हिटलर ने कितनी शादी की थी? - hitalar ne kitanee shaadee kee thee?

30 अप्रैल 1945 दोपहर का वक्त। जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर को लगने लगा कि अब वो नहीं जीत पाएगा, उसकी हार तय है, लेकिन वो किसी भी कीमत पर जिंदा दुश्मन के हाथ नहीं आना चाहता था। लिहाजा उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। उसने बंकर में मौजूद अपने साथियों के बीच जहर की छोटी-छोटी शीशियां बांटीं। जहर की घातकता हिटलर के अल्शेसियन कुत्ते पर पहले ही आजमा ली गई थी।

साढ़े तीन बजे हिटलर की पत्नी इवा ब्राउन ने जहर निगला। उसी क्षण हिटलर ने भी 7.65 मिलीमीटर की नली वाली अपनी पिस्तौल को दाहिनी कनपटी रख कर अपने सिर में गोली मार ली। उसका निजी सेवक हाइंत्स लिंगे कुछ ही मिनट बाद कमरे में आया। दोनों शवों को कंबलों में लपेटा और नाजी पार्टी के दो SS सैनिकों की मदद से चांसलर कार्यालय के लॉन में ले जाकर जला दिया।

दोनों शवों को जलाने के लिए काफी पेट्रोल उड़ेला गया। शवों के बचे-खुचे हिस्से को बंकर के पास बने एक गढ्ढे में डाल कर दफना दिया गया।

दरअसल सेकेंड वर्ल्ड वॉर में जर्मनी हार की कगार पर था। इस वजह से 16 जनवरी 1945 से हिटलर अपने राइश-चांसलर कार्यालय के लॉन में बने तीन मीटर मोटी दीवारों वाले भूमिगत बंकर में रहने लगा था।

25 अप्रैल को ही हिटलर ने अपने निजी अंगरक्षक हींज लिंगे को बुला कर कहा था कि जैसे ही मैं अपने आप को गोली मारूं तो तुम मेरे शव को चांसलरी के बगीचे में ले जा कर उसमें आग लगा देना, ताकि मौत के बाद कोई मुझे देखे नहीं और न ही पहचान नहीं पाए।

आत्महत्या करने से एक दिन पहले अपनी प्रेमिका से शादी की थी

25 अप्रैल से सोवियत सेना ने बर्लिन को घेर लिया था। समझा जाता है कि 27 अप्रैल के दिन हिटलर ने तय कर लिया था कि वह सोवियत सेना के हाथों में पड़ने के बदले आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद 28 अप्रैल की मध्यरात्रि को हिटलर ने लंबे समय की अपनी प्रेमिका इवा ब्राउन के साथ अपने बंकर में ही शादी रचाई। उसका प्रचारमंत्री गोएबल्स इस विवाह का साक्षी बना।

प्रचार मंत्रालय के ही एक अधिकारी ने विवाह की विधिवत रजिस्ट्री की। हिटलर ने उसी रात अपनी टाइपिस्ट ट्राउडल युंगे को सामने बिठा कर अपना वसीयतनामा लिखवाया। वसीयत का निजी हिस्सा बहुत छोटा था। उसमें उसने लिखवाया कि वह अब जीना नहीं चाहता। उसके पास जो भी संपत्ति है, उसे वह पार्टी और देश के नाम कर रहा है।

हिटलर को थे कई शारीरिक-मानसिक कष्ट

एडोल्फ हिटलर का पेट काफी नाज़ुक था। उसे पार्किंसन रोग सहित कई शारीरिक व मानसिक कष्ट थे। वह सादा खाना ही खाया करता था। 20 अप्रैल 1945 को हिटलर ने बंकर में ही अपना 56वां जन्मदिन मनाया। कहते हैं कि उस दिन की दावत में खूब शैम्पेन बही थी।

पत्नी के गहने गिरवी रख पहली फिल्म दिखाने वाले दादा साहेब का जन्मदिन

मई 1910। बॉम्बे के अमेरिका-इंडिया पिक्चर पैलेस में फिल्म दिखाई जा रही थी। फिल्म का नाम था ‘द लाइफ ऑफ क्राइस्ट’। जैसे ही फिल्म खत्म हुई दर्शकों में बैठा एक व्यक्ति जोर-जोर से तालियां बजाने लगा। उस व्यक्ति ने वहीं ये फैसला किया कि वो भी ईसा मसीह की तरह भारतीय पौराणिक किरदारों पर फिल्म बनाएगा। उस व्यक्ति के इस प्रण ने भारतीय सिनेमा की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र को जन्म दिया। बनाने वाले का नाम था - धुंडीराज गोविंद फाल्के, जिन्हें हम आज दादा साहेब फाल्के के नाम से जानते हैं और आज उनका 151वां जन्मदिन है।

