यूट्यूब पर सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? - yootyoob par sarch histree kaise dileet karen?

Youtube का इस्तेमाल आजकल सभी लोगो द्वारा किया जाता है। इसलिए गूगल के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जिसमें हम किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपने चैनल के माध्यम से किसी को जानकारी दे भी सकते है। कई बार हमें कुछ प्राइवेट जानकारी चाहिए होती है, या फिर ऐसा कुछ सर्च कर लेते है। जो हम चाहते है कि, हमारे अलावा हिस्ट्री के माध्यम से किसी ओर को पता ना चले। लेकिन कुछ लोगो को इस बात का पता नहीं होता है कि यूट्यूब की हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

क्या आप भी चाहते है कि, मेरे अलावा मेरी यूट्यूब हिस्ट्री और सर्च हिस्ट्री का बारें में किसी को पता ना चले, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योंकि यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इसके जरिए हम यूट्यूब वॉच हिस्ट्री और यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के बारें में बताएंगे ।

यूट्यूब वॉच हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

Step. 1 वॉच हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube पर जाना होगा ।

Step. 2 youtube पर जाने के बाद दाई साइड में निचे की तरफ Library का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें ।

यूट्यूब पर सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? - yootyoob par sarch histree kaise dileet karen?

Step. 3 लाइब्रेरी पर जाने के बाद ऊपर ही ऊपर History का आप्शन आएगा, उस पर क्लिक करना है ।

यूट्यूब पर सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? - yootyoob par sarch histree kaise dileet karen?

Step. 4 अब आपके सामने वो सारी विडियो आ जाएगी जो आपने आज तक देखी है, उन्हें आप एक एक करके भी वहां से हटा सकते है ।

Step. 5 अगर आप हमेशा से लिए हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करके History Controls के Option पर जाना है ।

Step. 6 इसके बाद स्क्रीन पर बहुत सारे options दिखाई देंगे। जिनमें से Clear watch history पर tap करना है, जिसके बाद एक बार फिर आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप सच में वॉच हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है, तो आपको उस पर क्लिक कर देना है। जिससे की पीछे की सारी seen की हुई विडियो delete हो जाएगी ।

यूट्यूब सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

विडियो के साथ साथ आपके द्वारा ऐसा कुछ सर्च किया होगा, जो आप चाहते है कि दुबारा सामने ना आये। तो ऐसा भी सम्भव है विडियो हिस्ट्री की तरह सर्च हिस्ट्री को भी हमेशा के लिए डिलीट किया जा सकता है ।

  1. वॉच हिस्ट्री और सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने में ज्यादा अंतर नहीं है। वहीँ प्रक्रिया है जो watch history में की जाती है। इसके लिए सबसे पहले आप YouTube app ओपन करें और Youtube library पर जाएं ।
  2. अब ऊपर दिए गए Menu बटन पर क्लिक करके History Controls ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको नीचे Clear search History का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  3. अगर आप अपनी History को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन पर Tap करें और इस बात की पुष्टि करने के लिए एक बार दोबारा से Clear Search History के बटन पर click कर दें। आपकी सर्च हिस्ट्री हमेशा के लिए अकाउंट से डिलीट हो जाएगी ।
  4. एक ओर महत्वपूर्ण बात, अगर आप चाहे तो अपनी watch history और search history को हमेशा के लिए बंद भी कर सकते है, जिससे कि उन्हें बार बार डिलीट ना करना पड़े ।

यूट्यूब पर सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? - yootyoob par sarch histree kaise dileet karen?

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यूट्यूब वॉच और सर्च हिस्ट्री को बंद कैसे करें, यूट्यूब वॉच हिस्ट्री कैसे डिलीट करें, how to youtube history delete in hindi, यूट्यूब सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें, सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें, यूट्यूब की हिस्ट्री कैसे देखते हैं, YouTube ki history kaise delete kare, Jio Phone me youtube history kaise delete kare. इन सब के बारें में बताया ।

Also Read : यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? जाने भारत के टॉप 10 युटयुबर्स कौन है?

यूट्यूब में सर्च किया हुआ कैसे डिलीट कर सकते?

YouTube Application ओपन करने के बाद राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। जैसे ही आप Profile Icon पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको Setting दिखाई देगा आपको उसमें क्लिक करना है। अब आपको History And Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको Manage All Activity का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

सर्च किया हुआ कैसे डिलीट करे?

गूगल पर स्टोर डेटा को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल एक्टिविटी (https://myactivity.google.com/) कंट्रोल पेज को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन करना होगा। इसके बाद आपको यहां पर नीचे की तरफ दिए गए ऑटो-डिलीट (Off) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।