फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

यह विकीहाउ गाइड आपको सिखाएगी कि कैसे आप फेसबुक पर अपनी ही क्रिएट की हुई पोस्ट को हटा सकते हैं और अपने कमैंट्स को डिलीट कर सकते हैं | ध्यान रहें कि आप किसी की पोस्ट को अनुचित तो रिपोर्ट कर सकते हैं लेकिन किसी की पोस्ट को डिलीट नहीं कर सकते जब तक वह आपके पेज पर नहीं है |

  1. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    1

    फेसबुक खोलें: अपने कंप्यूटर वैब ब्राउज़र से https://www.facebook.com/ वैबसाइट खोलें | अगर आप पहले से ही फेसबुक पर लॉगिन है तो ऐसा करने ही आपके सामने न्यूज़ फीड खुल जाएँगी |

    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं तो पहले स्क्रीन के टॉप-राइट में अपना ईमेल एड्रेस डालें और लॉगिन पर क्लिक करें |

  2. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    2

    अपने नेम टैब (Name tab) पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपको फेसबुक पेज में टॉप पर सर्च बार की राइट साइड पर मिलेगा |

    • अगर आपको उस पोस्ट को डिलीट करना है जो आपने किसी और की वॉल पर पोस्ट की है तो सर्च बार में उनका नाम टाईप करें, Enter प्रेस करें और रिजल्ट्स में से उनका नाम सिलेक्ट करें |

  3. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    3

    उस पोस्ट को ढूंढें जो आप डिलीट करने चाहते हैं: आपको पोस्ट को ढूंढ़ने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करना पड़ सकता है |

    • आप उन पोस्ट को डिलीट नहीं कर सकते जिनमे आप टैग हैं लेकिन उन्हें अपने पेज से हटा जरूर सकते हैं |

  4. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    4

    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपको पोस्ट सेक्शन के टॉप राइट कार्नर में दिखाई देगा |

  5. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    5

    Delete पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपको ड्राप डाउन मैन्यू में नीचे की तरफ मिलेगा |

    • अगर आप किसी की पोस्ट में से अपना नाम हटाना चाहते हैं तो Remove Tag पर क्लिक करें | और OK पर क्लिक करें |

  6. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    6

    Delete पर क्लिक करें: इससे पोस्ट और उससे जुड़ी सभी चीज़ें डिलीट हो जाएंगी |

  1. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    1

    फेसबुक ओपन करें: फेसबुक आइकॉन पर टैप करें जो एक डार्क-ब्लू बैकग्राउंड पर व्हाइट रंग से "f" लिखा होगा | अगर आप फेसबुक पर साइंड इन हैं तो आपके सामने न्यूज़ फीड आ जाएँगी |

    • अगर आप फेसबुक पर पहले से लोग्ड इन नहीं हैं तो अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें और आगे बढ़ें |

  2. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    2

    पर टैप करें: यह ऑप्शन आपको या तो स्क्रीन (आईफोन) के राइट कार्नर में नीचे की तरह मिल सकता हैं या फिर स्क्रीन (एंड्राइड) के टॉप राइट कार्नर में मिल सकता है |

    • अगर आपको किसी ऐसी पोस्ट को हटाना है जो आपने किसी और के पेज पर की हो, तो आपको अपनी स्क्रीन के टॉप पर दिए गए सर्च बार में उनका नाम टाइप करने की बजाय अपने स्मार्टफोन के "Search" बटन को टैप करना होगा और फिर सर्च रिजल्ट्स में से उस व्यक्ति का प्रोफाइल सेलेक्ट करना होगा |

  3. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    3

    अपने नाम पर टैप करें: यह ऑप्शन मैन्यू के टॉप पर होगा | जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे आप अपने प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे |

  4. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    4

    स्क्रॉल करके उस पोस्ट को ढूंढें जो आप डिलीट करना चाहते हैं: आपअपने द्वारा या किसी और के द्वारा आपके प्रोफाइल पेज पर की गयी किसी भी पोस्ट को डिलीट कर सकते हैं |

    • अगर आप किसी और व्यक्ति के प्रोफाइल पेज पर हैं तो आप सिर्फ उसी पोस्ट को डिलीट कर सकते हैं जो आपने की हो |
    • आप ऐसी किसी भी पोस्ट को डिलीट नहीं कर सकते जो किसी और ने की हो और आप उसमे टैग हो | पर आप उस पोस्ट को अपने पेज से जरूर हटा सकते हैं |

  5. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    5

    पर टैप करें: यह आपकी पोस्ट के टॉप राइट कार्नर पर दिखाई देगा | ऐसा करते ही एक पॉप-अप मैन्यू खुलेगा |

  6. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    6

    Delete पर टैप करें: आपको यह ऑप्शन पॉप-अप मैन्यू में मिलेगा |

    • अगर आपको किसी टैग्ड पोस्ट से अपना नाम हटाना है तो आपको Remove tag पर टैप करना होगा | और फिर OK पर क्लिक करना होगा (या फिर एंड्राइड के लिए CONFIRM पर) |

  7. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    7

    प्रांप्ट होने पर Delete Post टैप करें: ऐसा करने से पोस्ट आपके प्रोफाइल से डिलीट हो जाएगा | उस पोस्ट पर किये गए लाईक, कमेंट या उससे जुड़ा कोई भी मीडिया पोस्ट डिलीट होते ही अपने आप डिलीट हो जायेगा |

