आईआईटी की तैयारी कैसे की जाती है? - aaeeaeetee kee taiyaaree kaise kee jaatee hai?

अगर आप नहीं जानते कि IIT Kya Hai और आईआईटी को कैसे करते है? तो आपको बता दूँ कि, IIT (Indian Institute of Technology) भारत की प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है जिससे हर साल कई कुशल और काबिल इंजीनियर निकलते है और देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब करते है। इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए IIT इंस्टिट्यूट भारत का सबसे प्रतिष्ठित एवं अच्छा संस्थान माना जाता है।

[toc]

परन्तु इसमें प्रवेश पाना जितनी अच्छी बात होती है उतनी ही कठिन इसमें प्रवेश प्रक्रिया होती है। इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। यदि आप भी IIT Kya Hota Hai और IIT Ki Taiyari Kaise Karen के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको IIT से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी एवं महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता होना चाहिए।

Table of Contents
  1. IIT Kya Hai
  2. आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए क्या करे
  3. IIT Kaise Kare
  4. IIT Admission Process in Hindi
  5. IIT में परीक्षा कैसे होती है
    1. JEE Main Exam Pattern (Paper-1)
    2. JEE Main Exam Pattern (Paper-2)
    3. JEE Advanced Exam Pattern 2022
  6. क्या मुझे JEE के बिना IIT में प्रवेश मिल सकता है?
  7. IIT Ki Taiyari Kaise Kare
    1. 1. मुख्य विषयों पर फोकस करें।
    2. 2. समय निर्धारित करे।
    3. 3. पिछले साल के पेपर हल करे।
    4. 4. कोचिंग क्लास ज्वाइन करे।
  8. IIT Kitne Year Ki Hai
  9. IIT Colleges In India
  10. IIT Karne Ke Fayde
  11. IIT JAM क्या है?
  12. IIT के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत
  13. आईआईटी की फीस कितनी है?
  14. IIT और NIT में अंतर
  15. Conclusion
  16. IIT से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

इंजीनियर बनने के लिए IIT भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन प्रवेश परीक्षा होती है। जिसमें प्रवेश पाने के लिए हर साल लाखों छात्र मेहनत करते है। अगर आप भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है और IIT संस्थान में प्रवेश पाना चाहते है तो आपको इसकी पूरी जानकारी होना चाहिए जैसे- IIT क्या है, IIT Me Admission Kaise Le और साथ ही IIT Ka Full Form क्या होता है आदि।

अगर आप भी जानना चाहते है कि आईआईटी क्या है (What Is IIT in Hindi), कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए क्या करे, IIT Syllabus, IIT Entrance Exams कैसे आयोजित की जाती है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत उपयोगी है।

आईआईटी की तैयारी कैसे की जाती है? - aaeeaeetee kee taiyaaree kaise kee jaatee hai?

IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक संस्थान है। यह भारत देश के विभिन्न कॉलेजों में से इंजीनियरिंग का कोर्स प्रदान करने वाला सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है जिसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। प्रथम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना खड़गपुर में 1951 में हुई थी। आईआईटी भारत की मुख्य शिक्षण संस्थानों में से एक है। वर्तमान में भारत में कुल 23 आईआईट इंस्टीट्यूट है। IIT Ki Full Form “Indian Institute of Technology” होता है जिसे हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” के नाम से जानते है।

आईआईटी की तैयारी कैसे की जाती है? - aaeeaeetee kee taiyaaree kaise kee jaatee hai?

