ओरिजिनल एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है? - orijinal ek mukhee rudraaksh kee pahachaan kya hai?

photoDetails1hindihindi1174024Ek Mukhi Rudraksh: पौराणिक मान्यता के अनुसार रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई थी. और इसे तभी से आभीषण की तरह धारण किया जाता है. शिव महापुराण में 16 तरह के रुद्राक्षों के बारे में बताया गया है. और सभी का अपना अलग महत्व है. आइए जानते हैं एक मुखी रुद्राक्ष के फायदों के बारे में. किन राशि के जातकों को पहनना चाहिए और इसकी पहचान कैसे करें. 

https://zeenews.india.com/hindi/religion/photo-gallery-rudraksh-benefits-ek-mukhi-rudraksh-slove-your-all-money-related-problem-and-surya-dosh/1174149

Updated:May 04, 2022, 10:49 PM IST

Show

सरसों के तेल से भी पता लगाएं असली रुद्राक्ष

ओरिजिनल एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है? - orijinal ek mukhee rudraaksh kee pahachaan kya hai?

इसके साथ ही, एक अन्य तरीके से भी रुद्राक्ष के असली-नकली होने की पहचान कर सकते हैं. एक मुखी रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डालें. अगर वह पहले रंग से ज्यादा गहरा दिखता है, तो इसका मतलब है कि ये असली रुद्राक्ष है. 

ये है हचान करने का सही तरीका

ओरिजिनल एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है? - orijinal ek mukhee rudraaksh kee pahachaan kya hai?

एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान करने के लिए कई तरह के तरीके बताए गए हैं. एक मुखी रुद्राक्ष में एक ही धारी होती है. अगर सही तरीके से असली- नकली की पहचान करनी है तो गर्म पानी में रुद्राक्ष को उबालें. अगर रुदाक्ष अपना रंग छोड़ता है, तो वे असली नहीं है.

ऐसे करें असली रुद्राक्ष की पहचान

ओरिजिनल एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है? - orijinal ek mukhee rudraaksh kee pahachaan kya hai?

बाजारों में आजकल असली नकली कई तरह के रुद्राक्ष मिल रहे हैं. इसमें कई असली तो कई नकली भी होते हैं. नकली रुद्राक्ष धारण करने पर व्यक्ति को पूर्ण फल की प्राप्ति नहीं हो पाती. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें. एक मुखी रुद्राक्ष अर्ध चंद्रमा के सामनाव होता है. या फिर इसकी शेप काजू की तरह होती है. 

ये लोग धारण कर सकते हैं एक मुखी रुद्राक्ष

ओरिजिनल एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है? - orijinal ek mukhee rudraaksh kee pahachaan kya hai?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैसे तो एक मुखी रुद्राक्ष कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है. लेकिन इसका संबंध सूर्य ग्रह से होने के कारण एक मुखी रुद्राक्ष सिंह राशि के जातकों के लिए विशेष फलदायी साबित होता है. बाकि अन्य राशि के लोग भी एक बार ज्योतिष से परामर्श के बाद ही एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें. 

रोगों से मिलता है छुटकारा

ओरिजिनल एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है? - orijinal ek mukhee rudraaksh kee pahachaan kya hai?

ऐसा माना जाता है कि इसे धारण करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. वहीं किसी जातक की कुंडली में  सूर्य कमजोर स्थिति में होने पर भी एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है. मान्यता है कि ये ब्लडप्रेशर और दिल से संबंधित रोगों से भी बचाता है. 

धन प्राप्ति के लिए फायदेमंद

ओरिजिनल एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है? - orijinal ek mukhee rudraaksh kee pahachaan kya hai?

ब्रह्मांड की कल्याणकारी वस्तुओं में एक मुखी रुद्राक्ष का नाम सबसे पहले आता है. रुद्राक्ष के प्रभाव से व्यक्ति अपनी इंद्रियों को वश में करने में सक्षम होता है. धन प्राप्ति में भी एक मुखी रुद्राक्ष फायदेमंद है. वहीं, छात्रों के लिए भी ये बहुत लाभकारी है. करियर में सफलता पाने के लिए एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है.

