दोस्ती के लिए प्यार क्यों जरूरी है? - dostee ke lie pyaar kyon jarooree hai?

Friendship Before Relationship: एक रिश्ते में बंधने से पहले आपको अपने पार्टनर का एक अच्छा दोस्त होने की जरूरत है। इससे आपका रिश्ता ना सिर्फ मजबूत होगा बल्कि लंबे समय तक बरकरार भी रहेगा।

Be friends, before lovers: ऐसा माना जाता है कि एक बेस्ट फ्रेंड के साथ यदि आप रिलेशनशिप में आते हैं तो आपके रिश्ते भी अधिक भरोसा और आपसी समझ होती है। जब आपका पार्टनर एक अच्छा दोस्त होता है तो वह आपको और बेहतर तरीके से समझता है। आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग और अच्छी होती है। इसलिए एक रिश्ते में बंधने से पहले आपको अपने पार्टनर का एक अच्छा दोस्त होने की जरूरत है। इससे आपका रिश्ता ना सिर्फ मजबूत होगा बल्कि लंबे समय तक बरकरार भी रहेगा। इसलिए आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि रिलेशनशिप में आने से पहले अपने पार्टनर का दोस्त होना क्यों जरूरी होता है।

अधिक भरोसा होता है:
एक पार्टनर जब आपका एक अच्छा दोस्त होता है तो आप दोनों के बीच का भरोसा और गहरा होता जाता है। एक इंसान अपने पार्टनर से चीजें छुपा सकता है लेकिन अपने दोस्त से कभी भी नहीं छुपाएगा। इसलिए हमेशा अपने पार्टनर का पहले दोस्त बनने की कोशिश करें। इससे आपको दोनों के बीच भरोसे का रिश्ता बनेगा।

फिर से प्यार में पड़ने के कारण देता है:
एक दोस्त से प्यार होता है तो रिलेशनशिप में और मजबूती आती है। जब आप अपने पार्टनर के एक अच्छे दोस्त होते हैं तो आपको उनके दोबारा प्यार करने का कारण मिल जाता है। आपको समझ आता है कि उनसे अच्छा पार्टनर आपको कोई मिल ही नहीं सकता है। वह आपके बेस्ट हैं।

[bc_video video_id=”5999954778001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

हमेशा एक समान रुचि मिलेगी:
प्यार में यदि दोस्ती होती है तो कही ना कही रूचि भी एक समान हो जाती है। जब आपकी रूचि एक समान होती है तो समय साथ बिताना और आसान हो जाता है। एक-साथ रहने पर भी छोटी-छोटी चीजों को लेकर लड़ाई कम होने लगती है।

हमेशा अपने साथी के साथ मस्ती करेंगे:
रिलेशनशिप में होना तब और अधिक अच्छा लगने लगता है जब आप अपने साथी एक अच्छे दोस्त बन जाते हैं। ऐसा होने पर आप मस्ती अधिक कर पाते हैं। किसी भी चीज को करने की झिझक खत्म हो जाती है।

(और Lifestyle News पढ़ें)

होम /न्यूज /जीवन शैली /रिलेशनशिप से पहले जरूरी होती है फ्रेंडशिप, क्या है इसका कारण

रिलेशनशिप से पहले जरूरी होती है फ्रेंडशिप, क्या है इसका कारण

दोस्ती के लिए प्यार क्यों जरूरी है? - dostee ke lie pyaar kyon jarooree hai?

प्यार के रिश्ते को बनाए रखने के लिए विश्वास, सच्चाई और सम्मान इन तीनों की जरूरत होती है.

दुनिया में हम कई लोगों से मिलते हैं और हमारी उनसे अच्छी दोस्ती हो जाती है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि उनसे प्यार भी हो. लेकिन आपके प्यार का सच्चा और अच्छा दोस्त होना जरूरी होता है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 31, 2020, 10:58 IST

    प्यार और दोस्ती दो ऐसे रिश्ते हैं जिनकी बॉन्डिंग सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग होती है. साथ ही इन रिश्तों की खासियत यह होती है कि इन्हें चुनने की आपको पूरी आजादी होती है. दुनिया में हम कई लोगों से मिलते हैं और हमारी उनसे अच्छी दोस्ती हो जाती है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि उनसे प्यार भी हो. लेकिन आपके प्यार का सच्चा और अच्छा दोस्त होना जरूरी होता है. प्यार के रिश्ते में वैसे तो कोई नियम लागू नहीं होता लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी होता है. प्यार के रिश्ते को बनाए रखने के लिए विश्वास, सच्चाई और सम्मान इन तीनों की जरूरत होती है. ये तीनों बातें रिश्ते को मजबूत बनाते हैं. अगर आप अपने पार्टनर से शादी करना चाहते हैं या फिर अपने रिश्ते को कमिटेड बनाना चाहते हैं तो आप दोनों के बीच में प्यार के साथ-साथ दोस्ती होना भी बहुत जरूरी होता है. आइए आपको बताते हैं रिलेशनशिप से पहले फ्रेंडशिप क्यों है जरूरी.