आईआईटी की परीक्षा स्नातक स्तर (Graduation Level) पर प्रवेश के लिए ली जाती है। यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है। अब भारत के बहुत से शहरों में IIT संस्थान खुल गए है। यदि आप मराठी में आईआईट का फुल फॉर्म या मतलब खोज रहे है तो IIT Meaning In Marathi “भारतीय तंत्रज्ञान संस्था” होता है।

अब आप IIT Ka Matlab व IIT Kya H यह तो अच्छे से समझ गए होंगे, चलिए अब आगे IIT Full Information in Hindi विस्तार से जानते है। हमारे पास अक्सर यूजर्स के कमेंट आते है कि कैसे 12 वीं के बाद आईआईटी में दाखिला पाने के लिए क्या करे। IIT के लिए 10 वीं में न्यूनतम प्रतिशत क्या होनी चाहिए। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि IIT के लिए योग्यता या IIT Ke Liye Qualification 10वीं/12वीं कक्षा है जी हाँ,

आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए क्या करे

आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को राज्य बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं/12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। यदि आपने 10वीं/12वीं परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है तो और भी अच्छा है। इसके बाद आपको हर साल आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा JEE Main और JEE Advance परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।

ध्यान दें: कोविड महामारी के कारण JEE Advanced 2022 के लिए कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% अंकों की पात्रता मानदंड को माफ कर दिया गया है।

आईआईटी क्या है पूरी जानकारी In Hindi एवं आईआईटी में एडमिशन कैसे लें (How to Get Admission in IIT) में आप अच्छे से जान गए होंगे।

क्या आपने इसे पढ़ा: NEET Kya Hai  नीट (NEET) परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी।

IIT Kaise Kare

आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार को IIT प्रवेश परीक्षा (IIT Entrance Exam) जिसमें पहली जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) और दूसरी जेईई एडवांस्ड परीक्षा (Advanced Exam) होती है। आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए पहले जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।

इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने का मौका मिलता है तथा जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करने के बाद ही अभ्यार्थी को बी.टेक जैसे यूजी इंजीनियरिंग (Under Graduation) पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।

चलिए अब IIT Me Kya Hota Hai एवं इसमें प्रवेश पाने के लिए पूरी प्रोसेस क्या है? इस बारे में जानते है।

IIT Admission Process in Hindi

आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए GEN/OBC उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% कुल अंक होना चाहिए। जबकि SC/ST/PWD श्रेणी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65% है। उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा के Top 20 केटेगरी पर्सेंटाइल के भीतर होना अनिवार्य है।

फिर आपको JEE Main और Advanced परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। JEE Main एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर आपकी रैंक निर्धारित नहीं होती, बल्कि आपकी पूरी रैंकिंग JEE Advanced में आपने जो स्कोर किया है उस पर आधारित है।

आईआईटी की तैयारी कैसे की जाती है? - aaeeaeetee kee taiyaaree kaise kee jaatee hai?

एडवांस रिजल्ट के पश्चात रैंक घोषित होने के बाद, आपको विशेष स्ट्रीम वाले विभिन्न आईआईटी कोर्सेज चुनने की आवश्यकता होगी। फिर कुछ दिनों के भीतर काउंसलिंग शुरू हो जाती है तथा उपलब्ध सीट एवं रैंक के हिसाब से आपको IIT में प्रवेश मिल जायेगा।

IIT में परीक्षा कैसे होती है

JEE Main Exam Pattern (Paper-1)

यदि आप आईआईटी 2022 JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो यह एक बात जरूर याद रखें कि कक्षा XII की बोर्ड परीक्षा में आपके अंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसलिए, आपको अपनी बोर्ड परीक्षाओं पर उचित ध्यान देना चाहिए।

जेईई मेन परीक्षा (पेपर-1) में रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित विषयों के वैकल्पिक प्रश्न होंगे जिसके लिए 3 घंटे की अवधि होगी। हालाँकि 40% विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे का समय होगा।

जेईई मेन परीक्षा पेपर-1 के सभी शहरों के केंद्रों के लिए, प्रश्न पत्र माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरते समय प्रश्नपत्र के लिए भाषा का चयन कर सकते है। प्रत्येक सही प्रश्न के उत्तर के लिए 4 अंक होंगे जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

विषयप्रश्नअंक
भौतिकी 30 120
रसायन विज्ञान 30 120
गणित 30 120
कुल 90 360

JEE Main Exam Pattern (Paper-2)

