गीतकार इस गीत के माध्यम से देशवासियों को क्या कहना चाह रहा है? - geetakaar is geet ke maadhyam se deshavaasiyon ko kya kahana chaah raha hai?

गीतकार इस गीत के माध्यम से देशवासियों को क्या कहना चाह रहा है? - geetakaar is geet ke maadhyam se deshavaasiyon ko kya kahana chaah raha hai?

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided कर चले हम फ़िदा Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

कर चले हम फ़िदा Class 10 MCQs Questions with Answers

Question 1.

देश को किस पर नाज़ है ?

(a) दुश्मन पर

(b) सैनिको पर

(c) धन पर

(d) किसी पर नहीं

Answer

Answer: (d) किसी पर नहीं


Question 2.

सैनिकों के जीवन की चुनौतियाँ कब बढ़ जाती हैं?

(a) जब वो बॉर्डर पर जाता है

(b) जब वर्दी पहनता है

(c) जब लडता है

(d) जब सैनिक की शादी हो जाती है

Answer

Answer: (d) जब सैनिक की शादी हो जाती है


Question 3.

सेनिको ने अपने देश की रक्षा के लिये क्या दिया ?

(a) गीत गाये

(b) प्राण दिये

(c) संघर्ष किया

(d) बंदूकें चलाईं

Answer

Answer: (b) प्राण दिये


Question 4.

गीतकार इस गीत के माध्यम से देशवासियों को क्या कहना चाह रहा है ?

(a) देश प्रेम का भाव उत्पन्न करना चाह रहा है

(b) गीत गाने को

(c) सेनिक बनने को

(d) सभी

Answer

Answer: (a) देश प्रेम का भाव उत्पन्न करना चाह रहा है


Question 5.

सेनिको के लिये जशन क्या है ?

(a) देश भक्ति

(b) देश भक्ति के गीत

(c) देश के लिये लडना

(d) शहादत

Answer

Answer: (d) शहादत


Question 6.

दुश्मन रूपी रावण को रोकने के लिये क्या करना होगा ?

(a) प्रार्थना

(b) हथियार उठाने होंगे

(c) दुश्मन को मारना होगा

(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) दुश्मन को मारना होगा


Question 7.

सीता का दामन से क्या भाव है ?

(a) देश की धरती

(b) देश की नारी

(c) देश की शान

(d) साड़ी का पल्लू

Answer

Answer: (a) देश की धरती


Question 8.

जिन्दगी का मौत से गले मिलना का क्या भाव है ?

(a) आत्म हत्या करनी

(b) अपनी खुशी को मारना

(c) सभी

(d) आत्म्बलिदान देना

Answer

Answer: (d) आत्म्बलिदान देना


Question 9.

इस गीत मे धरती की तुलना किस से की गयी है ?

(a) माँ से

(b) नारी से

(c) दुल्हन से

(d) चाँद से

Answer

Answer: (c) दुल्हन से


Question 10.

जान देने की रुत्त से क्या भाव है ?

(a) मरने क सही समय

(b) देश की रक्षा के लिये जान कुर्बान करने क सुअवसर

(c) बलिदान क समय

(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) देश की रक्षा के लिये जान कुर्बान करने क सुअवसर


Question 11.

जीवन मे कौन सा समय बार बार आता है ?

(a) मरने का

(b) बलिदान करने का

(c) बचपन का

(d) जीवित रहने का

Answer

Answer: (d) जीवित रहने का


Question 12.

साँस थमती गई से क्या भाव है ?

(a) मौत का नजदीक होना

(b) बर्फ़् के पास होना

(c) बहुत थण्ड होना

(d) हैरान होते गए

Answer

Answer: (a) मौत का नजदीक होना


Question 13.

कैफ़ी आजमी के कविता संग्रहो के नाम बताये |

(a) झङ्कार

(b) आखिर ए शब

(c) आवारा सजदे

(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


Question 14.

कैफ़ी आजमी के कितने कविता संग्रह प्रकाशित हुए ?

(a) 4

(b) 3

(c) 7

(d) 5

Answer

Answer: (d) 5


Question 15.

