क्या हम शनिवार को जूते दान कर सकते हैं? - kya ham shanivaar ko joote daan kar sakate hain?

Shaniwar ka Daan: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता का प्रिय है. शनिवार का दिन भी न्याय के देवता कहलाने वाले शनिदेव (Shani Dev) का दिन माना जाता है. शास्त्रों में शनिदेव को न्यायाधीश कहा गया है. जिसका अर्थ है न्याय करने वाला. मान्यता है कि मनुष्यों को उनके बुरे कर्मों का फल शनि देव ही देते हैं. कहते हैं कि अगर शनिदेव किसी पर प्रसन्न हो जाते हैं तो उसका जीवन समृद्धि से भर देते हैं, लेकिन अगर वे किसी पर नाराज हो गए तो राजा को भी रंक बनाने में उन्हें देर नहीं लगती है. शनिवार के दिन शनिदेव से जुड़ी कुछ विशेष चीजों का दान कर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. व्यक्ति शनिदेव क प्रसन्न कर जीवन की परेशानियों से छुटकारा पा सकता है.

शनिवार को इन चीजों का करें दान

काली उड़द और काला तिल
अगर आप धन संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं तो शनिवार को शाम के समय सवा किलो काली उड़द दाल या काला तिल किसी गरीब को दान करें. मान्यता है कि इससे शनि के कारण होने वाली धन संबंधी परेशानी से राहत मिलती है. यह दान कम से कम पांच शनिवार को करना है, इसे दान करते वक्त याद रखना है कि जिस भी शनिवार को आप इनका दान करें उस शनिवार को इन चीजों का खुद सेवन न करें.

इसे भी पढ़ें: शुक्रवार के दिन न करें ये काम, हो सकती है धन की हानि

लोहे के बर्तन
शनिदेव के प्रकोप को कम करने के लिए जो भी दान किए जाते हैं, उनमें खाना बनाने के लोहे के बर्तनों का खास महत्व माना गया है. शनिवार को किसी गरीब को लोहे के बर्तन दान करने पर दुर्घटना के योग टल
जाते हैं.

सरसों का तेल
शनिदेव के लिए सरसों के तेल का दान काफी अच्छा माना जाता है. अगर शनि की वजह से आपका कोई काम अटका हुआ है या जीवन में सफलता नहीं मिल पा रही है तो सरसों के तेल का दान जरूर करना चाहिए. शनिवार की सुबह लोहे के बर्तन में सरसों का तेल लें और उसमें एक रुपए का सिक्का भी डालें. फिर किसी गरीब को इसे दान कर दें या फिर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें.

इसे भी पढ़ें: इन लोगों को जरूर करना चाहिए गुरुवार का व्रत, जानिए महत्व और खास बातें

काले कपड़े और जूते

स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी जिसने की बीमारी का रुप ले लिया है तो ऐसे में काले कपड़ों का दान करना चाहिए. शनिवार की शाम को किसी गरीब को काले कपड़े और जूते दान करने से लाभ मिलता है.

7 तरह के अनाज
शनि दोष का असर कम करना है तो हर शनिवार को 7 तरह के अनाज का दान करना चाहिए. अनाज में गेहूं, मक्का, ज्वार, चावल, चना और काली उड़द को शामिल किया जा सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Religion

FIRST PUBLISHED : September 04, 2021, 07:25 IST

शनि देव उन सभी देवताओं से बिल्कुल अलग हैं जिन्हें मनाना बहुत मुश्किल होता है. एक बार जिसकी तरफ उनकी नजर पड़ गई तो समझ लीजिये उसका बुरा वक्त शुरू हो जाता है. आपके कर्म के हिसाब से शनि देवता आपको फल देते हैं. उन्हें न्याय का देवता माना जाता है. 

बताते चलें कि शनिवार का दिन शनि देव का दिन माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार शनिवार को कुछ काम हैं जो नहीं करने चाहिए. अगर आप ये काम करते हैं तो आपका शनि ग्रह कमजोर हो सकता है. जाने कौन से हैं वो 5 काम जो शनिवार को नहीं करने चाहिए.  