जेईई मेन परीक्षा (पेपर-2) में गणित, एप्टीट्यूड और ड्राइंग विषयों से प्रश्न होंगे जिसके लिए 3 घंटे का समय होगा। हालाँकि 40% विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे का समय होगा। जेईई मेन परीक्षा पेपर-2 के सभी शहरों के केंद्रों के लिए, प्रश्न पत्र माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है।

उम्मीदवार आवेदन पत्र भरते समय प्रश्नपत्र के लिए भाषा का चयन कर सकते है। प्रत्येक सही प्रश्न के जवाब के लिए 4 अंक होंगे जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

विषयप्रश्नअंक
गणित 30 -
एप्टीट्यूड 50 -
ड्राइंग 2 70
कुल 82 390

JEE Advanced Exam Pattern 2022

JEE एडवांस्ड परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाती है JEE एडवांस्ड 2019 में 3 घंटे की अवधि के दो अनिवार्य पेपर है – पेपर I और II। प्रत्येक पेपर में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से प्रश्न पूछे जाते है। उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय (या अनुभाग) से प्रश्नों का उत्तर देना होता है।

परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में उपलब्ध होगी। लेकिन ध्यान रहे कि केवल एक ही भाषा को चुना जा सकता है। उदाहरण के लिए, यदि उम्मीदवार परीक्षा के शुरुआत के दौरान अंग्रेजी का चयन करता है, तो इसे बीच में हिंदी में नहीं बदला जा सकता है।

इसे भी जरूर पढ़े: MBA Kya Hai? – एमबीए फुल फॉर्म, कोर्स, सिलेबस, फीस, नौकरी, सैलरी।

क्या मुझे JEE के बिना IIT में प्रवेश मिल सकता है?

B.Tech के अलावा अन्य कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के पास IIT में प्रवेश पाने के लिए अन्य विकल्प भी मौजूद है। आईआईटी में M.Tech करने के इच्छुक छात्र GATE के माध्यम से प्रवेश ले सकते है, जबकि Management Programs में प्रवेश CAT के माध्यम से होता है। ये सभी एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं है, जिनमें बड़ी संख्या में आवेदक है। कुछ टेस्ट्स जिनके माध्यम से बिना जेईई के आईआईटी में प्रवेश लिया जा सकता है –

  • GATE
  • JAM
  • CAT
  • CSIR NET

IIT Ki Taiyari Kaise Kare

चाहे कोई भी परीक्षा हो बिना तैयारी के आप किसी भी परीक्षा में पास नहीं हो सकते। अगर आप पूरी तैयारी के साथ परीक्षा की तैयारी करते है तो आप उसमें जरूर सफल होंगे। तो आइये आपको बताते है IIT Karne Ke Liye Kya Karna Chahiye –

1. मुख्य विषयों पर फोकस करें।

परीक्षा में पास होने के लिए आपको सबसे ज्यादा ध्यान उन IIT Ke Subject पर देना चाहिए जो सबसे मुख्य होते है। इसके लिए 11th और 12th के भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित पर ध्यान देना ज़रुरी होता है।

2. समय निर्धारित करे।

किसी भी परीक्षा में समय का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाना चाहिए। आप समय निर्धारित करके पढ़ाई करे। और निश्चित समय में सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश करे। आप सभी विषयों के लिए एक निश्चित समय भी बना सकते है।

3. पिछले साल के पेपर हल करे।

परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है इसकी जानकारी भी आपको पुराने पेपर से मिल जाती है। पिछले साल के IIT Ke Question के मॉडल पेपर की मदद ले। इससे आपको यह भी पता चलेगा की प्रश्न कैसे पूछे जाते है। इस प्रकार आप पिछले साल के परीक्षा पैटर्न से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

4. कोचिंग क्लास ज्वाइन करे।

अगर आप परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास जाते है तो इससे आपको पढ़ाई में और भी मदद मिलती है। छात्रों के साथ पढ़ाई करने से और टीचर के द्वारा पढ़ाये जाने से आपको पढ़ाई में मदद मिलती है। आप जिस विषय की जानकारी चाहते है आप टीचर से पूछकर उसका हल निकाल सकते है।

IIT Kitne Year Ki Hai

यदि आप यह खोज रहे है कि IIT Kitne Year Ka Course Hai तो आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि, आईआईटी में किसी भी ब्रांच सिविल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, टेक्निकल इत्यादि ब्राँच से इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री पाने के लिए चार साल का समय लगता है। अगर कोई बैचलर के साथ मास्टर कोर्स B.Tech + M.Tech करता है तो इसकी अवधि 6 साल हो जाती है। इसके अलावा यदि आप किसी विशेष वर्ष में असफल होते है, तो आपको इसे दोहराना होगा।

IIT Colleges In India

यदि आप भारत में IIT Ke Kitne College Hai के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दें कि भारत में 23 आईआईटी संस्थान है। जिसके बारे में नीचे आपको बताया गया है।

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मुंबई
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, कानपुर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मद्रास
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, रुड़की
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, रोपड़
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, पटना
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, इंदौर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मंडी
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, वाराणसी
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, पलक्कड़
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, तिरुपति
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, धनबाद
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, भिलाई
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, गोवा
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, जम्मू
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, धारवाड़ -

IIT Karne Ke Fayde

आईआईटी करने के फायदे कई सारे है जिनके बारे में आपको आगे बताया जा रहा है।

  • Get Respect:- अगर आप आईआईटी करते है और आपकी Family में या Friends को इसके बारे में पता चलता है, तो आप उनके और अन्य लोगों के बीच में सम्मान महसूस करेंगे क्योंकि यह उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थान होती है।
  • Good Facilities:- आईआईटी के माध्यम से आपको अच्छी सुविधाएँ प्राप्त होती है। आपको पढ़ने के लिए अच्छी Lab और Computer Center की सुविधा मिलती है।
  • Learn More Things:- आईआईटी में स्टूडेंट्स को सिर्फ Engineering और Research के अलावा बहुत सी चीजें सीखने को मिलती है। इसमें Management, Finance, और Social Skills के बारे में भी सिखाया जाता है।
  • Provide Free Benefits:- आपको आईआईटी कैंपस के प्राइवेट रेस्टोरेंट्स में 10-15% डिस्काउंट मिलता है तथा Free Doctor Consultation की सुविधा भी मिलती है।
  • Easy Placement:- IIT Ke Baad आपको आसानी से एक अच्छी नौकरी मिल जाती है। और आपका अच्छी जगह Placement होता है।

एक नज़र इस पर भी: B.Ed Course क्या है – बी एड फुल फॉर्म, बीएड कैसे करें

IIT JAM क्या है?

यह IIT द्वारा आयोजित की जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा है IIT JAM (जॉइंट एडमिशन टेस्ट) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन MSc और अन्य स्नातकोत्तर कोर्सेज में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है।

IIT के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत

आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए GEN/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% कुल अंक होना चाहिए। जबकि SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65% है।

आईआईटी की फीस कितनी है?

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जो पिछले वर्ष की फीस स्ट्रक्चर थी वही 2022 के एडमिशन सेशन के लिए भी लागू होगी। IIT की फीस प्रति वर्ष लगभग 2 से 2.5 लाख रूपये आती है।

IIT और NIT में अंतर

  • IIT का पूरा नाम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और NIT का पूरा नाम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान है।
  • आईआईटी में प्रवेश JEE MAIN और JEE ADVANCED स्कोर के आधार पर होता है जबकि एनआईटी में प्रवेश JEE MAIN एग्जाम के अंकों के आधार पर होता है।
  • IIT हर पहलू की दृष्टि से NIT से बेहतर है।
  • आईआईटी के पास राज्य सरकार का कोटा नहीं है जबकि NIT के पास 50 प्रतिशत राज्य कोटा है।

