रखने के लिए हिंदू धर्म में कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है । और ज्योतिषी के अनुसार अगर आप नियमों का पालन करते हैं तो आशा करते हैं कि आपका घर में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होंगे ।


घर में सरसों तेल के दीपक जलाने से घर के चारों ओर वातावरण शुद्ध हो जाता है और तो और दीपक की काली धुआं से जीवाणु जैसी कीटाणु को नष्ट कर देते हैं । और यह बात नासा के वैज्ञानिक भी मानते हैं ।


जिनके घर में हर रोज एक मुखी दीपक जलाते हैं सरसों तेल से उनके घर में सुख समृद्धि बढ़ती हैं और घर में किसी भी प्रकार के बुरे नजर नहीं पड़ता है । धर्म के अनुसार जिनके घर में प्रतिदिन सरसों तेल से दीपक जलाया जाता है उनके घर में भगवान शनि देव की कृपा दृष्टि बनाए रहते हैं । 

👇

गुप्त टोटके

तांत्रिक टोटके

महाशक्तिशाली वशीकरण

इच्छापूर्ति टोटका

प्राचीन ऋषियों के शक्तिशाली टोटके

स्वास्थ्य संबंधी टोटके

घरेलू टोटके

भाग्य जगाने के टोटके

जमीन बेचने में अड़चन पर टोटके

इंद्रजाल टोटके

शनिवार के टोटके

रामबाण टोटके

असली प्रैक्टिकल टोटके

प्राचीन टोटके

शास्त्र के अनुसार जिनके घर में प्रतिदिन सरसों तेल के एक मुखी दीपक जलाए जाता है उनके घर में वंशज की वृद्धि होती है अगले पीढ़ी के लिए पुत्र संतान की जन्म होता है ।


घर में सरसों तेल के एक मुखी दीपक जलाने से सभी सदस्य के भीतर अटूट प्रेम से बंधा रहता है और फिर घर में सभी सदस्यों के सफलता बहुत आसानी से प्राप्त होती है ।


हिंदू धर्म में किसी भी देवी देवताओं को पूजा करने के लिए दीपक जलाया जाता है । वह भी सरसों तेल से दीपक जलाते हैं । मित्रों बता दूं कि सरसों तेल से दीपक जलाने से भगवान भी शीघ्र प्रसन्न होती है । माना जाता है इससे घर में किसी भी प्रकार के विपत्ति दूर होता है।


दीपक सिर्फ भगवान का ही नहीं हम मनुष्य के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है । दीपक जलाने से इंसान के लंबी आयु भी बढ़ जाते हैं इससे मनुष्य के जीवन अंधेरे को दूर करके उजाला पर ले जाता हैं ।

👇

हिंदू धर्म में जो कुछ भी नियमों के अनुसार करते हैं उसे कोई अविश्वास कर नहीं सकते हैं क्योंकि यह सभी प्रमाणित है जिससे इंसान के लिए फायदे होते हैं। बिना फायदे के कोई भी मनुष्य कुछ भी नहीं करेंगे इसलिए हिंदू धर्म में जो कुछ भी करते हैं हम मनुष्य के लिए फायदे अवश्य होता है इसमें कोई संदेह नहीं है ।

👇

जिनके घर में सरसों तेल के एक मुखी दीपक जलाया नहीं जातें हैं एक दिन उनके घर में वंश का नाश हो सकता है , अगले पीढ़ी के लिए पुत्र संतान होने की कोई संभावना नहीं होता और यह बात तथाकथित सत्य हैं । 

इसलिए अपने वंश को बचाने के लिए घर में  प्रतिदिन एक मुखी सरसों तेल से दीपक जलाना हम मनुष्य के लिए अनिवार्य है ।


तो मित्रों यह था मेरा छोटा सा जानकारी यदि हमारे इस जानकारी से आपको अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताइए आपका एक कमेंट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है  फिर और एक नया जानकारी लेकर हाजिर हो जाएंगे तब तक के लिए सुरक्षित रहिए स्वस्थ रहिए आपका दिन शुभ हो ।🙏

सरसों का तेल का दीपक जलाने से क्या फायदा होता है?

मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ पर लगातार 40 दिनों तक सरसों के तेल का दीपक जलाने से व्यक्ति को आकस्मिक धन लाभ होता है, और रुका हुआ धन मिलने की संभावना भी बड़ जाती है. सरसों के तेल के दीपक को बहते हुए पानी में प्रवाहित करने से धन लाभ होता है, और गरीबी दूर होती है.

क्या घर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है। क्योंकि इसे घर में खाना पकाते समय भी उपयोग में किया जाता है, सरसों का तेल अत्यंत शुभ माना जाता है। सरसों के तेल का दीपक जलाकर ईश्वर की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह सदियों-सदियों से चला आ रहा है।

कौन सा तेल का दीपक जलाना चाहिए?

वेद शास्त्रों में देवी-देवता के सामने घी या तेल का दीपक जलाने के विभिन्न लाभ बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में दीपक जलाने से वातावरण शुद्ध होने के साथ पॉजिटिव एनर्जी बढ़ जाती है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष समाप्त हो जाता है। शिव पुराण के अनुसार, घर में घी का दीपक जलाने से सुख-समृद्धि आती है।

शाम का दीपक कितने बजे जलाना चाहिए?

पूजा जितनी जल्दी की जाए, उतना शुभ माना जाता है क्योंकि सुबह के समय ध्यान अच्छी तरह से केंद्रित होता है. पूजा के दौरान दीपक जलाने के लिए सर्वोत्तम समय सुबह 5 बजे से 10 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 बजे के बीच में जलाना शुभ है. दीपक पूर्व दिशा की ओर या उत्तर दिशा की ओर रखना शुभ माना जाता है.