कैफ़ी आजमी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

(a) 1719 मे आजम नगर मे

(b) 1819 मे अभय्पुर मे

(c) 1919 मे आजम गढ मे

(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) 1919 मे आजम गढ मे


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding कर चले हम फ़िदा CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

.

Click here to join our FB Page and FB Group for Latest update and preparation tips and queries

https://www.facebook.com/tetsuccesskey/

https://www.facebook.com/groups/tetsuccesskey/

Question 1.
कवि अपनी कविता के माध्यम से आह्वान कर रहा है
(a) स्वतंत्रता सेनानियों
(b) देशवासियों से
(c) नवयुवकों से
(d) सेना से।

Answer

Answer: (c) नवयुवकों से


Question 2.
‘उथल-पुथल मचने’ से कवि का क्या अभिप्राय है?
(a) विद्रोह का होना
(b) क्रांति का आगमन होना
(c) आँधी का आना
(d) समाज में परिवर्तन का होना।

Answer

Answer: (b) क्रांति का आगमन होना


Question 3.
कवि देशवासियों को कैसी तान सुनाना चाहता है?
(a) प्राचीन परंपराओं को समाप्त करने की
(b) परिवर्तन एवं नवनिर्माण करना
(c) बदलाव की
(d) उपर्युक्त सभी।

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी।


Question 4.
इस कविता के रचयिता कौन हैं?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’।

Answer

Answer: (b) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’


Question 5.
कवि कैसा गीत नहीं लिख पा रहा है-
(a) रुद्र गीत
(b) क्रांति गीत
(c) मारक गीत
(d) प्रेम गीत।

Answer

Answer: (c) मारक गीत


Question 6.
कवि की वीणा में कैसी चिनगारियाँ आ बैठी हैं?
(a) शांति की
(b) भ्रांति की
(c) क्रांति की
(d) उपर्युक्त सभी।

Answer

Answer: (c) क्रांति की


Question 7.
यह गीत कैसा गीत है?
(a) वीरतापूर्ण
(b) ओजस्वी
(c) रौद्र
(d) हास्य।

Answer

Answer: (b) ओजस्वी


(1)

कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ-
जिससे उथल पुथल मच जाए,
एक हिलोर इधर से आए,
एक हिलोर उधर से आए।
सावधान! मेरी वीणा में
चिनगारियाँ आन बैठी हैं,
टूटी हैं मिज़राबें, अंगुलियाँ
दोनों मेरी ऐंठी हैं।

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer: कवि का नाम-बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
कविता का नाम-विप्लव-गायन।


Question 2.
कवि अपनी कविता के माध्यम से किसका आह्वान कर रहा है?

Answer

Answer: कवि अपनी कविता के माध्यम से नवयुवकों से अह्वान करना चाहता है।


Question 3.
कवि कैसी तान सुनना चाह रहा है।

Answer

Answer: कवि ऐसी तान सुनाना चाह रहा है जिससे चारों ओर उथल-पुथल मच जाए यानी क्रांति का आगमन हो जाए।


Question 4.
कवि की वीणा में से कैसे स्वर निकल रहे हैं?

Answer

Answer: कवि की वीणा से चिनगारी जैसे क्रांतिकारी स्वर निकल रहे हैं।


Question 5.
कवि की अँगुलियाँ क्यों ऐंठ जाती हैं ?

Answer

Answer: वीणा में क्रांति के स्वर निकालने के क्रम में कवि की अँगुलियाँ ऐंठ जाती हैं।


Question 6.
कवि किसके पक्षधर हैं ?

Answer

Answer: कवि शोषितों (किसान-मज़दूरों) का पक्षघर है।


(2)

कंठ रुका है महानाश का
मारक गीत रुद्ध होता है,
आग लगेगी क्षण में, हृत्तल में
अब क्षुब्ध-युद्ध होता है।
झाड़ और झंखाड़ दग्ध है
इस ज्वलंत गायन के स्वर से,
रुद्ध-गीत की क्रुद्ध तान है
निकली मेरे अंतरतर से।

Question 1.
कवि विनाश के गीत क्यों गाना चाहता है?

Answer

Answer: कवि विनाश के गीत इसलिए गाना चाहता है, क्योंकि विध्वंस पर ही नवनिर्माण होता है।


Question 2.
कवि की स्थिति क्या हो गई है ?