    इसे भी पढ़ेंः रोमांस पर भी दिख रहा है कोरोना वायरस का असर, Dating Apps पर चल रहा है ऐसा विज्ञापन

    रिश्ते में मजबूती
    प्यार दो लोगों को एक रिश्ते में बांधता है लेकिन उसे मजबूती दोस्ती से मिलती है. दरअसल प्यार के रिश्ते में ज्यादातर लोग इन्सिक्यॉरिटी से घिरे होते हैं और अगर पार्टनर्स पहले से ही अच्छे दोस्त हों तो अपने आप रिश्ते में सुरक्षा की भावना नजर आती है. ऐसे में आप अपने पार्टनर के अच्छे और बुरे दोनों साइड को जानते हैं. साथ ही दोनों व्यक्ति एक-दूसरे के लिए जजमेंटल हुए बिना उन्हें स्वीकार करते हैं.

    रिश्ते में फन और मजाक
    एक रिलेशनशिप में सिर्फ प्यार का होना काफी नहीं होता. हर महिला चाहती है कि वह अपने पार्टनर के साथ खुलकर हंसे और मस्ती करे, लेकिन ऐसा तभी होता है जब वह पहले से अच्छे दोस्त हों. अपने रिश्ते में दोस्ती, मस्ती, मजाक इन सभी चीजों को जरूर शामिल करें.

    खुलकर सारी बातें करें
    दोस्ती के रिश्ते की एक खासियत यह भी होती है कि व्यक्ति अपने दिल की हर अच्छी-बुरी बात अपने दोस्त से कर लेता है. आपको बता दें कि प्यार के रिश्ते में भले ही पार्टनर हर बात शेयर करने से हिचकिचाते हों लेकिन दोस्ती में ऐसा नहीं होता. इसलिए कोशिश करें कि पहले दोस्त बनें और दिल की बातें खुलकर कर सकें. मन में अपने पार्टनर के लिए कोई हिचकिचाहट न रखें.

    इसे भी पढ़ेंः लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कमिटेड रहने के लिए अपनाएं ये 4 खास टिप्स, हर पल बढ़ेगा प्यार

    एक्सप्लोर करने का मौका
    अगर रिलेशनशिप में आने से पहले दोनों पार्टनर एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हों तो न सिर्फ उन्हें खुद को बल्कि अपने रिश्ते को भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है. ऐसी कई चीजें होती हैं जिसे लोग मन ही मन करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसे करने के लिए एक साथी की जरूरत होती है. इनमें नई जगहों पर घूमने से लेकर एडवेंचर स्पोर्ट्स या एक्टिविटी तक शामिल है. अगर आपका पार्टनर आपका अच्छा दोस्त है तो आपकी ये सारी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Lifestyle, Relationship

    FIRST PUBLISHED : March 31, 2020, 10:47 IST

    प्यार और दोस्ती के बीच में क्या बड़ा होता है?

    1- दोस्ती में कोई वजह नहीं होती है, और प्रेम एक वजह बन कर रह जाता है क्योंकि दोस्ती को समझने की जरुरत नहीं होती है जबकि प्रेम में समझना बहुत आवश्यक हो जाता है। 2- प्रेम आत्मा है और दोस्ती शरीर और जब इन दोनों का मिलन होता है तो मजबूत रिश्तों का निर्माण होता है।

    क्या दोस्ती में प्यार होता है?

    दोस्ती का मतलब प्यार नहीं होता। अगर आप दोस्ती को प्यार समझकर किसी के साथ कुछ खास व्यवहार करने लगते हैं, तो इसका गलत इम्पैक्ट भी पड़ता है और आपको अच्छा नहीं समझा जाता। अगर आप भी कुछ ऐसी ही कशमकश से गुजर रहे हैं तो आप हम आपको बताने जा रहे हैं कि दोस्ती और प्यार की सही फीलिंग को समझने के लिए क्या करें।

    दोस्ती में प्यार कैसे लाएं?

    कैसे दोस्ती को प्यार में बदलें?.
    भावनाओं को दें तवज्जो वो लड़कियां जिन्हें लड़के क़रीबी दोस्त समझते हैं, उन्हें अक्सर 'अच्छी लड़की' का तमगा दे देते हैं. ... .
    उनसे चिपकी न रहें ... .
    साथ कम समय गुज़ारें ... .
    प्रतिस्पर्धा तैयार करें ... .
    उनसे मदद मांगें ... .
    स्पर्श की शक्ति का इस्तेमाल करें ... .
    काम की सलाह.

    सच्ची दोस्ती क्या होता है?

    एक शख्स किसी दूसरे शख्स से मिलता है, संवाद करता है और उसके विचारों, व्यवहार से प्रभावित होकर दोस्ती करता है। दोस्ती विश्वास पर टिका रिश्ता होता है। एक सच्चा दोस्त हमेशा आपको सही सलाह देता है, आपकी फ्रिक करता है और आपकी खुशियों में खुश होता है।