चांदी गुम होने से क्या होता है? - chaandee gum hone se kya hota hai?

धर्म ग्रंथों के अनुसार सोने के गहने का मिलना या गुम होना दोनों ही अपशकुन होता है। दरअसल, सोने का संबंध गुरु ग्रह से माना गया है। इसलिए सोने के गुम होने या मिलने पर गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है। जिसकी कुंडली में गुरु खराब हो या बुरी स्थिति में हो तो दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता है। आभूषणों के खोने से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार कान का गहना गुम हो जाए तो बुरी खबर सुनने को मिलती है। गले का हार खो जाए तो धन-संपत्ति में कमी आ सकती है। हाथ का कंगन खो जाए तो मान-सम्मान में कमी आती है। पायल का गुम हो जाना यात्रा में दुर्घटना की ओर संकेत करता है। नाक की नथ खो जाने पर बदनामी या अपमान का सामना करना पड़ सकता है।

 घर में शिवलिंग रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

 महेन्द्र राठौड़, भोपाल

यदि घर में शिवलिंग की स्थापना की है तो कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। घर पर स्थापित शिवलिंग पर सदैव जलधारा रहनी चाहिए। कभी भी घर में बंद स्थान पर शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए, यह हमेशा खुले स्थान पर ही स्थापित किया जाना चाहिए। शिवलिंग को ऐसे स्थान पर कदापि न रखें, जहां विधि-विधान से पूजा न हो सके। विधि-विधान से पूजा न करना महादेव का अपमान माना जाता है। इससे व्यक्ति किसी अनर्थ को आमंत्रित करता है। शिवलिंग के समीप सदैव माता गौरी अौर श्रीगणेश की प्रतिमा रखनी चाहिए। शिवलिंग को कभी भी अकेले स्थापित नहीं करना चाहिए।

अगर कहीं भी सोना या चांदी पड़ा हुआ या गिरा हुआ मिले तो उसे उठाकर घर नहीं लाना चाहिए। क्योंकि माना जाता है ऐसा करने से आप...

Posted by Astrologer Rakkesh Chandra on Wednesday, April 25, 2018

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोने का गहना मिलना या गुम होना दोनों ही अपशगुन होता है. ज्योतिष शास्त्र में सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से बताया गया है. ऐसे में सोना गुम होने पर जीवन पर गुरु ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ता है.

सोना (Gold) हमेशा ही काफी किमती माना जाता रहा है. वहीं कुछ धारणाएं (An Assumption) भी हमेशा से सोने को लेकर चली आ रही हैं. जिसमें सोने का खोना काफी अशुभ माना जाता है. लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि इन धारणाओं के पीछे क्‍या कारण रहे होंगे.

 ज्योतिष शास्त्र (Astrologer) के मुताबिक सोने का गहना मिलना या गुम होना दोनों ही अपशगुन होता है. यही कारण है कि बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सोना या चांदी गिरा हुआ मिले तो उसे उठाकर घर में नहीं लाना चाहिए. दरअसल ज्योतिष शास्त्र में सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह (Jupiter Planet) से बताया गया है. ऐसे में सोना गुम होने पर जीवन पर गुरु ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ें: पैर में काला धागा बांधने से मिलते हैं कई लाभ, जानेंगे तो आप भी पहनना शुरू कर देंगे

सोना खोने को लेकर क्या धारणाएं चली आ रही हैं

सोने चांदी की अंगूठी खो जाना अपशगुन माना जाता है.सोने चांदी की अंगूठी खो जाना अपशगुन माना जाता है.

1. आजकल सोने या चांदी की अंगूठी अधिकांश लोग पहनते हैं. शगुन शास्त्र के मुताबिक सोने या चांदी की अंगूठी खो जाना एक प्रकार का अपशगुन है. इस कारण सेहत से संबंधित परेशानियां हो सकती है.

2. शगुन शास्त्र के मुताबिक कान का गहना गुम हो जाए तो यह भी अपशगुन है. इस घटना के कारण भविष्य में कुछ बुरा हो सकता है. वहीं शगुन शास्त्र में नाक की नथ या अन्य गहने का खो जाना भी अपशगुन है. ऐसा होने से अपमान या बदनामी भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: धन की लक्ष्मी को खुश करने के लिए इस दिशा में लगाएं ये पौधा, फिर देखें कमाल

3. शगुन शास्त्र के मुताबिक दाएं पैर की पायल गुम हो जाने से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है. वहीं बाएं पैर की पायल का खो जाना यात्रा में दुर्घटना की ओर संकेत करता है.

4. सपने में सोने के आभूषण का देखना भी काफी बुरा माना जाता है.

5. अगर कहीं पड़ा हुआ सोना मिल जाए तो ये भी काफी अशुभ माना जाता है.

6. शगुन शास्त्र के मुताबिक कंगन का खो जाना अपशगुन है. कंगन गुम हो जाने से मान-सम्मान में कमी आती है.

यह भी पढ़ें: घर में सुख शांति समृद्धि के लिए ऐसे रखें भगवान की मूर्ति, मिलेंगे लाभ

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है

इसे सुनेंरोकेंयही कारण है कि बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सोना या चांदी गिरा हुआ मिले तो उसे उठाकर घर में नहीं लाना चाहिए. दरअसल ज्योतिष शास्त्र में सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से बताया गया है. ऐसे में सोना गुम होने पर जीवन पर गुरु ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ता है. आजकल सोने या चांदी की अंगूठी अधिकांश लोग पहनेते हैं.