Answer

Answer: कवि का कंठ रुक गया है और वह चाहकर भी मारक गीत नहीं लिख पा रहा है। सब उसके हृदय में शासन के प्रति क्रोध, आक्रोश और घृणा के भाव जाग गए हैं।


Question 3.
महानाश का मारक गीत रुक क्यों जाता है ?

Answer

Answer: महानाश के मारक गीत इसलिए रुक गए हैं, क्योंकि मारक गीत के स्वर वीणा से निकलते क्रम में कवि की अँगुलियाँ ऐंठ जाती हैं जिसके कारण कंठ अवरुद्ध हो जाता है और मारक गीत रुक जाता है।


Question 4.
क्रांति के गीत में क्या होगा?

Answer

Answer: इस क्रांति के गीत से विद्रोह की ज्वाला भड़केगी। इसका प्रभाव पूरे संसार पर पड़ेगा।


Question 5.
क्रांति गीत का ज्वलंत गायन स्वर किसे जलाकर राख कर देता है?

Answer

Answer: क्रांति का ज्वलंत गायन स्वर जड़ता और अंधविश्वास जैसे उन झाड़-झंखाड़ को राख कर देता है, जो विकास और गतिशीलता के मार्ग में अवरोध बनकर खड़े हैं।


(3)

कण-कण में है व्याप्त वही स्वर
रोम-रोम गाता है वह ध्वनि,
वही तान गाती रहती है,
कालकूट फणि की चिंतामणि ।
आज देख आया हूँ-जीवन के
सब राज़ समझ आया हूँ,
भ्रू-विलास में महानाश के
पोषक सूत्र परख आया हूँ।

Question 1.
कण-कण में कौन-सा स्वर व्याप्त है?

Answer

Answer: कण-कण में क्रांति के स्वर व्याप्त हैं।


Question 2.
कवि के गीत का क्या प्रभाव होगा?

Answer

Answer: कवि के गीत का प्रभाव दूर-दूर तक जाएगा।


Question 3.
कवि को जीवन का क्या राज समझ में आ गया है?

Answer

Answer: कवि के जीवन का यह राज समझ में आ गया कि क्रांति के बिना नव-निर्माण या परिवर्तन संभव नहीं है।


Question 4.
इस काव्यांश में कवि का कौन-सा विश्वास प्रकट होता है?

Answer

Answer: इस काव्यांश में कवि का विश्वास प्रकट होता है कि शेष नाग जैसी अपनी मणि की चिंता करता है वैसे ही हर व्यक्ति के हृदय में यह गीत गूंजेगा और नव निर्माण की चिंता करेगा।


गीतकार इस गीत के माध्यम से देशवासियों को क्या कहना चाहते हैं *?

We have provided कर चले हम फ़िदा Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. ... Primary Sidebar..

दुश्मन रूपी रावण को रोकने के लिये क्या करना होगा a प्रार्थना B हथियार उठाने होंगे C दुश्मन को मारना होगा d कोई नहीं?

Q16- जिन्दगी का मौत से गले मिलना का क्या भाव है ? Q17- सेनिको ने देश की रक्षा किस प्रकार की ? Q18- सीता का दामन से क्या भाव है ?

कविता गीत में धरती की तुलना दुल्हन से क्यों की गई है?

गीत में धरती को दुल्हन इसलिए कहा गया है, क्योंकि सन् 1962 के युद्ध में भारतीय सैनिकों के बलिदानों से, उनके रक्त से धरती लाल हो गई थी, मानो धरती ने किसी दुलहन की भाँति लाल पोशाक पहन ली हो अर्थात भारतीय सैनिकों के रक्त से पूरी युद्धभूमि लाल हो गई थी।

सीता का दामन से क्या भाव है?

भाव-इन पंक्तियों का भाव यह है कि भारत की भूमि सीता माता की तरह पवित्र है। इसके दामन को छूने का दुस्साहस किसी को नहीं होना चाहिए। यह धरती राम और लक्ष्मण जैसे अलौकिक वीरों की धरती है जिनके रहते सीमा पर से कोई शत्रु रूपी रावण देश में प्रवेश कर देश की अस्मिता को लूट नहीं सकता।