एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?

एक्सेल में जो डाटा सारणी के रूप इंटर किया जाता हैं उसे हम चार्ट के रूप में प्रदर्शित कर सकते हैं चार्ट के रूप में डाटा प्रभावशाली, रोचक और समझने में आसान हो जाता हैं इससे डाटा का विश्लेषण करना और तुलना करना आसान हो जाता हैं|

Table of Contents

  • What is Chart in excel (चार्ट क्या हैं)
    • 1. Embedded Chart (एम्बेडेड चार्ट)
    • 2. Chart sheet (चार्ट शीट)
  • Types of Chart (चार्ट के प्रकार)
    • 1. Column Chart
    • 2. Bar Chart
    • 3. Line Chart
    • 4. Pie Chart
    • 5. XY Scatter Chart
    • 6. Area Chart
    • 7. Doughnut Chart
    • 8. Radar Chart

चार्ट दो प्रकार के होते हैं –

  • एम्बेडेड चार्ट
  • चार्टशीट

1. Embedded Chart (एम्बेडेड चार्ट)

यह चार्ट वर्कशीट में जुड़े हुए होते हैं तथा इन्हें किसी अन्य ग्राफिकल ऑब्जेक्ट की तरह Move, copy resize कर सकते हैं इसका प्रमुख लाभ यह हैं की इसे डाटा के साथ देखा जा सकता हैं तथा इसमें कई चार्ट इन्सर्ट किये जा सकते हैं |

2. Chart sheet (चार्ट शीट)

जब एक चार्ट बनता हैं तब उस पर अलग अलग चार्ट शीट होती हैं इसमें केवल एक चार्ट हासिल होता हैं इसके लिए Insert chart as new sheet विकल्प चुनते हैं |

एक्सेल हमे द्विविमीय (Two Dimensional) एवं त्रिविमीय (Three Dimensional) चार्ट बनाने की सुविधा देता हैं |

Types of Chart (चार्ट के प्रकार)

एक्सेल में 14 प्रकार के चार्ट उपलब्ध रहते हैं जिनमे प्रमुख निम्न हैं –

1. Column Chart

यह चार्ट लम्बवत कॉलम (Vertical Column) की श्रंखला से बना होता हैं जो दो या दो से अधिक सम्बंधित वस्तुओं की तुलना को दर्शाता हैं|


एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?

2. Bar Chart

यह चार्ट बार की श्रंखला से बने होते हैं जो दो या दो से अधिक सम्बंधित वस्तुओ को प्रदर्शित करते हैं|

एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?

3. Line Chart

यह चार्ट प्रत्येक डाटा श्रंखला को विभिन्न प्रकार के रंगों और शेडिंग की लाइन के द्वारा प्रदर्शित करता हैं |

एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?


4. Pie Chart

यह चार्ट डाटा सीरीज के योग के प्रत्येक डाटा की प्रतिशत को तुलनात्मक रूप से प्रदर्शित करता हैं |

एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?

5. XY Scatter Chart

इस चार्ट में डाटा सीरीज के मान X- अक्ष तथा Y- अक्ष के प्रतिच्छेद (Intersection) को दर्शाता हैं |

एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?

6. Area Chart

यह चार्ट परिवर्तन के विस्तार को प्रदर्शित करता हैं यह एक स्टैक की लाइन का चार्ट होता हैं यहाँ लाइनों के मध्य का क्षेत्र, रंग और शेडिंग से भरा रहता हैं सभी सीरीज एक के ऊपर एक बनी रहती हैं |

एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?

7. Doughnut Chart

यह चार्ट बिलकुल पाई चार्ट की तरह होता हैं लिकिन यह चार्ट एक से अधिक डाटा सीरीज को प्रदर्शित करता हैं |

एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?

8. Radar Chart

यह चार्ट केंद्र बिंदु तथा प्रत्येक बिंदु के सम्बन्ध में डाटा के मानों को दर्शाता हैं सभी डाटा सीरीज, डाटा लाइनों के द्वारा जुडी होती हैं|

Excel me Chart Kya Hota Hai in Hindi - माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट (Excel Chart Kaise Banate Hai) द्धारा डाटा का चित्रमय प्रदर्शन (Pictorial Presentation) किया जाता है. चार्ट की सहायता से आपकी ऑडियंस आपकी प्रेजेंटेशन में संख्याओं के पीछे छिपे हुए अर्थ को आसानी से समझ सकते है.

इसका अर्थ है की आप जो अपने श्रोताओं को अंकों या डाटा में तुलना करके या रुझान को दिखाना चाहते हो, वह Excel Chart की सहायता से बहोत ही आसान हो जाता है. चार्ट की मदद से आप किसी भी तुलना को चित्र के रूप में दिखा सकते हो.

साथियों आज हम इसी Excel Chart के बारे में मेरी इस पोस्ट में और ज्यादा जानेगे, पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?
Excel Chart Kya Hai in Hindi


चार्ट के मुख्य घटक - Main Components of the Chart

Excel Chart - एक्सेल में चार्ट को बनाने के लिए कुछ मुख्य घटक (Components) होते है. इन Components की सहायता से हम एक्सेल में चार्ट को बनाते है. एक्सेल चार्ट के मुख्य घटक निम्न प्रकार से है.