कैसे बनी पहली फिल्म

दादा साहेब एक हरफनमौला व्यक्तित्व थे। फिल्में बनाने से पहले उन्होंने पेंटिंग, प्रिंटिंग जैसे कई काम किए। जब ‘द लाइफ ऑफ क्राइस्ट’ देखी तो उन्होंने सब छोड़ फिल्में बनाने का फैसला लिया। उस जमाने में फिल्में बनाना आसान नहीं था। पैसा, कलाकार, इक्विपमेंट तमाम परेशानियां थीं, लेकिन प्रण लेने वाला व्यक्ति भी कोई साधारण व्यक्ति नहीं था। दादा साहेब ने तमाम परेशानियों के बावजूद ये कारनामा कर दिखाया।

1969 से दादा साहेब फाल्के अवार्ड

भारतीय सिनेमा में दादा साहब के ऐतिहासिक योगदान के चलते 1969 से भारत सरकार ने उनके सम्मान में 'दादा साहब फाल्के' अवार्ड की शुरुआत की। इस पुरस्कार को भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च और प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। सबसे पहले देविका रानी चौधरी को यह पुरस्कार मिला था।

देश-दुनिया में 30 अप्रैल को इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता है-

2020: अभिनता ऋषि कपूर का निधन।

2008: चालक रहित विमान “लक्ष्य” का ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर समुद्र तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

1975: वियतनाम युद्ध का अंत हुआ।

1956: अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति एल्बेन बार्कली की वर्जीनिया में एक भाषण के दौरान मौत।

1908: खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड के मजिस्ट्रेट की हत्या करने के लिए बम फेंका।

एडोल्फ हिटलर का जन्म 20 अप्रैल, 1889 को ऑस्ट्रो-जर्मन फ्रंटियर के पास एक छोटे से ऑस्ट्रियाई शहर ब्रूनो इन में हुआ था. युवा एडोल्फ ने अपना अधिकांश बचपन 'लिंज़' में (ऊपरी ऑस्ट्रिया की राजधानी) में बिताया था. हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को बर्लिन में जमीन से 50 फुट नीचे एक बंकर में खुद को गोली मारकर अपनी पत्नी इवा ब्राउन के साथ आत्महत्या कर ली थी.

हिटलर ने कितनी शादी की थी? - hitalar ne kitanee shaadee kee thee?

जर्मनी की नाज़ी पार्टी के नेता एडॉल्फ हिटलर को 20वीं सदी के सबसे शक्तिशाली और कुख्यात तानाशाहों में से एक माना जाता है. आइये इस लेख में दुनिया के सबसे चर्चित नेता हिटलर की जीवनी (Biography of Adolf Hitler) पर एक नजर डालते हैं.

एडॉल्फ हिटलर का व्यक्तिगत विवरण (Personal details About Adolf Hitler)

जन्म: 20 अप्रैल 1889

जन्मस्थान: ब्रूनो एम इन, ऑस्ट्रिया-हंगरी

निधन: 30 अप्रैल 1945 (आयु 56 वर्ष) 

निधन का कारण: बंदूक की गोली से आत्महत्या (बर्लिन, नाजी जर्मनी)

नागरिकता: ऑस्ट्रियन (1889-1925), जर्मन (1932-1945)

राजनीतिक दल: नाजी पार्टी (1921-1945)

पत्नी: (ईवा ब्रौन-Eva Braun)

शादी:  1945

पिता: एलोइस हिटलर

माता: क्लारा पोल्ज़ल 

एडॉल्फ हिटलर का शुरूआती जीवन (Early life of Adolf Hitler)

एडॉल्फ हिटलर का जन्म ब्रौन एम इन, ऑस्ट्रिया नामक स्थान पर 20 अप्रैल 1889 को हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा लिंज नामक स्थान पर हुई थी.
अडोल्फ हिटलर अपने पिता की तरह एक सिविल सेवक नहीं बनना चाहता था.वह पढाई में तेज नहीं था इसी कारण वह सेकेंडरी स्कूल की पढाई में भी संघर्ष कर रहा था और अंततः वह ड्राप आउट हो गया था.

adolf-hitler-parents

वर्ष 1903 में अपने पितः की मृत्यु के बाद वह एक आर्टिस्ट बनने के लिए वियना गया लेकिन वियना की अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स ने उसे सेलेक्ट नहीं किया था. उसने अपने भरण पोषण के लिए घरों में पेंटिंग करने का काम भी किया था.

एडॉल्फ हिटलर का सैन्य कैरियर (Military Career of Adolf Hitler)

सन 1913 में हिटलर म्यूनिख (बवेरिया का जर्मन राज्य) चला गया. जब प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ तो वह बवेरियन राजा की एक आरक्षित पैदल सेना रेजिमेंट में स्वयंसेवक के तौर पर भर्ती हो गया था.

