दांतों पर काले दाग कैसे हटाए? - daanton par kaale daag kaise hatae?

दांत काला क्यों होता है, लक्षण, कारण, इलाज, उपचार और घरेलू उपाय||Danton ke kalapan hone  ka lakshan, Karan, ilaaj, aur gharelu upay

दांतों पर काले दाग कैसे हटाए? - daanton par kaale daag kaise hatae?

दांतो का कालापन की सबसे बड़ी समस्या हमारे दांतो का ठीक से सफाई नहीं होना है। दातों फीकी चमक अगर रहती है तो इससे आत्मविश्वास में कमी आती है। दांतो के कालापन को दूर करने के उपाय को अपनाकर के हम अपने दांतो में चमक ला सकते हैं, चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।दांतो के कालेपन को दूर करने के लिए घरेलू इलाज भी किया जा सकता है आज हम जानेंगे कि दांत काला क्यों होता है लक्षण,कारण, इलाज और घरेलू उपाय क्या है।

इसके साथ ही दांत के काले निशान और धब्बे जो होते हैं उनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय होता है उसको अगर हम अपनाते हैं तो हमारे दांतो का कालापन आसानी से दूर हो जाता है। आइए सबसे पहले हम बात करते हैं कि दांत काला क्यों होता है।

दांत काला क्यों होता है dant Kala kyon Hota hai

दांत काला होने के पीछे दांतो की साफ सफाई नहीं होना है। इसके साथ ही कुछ लोग गुटखा खाते हैं, जिससे दांतो का रंग काला पड़ जाता है और जिसकी वजह से आप कहीं भी बात करते हैं तो आपको शर्म महसूस होती है।

क्योंकि आपके दांत काले दिखने लगते हैं, खुलकर हंसने में भी शर्म आती है। अक्सर गुटखा, तंबाकू, सिगरेट आदि चीजों का सेवन करने से लोगों के दांतो पर काली परत जम जाती है।

जिसके कारण आपकी पर्सनालिटी है वह भी खराब हो जाती है इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आज हम दाांतों के कालापन को दूर करने के लिए घरेलू उपाय जानेंगे जिन को इस्तेमाल करके आप आसानी से दांतों को साफ कर सकते हैं।

दांत काले होने के लक्षण dant Kale hone ke lakshan

दांत काले क्यों होते हैं, इसके क्या लक्षण हैं। हम कैसे पहचानेंगे कि हमारे दांत काले हो गए हैं तो यहां पर हम आपको बता दें कि दांतो का काला होना अचानक से नहीं होता है। Symptoms of teeth blankness in Hindi

यह प्रक्रिया धीरे-धीरे चलती है। हमारे दांत पहले हल्के भूरे रंग के दिखाई देते हैं। फिर दांतों पर कालापन का असर धीरे-धीरे आता है।

और पढ़ें-

अंजनहारी क्यों होता है||गुहेरी (आंखों में फुंसी)||Palkon ki Funsi Dur karne ke Upay

इसके लिए हमें सचेत हो जाना चाहिए। अगर हमारे दांतो में सड़न, मसूड़ों का सूजन है तो वहां पर हमें और भी सतर्क रहना चाहिए।

और दांतों के कालेपन को दूर करने के जो भी घरेलू नुस्खे बताए गए हैं उन पर अमल करें।

दांतों के ऊपरी सुरक्षा आवरण या इनेमल की परत खत्म हो जाती है तो दांतों में कालापन या दाग धब्बे और पीलापन जमने लगता है।

इसके लिए आपको अपने दांतो की उचित सफाई करनी होगी तभी आपको काले दांतो से छुटकारा मिलेगा।

दांत काला होने का कारण dant Kala hone ka Karan

दांत काला क्यों होता है, दांतो पर काले धब्बे के घरेलू उपचार शुरू करने से पहले दांतो के काले होने का कारण जानना जरूरी हो जाता है।

यदि हम यह कारण जान लेते हैं कि दांत काले क्यों होते हैं तो दातों के कालापन को दूर करने का इलाज आसान हो जाता है तो आइए जानते हैं दांतो के कालेपन का कारण क्या है।

 काले दांत का कारण अपने मुंह की सही से सफाई नहीं करना है Kale dant ka Karan Apne munh Ki Safai theek se nahin karna hai

