विद्युत आवेश की तीव्रता क्या है? - vidyut aavesh kee teevrata kya hai?

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या है इसकी जानकारी देने वाले हैं और विद्युत क्षेत्र की एस आई ( SI ) मात्रक क्या होता है तो अगर आप जाना चाहते हैं तो विद्युत क्षेत्र के इस लेख को पूरा जरूर पड़े तो चलिए शुरू करते हैं।

विद्युत क्षेत्र क्या है? | vidyut chhetra kya he

जब कोई आवेश के चारों दिशा का वह क्षेत्र जिसमें किसी अन्य आवेश (चार्ज ) को लाने पर वह वैद्युत बल (electric force) आकर्षण या प्रतिकर्षण (attraction or repulsion) बल का अनुभव करती है, उसे विद्युत क्षेत्र कहते है।

Table of Contents

  • विद्युत क्षेत्र क्या है? | vidyut chhetra kya he
  • विद्युत छेत्र की तीव्रता की परिभाषा? | vidyut kshetra ki paribhasha
  • विद्युत क्षेत्र तीव्रता क्या होती है? | vidyut chetra ki tivrata kya he
  • तीव्रता का S.I. मात्रक क्या है?
  • विमीय सूत्र
  • इलेक्ट्रिसिटी क्षेत्र में आवेश पर बल
  • विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का आयामी सूत्र
  • विद्युत क्षेत्र की SI इकाई | si unit of electric field
  • महत्वपूर्ण तथ्य

विद्युत छेत्र की तीव्रता की परिभाषा? | vidyut kshetra ki paribhasha

विद्युत छेत्र (electric field) के किसी भी बिंदु पर रखे परिक्षण आवेश (चार्ज ) पर प्रतिएकांक धनावेश पर लगने वाले बल ही विद्युत छेत्र की तीव्रता कहलाता है।

विद्युत क्षेत्र तीव्रता क्या होती है? | vidyut chetra ki tivrata kya he

विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र तीव्रता (Electric field intensity) उस बिंदु पर रखे एकांक (unit) धनावेश पर लगने वाले बल के बराबर होती है। चूंकि एकांक आवेश (अर्थात 1 कूलाम आवेश) कल्पना मात्र है, क्योंकि किसी बिंदु पर 1 कूलाम धनात्मक आवेश का तात्पर्य है कि वहां 6.25 × 10¹⁸ इलेक्ट्रॉनों की कमी होना, अतः उस बिंदु पर एक अल्प परिमाण का परीक्षण धनावेश रखते हैं।

परीक्षण धनावेश इतने अल्प परिमाण का होना चाहिए कि इसे रखने से विद्युत क्षेत्र (Electricity field) के परिमाण पर कोई प्रभाव नहीं पड़े। इस परीक्षण धनावेश पर लगने वाले बल (force) तथा परीक्षण आवेश के मान की निष्पत्ति को उस बिंदु पर क्षेत्र की तीव्रता (intensity) कहते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:- विद्युत बल रेखाएं किसे कहते हैं।

अतः विद्युत क्षेत्रीय में किसी बिंदु (point) पर उसकी तीव्रता, उस बिंदु पर रखें एक अल्प परिमाण (poor result) के परीक्षण धनावेश पर लगने वाले बल तथा परीक्षण आवेश के मान की निष्पत्ति (achievement) के बराबर होती है। विद्युत क्षेत्रीय की तीव्रता एक सदिश राशि (Vector amount) है। इसकी दिशा धनात्मक परीक्षण आवेश (charge) पर लगने वाले बल की दिशा होती है। माना विद्युत क्षेत्रीय के किसी बिंदु पर परीक्षण धनावेश q₀ रखने पर उस पर बल F लगता है, तो परिभाषानुसार उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्रीय की तीव्रता का मात्रक।

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता और विद्युत क्षेत्र क्या है और इसका मात्रक क्या है तीव्रता का सूत्र तथा परिभाषा और बल रेखाएं और विमीय सूत्र और एक उदाहरण सवाल इस पेज पर हिंदी में है यह स्थिर विद्युत जो 11th, 12th का chapter है

विद्युत क्षेत्र और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या है ?