  • Chart Title
  • Data Points
  • Data Series
  • Legend
  • Vertical Axis or Value Axis
  • Horizontal Axis or Category Axis
  • Data Labels
  • Grid Lines

एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं? - eksel mein kitane prakaar ke chaart hote hain?
Excel Chart Components

Chart Title - एक्सेल चार्ट में यह चार्ट का टाइटल विविरण प्रदर्शित करता है.

Data Points - चार्ट में यह हॉरिजॉन्टल बार (क्षैतिज बार), लाइन्स, कॉलम और अन्य डाटा मार्कर होते है.

Data Series - एक वर्कशीट में कुछ रो या कॉलम से सम्बन्धित डाटा पॉइंट को एक साथ डाटा सीरीज में ग्रुप किया जाता है.

Legend - चार्ट पर प्रत्येक डाटा सीरीज किस कलर में प्रदर्शित होगी, यह लीजेंड द्धारा निर्णय लिया जाता है. ज्यादा जटिल एक्सेल चार्ट के लिए ये एक महत्वपूर्ण घटक तत्व (Component Element) होता है.

Vertical Axis or Value Axis - वैल्यू एक्सिस संख्यात्मक पैमाना है, जो डाटा पॉइंट वैल्यू को दिखाता है. एक बार चार्ट (Bar Chart) में हॉरिजॉन्टल एक्सिस ही वैल्यू एक्सिस होती है.

Horizontal Axis or Category Axis - यह वह लाइन है जहाँ बहुत सी डाटा सीरीज व्यवस्थित की जाती है. यह एक्सेल चार्ट का हॉरिजॉन्टल भाग है. बार चार्ट वर्टीकल एक्सिस ही केटेगरी एक्सिस कहलाती है.


Data Labels - डाटा पॉइंट की वास्तविक वैल्यू, डाटा लेबल्स कहलाती है.

Grid Lines - प्लाट एरिया में दिखाई देने वाली हॉरिजॉन्टल लाइनग्रिड लाइन्स कहलाती है.

  • Excel के बारे में जाने 
  • TimeLine Chart बनाना सीखें
  • Excel में Pie Chart बनाना सीखें
  • Online Google Excel Sheet कैसे बनाएँ
  • MS Word Docs पर Online चलाएं फ्री
  • Excel File को PDF कैसे बनाएँ
  • Network Topology क्या होते है?

चार्ट कितने प्रकार के होते है - Types of Excel Chart

दोस्तों, विभिन्न उद्देश्यों के लिए Excel Chart का प्रयोग किया जाता है. एक्सेल में विभिन्न प्रकार के चार्ट के खाके (Excel Chart Templateउपलब्ध है और हमारे द्वारा बनाए जाते है. अनेको बार हमें हमारे डाटा को दीखते हुए चित्र या आकृति में प्रदर्शित करना होता है. जिसके लिए Excel Chart का उपयोग किया जाता है.

सबसे महत्वपूर्ण यह है की हमें हमारे डाटा या सुचना को विज़ुअल प्रदर्शन के लिए सही चार्ट के प्रकार का इस्तेमाल करना होता है. हम हमारी आवश्यकता अनुसार या कहे जैसी हमारे डाटा की मांग होगी वैसे Excel Chart का इस्तेमाल कर सकते है.

एक्सेल चार्ट के विभिन्न प्रकार (Types of Excel Chart) निम्नानुसार है.

  1. Column Chart
  2. Bar Chart
  3. Pie Chart
  4. Line Chart
  5. Area Chart
  6. XY Scatter Chart
  7. Stock Chart
  8. Surface Chart
  9. Bubble Chart
  10. Dough Nut Chart
  11. Radar Chart
  12. Combination Chart
  13. 3D Chart
  14. Cone Chart
  15. Cylinder Chart
  16. Pyramid Chart

साथियों अब मुझे लगता है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे की Excel Chart Kya Hota Hai और एक्सेल चार्ट को कैसे बनाते है एवं यह कितने प्रकार के होते है (Types of Excel Chart in Hindi). मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेन्ट बॉक्स में कमेंट जरूर करे.

एक्सेल में चार्ट कितने प्रकार के होते हैं?

Excel मे chart के १२ प्रकार होते है और एक्सेल के 12 चार्ट प्रकारों में से प्रत्येक में अलग-अलग विशेषताएं हैं.

चार्ट क्या है यह कितने प्रकार के होते हैं?

लाइन चार्ट अलग अलग समय सीमा के लिए बनाया जा सकता है जैसे महीने का लाइन चार्ट, हफ्ते का लाइन चार्ट, घंटे का लाइन चार्ट आदि। अगर आप सप्ताह का लाइन चार्ट बनाना चाहते हैं तो आप तो सप्ताह के क्लोजिंग प्राइस को एक चार्ट पर डालना होगा और उनको लाइन से जोड़ना होगा।

एक्सेल में कौन सा चार्ट बनाया जा सकता है?

एक्सेल निम्नलिखित प्रमुख चार्ट प्रकार प्रदान करता है:.
कॉलम - चार्ट.
लाइन चार्ट.
पाई चार्ट.
डोनट चार्ट.
बार चार्ट.
एरिया चार्ट.
XY (स्कैटर) चार्ट.
बबल चार्ट.

एक्सेल में सीट कितनी होती है?

एम. एस. एक्सेल 2003 की वर्कशीट 65,536 रो और 256 कॉलम से बनी होती है।