दैनिक जागरण में कविता कैसे भेजें? - dainik jaagaran mein kavita kaise bhejen?

दैनिक जागरण में लेख कैसे भेजें | दैनिक जागरण में अपना आर्टिकल कैसे प्रकाशित करें? | Dainik Jagran

जागरण जंक्शन के सभी सम्मानित नए लेखकों के लिए एक विशेष खुशखबरी ये है कि अब मंच पर उनकी पोस्ट की हुई रचनाओं को पहले से भी ज्यादा लोग पढ़ सकेंगे तथा रचना पर अपने विचार जाहिर कर सकेंगे. गौरतलब है कि दो साल पहले जागरण जंक्शन ने अपने नियमित पाठकों की रचनाओं को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए एक विशेष पहल आरंभ की थी.

विशेष पहल के तहत आपकी रचना को नियमित तौर पर विश्व के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले हिंदी दैनिक समाचार पत्र “दैनिक जागरण” के संपादकीय पृष्ठ पर स्थान मिलता है जिसमें आपके नाम सहित आपकी प्रकाशित रचना के यूआरएल भी प्रकाशित किए जाते हैं ताकि आपके अति परिश्रम से सृजित आलेख को बड़ी संख्या में पाठक मिले.

नोट: प्रतिदिन दो चुनिंदा ब्लॉग रचनाएं दैनिक जागरण के संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित की जाती हैं. ज्ञात हो कि वही लेख प्रकाशित किए जाएंगे जो संपादकीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होंगे.

तो फिर जागरण जंक्शन पर नियमित लिखें और पाएं दैनिक जागरण में अपना ब्लॉग प्रकाशित होने का शानदार

प्रतिदिन दो चुनिंदा ब्लॉग रचनाएं दैनिक जागरण के संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित की जाती हैं. ज्ञात हो कि वही लेख प्रकाशित किए जाएंगे जो संपादकीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होंगे. तो फिर जागरण जंक्शन पर नियमित लिखें

एक अखबार यां समाचार पत्र के एडिटर के पास, सैकड़ों लेख हर रोज ईमेल यां कोरियर के द्वारा प्राप्त होते हैं। जिन में से वो 3 या 4 का चुनाव करने के बाद संपादकीय पेज पर प्रकाशित करता हैं।

इनमे से भी 2 या 3 तो बड़े और सम्मानित लेखकों यां कालम नवीसों के लेख पहले से ही सिलेक्टेड होते हैं तो बचे 1–2 स्थानों के बीच किसी नए लेखक के द्वारा लिखे लेख का स्थान बनाना बड़ी बात होती है।

👉 यहां कुछ बिन्दु दे रहा हूं, जिसको अपनाकर एक नया लेखक, अखबार में अपने लेख प्रकाशित करने केलिए कोशिश कर सकता है:–

  1. किसी भी नए लेखक को नए अखबार यां समाचार पत्रों के साथ ही शुरूआत करने की कोशिश करनी चाहिए। नतीजा बेहतर मिलेगा। पहचान बनने पर मशहूर अखबारों यां समाचार पत्रों के साथ संपर्क किया जा सकता है।
  2. आपके लेखन का विषय वस्तु या कंटेंट बेहतर होना चाहिए, भाषा में पकड़ और फ्लो होना चाहिए और सबसे जरूरी तथ्य सही और सत्य होने चाहिए।
  3. अगर आप अपनी पसंद के बढ़िया से लिखे लेख यां तत्काल राजनीतिक यां सामाजिक विषयों पर लिखे लेख को साफ और अच्छे से फॉन्ट में टाइपिंग करके ईमेल द्वारा भेजें तो एडिटर के द्वारा पसंद आने पर, उसके प्रकाशित होने के चांसेस काफी बड़ जाते हैं।
  4. आप जिस भाषा में लिखते हो, उस भाषा के अखबार को ईमेल यां कोरियर के द्वारा अपने लेख भेज सकते हो। किसी अखबार का ईमेल यां मेलिंग एड्रेस आप उस अखबार के पन्ने से यां उसकी वेबसाइट्स में से ले सकते हो। अगर एडिटर का फोन नंबर मिल जाए तो और भी बेहतर होता है। उससे बात करके लेख को प्रकाशित करने का अनुरोध कर सकते हो।
  5. अपने लेखों को अलग अलग अखबारों को भेजें और प्रकाशित ना होने पर भी लगातार भेजते रहे। धैर्य बनाए रखें। एक ना एक दिन सफलता मिल ही जाती है।