  1. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    1

    फेसबुक खोलें: अपने कंप्यूटर वैब ब्राउज़र से https://www.facebook.com/ वैबसाइट खोलें | अगर आप पहले से ही फेसबुक पर लॉगिन है तो ऐसा करने ही आपके सामने न्यूज़ फीड खुल जाएँगी |

    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं तो पहले स्क्रीन के टॉप-राइट में अपना ईमेल एड्रेस डालें और लॉगिन पर क्लिक करें |

  2. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    2

    उस कमेंट पर जाएँ जो आपने पोस्ट किया हो: यह वह कमेंट हो सकता है जो आपने अपनी पोस्ट पर किया हो या वह कमेंट जो आपने किसी और की पोस्ट पर किया हो |

    • अपने पेज पर जाने के लिए आपको न्यूज़ फीड की राइट साइड पर ऊपर की ओर दिए गए अपने नेम टैब पर क्लिक करना होगा |
    • आप वह कमेंट भी डिलीट कर सकते हैं जो किसी और ने आपकी पोस्ट पर किया हो | पर आप किसी और का कमेंट किसी और की पोस्ट से डिलीट नहीं कर सकते |

  3. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    3

    जब आप अपना माउस कमेंट की ओर ले जाते हैं तो कमेंट के राइट साइड पर एक पीले, ग्रे रंग का इलिप्सिस (अंडाकार) सा शेप दिखाई देता है:

  4. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    4

    क्लिक करें: यह कमेंट की राइट साइड पर होगा | ऐसा करते ही एक ड्राप-डाउन मैन्यू सामने आएगा |

    • अगर आप उस कमेंट को डिलीट कर रहे हैं जिसे किसी और ने आपकी पोस्ट पर किया है | तो आपके सामने एक ड्राप-डाउन मैन्यू आएगा |

  5. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    5

    Delete… क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्राप-डाउन मैन्यू में मिलेगा |

    • अगर आप उस कमेंट को डिलीट करना चाहते हैं जिसे किसी और ने आपकी पोस्ट पर किया है तो आपको इस स्टेप को स्किप करना होगा |

  6. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    6

    प्रांप्ट होने पर Delete क्लिक करें: ऐसा करने से पोस्ट से कमेंट डिलीट हो जायेगा |

  1. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    1

    फेसबुक ओपन करें: फेसबुक आइकॉन पर टैप करें जो एक डार्क-ब्लू बैकग्राउंड पर व्हाइट रंग से "f" लिखा होगा | अगर आप फेसबुक पर साइंड इन हैं तो एप न्यूज़ फीड खोल देगा |

    • अगर आप फेसबुक पर साइंड इन नहीं हैं तो आगे बढ़ने से पहले ईमेल एड्रेस डालें |

  2. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    2

    उस कमेंट पर जाएँ जो आपने पोस्ट किया हो: यह वह कमेंट हो सकता है जो आपने अपनी पोस्ट पर किया हो या वह कमेंट जो आपने किसी और की पोस्ट पर किया हो |

    • अपने पेज पर जाने के लिए स्क्रीन के बॉटम या टॉप राइट साइड पर दिए गए पर टैप करें | फिर पॉप-अप मैन्यू में अपने नाम पर क्लिक करें |
    • आप वह कमेंट भी डिलीट कर सकते हैं जो किसी और ने आपकी पोस्ट पर किया हो | पर आप किसी और का कमेंट किसी और की पोस्ट से डिलीट नहीं कर सकते |

  3. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    3

    कमेंट पर थोड़ा देर तक प्रेस करें: ऐसा करते ही थोड़ी देर में एक पॉप-अप मैन्यू खुल जाएगा |

  4. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    4

    Delete पर टैप करें: यह पॉप-अप मैन्यू में होगा |

  5. फेसबुक से पोस्ट डिलीट कैसे करें? - phesabuk se post dileet kaise karen?

    5

    प्रांप्ट होने पर Delete पर क्लिक करें: ऐसा करने से पोस्ट से कमेंट डिलीट हो जायेगा |

सलाह

  • अगर आपको किसी पोस्ट या कमेंट को डिलीट करने के लिए किसी और के पेज पर जाना हो तो आपको सर्च बार से सेलेक्ट करने के बाद आगे वाले पेज या पोस्ट पर जाने के लिए उनके नाम पर फिर से टैप या क्लिक करना होगा |

चेतावनी

  • किसी पोस्ट को अन-टैग करने पर अपना नाम डिलीट होने पर पोस्ट डिलीट नहीं होती |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

फेसबुक पर की गई पोस्ट कैसे डिलीट करें?

पोस्ट डिलीट करने के लिए:.
Facebook पर सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें..
पेज पर टैप करें और अपने पेज पर जाएँ..
अपने पेज की पोस्ट पर जाएँ..
सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें..
पोस्ट डिलीट करें पर टैप करें. इसके बाद डिलीट करें पर टैप करें..

फोटो वीडियो कैसे डिलीट करें?

बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो को अपने डिवाइस से हटाए बिना, Google Photos से हटाने का तरीका जानें..
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
Google खाते में साइन इन करें..
उस फ़ोटो या वीडियो पर टैप करके रखें जिसे ट्रैश में ले जाना है. एक से ज़्यादा आइटम चुने जा सकते हैं..
सबसे ऊपर, मिटाएं पर टैप करें..