वह अक्टूबर 1914 में बेल्जियम में तैनात किया गया था. हिटलर ने पूरे युद्ध में बहादुरी के लिए दो सैनिक चिह्न भी जीते थे जिसमें दुर्लभ 'आयरन क्रॉस फर्स्ट क्लास' भी शामिल था. उसने इसे अपने जीवन के अंत तक पहना था.

पहले विश्व युद्ध में जर्मनी की हार हुई इसके बाद उसने 1918 ई. में उन्होंने नाजी दल की स्थापना की और इसके सदस्यों में देशप्रेम कूट-कूटकर भरा साथ ही प्रथम विश्वयुद्ध की हार के यहूदियों को दोषी ठहराया. उसने सभी के दिल में यहूदियों के लिए नफरत पैदा कर दी  और कहा की यहूदी जर्मनी के लिए अभिशाप हैं. इसी नफरत के कारण लगभग 60 लाख यहूदियों की हत्या हुई थी.

सन 1923 ई. में हिटलर ने जर्मन सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रयत्न किया जिसमें वह असफल रहा और उसे 5 साल की सजा हुई और जेलखाने में डाल दिया गया था. इसी दौरान उसने अपनी आत्म कथा Mein Kampf ("मेरा संघर्ष") नामक अपनी आत्मकथा लिखी. इसमें नाजी दल के सिद्धांतों का विवेचन किया था.

सन 1932 तक संसद् में नाजी दल के सदस्यों की संख्या 230 हो गई थी. सन 1933 में चांसलर बनते ही हिटलर ने जर्मन संसद् को भंग कर दिया, साम्यवादी दल को गैरकानूनी घोषित कर दिया. हिटलर ने 1933 में राष्ट्रसंघ को छोड़ दिया और भावी युद्ध को ध्यान में रखकर जर्मनी की सैन्य शक्ति बढ़ाना प्रारंभ कर दिया था.

सन 1933 में जर्मनी में पूर्ण शक्ति हासिल करने के लिए हिटलर ने वहां पर मौजूद आर्थिक असंतोष, जनता में असंतोष और राजनीतिक दुर्दशा का सहारा लिया था.

द्वितीय विश्व युद्ध और हिटलर की आत्महत्या (Second World War and Suicide of Adolf Hitler)

1937 में जर्मनी ने इटली से संधि की और उसी वर्ष आस्ट्रिया पर अधिकार कर लिया. इसी विस्तारवाद में हिटलर की सेनाओं ने पोलैंड के पश्चिमी भाग पर अधिकार कर लिया और ब्रिटेन ने पोलैंड की रक्षा के लिए अपनी सेनाएँ भेजीं जिसके कारण 1939 में द्वितीय विश्वयुद्ध प्रारंभ हुआ.

adolf-hitler-wife

(हिटलर अपनी प्रेमिका /पत्नी के साथ )

हिटलर की लीडरशिप में 1941 तक नाजी सेनाओं ने यूरोप पर बहुत कब्ज़ा कर लिया था. चूंकि हिटलर सभी से पड़ोसी देशों से दुश्मनी ले रहा था इसलिए मित्र राष्ट्रों की सेनाओं ने उसकी सेना को हरा दिया. हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को सोवियत सेनाओं से घिरने के बाद बर्लिन में जमीन से 50 फुट नीचे एक बंकर में खुद को गोली मारकर अपनी पत्नी इवा ब्राउन के साथ आत्महत्या कर ली थी.

हिटलर की प्रेमिका कौन थी?

आज मैं तेईस साल की खुशनुमा उम्र में पहुँच गई हूँ।

भारत से नफरत क्यों करता था हिटलर?

हिटलर ने 1920 के दशक में और सत्ता में रहने के दौरान व्यवस्थित रूप से अपनी पार्टी का निर्माण किया, लेकिन भारत और भारतीयों के प्रति उसकी राय समान रही। उसका मानना था कि नस्लीय रूप से भारतीय सीधे तौर पर खारिज हो जाते हैं।

हिटलर की पत्नी कौन थी?

ईवा ब्रौनएडोल्फ़ हिटलर / पत्नीnull

हिटलर ने शादी क्यों नहीं की?

समझा जाता है कि 27 अप्रैल के दिन हिटलर ने तय कर लिया था कि वह सोवियत सेना के हाथों में पड़ने के बदले आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद 28 अप्रैल की मध्यरात्रि को हिटलर ने लंबे समय की अपनी प्रेमिका इवा ब्राउन के साथ अपने बंकर में ही शादी रचाई। उसका प्रचारमंत्री गोएबल्स इस विवाह का साक्षी बना।