1-लोहे को शनि की धातु माना गया है. शनिवार को लोहे की कोई वस्तु घर में नहीं लानी चाहिए. इस दिन लोहे से बनी वस्तुओं का दान करना शुभ माना गया है.

2-शनिवार के दिन काले उड़द की दाल न खरीदें. शनिवार के दिन उड़द की दाल की खिचड़ी का दान करना चाहिए.

3-शनिवार के दिन सरसों का तेल भी घर में नहीं लाना चाहिए. इस दिन सरसों के तेल का दान करना चाहिए. शनिवार को शनि को प्रसन्न करने के लिए तेल से शनिदेव का अभिषेक करें.

4-शनिवार के दिन जूते-चप्पल नहीं खरीदने चाहिए. जूते–चप्पल इस दिन किसी को भेंट भी नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से आपको असफलता मिलती है. शनिवार को किसी जरुरत मंद व्यक्ति को जूते-चप्पल दान करने से शनि दोष दूर होता है.

5-शनिवार के दिन या किसी भी दिन भूलकर भी किसी गरीब या कमजोर व्यक्ति का अपमान न करें. शनि देवता न्याय के देवता और वह उनको दंडित करत हैं जो लोग कमजोर या निर्धन लोगों का अपमान करते हैं.

जूते-चप्पल से जुड़ा है शनि के शुभ-अशुभ होने का संकेत

हम अपने दैनिक जीवन में होने वाली छोटी-मोटी संकेतों से जान सकते हैं कि शनि देव हमारे ऊपर प्रसन्न है या नहीं। शनि का संबंध खास पैरों से होता है।

कई बार मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद आपके जूते या चप्पल चोरी या गुम हो जाती है। यह घटना आपके लिए शनि के शुभ संकेत की तरफ इशारा करती हैं यानि शनि आपका पीछा छोड़ने वाले हैं।

जो व्यक्ति घर के अंदर जूते-चप्पल पहनकर आता है इसके साथ घर में राहु और केतु जैसे पापी ग्रह भी घर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।

घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है

शनि की अशुभ छाया से बचने के लिए शनिवार के दिन काले रंग की चमड़े की चप्पल या जूते को मंदिर के बाहर उतार का बिना पलटे वापस आने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है।

फटे और पुराने जूते पहनने से शनि की अशुभ छाया और घर पर दरिद्रता आती है।

शनिवार को जूते-चप्पल खरीदना इसीलिए मना कहा जाता है कि शनि का संबंध पैरों से माना गया है। उस दिन जूते-चप्पल खरीदने से शनि संबंधी पीड़ा भी घर में आ सकती है इसी आशंका के चलते शनिवार को इन्हें नहीं खरीदा जाता है।

शनिवार को चप्पल दान करने से क्या होता है?

जूते-चप्पलों से साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलती है राहत शनिवार के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को जूते-चप्पलों का दान करने से भी शनि दोष से राहत मिलती है. शनिवार के दिन मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होना शुभ संकेत माना जाता है.

पुराने जूते कब दान करें?

शनिवार के दिन जरूरतमंद को जूतों का दान करें लेकिन यदि आप पर शनि की साढ़े साती चल रही है तो शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए आप किसी जरूरतमंद यानी किसी गरीब को काले चप्पलों या जूतों का दान दें।

शनिवार के दिन कौन सा दान करना चाहिए?

अन्न का दान (Anna Daan Maha Daan)- शनिवार को सात प्रकार का अनाज दान करना अच्छा माना गया है. सात प्रकार के अन्न में गेहूं, चावल, ज्वार, मक्का, बाजरा, चना और काली उड़द शामिल किया जाता है. इस दिन जरूरतमंदों को अनाज का दान करने से शनि दोष, साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या का असर कम होता है और शनि देव प्रसन्न भी होते हैं.

शनिवार के दिन किसी को क्या नहीं देना चाहिए?

सफेद वस्‍तुएं जैसे सफेद वस्‍त्र, चावल, दूध से बनी वस्‍तुएं शनिवार के दिन किसी को नहीं देनी चाहिए। इससे आपको दान का पुण्‍य भी नहीं मिलेगा और शनि देवता भी क्रोधित हो सकते हैं।