ज्यादातर लोग जब भोजन करते हैं तो उसके बाद मुंह को बिल्कुल भी साफ नहीं करते हैं।

इसके साथ ही भोजन करने के बाद यह बताया भी गया है कि सुबह और शाम अच्छी तरह से दातों की सफाई की जानी चाहिए।

और पढ़ें-

दबी नस का घरेलू इलाज||How to cure Blocked Veins||Dabi hui nas ka ilaj in Hindi

अगर दांतो की सफाई ठीक से नहीं की जाती है तो दांतों के कालेपन की समस्या बढ़ती जाती है।

नियमित रूप से आपको सुबह और रात में सोने से पहले ब्रश कर लेना चाहिए। इससे दांतों के कालेपन के इलाज में बहुत सहायता मिलती है।

और साथ ही आपके दातों में फंसे हुए जो खाद्य पदार्थ होते हैं वह भी आसानी से बाहर निकल आते हैं। इससे दांतों की सड़न नहीं होती है और आपका दांत काला नहीं होता है।

दांत काले होने का कारण चाय और कॉफी का अधिक मात्रा में सेवन करना है dant Kale hone ka Karan chai aur coffee ka adhik Matra mein Sevan

दांतों पर काली पट्टी और धब्बे दाग होने का एक बड़ा कारण यह भी होता है कि आप चाय और कॉफी का अधिक सेवन करते हैं।

चाय और कॉफी आपके दातों में कालापन लाता है क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा ज्यादा होती है जो आपके सफेद दातों को भूरा या काला कर देता है।

आपके दांतों को काला और धब्बे दार बना देता है। अपने दांतो के काले और धब्बे दार इलाज करना चाहते हैं तो इसके लिए चाय और कॉफी पर आप को कंट्रोल करना होगा।

इसके साथ ही मीठे पदार्थ जो भी होते हैं वह आपके दांतों में बैक्टीरिया की मात्रा को भी बढ़ाते हैं।

इसलिए काले और धब्बे दांत से छुटकारा पाना है तो इसके लिए मीठे पदार्थों से भी आपको दूर रहना होगा।

दांत काले और धब्बे- दाग होने का कारण तंबाकू का सेवन है dant Kale aur daag hone ka Karan tambaku ka Sevan hai

यह भी पढ़ें

अंजनहारी क्यों होता है||गुहेरी (आंखों में फुंसी)||Palkon ki Funsi Dur karne ke Upay

तंबाकू का सेवन करते हैं उनके दांत काले हो जाते हैं। इसके साथ ही उनके दांतो पर दाग धब्बे भी पड़ते हैं।

क्योंकि तंबाकू हमारी लार के साथ मिलकर दातों के संपर्क में जाता है जिससे हमारे स्वास्थ्य को तो यह नुकसान पहुंचाता ही है।

और हमारे दांतो को काला कर देता है इसलिए इसे तुरंत छोड़ देना चाहिए।

दांत काले होने का कारण धूम्रपान करना है

जो लोग धूम्रपान का सेवन करते हैं उनके दांत काले हो जाते हैं। अगर काले दांतो का घरेलू उपाय करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको धूम्रपान तुरंत बंद करना पड़ेगा।

दांतो का कालापन दूर करने के उपाय  Danton ke kalapan ko dur karne ke upay  

दांत का कालापन दूर करने के बहुत सारे घरेलू नुस्खे हैं अगर आप दांत के कालेपन या पीलेपन से परेशान है तो बिल्कुल परेशान न हो।Home remedies for teeth blackness in Hindi

दांतो के कालापन को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं। जिसकी सहायता से आपके दांत पहले की तरह खूबसूरत, सफेद और चमकदार हो जाएंगे तो आइए जानते हैं काले दांतो को चमकदार बनाने के घरेलू उपाय क्या है

दांत काले होने से बचने का उपाय दांतो की अच्छी तरह से सफाई करना है dant Kale hone se bachne ka upay Danton ki acchi tarah se  kare Safai

दांतो को काला होने से बचाने के लिए दांतो की अच्छी तरीके से सफाई करें। इससे आपके दांत साफ रहेंगे और दातों का कालापन जाता रहेगा।