Conclusion

तो दोस्तों यह थी IIT Ke Bare Mein Jankari, उम्मीद करते है कि आप IIT Kya Hai in Hindi और IIT Kaise Kare In Hindi के बारे में सब कुछ अच्छे से जान गए होंगे। यदि आप, IIT JEE की तैयारी शुरू करने जा रहे है तो हमारी आपके लिए यही सलाह है की सबसे पहले आप, JEE एडवांस्ड पेपर पैटर्न पर एक बार नजर डाल ले। क्योंकि यह परीक्षा के दौरान आपके द्वारा की जा सकने वाली मूल त्रुटियों को समाप्त करने आपकी मदद करेगा।

इसके अलावा उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड के सिलेबस का पूरा अवलोकन भी प्राप्त करना चाहिए। यह एक महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री है जिसे छात्रों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। छात्रों को सिलेबस के माध्यम से ही अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। आशा करते है कि इस लेख में माध्यम से आपको IIT Me Admission Kaise Hota Hai, IIT Ka Exam Kaise Hota Hai एवं IIT Me Kon Kon Se Subject Hote Hai इन सभी के जवाब मिल गए होंगे।

यदि IIT Ki Puri Jankari Hindi Me में आपका कोई सवाल या Query हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आप तक पहुंचने का पूरा प्रयास करेंगे, IIT Kaise Hota Hai की जानकारी यदि आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर ताकि वे भी IIT Information in Hindi प्राप्त कर सके, धन्यवाद!

IIT से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

  • मैं 12वीं के बाद IIT कैसे ज्वाइन कर सकता हूं?

कक्षा 12वीं के बाद आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को पहले JEE Main प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होना है और उसे उत्तीर्ण करना होगा। उसके बाद अगला कदम JEE Advanced परीक्षा के लिए उपस्थित होना है।

  • क्या बिना जेईई के हम IIT में जा सकते है?

हां, बिना JEE परीक्षा के भी आईआईटी में प्रवेश मिल सकता है, लेकिन B.Tech के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों में।

  • क्या मैं 10वीं के बाद IIT ज्वाइन कर सकता हूं?

10वीं पास करने के बाद कोई भी छात्र किसी भी कोर्स में IIT में प्रवेश पाने के योग्य नहीं होता है।

  • क्या आईआईटी परीक्षा कठिन है?

IIT JEE भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है जिसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार परीक्षा देते है, पर उनमें से केवल 1% उम्मीदवार ही सफल हो पाते है।

इन्हे भी पढे:

Polytechnic Kaise Kare? – पॉलिटेक्निक क्या है जानिये हिंदी में!

ITI Kya Hai? – जानिए आईटीआई से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।

Architecture Kya Hota Hai? – Architect Engineer Kaise Bane की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में!

आईआईटी की तैयारी के लिए क्या करना चाहिए?

आईआईटी की शुरुआती तैयारी (11th क्लास से) के लिए एनसीईआरटी किताबों की मदद लें. ये बेसिक तैयारी के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं. परीक्षा के पैटर्न को जानने के लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें. इससे पता चलेगा कि कौन सा टॉपिक महत्वपूर्ण है और कैसे प्रश्न पूछे जाते है.

IIT सबसे बढ़िया कौन सा है?

आईआईटी मद्रास (IIT Madras).
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi).
आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay).
आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur).
आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee).
आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati).
आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad).
आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad).

हमें आईआईटी जी की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

बेहतर विकल्प है कोचिंग जेईई की तैयारी के लिए कक्षा 11 की शुरुआत में कोचिंग अच्छा विकल्प है।

आईआईटी की फीस कितनी होती है?

देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित iit संस्थान पूरे कोर्स के लिए लगभग 10 लाख तक की फीस वसूलते हैं। आईआईटी में 1 साल की fees आपको औसतन 2-2.5 लाख तक लगती है। IIT Kharagpur आदि का नाम आता है।