एलोवेरा कितने समय तक लगा सकते हैं? - elovera kitane samay tak laga sakate hain?

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलनाइट क्रीम की तरह रात में लगाएं एलोवेरा जेल, जानें लगाने का सही तरीका

सुबह उठकर अगर आपको अपना चेहरा डल लगता है या गर्मी की वजह से आपके चेहरे का नेचुरल ग्लो भी खो गया है, तो आपको नाइट केयर करने की जरुरत है। नाइट केयर के लिए आपको किसी महंगी क्रीम या फेसपैक ट्राई करने की जरुरत नहीं है बल्कि इसके लिए होममेड रेडिमी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एलोवेरा का इस्तेमाल नाइट क्रीम के रूप में किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल- 

गुणों की खान एलोवेरा 
कैल्शियम, जस्ता, तांबा, पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैग्नीशियम, क्रोमियम और मैंगनीज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और इसमें विटामिन के गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन बी 12, बी 6, बी 2, बी 1, विटामिन ए, बी 1, बी 2, बी 6, नियासिन और फॉलिक एसिड भी शामिल है।

सामान्य और ऑयली त्वचा के लिए
एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं। इस मिश्रण को सोने से ठीक पहले अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सुबह उठते ही त्वचा को धोएं और पाएं दमकती हुई त्वचा। आप चाहें तो इसे लगाने के आधे घंटे बाद चेहरा धोकर नाइट क्रीम भी लगा सकते हैं। 

रूखी त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी है, तो आप एलोवेरा जेल में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें या कोल्ड प्रेस्ड वर्जिन कोकोनट ऑयल मिलाकर लगाएं। यह मिश्रण आपकी त्वचा के लिए परफेक्ट है और पूरी तरह से नेचुरल नाइट क्रीम बन सकती है।

यह भी पढ़ें : वेजाइनल एरिया के गहरे रंग को हल्का बनाने में मददगार है नारियल तेल, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

इस विधि से लगाएं एलोवेरा जेल और दो से तीन इस्तेमाल के बाद ही पाएं घने, मुलायम बाल

बालों की लेंथ बढ़ाने उसे घना मुलायम और चमकदार बनाने के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही फायदेमंद होता है लेकिन इसका कैसे करें इस्तेमाल ये जानने के लिए पढ़ें यह पूरा लेख। जो आ सकता है आपके काफी काम।

घर में आसानी से लग जाने वाले पौधों में एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो देखने में जितना अलग लगता है उतना ही खूबियों से भरपूर। इसके पत्तियों के अंदर एक गाढ़ा जेल मौजूद होता है। जिसे खाने से लेकर स्किन और बालों तक को हेल्दी रखने के लिए किया जाता है। लगातार कुछ हफ्तों तक अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं जो आपको इससे द्वारा होने वाले फायदे नजर आने लगेंगे। चेहरे पर अलग ही चमक दिखाई देती है और बाल का टेक्सचर भी बहुत ही अच्छा हो जाता है। 

बालों के लिए कैसे करें इसका इस्तेमाल 

- एलोवेरा को अगर बालों में लगाना है तो इसका सही तरीका अपनाएं। गलत तरीके से लगाने पर बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं।

- सबसे पहले आवश्यकतानुसार एलोवेरा की पत्ती लें।

- इसे अच्छी तरह साफ कर लें जिससे इसपर लगी धूल, गंदगी साफ हो जाए।

- इसके बाद इसके शॉर्प किनारों को चाकू की मदद से काटकर हटा दें।

- इसके बाद पत्ती के अंदर का जेल चम्मच की मदद से निकाल लें।

- मिक्सर में जेल को अच्छी तरह से पीस लें। 

- पेस्ट को किसी बाउल में निकाल लें।

- इसमें बालों की लेंथ के हिसाब से नारियल तेल मिलाएं।

- दोनों को चम्मच की मदद से मिक्स कर 2 मिनट के लिए छोड़ देंगे जिससे ये आपस में और अच्छी तरह मिक्स हो जाएं।

- बालों को पलते-पतले हिस्से में बांट लें।

- अब जड़ों से लेकर बालों की पूरी लंबाई में ये पैक लगाएं।

- जब जेल पूरी तरह से बालों में लग जाए तब अपनी उंगलियों से सिर की धीरे-धीरे मसाज करें।