मुंह की सफाई करना दांतों के कालेपन को दूर करने का अच्छा तरीका है यह दातों के कालेपन को दूर करने के इलाज में शामिल किया जाता है।

दांत दर्द में तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं इन जबरदस्त उपायों को |Dandt dard Ka gharlu

दांत काले होने से रोकने का घरेलू उपाय हरी सब्जियों का सेवन dant Kale hone se rokane ka gharelu upay Hari sabjiyon ka Sevan

दांत काला होने से रोकने का घरेलू उपचार के रूप में हरी सब्जियों का सेवन है ।

और इसमें सबसे बड़ी बात है कि अगर आप दांतों के कालापन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए कच्ची हरी- सब्जियों का सेवन करें।

क्योंकि कच्ची हरी- सब्जियों में ऐसी पोषक तत्व और खनिज पदार्थ होते हैं जो आपके दातों के दाग- धब्बों को तो दूर करते हैं।

इसके साथ ही दांत की चमक को भी बढ़ाते हैं।इसके लिए जितना संभव हो सके कच्ची हरी सब्जियों का आप सेवन करें।

इससे आपके दांतो के कालापन की जो समस्या है उससे आप छुटकारा पा सकते हैं।

दांतो के कालापन का इलाज बेकिंग सोडा है

Danton ke kalapan ka ilaj baking soda hai

बेकिंग सोडा के बारे में आप सभी जानते हैं कि बेकिंग सोडा दाग- धब्बों के उपचार के लिए अच्छा जाना जाता है।

इसके लिए आपको क्या करना है कि अपने ब्रश में टूथपेस्ट के साथ एक चुटकी बेकिंग सोडा मिलाएं और उससे ब्रश करिए।

 एक बात का ध्यान रखें बेकिंग सोडा को अधिक देर तक दातों पर नहीं लगाना है क्योंकि या आप के दांतों के ऊपरी आवरण को नुकसान पहुंचा सकता है।

अगर दांत के कालेपन से परेशान हैं तो उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह उपाय काफी कारगर है लेकिन इसे ध्यान से करें।

 दांत का कालापन हटाने का घरेलू नुस्खा नमक dant ka kalapan hatane ka gharelu nuskha namak

दांत के कालेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नमक का उपयोग करें। यह दांतो के कालापन का इलाज है।

दांत के कालापन का आप घर पर भी इलाज कर सकते हैं इसके लिए आपको चुटकी भर नमक लेना होगा और इससे अपने दांतो पर हल्के हाथों से रगड़ना होगा।

दांतों पर जो काली पट्टी या काले निशान जम जाती हैं वह आसानी से दूर होने लगती है।

लंबे समय तक आपको दातों के कालापन को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खा के रूप में नमक का इस्तेमाल करें।

दांतों की चमक लौट आने का तरीका स्ट्रॉबेरी danto ki chamak Laut aane ka tarika strawberry hai

अगर आपके दांत काले हो गए हैं तो ऐसे में दांतों के कालेपन को दूर करने का तरीका स्ट्रॉबेरी है।

स्ट्रॉबेरी की सहायता से आप दांतों के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

इसके लिए आप स्ट्रॉबेरी को खाइए इसका जो रस है वह दांतों में मिल जाता है और आपके काले दांतों की अच्छी तरीके से सफाई कर देता है।

दांतो के कालेपन को दूर करने का इलाज है नमक और सरसों का तेल Danton ke kalapan ko dur karne ka ilaj Namak aur Sarson ka tel hai

दांतों के कालापन को दूर करने के तरीकों में ऊपर हमने नमक की चर्चा की है।

अब यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से दांतों के कालापन का इलाज आप नमक और सरसों के तेल से कर सकते हैं।

नमक और सरसों के तेल से दातों के अंदरूनी सफाई हो जाती है इससे दो बार दातों को दिन में साफ करें।

इसके इस्तेमाल के बाद इसका असर आपको एक हफ्ते में दिखने लगेगा आपके दांतों में जो पीलेपन के दाग हैं या फिर दांतों पर काली पट्टी पड़ गई है, वह सभी दूर होने लगेगी।

दांत के कालेपन का घरेलू उपचार सेब dant ke Kale Pan ka gharelu upchar sev hai

दांतों के कालापन को दूर करने के इलाज में सेब को अच्छा माना जाता है। इसके लिए सेब के टुकड़े कर लीजिए और उसे दांतों पर रगड़े।

सेब में एसिडिक पदार्थ मिला होता है इससे आपके दांतों की चमक वापस आ सकती है।

अगर लगातार आपका इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे काले दांत आपके साफ होने लगेंगे।

काले दांत का इलाज संतरा का छिलका Kale dant ka ilaaj Santra ka chhilka

काले दांत से छुटकारा पाने का तरीका संतरा का छिलका है। इसीलिए कहा जाता है कि संतरा हमारे सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी अच्छा होता है।

उसके साथ ही दांतो के कालापन को दूर करने के लिए संतरे का छिलका काफी फायदेमंद है।

दांतो को अच्छी तरीके से साफ करता है, दाांतों के दाग धब्बे और कालेपन को दूर करने में सहायक होता है।

संतरे के छिलके को ले लीजिए और उसे जहां भी दांतों पर काले धब्बे हैं, उन जगहों पर लगाइए।

इससे आपके दांतों की चमक पुनः वापस आ जाएगी और आपके दांतों का कालापन दूर हो जाएगा।

दांत का कालापन दूर करने में सेब का सिरका है सहायक dant ka kalapan dur karne mein sev ka sirka hai sahayak

दांत के कालेपन को दूर करने का इलाज सेब का सिरका है चुकी सेब के सिरके में प्राकृतिक रूप से एसिडिक होता है। यह दांत के कालेपन को दूर करने का प्राकृतिक उपचार है।

इसके लिए सेब के सिरके को प्रभावित स्थान पर लगाइए जहां पर दांत आपके काले हैं, दांतो की काली पट्टी होने की समस्या से आप परेशान है वहां पर आप लगाइए।

यह दांतो के कालापन को आसानी से दूर कर देता है इससे आपके दांत स्वस्थ और चमकदार दिखाई देते हैं, दातों के कालेपन को दूर करने का प्राकृतिक उपचार है।

दांत काले होने से बचाए नीम का तेल dant Kale hone se bachay Neem ka tel

 दांतों को काला होने से बचाना है तो इसके लिए नीम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीम का तेल न केवल आपके दातों के काले निशान को दूर करता है बल्कि आपके मुंह में जो बैक्टीरिया है उसको भी दूर करता है।

अपने टूथपेस्ट में कुछ नीम तेल की बूंदे मिलाएं, उसे अपने दांतो को साफ करें। जितनी बार आप ब्रश करते हैं उतनी बार नीम के तेल का इस्तेमाल करें।

इससे आपके दांतों को कालेपन से छुटकारा मिलेगा।दांत को काला होने से कैसे बचाएं,

दांत के कालेपन की समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं, दांत की काली पट्टी से परेशान हैं, दांत पर दाग धब्बे हो गए हैं, दांतों में पीलापन हो गया है

 इन सभी समस्या के समाधान के लिए दांतो के कालापन को दूर करने के जो घरेलू नुस्खे बताए गए हैं उन्हें इस्तेमाल करें।

दांत काला होने से बचाने का अच्छा तरीका अदरक है dant Kala hone se bachane ka accha Tarika hai adrak

दांत को कालापन होने से बचाना चाहते हैं, दांत के पीलापन होने से बचाना चाहते हैं, दांतों पर दाग- धब्बे को दूर करना चाहते हैं,

दांतो की काली पट्टी को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए अदरक ले लीजिए और इसे अपने दांतो पर लगा कर के रगड़े।

 कुछ देर बाद ठंडे पानी से आप कुल्ला कर सकते हैं अगर आप के दाग ज्यादा काले हैं तो इसे सप्ताह में दो से तीन बार करिए इस समस्या से निजात मिलेगा।

दांतों के कालेपन की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो करें गाजर का इस्तेमाल Danton ke Kale pan ki samasya se nijat pana chahte Hain to gajar ka Karen istemal

दांतों के कालेपन की समस्या हो गई है, दांत काले हो गए हैं आप परेशान है कि आप दांतों का कालापन कैसे दूर करेंगे जिससे दांतों में चमक आ जाए। 