मैंने यह सब बिंदु कहीं पड़ यां सुन कर नहीं लिखे हैं। इसमें निजी अनुभव शामिल है।

क्योंकि 2008 में मैंने भी पंजाबी अखबारों के लिए लिखना शुरू किया था। मैंने शुरुआत इन दो अखबारों से की थी, ‘जन जागृति’ और ‘देश विदेश टाइम्स’ से और शुरुआती संघर्ष के बाद मेरे लेख इन अखबारों में प्रकाशित होने शुरू हो गए थे।

F&Q

अपना लेख कैसे प्रकाशित करें?
आप अपना लेख वो जो भी हो कविता, कहानी, निबंध, वैज्ञानिक लेख, राजनितिक लेख आदि जिस पत्रिका में छपवाना चाहते हैं उसे उस पत्रिका के संपादक तक पहुचाना होता है, वो आप आप इ-मेल या पत्र लिख कर भी प्रेषित कर सकते हैं. ज्यादा तर पत्रिकाओं के संपादक का पता आपको उस पत्रिका में, या उस पत्रिका की वेबसाइट पर मिल जायेगा.

दैनिक जागरण में आर्टिकल कैसे पब्लिश करें
हमारी वेबसाइट पर दैनिक जागरण बुकिंग पृष्ठ पर जाएँ। स्थान के बाद प्रदर्शन के रूप में विज्ञापन प्रकार चुनें। उस विज्ञापन श्रेणी का चयन करें जिसके अंतर्गत आप अपना विज्ञापन प्रकाशित करना चाहते हैं। अपना खुद का विज्ञापन क्रिएटिव अपलोड करें और विज्ञापन का आकार अनुकूलित करें।

दैनिक जागरण के संपादक कौन हैं?
Sanjay Gupta Mr. Sanjay Gupta
संजय गुप्ता . श्री संजय गुप्ता (59 वर्ष) कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक हैं और दैनिक जागरण के प्रधान संपादक के पद पर भी हैं।

दैनिक जागरण की स्पेलिंग क्या है?
दैनिक जागरण (शाब्दिक अनुवाद। दैनिक जागरण) एक भारतीय हिंदी भाषा का दैनिक समाचार पत्र है।

कविताओं को प्रकाशित कैसे करें?
आप अपनी कविताओं को ऑनलाइन प्रकाशित कर सकते हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लें या अपना खुद का बनाएं। पुरस्कार जीतें और अंक और ट्राफियां प्राप्त करें। आप अपनी कविता पुस्तक भी प्रकाशित कर सकते हैं और अलापेटरी पत्रिकाओं आदि में प्रकाशित कर सकते हैं।

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: how to send article in dainik jagran How to publish your article in Dainik Jagran? , Dainik Jagran

Thanks!

अखबार में कविता कैसे प्रकाशित करें?

अगर आप भी कविता, शायरी लिखने के शौकीन हैं तो यह मंच आपके लिए ही है। अमर उजाला काव्य के पाठकों से 'मेरे अल्फ़ाज़' के अंतर्गत रचनाएं आमंत्रित हैं। अगर आप अमर उजाला काव्य के विशाल मंच से अपनी रचना पाठकों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो इसकी एक बेहद सरल प्रक्रिया है। जिसके ज़रिए आप अपनी रचना भेज सकते हैं।

अखबार में लेख कैसे पोस्ट करें?

आर्टिकल लेखन की शुरुआत सरल और आसान भाषा से होनी चाहिए। आर्टिकल के अंदर कहीं जाने वाली बातों का उल्लेख करना चाहिए। सीधे-सीधे बातों को पेश न करके उसे रोचक वाले शब्दों से उद्घाटन करना चाहिए। इमैजिनेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके आर्टिकल को पढ़ने पर मजबूर करने वाले शब्दों का प्रयोग करें

कविता कोश में अपनी कविता कैसे भेजें?

हिन्दी / उर्दू काव्य-रचनाएँ यह कविता कोश का मुख्य विभाग है। रचनाकारों की सूची के अंतर्गत रचनाकारों के नामों को वर्णमाला क्रम में संकलित किया गया है। इस सूची में काव्य के सभी कालों, युगों और विधाओं से संबंधित रचनाकार जोड़े गये हैं। रचनाकारों की काव्य रचनाओं के अतिरिक्त रचनाकार का परिचय भी कोश में उपलब्ध है।

अपना लेख कैसे प्रकाशित करें?

आप अपना लेख वो जो भी हो कविता, कहानी, निबंध, वैज्ञानिक लेख, राजनितिक लेख आदि जिस पत्रिका में छपवाना चाहते हैं उसे उस पत्रिका के संपादक तक पहुचाना होता है, वो आप आप इ-मेल या पत्र लिख कर भी प्रेषित कर सकते हैं. ज्यादा तर पत्रिकाओं के संपादक का पता आपको उस पत्रिका में, या उस पत्रिका की वेबसाइट पर मिल जायेगा.