दाढ़ी बनाने के लिए कौन सा दर्पण काम में आता है? - daadhee banaane ke lie kaun sa darpan kaam mein aata hai?

दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयोग किया जाता है

हजामत बनाने के लिए ‘अवतल दर्पण’ का प्रयोग किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि जब चेहरा अवतल दर्पण के ध्रुव (P) तथा फोकस (F) के बीच होता है तो दर्पण में चेहरे का बड़ा, सीधा तथा आभासी प्रतिबिंब बनता है।

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं और जिनमें भौतिक विज्ञान के प्रश्न भी होते हैं। ये प्रश्न बहुत ही सामान्य स्तर के होते हैं परन्तु फिर भी अधिकतर ग़लत हो जाते हैं क्योंकि हम इन पर अच्छे से ध्यान नहीं देते हैं. इसलिए जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि army ,Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, SBI PO, Clerks, IBPS इत्यादि की तैयारी कर रहे है ,उन्हें नीचे भौतिक विज्ञान से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

1.कैलीडोस्कोप में निम्नलिखित में से कौन सी घटना अंतर्निहित होती है ?

(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) विवर्तन

2.श्वेत प्रकाश का उसके अवयवी वर्गों में विभाजन……………………… कहलाता है।

(A) वितर्वन
(B) अपवर्तन
(C) विक्षेपण
(D) प्रकीर्णन

3.निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊर्जा बचत में सबसे अधिक सहायक है?

(A) इन्कैंडिसेंट बल्ब
(B) फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट
(C) कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप
(D) एल इ डी बल्ब

4.एक सामान्य मनुष्य के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी (से.मी. में) कितनी होती है?

(A) 2.5
(B) 25
(C) 58
(D) 60

5.दीर्घ दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति कैसे चश्में पहनता है?

(A) अवतल उत्तल लेंस के
(B) नेगेटिव पॉवर के लेंस के
(C) अवतल लेंस के
(D) उत्तल लेंस के

6.किस दर्पण में प्रतिबिम्ब आभासी, सीधी तथा बिंदु के साइज की बनती है?

(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

7.एक श्यामपट्ट रंग में काला क्यों दिखाई देता है?

(A) वह काला रंग प्रतिबिंबित करता है
(B) वह काला रंग अवशोषित करता है
(C) वह सारे रंग प्रतिबिंबित करता है
(D) वह सारे रंग अवशोषित करता है

Answer

वह सारे रंग अवशोषित करता है .

8.दीर्घ दृष्टि दोष के कारण व्यक्ति ……………………………

(A) समीप की वस्तु स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं
(B) दूर की वस्तु को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं
(C) समीप तथा दूर दोनों की वस्तु को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer

समीप की वस्तु स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं

9.आवर्धक काँच में लेंस का प्रयोग होता है।

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल अवतल
(D) समतल उत्तल

10.दीर्घ दृष्टि दोष का/के क्या कारण है/हैं?

(A) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का अधिक होना
(B) नेत्रगोलक का लम्बा होना
(C) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अधिक होना
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer

अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अधिक होना

11.स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र (इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर) का प्रयोग किसके प्रदूषण के नियंत्रण के लिए किया जाता है ?

(A) वायु
(B) जल
(C) शोर
(D) तापीय

12.मानव नेत्र…………………पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाते हैं।

(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टिपटल

13.सफेद रोशनी में साबुन के बुलबुले किस कारण से रंगीन दिखते हैं?

(A) विवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) परावर्तन
(D) व्यतिकरण

14.डाइऑप्टर ……………… की इकाई है।

(A) लेंस की क्षमता
(B) लेंस की फोकस दूरी
(C) प्रकाश की तीव्रता
(D) ध्वनि की तीव्रता

15.आँख के लेन्स किसके पीछे होते हैं?

(A) प्यूपिल
(B) विट्रस ह्यूमन
(C) रेटिना
(D) ऑप्टिक नर्व

16.वाहनों के पार्श्व दर्पणों (साइड मिरर) में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) उल्टा

17.एक अवतल दर्पण में यदि बिम्ब को वक्रता केन्द्र पर रखते हैं, तो बनने वाली प्रतिबिम्ब ……………………होगी।

(A) आभासी
(B) सीधा
(C) छोटा
(D) वक्रता केन्द्र पर स्थित

Answer

वक्रता केन्द्र पर स्थित

18.किसी आँख, कान, नाक तथा गले का निरीक्षण करने के लिए डॉक्टरों द्वारा कौन से दर्पण प्रयोग किया जाता है?