9 लक्षणों से पहचानें फंगस को|| फंगस क्या है, फंगस के प्रकार, कारण और उपचार

दांतों के कालेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खे के रूप में क्या इस्तेमाल करें

 तो यहां पर हम आपको बता दें कि गाजर दांतो के कालेपन को दूर करने का उपचार है। इससे काले दांतो के इलाज में आपको काफी फायदा मिलता है।

गुटखे से काले पड़े दांतो को एक बार में साफ करने का घरेलू नुस्खा gutkhe se Kale pade daaton Ko ek bar mein saaf karne ka gharelu nuskha

अगर आपके दांत गुटखे से खराब हो गए हैं तंबाकू, सिगरेट आदि चीजों को खाने से खराब हो गए हैं तो उसके लिए दातों पर काली परत जम गई है तो इससे आपकी पर्सनालिटी भी खराब हो जाती है।

और साथ ही कैंसर का भी खतरा बढ़ता है तो यहां पर हम बात करेंगे कि दांतों के कालेपन को दूर करने का ऐसा कौन सा उपाय है जिसकी वजह से जिद्दी काले दाग दांतों पर जो पड़ गए हैं उसे कैसे दूर करें।

इसके लिए बेकिंग सोडा ले लें आधा चम्मच, नींबू की दो-चार चम्मच ले लें, नारियल पानी ले लें थोड़ा सा इसको मिला करके पेस्ट बनाएं।

और इस पेस्ट से दांतों को ब्रश करें मसाज करने के बाद दातों के नारियल पानी से धोते हैं।फिर कुल्ला करें।

इस उपाय को रोजाना करेंगे तो आपको बहुत जल्दी फर्क नजर आने लगेगा और आपके जिद्दी काले दाग जो दांतों  पर पड़ गए हैं वह आसानी से दूर हो जाएंगे।यह दातों पर पड़े जिद्दी काले दागों का घरेलू उपचार है।

काले दांतो को साफ करने का तरीका

home remedies,beauty, 

Teeth cleaning,clean teeth, black teeth,teeth care tips

Faq

काले दांत को सफेद कैसे करें

अगर काले दांत को सफेद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और नींबू लेना है।

एक चम्मच बेकिंग पाउडर ले लीजिए और एक चम्मच नींबू काा रस ले लीजिए इन दोनों का पेस्ट बना दीजिए।

उसके बाद आप दांतो के ऊपर 2 से 3 मिनट तक लगाइए फिर थोड़ी देर के बाद साफ पानी से कुल्ला कर लीजिए।

यह सफेद दातों को काले दांतो को सफेद करने का घरेलू नुस्खा है इससे दांतो का कालापन दूर होता है, दांतो की चमक बरकरार रहती है।

दांत में कालापन हटाने का क्या उपाय है

कालापन हटाने के लिए आप सेव को चबाकर के खाएं। संतरे का छिलका इस्तेमाल करें। पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करें।

तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें, इससे गंदे दांत साफ हो जाते हैं इसके लिए कच्ची सब्जियां खाएं इससे दांतों का कालापन दूर होता है।

किस तरह से चिया सिड्स हमें बनाता है सेहतमंद जाने | How to Chia seeds make you healthy in Hindi

दांत काल होने पर क्या करें

अगर आपका दांत काला हो जाता है तो उसके लिए आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

इसके लिए आपको करना यह होगा कि तुलसी, नींबू और संतरे का छिलका, नमक, बेकिंग सोडा सेव स्ट्रॉबेरी यह सभी अपने दांतो के लिए इस्तेमाल करिए।

इससे दांतों की चमक वापस आ जाती है और अगर आपके दांत पीले पड़ गए हैं तो सेब को कच्चा खाइए और सेब के टुकड़े को दांतो पर लगाइए।

बेकिंग सोडा और नमक मिलाकर के दांतो पर लगाना है। संतरे के छिलके भी दांतों पर रगड़े इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

इसके अलावा बेकिंग सोडा के लिए आपको सावधानी से इस्तेमाल करना है बेकिंग सोडा आपके दांतों के ऊपरी परत को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए इसको लगाने के तुरंत बाद साफ से धो दें।

पीले दांत को कैसे साफ करें

पीला दांत हो या काला दांत हो उसको दूर करने के लिए बेकिंग सोडा को आप दांतों पर रगड़ सकते हैं।

