बाइक का मॉडल कैसे पता करें - baik ka modal kaise pata karen

गाड़ी Number से मालिक का नाम, पता, मॉडल की सभी जानकारी

Gadi ke number se detail kaise nikale. किसी Vehicle number से गाड़ी की पूरी जानकरी कैसे निकाले। इस post में जानेंगे कि vehicle या वाहन के number (गाड़ी नंबर) से उसका detail कैसे पता करें। किसी गाड़ी नंबर से आप जान सकते है कि car, bike किसके नाम पर है या उसका मालिक कौन है. गाड़ी का मॉडल नंबर क्या है. किसी भी गाड़ी (जैसे Bike, Car, Bus, Truck etc) के सभी details निकालने का तरीका क्या है. इस पोस्ट में आपको इसकी सारी जानकारी दिया जायेगा। इसके अलावा आप यह जानेंगे कि अपने बाइक का chassis number कैसे पता करे. बाइक के चेसिस नंबर से गाड़ी का manufacture year निकालना बहुत आसान हो जाता है.

आप गाड़ी के नंबर से पता कर सकते है कि उसका मालिक (Owner Name) कौन है. किसी वाहन (Vehicle) के information आपके कई काम आ सकता है. जैसे अगर आप कोई पुराना गाड़ी खरीद रहे है तो ये जानकारी आपका बहुत हेल्प करेगी. या कोई और भी reason हो सकते है. जब भी आपको किसी गाड़ी से जुडी इंफोर्मेशन, जैसे गाड़ी का मालिक कौन है, निकलना हो तो नीचे दिया गया प्रोसेस अपनाये।


बाइक का मॉडल कैसे पता करें - baik ka modal kaise pata karen
गाड़ी के Details कैसे निकाले

Gadi ke Number se Detail Kaise Nikale?

Method-1 [Using Mobile App]
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में 'RTO Vehicle Information' App को download कीजिये. इस app से आप किसी भी गाड़ी /vehicle (जैसे car, bike) के सारे details निकाल पाएंगे.


2.  RTO Vehicle Information App install करने के बाद उसको open करना है। फिर Vehicle information बटन पर क्लिक कीजिये.

3. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा. उसमे आपको vehicle number enter करने का option दिया होगा।  जिस भी vehicle का डिटेल्स पता करना चाहते है उसका number enter कीजिये.


4. कौन कौन से vehicle registration details आपको इस app से पता चलेगा, उसकी जानकारी .

*Owner Name (मालिक का नाम)
*Address (गाड़ी के मालिक का पता)
*Age
*Engine Number
*Chassis Number
*vehicle Registration Date
*vehicle Registration City
*Type
*Model
*City 
*State


Method-2 [Using SMS]
आप किसी App को install किये बिना भी बहुत आसानी से किसी गाड़ी /Vehicle का details पता कर सकते है.

1). आपको अपने मोबाइल में एक sms type करना होगा. SMS  जिस तरह से टाइप करना है, उसका Format निचे दिया गया है.

VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER

Example:  VAHAN UP14******


2).फिर उस sms को 7738299899 पर send कर दीजिये. इससे आप sms द्वारा किसी भी vehicle के owner की details प्राप्त कर लेंगे.



आपने सीख लिया कि किसी Vehicle (गाड़ी) के सारे details कैसे निकाले। इससे आप कोई भी वाहन जैसे Bike या Car के सारे डिटेल्स (मालिक का नाम, पता, Engine Number, Chassis Number, Model etc) अपने मोबाइल फ़ोन पर पा सकते है. 


अगर आप 'RTO Vehicle Information' App को इंसटाल नहीं करना चाहते तो आपको सिर्फ एक sms सेंड करने की जरुरत है और Vehicle (Bike, Car, Bus, Truck) का सारा डिटेल्स आपके मोबाइल पर आ जायेगा।

Vehicle number se Bike, Car, Bus, Truck ke owner ke bare me jankari prapt karna bahut easy hota hai.



Chassis number क्या होता है?

यह गाड़ी का एक सीरियल नंबर है जिसका उपयोग vehicle या bike को identify करने के लिए किया जाता है.


अपने बाइक का चेसिस नंबर कैसे पता करें?

chassis number आपके बाइक हैंडल के नीचे की तरफ होता है। चेसिस नंबर में कुल 13 में डिजिट होता है। इसमें Alphabet और numeric दोनों शामिल होते हैं।



चेसिस नंबर से बाइक का manufacture year पता करें।

chassis number से आप यह पता कर सकते है कि आपकी बाइक कब manufacture हुई थी. अगर चेसिस नंबर का 10वां digit 1 है, इसका मतलब 2001 में बनी है। 2 का मतलब प्रोडक्शन ईयर 2002, ठीक इसी तरह 9 का मतलब आपकी बाइक 2009 में manufacture हुई थी.



Tags: gadi ke number se detail nikale, chassis number se gadi number pata kare, bike kiske name par hai, गाड़ी का मॉडल कैसे पता करे.

गाड़ी का मॉडल नंबर कैसे पता करें?

घर बैठे गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने का तरीका –.
परिवहन विभाग की ऑफिसियल साइट parivahan.gov.in की सहायता से।.
आप इनकी दूसरी वेबसाइट Vahan.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।.
मोबाइल में mParivahan ,RTO Vehicle information, ऐप को डाउनलोड करके।.
मोबाइल संदेश (SMS) द्वारा RTO नंबर की सहायता से। ( ... .
RTO नंबर –.

बाइक की फाइल कैसे चेक करते हैं?

सबसे पहले अंग्रेजी में VAAHAN लिखें. फिर स्पेस दें. फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एक साथ लिखें. फिर इसे 77382 99899 पर भेज दें.

बाइक कैसे होती है?

Bike/Motorcycle किया हैं: हर बाइक मे एक इंजन होता हैं जो petrol की धारा चलते हैं। एक Bike मे विभिन्न तरह की Parts होती है! जैसे की ब्रेक्स, light, suspension, लूकिंग ग्लास, oil tank आदि। बाइक विभिन्न तरह की हो सकती है, जैसे की Sports, Mountain bike, Classic आदि।