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष (rudraksh) को सबसे महत्पूर्ण माना जाता है और इसकी उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई थी। कहा जाता है इसे तभी से आभूषण की तरह धारण किया जाता है। वहीं शिव महापुराण में 16 तरह के रुद्राक्षों के बारे में बताया गया है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक मुखी रुद्राक्ष के फायदों के बारे में बताते हैं। 

कैसे करें पहचान- एक मुखी रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डालें। इस दौरान अगर वह पहले रंग से ज्यादा गहरा दिखता है, तो इसका मतलब है कि ये असली रुद्राक्ष (rudraksha mala benefits) है। इसके अलावा एक मुखी रुद्राक्ष में एक ही धारी होती है। अगर सही तरीके से असली- नकली की पहचान करनी है तो, गर्म पानी में रुद्राक्ष को उबाल लें। इस दौरान अगर रुदाक्ष अपना रंग छोड़ती है, तो इसका मतलब कि वो असली नहीं है। इसके अलावा एक मुखी रुद्राक्ष अर्ध चंद्रमा के सामनाव होता है या फिर इसकी शेप काजू की तरह होती है।

जी दरअसल ऐसा माना जाता है कि रुद्राक्ष को धारण करने से लोगों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इसके अलावा अगर किसी की कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में होने पर भी एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है। इसी के साथ ऐसा भी माना जाता है कि ये ब्लडप्रेशर दिल से जुड़ी बीमारियों से भी बचाता है। आप सभी को बता दें कि इस रुद्राक्ष के प्रभाव से लोग अपनी इंद्रियों को वश में करने में सक्षम होते हैं। इसके अलावा धन प्राप्ति में भी एक मुखी रुद्राक्ष फायदेमंद मानी जाती है। इसी के साथ छात्रों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होती है। करियर में सफलता पाने के लिए एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह (benefits of wearing rudraksha mala) दी जाती है।

1 मुखी रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें?

यदि 1 मुखी रुद्राक्ष की पहचान ( Ek Mukhi Rudraksh ki pahchan ) अच्छे से करनी हो तो इसके लिए गर्म पानी में रुद्राक्ष को उबालें। अगर वह अपना रंग छोड़ने लगे तो वह रुद्राक्ष असली नहीं है। साथ ही रुद्राक्ष की पहचान का तीसरा तरीका है रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डालें यदि वह पहले रंग से अधिक गहरा प्रतीत हो तो वह असली है।

रुद्राक्ष कैसे ढूंढे ओरिजिनल है या नहीं?

- असली रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डुबाने से वह रंग नहीं छोड़ता है जबकि नकली रुद्राक्ष रंग छोड़ देता है। - असली रुद्राक्ष पानी में डुबाने पर वह डूब जाता है , जबकि नकली रुद्राक्ष तैरता रहता है। -असली रुद्राक्ष को पहचाने के लिए उसे किसी नुकिली चीज से कुरेदने पर अगर उसमें से रेशा निकलता हो तो वह असली रुद्राक्ष होता है।

1 मुखी रुद्राक्ष कौन पहन सकता है?

एक मुखी रुद्राक्ष और ज्योतिष यदि कुंडली में सूर्य कमज़ोर हो अथवा अस्त तो एक मुखी रुद्राक्ष का धारण करना चाहिए। इसके अतिरिक्त यदि किसी क्रूर ग्रह की दशा या अंतर्दशा चल रही है तो भी 1 मुखी रुद्राक्ष को पहना जा सकता है। इसको धारण करने से सूर्य के नकारात्मक प्रभाव दूर हो जाते हैं।

ओरिजिनल रुद्राक्ष कितने का मिलता है?

असली रुद्राक्ष की कीमत क्या होती है? असली रुद्राक्ष की कीमत 4000-5000 रुपये तक हो सकती है या इससे ज्यादा भी हो सकती है.