क्या चांदी का मिलना शुभ होता है?

इसे सुनेंरोकेंडीएनए हिंदी: खोई हुई चीज का मिल जाना, रास्ते पर नोट गिरे मिलना, सोने-चांदी की चीजों का कहीं पर मिलना. इन सभी चीजों का कनेक्शन शगुन शास्त्र से होता है. किसी चीज का अचानक मिलना शुभ माना जाता है तो वहीं कोई चीज अचानक दिखना अशुभ (Unlucky) संकेत माना जाता है.

पढ़ना:   होमवर्क क्यों दिया जाता है?

चांदी देखने का क्या मतलब है?

इसे सुनेंरोकेंस्वप्न फल के अनुसार सपने में अगर आपको चांदी कि चीजें दिखाई देती है जैसे चांदी की अंगूठी तो यह सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत करता है अगर यह सपना कोई कुंवारा लड़का या कोई कुंवारी लड़की देखती है तो उनके लिए यह अति शुभ संकेत है यह सपना आपको इस बात की और संकेत करता है कि इस समय आपका विवाह भी ही सकता है और इतना ही नहीं अगर …

सोना का संकेत क्या है?

Auसोना / चिह्न
इसे सुनेंरोकेंविज्ञान में सोना का संकेत क्या है? – Quora. सोना एक रासायनिक तत्व है जिसका प्रतीक Au (लैटिन से: aurum) और परमाणु संख्या 79 है, जो प्राकृतिक रूप से होने वाले उच्चतम परमाणु संख्या तत्वों में से एक है। अपने शुद्धतम रूप में सोना चमकदार, थोड़ा लाल पीला, घना और मुलायम धातु है।

सोना मिले तो क्या करें?

इसे सुनेंरोकेंऐसे में अगर कहीं भी गिरा हुआ कंगन मिले तो उसे उठाना नहीं चाहिए. -ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोना मिलना या खोना एक प्रकार का अपशकुन होता है. सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से है. ऐसे में सोने के गुम होने या मिलने पर गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव झेलना पड़ता है.

पढ़ना:   घर से कबूतर भगाने का उपाय बताएं?

सोना खोने पर क्या करे Upay?

इसे सुनेंरोकेंइसलिए कहा जाता है कि अगर किसी को सोना मिले तो उसे बेचकर उसका कुछ भाग दान कर देना चाहिए, इससे उसका अशुभ प्रभाव खत्म हो जाता है। किसी महिला या बच्चे से सोना खो जाए तो ये अशुभ संकेत माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा होने पर घर में कलह होता है और दांपत्य जीवन में कड़वाहट आती है।

सपने में सोना और चांदी देखने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंस्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपनों में सोना-चांदी देखना काफी शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इसके पीछे क्या रहस्य होता है. सोने-चांदी के गहने देखना- सपने में सोने-चांदी के गहने देखने का मतलब होता है कि आने वाले समय में आपका काफी खर्चा होने वाला है. ऐसे में जरूरी है कि आप सोच-समझकर पैसे खर्च करें.

सपने में चांदी का सिक्का देखने का क्या मतलब होता है?

इसे सुनेंरोकें1) सपने में चांदी के सिक्के देखना ऐसा सपना हमारे सहजबोध (इंट्यूशन) की तरफ इशारा करता है, जैसे- आप यदि किसी ऐसी अवस्था में हैं, जहां आप ये निश्‍चय नहीं कर पा रहे हैं कि ये करना सही होगा या वो करना. ऐसी स्थिति में आपको अपने सहजबोध (इंट्यूशन) की सुननी चाहिए. सपने में चांदी के सिक्के आपकी उलझन का उत्तर दर्शाते हैं.

चांदी खो जाए तो क्या होता है?

* सोने-चांदी के गहनों, हीरे-मोती जड़े आभूषणों का खो जाना अशुभ होता है। * ढोल बजने पर वृक्षों जैसी सरसराहट की ध्वनि उत्पन्न होना अपशकुन होता है।

सोना खोने का मतलब क्या होता है?

सोना खोना शुभ या अशुभ गले का सोना खोना- वैभव में कमी आने का संकेत हो सकता है. सोने के कंगन का खोना- ये मान सम्मान में कमी आने का संकेत हो सकता है. सोने की अंगूठी का खोना- सोने की अंगूठी खोने से सेहत संबंधी परेशानियों का सामना कररा पड़ सकता है. नाक का सोना खोना- इसको अपयश मिलने का संकेत माना जाता है.

चांदी कब धारण करना चाहिए?

चांदी की अंगूठी सोमवार या शुक्रवार को धारण करना चाहिए।.
ज्योतिष के अनुसार चांदी का संबंध शुक्र और चंद्रमा से है। ... .
अगर कुंडली में चंद्र कमजोर हो या अशुभ ग्रहों के साथ हो तो सबसे छोटी उंगली में चांदी की अंगूठी पहनना चाहिए।.

ओरिजिनल चांदी कैसे पहचाने?

अंतर्राष्ट्रीय चाँदी के विक्रेता चाँदी की वस्तुओं पर 925, 900 और 800 की मोहर लगाते हैं। ये मोहर बताता है की किसी वस्तु में कितनी मात्रा में शुद्ध चाँदी है। 925 का मतलब है की 92.5% शुद्ध चाँदी उस वस्तु में है। 900 और 800 की मोहर का मतलब है कि 90% य 80% शुद्ध चाँदी का बना हुआ है और अक्सर इसे चाँदी के सिक्के कहते हैं।