(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) साधारण दर्पण
(D) समतल दर्पण

19.बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि

(A) यह सुचालक है
(B) यह सस्ती है
(C) यह आघातवर्धनीय (malleable) है
(D) इसका गलनांक बहुत ऊँचा है

Answer

इसका गलनांक बहुत ऊँचा है

20.यदि पश्चदृश्य देखने वाले दर्पण में वस्तुएं बड़ी तथा उलटी दिखाई देती हैं, तो किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया गया है?

(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) बेलनाकार
(D) परिदर्शी

21.अवतल दर्पण द्वारा पर्दे पर बनने वाले प्रतिबिंब को क्या कहा जाता है?

(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) उल्टा प्रतिबिंब
(D) सीधा प्रतिबिंब

22.बारिश की फुहार के बाद, इन्द्रधनुष कहाँ दिखाई देता है?

(A) सूर्य की दिशा में
(B) सूर्य की विपरीत दिशा में
(C) सूर्य के न होने पर भी
(D) कहीं भी, सूर्य की स्थिति चाहे जो हो

Answer

सूर्य की विपरीत दिशा में

23.मानव के अभिनेत्र लेंस के पतला होने पर फोकस दूरी क्या होगी?

(A) बढ़ जाती है
(B) घट जाती है
(C) समान रहती है
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

24.ऊपर से देखने पर पानी की टैंक उथला क्यों दिखाई देता है?

(A) प्रतिबिंब के कारण
(B) अपवर्तन के कारण
(C) विवर्तन के कारण
(D) कुल आंतरिक प्रतिबिंब के कारण

25.दीर्घ दृष्टि दोष व्यक्ति को सुस्पष्ट पढ़ने के लिए पठन सामग्री को कितनी दूर (सेमी. में) रखना पड़ता है?

(A) 22
(B) 25
(C) 35
(D) 45

26.प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गुजरने पर उसकी दिशा में होने वाले परिवर्तन की घटना ……. कहलाती है।

(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) संचरण
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

27.निकट दृष्टि दोष उत्पन्न होने का क्या कारण है?

(A) अभिनेत्र की वक्रता का अधिक होना।
(B) नेत्र गोलक का छोटा हो जाना।
(C) अभिनेत्र की फोकस दूरी अधिक होना।
(D) नींद की कमी।

Answer

अभिनेत्र की वक्रता का अधिक होना।

28.एक आम फ्लोरोसेंट ट्यूब में……………… है

(A) आर्गन वाष्प
(B) पारद वाष्प
(C) सोडियम वाष्प
(D) नियोन वाष्प

29.इलेक्ट्रॉनिकी में टंकी-परिपथ (टैंक-सर्किट) के अंतर्गत क्या आता है?

(A) प्रतिरोध (रेजिस्टेन्स) एवं धारिता (कैपेसिटेन्स)
(B) प्रतिरोध एवं प्रेरकत्व (इन्डक्टेन्स)
(C) धारिता एवं प्रेरकत्व
(D) प्रतिरोध, धारिता एवं प्रेरकत्व

Answer

धारिता एवं प्रेरकत्व

30.सौर कुकर में उपयोग के लिए कौन सा दर्पण सबसे उपयुक्त होता है?

(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।

इस पोस्ट में अवतल दर्पण का उपयोग दाढ़ी बनाने में क्यों किया जाता है दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयोग किया जाता है दाढ़ी बनाने में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है उत्तल दर्पण के उपयोग करता है दर्पण बनाने में प्रयोग होता है दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण उपयुक्त होता है दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण इस्तेमाल होता है भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण यूज होता है?

Solution : यदि किसी वस्तु को अवतल दर्पण के सम्मुख उसके फोकस और ध्रुव के बीच रख दिया जाये तो उसका सीधा और बड़ा प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे बनता है। इस प्रकार दाढ़ी के पास अवतल दर्पण को रखने से उसका सीधा और बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है। अत: दाढ़ी बनाने में सुविधा होती है ।

बालों में कौन सा दर्पण लगा होता है?

Solution : उत्तल दर्पण

चेहरा देखने वाला शीशा कौन सा दर्पण है?

इसे सुनेंरोकेंसही उत्तर उत्तल दर्पण है।

समतल दर्पण का उपयोग क्या है?

समतल दर्पण.
वस्तु का बिंब ऐसी स्थिति में तथा ऐसे आकार का बनता है कि दर्पण का तल वस्तु और बिंब के संगत बिंदुओं को मिलानेवालत रेखाओं के लंबवत्‌ पड़ता है और उन्हें समद्विभाजित करता है।.
वस्तु का कोई भाग दर्पण से जितनी दूर आगे स्थित होता है, उसका बिंब दर्पण में उतनी ही दूर पीछे बनता है।.