इसे टूथपेस्ट में मिलाकर के ब्रश करें इसमें चाहे तो आप नमक में मिला सकते हैं, यह पीले दांतो को साफ करने का अच्छा घरेलू उपाय है।

दांत साफ करने की दवा कौन सी है

दांतो के पीलापन को दूर करने के लिए, दांतो के कालापन को दूर करने के लिए जहां तक दवा का सवाल है उसमें हम आपको बता दें इसके लिए आप नीम का इस्तेमाल करें।

नीम चुकी एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक होता है।यह दांतो को सफेद तो बनाता ही है।

इसके साथ दांतों की बैक्टीरिया को भी खत्म करता है बेकिंग सोडा और नींबू दांतो के लिए बहुत ही फायदेमंद बताया गया है।

दांतों का दाग कैसे हटाते हैं

दांतों के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पराक्साइड का प्रयोग करें। इससे दातों के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और मुंह का बदबू भी दूर हो जाता है।

इसे 2 मिनट तक दांतों पर लगा करके रखना चाहिए। लेकिन बेकिंग सोडा को इस्तेमाल करने के पहले कुछ सावधानियां भी है उसको जान लेना चाहिए।

बेकिंग सोडा जब भी इस्तेमाल करें तो पर इसको ध्यान से करें यह दांतों के ऊपरी आवरण को स्पर्श करें केवल जहां प्रभावी जगह है यानी जहां दातों पर कालापन है वहीं पर इस्तेमाल करें।

दांत काले क्यों पड़ते हैं

दांत काले पड़ने के पीछे दांत में कीड़ा लगना, चोट लग जाना, दांत की ऊपरी सतह अत्यधिक घिसने से भोजन के अवशेष फंसने लगे तो दांत काला पड़ने लगता है।

इस पर ध्यान देना चाहिए दांतों के कीड़े, दांतो का संक्रमण, दांतो के ऊपरी परत को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है

दांत काला होने का कारण क्या है

दांत काला होने का कारण सफेद  टूथपेस्ट है उससे ब्रश करना चाहिए और इसके लिए कम से कम 2 मिनट तक ब्रश करना चाहिए।

माउथवास का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अल्कोहल में या नीलगिरी जैसे इसमें तत्व पाए जाते हैं। इसलिए आप दांतो की सफाई अच्छे से करिए नहीं तो दांत आपके काले हो जाएंगे।

इस प्रकार आज के ब्लॉग के माध्यम से हमने जाना कि हमारे दांत काले क्यों होते हैं इसके लक्षण,कारण, इलाज और घरेलू उपचार क्या है। उम्मीद है कि इस पर लिखा गया या ब्लॉग आपके लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

घर पर दांतों से काले धब्बे कैसे हटाएं?

सफेद फ्लोराइड टूथपेस्ट से ब्रश करें और दिन में कम से कम दो बार फ्लॉसिंग कर मुंह की अच्छी तरह से सफाई का अभ्यास करें। बेहतर परिणामों के लिए, अपने दांतों को कम से कम 2 मिनट तक ब्रश करने का लक्ष्य रखें। आप माउथवॉश का उपयोग भी कर सकते हैं जिसमें अल्कोहल, मेन्थॉल, या नीलगिरी जैसे तत्व होते हैं।

दांत को एकदम सफेद कैसे करें?

इसके लिए आपको अपने ब्रश पर थोड़ा बेकिंग सोडा लेना है और ब्रश करना है. आपको खाने वाला सोड़ा इस्तेमाल करना है. कुछ ही दिनों में आपके दांत मोती से चमकने लगेंगे. 2- सरसों का तेल और सेंधा नमक- अगर आप दांतो पर सरसों का तेल और सेंधा नमक मिलाकर लगाते हैं तो इससे दांतों का पीलापन और पायरिया की समस्या खत्म हो जाती है.

दांत के दाग कैसे साफ करें?

दांतों से तंबाकू के दाग को हटाने के लिए दिन में दो बार ब्रश करें. ... .
दांतों के दाग-धब्बों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ... .
दांतों की सफाई के लिए गाजर का सेवन करें. ... .
दातों की सफाई के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. ... .
इसके अलावा नियमित रूप से दिन में दो बार ब्रश करें..