- मसाज के बाद जूड़ा बना लें।

- बालों में इसे पैक को कम से कम 2 से 3 घंटे लगाकर रखें।

- फिर शैंपू कर लें।

- गीले बालों में कंघी बिल्कुल न करें।

- एलोवेरा जेल बालों में लगा हो तो इसे सूखने के बाद ही निकालें वरना बाल टूटेंगे।

- ध्यान रहें एलोवेरा को अगर आप मिक्सी में बिना पिसे लगाएंगी तो इससे जेल बाल में लगाते वक्त ही टूटने लगेंगे। इसलिए ऐसा करना अवॉयड करें।

Pic credit- freepik   

Edited By: Priyanka Singh

ऐलोवेरा को हिंदी भाषा में घृतकुमारी कहते हैं. आयुर्वेद में इस पौधे का खासा महत्व है. यह त्वचा के साथ ही पेट से संबंधित कई तरह के रोगों की चिकित्सा में उपयोग किया जाता है. ऐलोवेरा पिछले कुछ साल से नहीं बल्कि सदियों से स्किन केयर रुटीन का हिस्सा है. हालांकि बाजारवाद के कारण इसका प्रचार-प्रसार अधिक हुआ है, जिसका फायदा यह है कि आज ऐलोवेरा एक-दम जाना पहचाना नाम है और ज्यादातर लोग इसे अपने घर में लगाना पसंद करते हैं.

ऐलोवेरा की मदद से आप घर में रहकर ही त्वचा संबंधी कई समस्याओं का इलाज खुद कर सकती हैं. आज हम आपको ऐलोवेरा के उस खास असर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ एक रात में आपको अपनी त्वचा पर देखने को मिलता है. तो जान लीजिए कि रात में ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से क्या होता है...

  • तुरंत रिपेयर होती हैं स्किन सेल्स 

रात को चेहरे और गर्दन पर ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से  त्वचा तुरंत रिपेयर होती है. डेड स्किन के जमा होने से बेरंग हुई त्वचा काफी सुंदर और ग्लोइंग नजर आने लगती है. क्योंकि ऐलोवेरा जेल एक नैचरल हीलर है, जो त्वचा में समाकर इसे अंदर से रिपेयर करने का काम करता है.

  • पोर्स को टाइट करता है

ओपन पोर्स के कारण त्वचा पर उम्र अधिक दिखाई देती है. ये पोर्स अगर लंबे समय तक खुले रहें तो स्किन लूज हो जाती है और इससे त्वचा में झुर्रियां बढ़ सकती हैं. इसलिए त्वचा को समय पर सही देखभाल देना बहुत जरूरी होता है.

News Reels

  • ग्लो बढ़ जाता है

आपके लिए इस बात यह यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यह सही है कि अगर रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगा लेती हैं तो आपकी स्किन का ग्लो सिर्फ एक रात में बढ़ जाता है.

  • ऐक्ने और पिंपल से राहत 

ऐलोवेरा जेल ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसलिए जब आप लेप के रूप में इसे रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लेती हैं और रातभर के लिए लगा हुआ छोड़ देती हैं तो आपकी त्वचा से ऐक्ने सहित ऐक्ने के दाग और धब्बे भी गायब हो जाते हैं.

  • ऐलोवेरा लगाने का तरीका 

त्वचा पर ऐलोवेरा लगाकर सोने से पहले आप अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें. इसके बाद अपने चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. जब त्वचा जेल को सोख ले तो एक थोड़ा और जेल लेकर त्वचा पर एक परत बनाएं और फिर सो जाएं. सुबह तक आपकी त्वचा का ग्लो कई गुना बढ़ जाएगा.

एलोवेरा कितनी देर तक लगाना चाहिए?

1 से 2 मिनट्स तक मसाज करें, फिर ठंडे पानी से धो लें और अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखा लें। इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार या जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑइली हो जाती है, तो इसे लगाना बंद कर दें।

रोज एलोवेरा लगाने से क्या होता है?

एलोवेरा जेल में एंटी इंफ्लेमेटरी और शीतलन गुण होते हैं. ये सनबर्न, दाने, संक्रमण, रेडनेस और खुजली को शांत करने में मदद करता है. इसके एंटीफंगल गुण दाने और रैशेज को कम करने में मदद कर सकते हैं. इस जेल को लगाने से त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद मिलेगा.

क्या हम रात भर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं?

ऐलोवेरा जेल ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसलिए जब आप लेप के रूप में इसे रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लेती हैं और रातभर के लिए लगा हुआ छोड़ देती हैं तो आपकी त्वचा से ऐक्ने सहित ऐक्ने के दाग और धब्बे भी गायब हो जाते हैं. त्वचा पर ऐलोवेरा लगाकर सोने से पहले आप अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें.