घर में पैसों की बरकत के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein paison kee barakat ke lie kya karana chaahie?

कभी कबार ऐसा हो जाता है कि हम चाहे कितना भी पैसा कमा लें पर फिर भी हमारे घर में पैसा टिकता नहीं है या फिर हमारे घर में पैसे की बरकत नहीं आती है आखिर ऐसा क्यों होता है क्योंकि हम मेहनत तो दिन रात करते हैं।

और चाहते भी हैं कि हमारे घर में पैसे की बरकत आये और हमारे घर में भी बहुत सारा पैसा हो , जिससे हम अपने सारे सपनों को पूरा कर सकें क्योंकि आज की दुनिया में पैसों के बिना कुछ भी नहीं है।

इसीलिए सभी लोग दिन रात मेहनत करते रहते हैं जिससे वह पैसा कमा सकें और वह अपने सपनों को पूरा कर सकें पर फिर भी कुछ वजह से घर में पैसे की बरकत नहीं हो पाती है और घर में पैसा नहीं टिकता है।

जिस वजह से सभी बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में पैसे की बरकत कैसे कर सकते हैं साथ ही घर में धन के बढ़ाने के उपाय भी , जिससे आपके घर में खूब पैसा आएगा और आपके घर में भी पैसों की बरकत होगी।

घर में पैसों की बरकत क्यों नही होती है?

घर में पैसों की बरकत के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein paison kee barakat ke lie kya karana chaahie?

अगर हम बात करें कि हमारे घर में पैसों की बरकत क्यों नहीं होती है या हमारे घर पर पैसा क्यों नहीं टिकता है तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से हमारे घर पर पैसा नहीं रुकता है और हमारे घर पर हमेशा पैसे का अभाव रहता है।

1. यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है तो इस वजह से भी आपके घर में पैसों की बरकत नहीं हो पाती है।

2. यदि आपका घर साफ – सुथरा नहीं रहता है और आपके घरों के कोनों में जाला लगा रहता है तो इस वजह से भी घर में पैसों की बरकत नहीं होती है।

3. यदि आपके घर के लोगों के दिन – दशा खराब चल रहे होते हैं तो इस वजह से भी आपके घर में पैसे की बरकत नहीं हो पाती है या फिर पैसा नहीं टिकता है।

4. यदि कोई आपके घर पर बुरी नजर लगा देता है या फिर कोई टोना – टोटका कर देता है तो इस वजह से भी आपके घर में पैसों की बरकत नहीं हो पाती है।

5. यदि आपके घर से लक्ष्मी मां रूठ कर चली जाती हैं और आप उन्हें मना नहीं पाते हैं तो इस वजह से भी आपके घर में पैसा नहीं टिकता है।

घर में पैसे की बरकत ना हो तो क्या करें कुछ टिप्स

घर में पैसों की बरकत के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein paison kee barakat ke lie kya karana chaahie?

यदि आप चाहती है कि आपके घर में भी पैसों की बरकत हो और आपके घर में भी बहुत सारा धन आए तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए जिनकी मदद से आप अपने घर के सारे दोषों को दूर कर पाएंगी।

और इससे आपके घर में भी पैसे की भी बरकत होगी , तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर में धन को बढ़ा सकेंगी।

1. यदि आप अपने घर में पैसों की बरकत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लक्ष्मी मां को प्रसन्न करना चाहिए इससे आपके घर में पैसों की बरसात होती है।

2. यदि आप अपने घर में धन को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक कांच की कटोरी में मोटा नमक करके उसमें लौगों को रखकर घर के किसी भी कोने में रख देना चाहिए इससे आपके घर में पैसों की बरकत होना शुरू हो जाती है।

3. यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसों की बरकत होने लगे तो इसके लिए आप अपनी तिजोरी में पांच हल्दी की गांठों को बांधकर रख दें इसी के साथ उसमें तांबें के सिक्कों को भी रखें , इससे आपके घर में पैसों की बरकत होना शुरू हो जाती है।

4. यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में धन आने लगे तो इसके लिए आपको शनिवार को पीपल की पूजा करनी चाहिए , इससे आपके घर में पैसों की बरकत होना शुरू हो जाती है।

5. यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसे की बरकत होने लगें तो इसके लिए आपको हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा करनी चाहिए साथ ही वहां पर प्रसाद भी बांटना चाहिए , इससे आपके घर में पैसों की बरकत होना शुरू हो जाती है।

6. यदि आप अपने घर में पैसों की बरकत करना चाहते हैं तो इसके लिए रोजाना आपको अपने घर के बाहर घी का दीपक जलाना चाहिए , इससे भी आपको काफी ज्यादा लाभ मिलता है।

7. यदि आप घर में धन को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी तिजोरी में इत्र को रखना चाहिए इससे भी आपके घर में पैसों की बरकत होने लगती है।

8. यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसों की बरकत होने लगे तो आपको अपने घर की अच्छी तरीके से साफ – सफाई करनी चाहिए और बाथरूम को भी अच्छे तरीके से साफ रखना चाहिए।

9. यदि आप अपने घर में पैसों की बरकत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गुरुवार को गाय को आटे की लोई देनी चाहिए साथ ही रोजाना गाय और कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए , इससे आपके घर में धन बढ़ने के अवसर खोलते हैं।

10. यदि आप अपने घर में पैसों की बरकत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शनिवार वाले दिन काले कुत्ते को कड़वे सरसों के तेल में रोटी को लगाकर खिलाना चाहिए इससे भी आपके घर में पैसा आना शुरू हो जाता है।

घर में धन बढ़ाने बढ़ाते समय कुछ सावधानियां

घर में पैसों की बरकत के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein paison kee barakat ke lie kya karana chaahie?

अगर आपके घर में भी पैसों की बरकत नहीं होती है और आप भी अपने घर में धन को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए , क्योंकि जब हम कुछ गलतियां कर जाते हैं।

तो इस वजह से भी हमारे घर में पैसों की बरकत रुक जाती है और यदि आप कुछ सावधानी रखते हैं तो इससे आपके घर में पैसों की बरकत होना फिर से शुरू हो जाती है।

1. आपको अपने घर का मुख्य दरवाजा कभी भी गंदा नहीं रखना है उसे हमेशा साफ करते रहना चाहिए।

2. आपको कभी भी किसी भी बड़े – बूढ़े या फिर स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए , इससे भी घर में पैसों की बरकत रुक जाती है।

3. आपको अपने बाथरूम को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए साथ ही घर के हर कोने को भी अच्छी तरीके से साफ करना चाहिए।

4. आपको खाने की थाली में कभी भी जूठन को नहीं छोड़ना चाहिए और साथ ही उसे पटिया पर नहीं ले जाना चाहिए , इससे भी घर में पैसे की बरकत रुक जाती है।

5. आपको अपनी छत पर कभी भी बॉस को नहीं रखना चाहिए और ऐसी चीजों को भी अपनी छत पर जमा नहीं होने देना चाहिए जो किसी काम की ना हो इससे भी घर में पैसे की बरकत रुक जाती है।

घर में पैसे की बरकत व धन बढ़ाने के उपाय

घर में पैसों की बरकत के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein paison kee barakat ke lie kya karana chaahie?

यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घर में पैसों की बरसात होने लगें और आपके घर में भी पैसा टिकना शुरू हो जायें तो इसके लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए जिससे आपके घर में भी धन की बरसात होने लगेंगी।

और आपके घर में पैसों की दिक्कत खत्म हो जाएगी , तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने घर में पैसे की बरकत कर पाएंगे और इससे आपके घर में धन भी आने लगेगा।

1. नमक का उपाय

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसे की बरकत होने लगें तो इसके लिए आपको एक कांच की कटोरी में मोटे नमक को करके उसमें पांच लौगों को डालकर घर के किसी भी कोने में रख देना चाहिए साथ ही आपको एक कांच की कटोरी में क्रिस्टल नमक को करके बाथरूम के कोने में रखना चाहिए।

और उसे नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए इससे आपके घर में पैसे की बरकत आना शुरू हो जाएगी और आपको अपने घर में नमक के पानी का हफ्ते में एक बार पौछा भी लगाना चाहिए , इससे घर के सारे दोष और सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।

और आपके घर में पैसों की बरकत आना शुरू हो जाती है क्योंकि नमक सारी अशुद्धियों को दूर करके आपके घर में खुशबू फैलाता है और आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर कर देता है जिससे आपके घर में धन बढ़ने के अवसर खुल जाते हैं और आपके घर में पैसा आना शुरू हो जाता है।

2. पीपल की पूजा

यदि आपके घर में पैसे की बरकत नहीं होती है तो इसके लिए आपको पीपल की पूजा करनी चाहिए पर याद रखें कि आपको पीपल को शनिवार को ही छूना चाहिए , पीपल के पेड़ में सभी देवी – देवताओं का वास होता है।

और इसकी पूजा करने से आपके घर में पैसों की बरकत आने लगती है इसके लिए आपको पीपल पर काले तिल , दूध ,फूल और पानी आदि को चढ़ा कर उसकी विधिविधान से पूजा करनी चाहिए इससे आपके घर में धन आने अक्सर बढ़ जाते हैं।

और आपके घर में पैसों की बरकत होने लगती है आपको हर शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए इससे आपके घर के सारे दोष मिट जाते है और आपके घर में पैसा आने लगता है।

3. लक्ष्मी मां को प्रसन्न करें

यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं होती है और आपके घर से लक्ष्मी रूठ गई है तो इसके लिए आपको लक्ष्मी मां को प्रसन्न करना चाहिए और उनकी पूजा करनी चाहिए।

आपको हर शुक्रवार को लक्ष्मी माता की पूजा विधिविधान से करनी चाहिए और उनके मंदिर में भी जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए इससे आपके घर में पैसे की बरकत होने लगेगी और आपसे रूठी हुई लक्ष्मी भी शान्त हो जाती हैं।

यदि आप ऐसा नियमित रूप से करते रहते हैं तो आपके घर में पैसों की बरकत आना शुरू हो जाती है क्योंकि लक्ष्मी मां अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होकर उन पर पैसों की बारिश कर देती है जिससे घर में धन आने लगता है।

4. घी का दीपक

यदि आप अपने घर में धन को बढ़ाना चाहते हैं साथ ही अपने घर में पैसों की बरकत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रोजाना शाम के समय अपने घर के बाहर घी का दीपक जलाना चाहिए इससे आपके घर में पैसों की बरकत होना शुरू हो जाती है।

क्योंकि घी के दीपक से आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और इससे आपके घर में सभी देवी – देवताओं का बास रहता है यदि आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है और आपके घर में पैसों की बरकत होने लगती है।

5. काले कुत्ते का उपाय

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसे की बरकत होने लगें , तो इसके लिए आपको शनिवार वाले दिन एक रोटी को कड़वे सरसों के तेल में लगाकर काले कुत्ते को खिलानी चाहिए , आपको ऐसा हर शनिवार को करना चाहिए इससे आपके घर में पैसे की बरकत होनी शुरू हो जाती है।

क्योंकि काले कुत्ते को कालभैरव माना जाता है जो आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देते हैं और इससे आपके घर में पैसे की बरकत होना शुरू हो जाती है आपको ऐसा हर शनिवार को करना चाहिए जिससे आपको जल्दी लाभ मिलता है।

6. तिजोरी का उपाय

यदि आप अपने घर में पैसे की बरकत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने तिजोरी में एक पीले कपड़े में पांच हल्दी की गांठ को बांधकर रख देना चाहिए , साथ ही उसके तांबें के सिक्के में सिंदूर , कुछ दाने साबुत चावल और इत्र को भी रख देना चाहिए।

जिससे तिजोरी में खुशबू बनी रहती है और आप पर लक्ष्मी मां हमेशा मेहरबान रहती है , क्योंकि लक्ष्मी सदा वही वास करती है जहां पर साफ – सफाई रहती है इसलिए आपको हमेशा अपनी तिजोरी को भी साफ रखना चाहिए।

साथ ही आपको लक्ष्मी मां की तस्वीर भी अपनी तिजोरी में लगानी चाहिए इससे आपकी तिजोरी पर हमेशा लक्ष्मी मां मेहरबान रहती हैं और आपके घर में पैसे की बरकत होना शुरू हो जाती है और आपके घर में धन आने के अवसर भी बढ़ते हैं।

7. दान करने से

कहां जाता है यदि आप किसी को दान करते हैं तो इससे ही आपका घर भरता है क्योंकि यदि आप अपने घर में बरकत चाहते हैं तो आपको भी दान करना चाहिए , आपको हर शुक्रवार को लक्ष्मी मां के मंदिर में जाकर वहां पर प्रसाद बांटना चाहिए।

और गरीबों को भी अपनी श्रद्धा के अनुसार दान देना चाहिए इससे आप पर लक्ष्मी मां की हमेशा कृपा बनी रहती है और आपके घर में भी पैसों का आगमन शुरू हो जाता है और आपके घर में पैसे की बरकत होना शुरू हो जाती है।

8. घर की सफाई

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसों की बरकत होना शुरू हो जायें तो इसके लिए आपको अपने घर की अच्छी तरीके से साफ – सफाई करनी चाहिए , आपको अपने घर के मुख्य दरवाजे की भी अच्छी तरीके से सफाई करनी चाहिए।

और घर के हर कोने से जाले को हटा देना चाहिए क्योंकि मकड़ी का जाला अशुभ होता है जो आपके घर में पैसों की बरकत को रोक देता है और आपको अपने बाथरूम की भी अच्छी तरीके से सफाई करनी चाहिए।

इससे आपके घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है क्योंकि कहते हैं जहां पर साफ-सफाई रहती है वहां पर लक्ष्मी अपना वास जल्दी कर लेती हैं यदि आप अपना घर साफ रखेंगे तो आपके घर में भी पैसों की बरकत होना शुरू हो जाती है।

इनको भी अवश्य पढ़े:

  • पैसे की तंगी कैसे दूर करें
  • कर्ज मुक्ति के 10 सिंपल उपाय
  • मेरे घर में पैसा नहीं रुकता क्या करें
  • बहुत धन प्राप्ति के उपाय जाने

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था घर में पैसे की बरकत लाने के उपाय व टोटके, हम आशा करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको घर में धन बढ़ाने के तरीका पता चल गया होगा.

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो के घर में धन की बरकत हो पाए.

घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है?

इन 6 चीजों का दर्शन बहुत ही शुभ फलदायी, घर में रखने से होती है....
1/7. 6 चीजें जो आपके घर को खुशियों से भर देती हैं ... .
2/7. मोर पंख ... .
3/7. पारद शिवलिंग ... .
4/7. श्रीयंत्र ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.
5/7. दक्षिणावर्ती शंख ... .
6/7. तुलसी ... .
7/7. नृत्य गणपति.

पर्स में क्या रखने से लक्ष्मी आती है?

पीपल के पत्ते कराते हैं धन लाभ मान्‍यता है कि दिन में मां लक्ष्‍मी पीपल के पत्‍ते में वास करती हैं। इसलिए पीपल का पत्ता जेब में रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा मिलती है। ध्‍यान रखें कि जब भी पत्ता पर्स में रखें तो सबसे पहले उसे गंगाजल से पवित्र कर लें। इसके बाद कुमकुम से उस पर 'श्री' लिखकर पत्ता पर्स में रख लें।

घर में धन की वर्षा कैसे होती है?

श्रीसूक्त का पाठ करने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। रोजाना श्री सूक्त का पाठ करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। 6. लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है, इससे घर की दरिद्रता दूर होती है घर में धन वर्षा होती है।

पैसों की बरकत कैसे करें?

Answer ( 1 ).
कोई भी पैसा खोना नहीं चाहता। ... .
मैंने कुबेर यंत्र को अपने घर के उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्व में रखा है। ... .
मैं अपने सभी गहने, पैसे और महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज तिजोरी में रखता हूं। ... .
मैं यह भी सुनिश्चित करता हूं कि मेरे घर के मुख्य दरवाजे में कोई दरार या दोष न हो।.