परिभाषा –विद्युत आवेश का वह क्षेत्र जहाँ तक कोई अन्य आवेश आकर्षण या प्रतिकर्षण बल को फील करता हो विद्युत क्षेत्र कहलाता है 

यानि ऐसी जगह जहाँ तक आवेश बल को महसूस करता हो उस पूरी जगह को विद्युत क्षेत्र कहते है

परिभाषा –विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर रखे एकांक धन आवेश पर जितना बल लगता है उसे उस बिंदु की विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं विद्युत क्षेत्र की तीव्रता को E से प्रदर्शित करते हैं

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मान ज्ञात करते समय जिस एकांक धन आवेश को हम उपयोग करते हैं उसका मान बहुत ही छोटा होना चाहिए जो विद्युत क्षेत्र की तीव्रता को प्रभावित नहीं करें तभी विद्युत क्षेत्र का मान ज्ञात किया जाएगा

यदि हम किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मान ज्ञात करना चाहते हैं तो उस बिंदु पर रखें एकांक धन आवेश पर बल ज्ञात करना होगा मान लीजिए कि उस बिंदु पर q आवेश है तब हमें उस पर लग रहे बल का मान ज्ञात करना होगा वही उस बिंदु की विधि क्षेत्र की तीव्रता होगी

इंटेंसिटी ऑफ इलेक्ट्रिक फील्ड यानी विद्युत क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है यानी इसका परिमाण एक दिशा में होता है

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का सूत्र और मात्रक,विमीय सूत्र

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता को E प्रदर्शित करते हैं यह एक सदिश राशी है इसलिए इसे  से दिखाते है

यदि विद्युत क्षेत्र में रखे एकांक धनावेश पर आवेश का मान q है और उस पर लगने वाला बल F है तब विद्युत क्षेत्र की तीव्रता

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक

इसका मात्रक न्यूटन/कूलाम है

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का विमीय सूत्र  यह है

  • आवेश का S.I मात्रक संरक्षण का नियम और क्वाण्टीकरण
  • ट्रांसफार्मर क्या है ?कार्य सिध्दांत,प्रकार और उपयोग

एकांक धन आवेश के कारण उत्पन्न विद्युत क्षेत्र की तीव्रता

विद्युत आवेश की तीव्रता क्या है? - vidyut aavesh kee teevrata kya hai?
विद्युत आवेश की तीव्रता क्या है? - vidyut aavesh kee teevrata kya hai?

माना कि किसी बिंदु पर धन आवेश q+ रखा है और उस क्षेत्र का परावैद्युतांक K है और विद्युत आवेश से r मीटर की दूरी पर बिंदु P पर पर Q आवेश  है जिस पर हमें हमें विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करनी है

अब कूलाम के नियम अनुसार बिंदु P पर आवेश Q  पर लग रहा विद्युत बल F

न्यूटन

तब विद्युत क्षेत्र का तीव्रता

जिसका मात्रक न्यूटन/कूलाम होगा

सवाल : विद्युत क्षेत्र की तीव्रता

विद्युत क्षेत्र में रखा एक 15 माइक्रो कूलाम का आवेश के 2.25N बल का अनुभव करता है तो उस आवेश पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या है ?

Given –

q = 15µC = 15×10−6 C

F = 2.25 Newton

E = F / q

E = F / q = 2.25 / 15×10−6 C

E = 1.5 ×105  न्यूटन / कूलाम ans.

विधुत क्षेत्र की तीव्रता व विधुत विभव मे संबंध –

हम जानते है बिंदु आवेश के कारण विधुत विधुत क्षेत्र की तीव्रता का सूत्र –

E = 1/4πε₀ q/r ………………(1)

बिंदु आवेश के कारण विधुत विधुत विभव का सूत्र –

V = 1/4πε₀ q/r …………….(2)

r के सापेक्ष समी. 2 का अवकलन करने पर

dv/dr = 1/4πε₀ × qdv/dr . 1/r

dv/dr = 1/4πε₀× q/dr . r⁻¹

dv/dr = – 1/4πε₀×q×r⁻²

dv/dr = – 1/4πε₀ q/r² ………….(3)

समी. 3 मे समी. 1 मे मान रखने पर –

dv/dr = -E

  • कूलॉम का नियम का नियम क्या है और इसका सूत्र
  • धारा या current किसे कहते है ?मापने का यंत्र और मात्रक

विद्युत क्षेत्र की परिभाषा और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता मात्रक और विमीय सूत्र इस page पर थे जो आपको समझ आ गये होंगे इस page को शेयर जरूर करें नीचे बटन है और स्थिर विद्युत या physics के अन्य chapters में प्रॉब्लम हो तो comment में लिखें