क्या एलोवेरा से बाल घने होते हैं? - kya elovera se baal ghane hote hain?

एलोवेरा गुणों को खजाना है। ये बालों को लंबे, घने और सिल्की बनाने में मदद करता है। बालों के स्वस्थ रहने से ये चेहरे की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। एलोवेरा बालों को बढ़ाने और रूखे बालों को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है। एलोवेरा का इस्तेमाल आप बालों पर कंडीशनर के रूप में कर सकते हैं। एलोवेरा जेल इसकी पत्तियों के अंदर मौजूद होता है। इसे बालों पर लगाते तो बहुत लोग हैं, लेकिन इसका सही फायदा तभी मिलता है, जब आप इसे बालों पर सही तरीके से लगाते हैं। यहां जानिए बालों पर एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका।

बालों में किस तरह लगाएं एलोवेरा जेल

एलोवेरा के पौधे से एक मोटी पत्ती चुनें। इस पत्ती को तोड़ने के बाद इसे साफ पानी से वॉश कर लें। ध्यान रखें इसमें कांटे भी होते हैं।

एलोवेरा के उपर की पर्त या स्किन को चाकू की मदद से हटाएं। 

इसके बाद जेल को एक कटोरी में रख लें।

अब इस जेल को सीधे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं।

इसे लगाने के बाद बालों को जूड़ा बना लें।

करीब 30 मिनट तक बालों में एलोवेरा जेल लगा रहने दें।

इसके बाद शैंपू से बालों को वॉश करें। 

आप बालों पर एलोवेरा जेल सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं।

ध्यान रखें अगर आपके बाल रूखे हैं, तो एलोवेरा जेल के साथ आप इसमें नारियल का तेल भी मिलाएं। ।

एलोवेरा जेल बालों पर लगाने के फायदे

बालों का झड़ना रोके

एलोवेरा बालों और स्कैल्प को गहराई से साफ करता है। इसमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं होने के कारण ये बालों को पोषक तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाता है। शैंपू करने के समय भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल के उपयोग से बाल अच्छे से साफ होंगे और झड़ना कम होंगे।

रूसी की समस्या खत्म होगी 

आजकल बालों में रूसी की समस्या काफी बढ़ गई है। इसको खत्म करने के लिए 1 घंटे के लिए एलोवेरा जेल अपने बालों पर लगाकर रखिए। उसके बाद नॉर्मल पानी से सिर को वॉश करें। रूसी की समस्या जल्द दूर होगी।

बालों को चमकदार बनाए

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से बाल सिल्की बने रहते हैं। बाल सफेद होने की समस्या भी एलोवेरा जेल लगाने से कम होती है। इसे लगाने से बालों का नैचुरल कलर बना रहता है। 

बालों की ग्रोथ बढ़ाए

एलोवेरा जेल बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों को पोषक तत्व मिलते हैं और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। 

इसे भी पढ़ें- होठों का कालापन दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

क्या एलोवेरा से बाल घने होते हैं? - kya elovera se baal ghane hote hain?

बालों को कंडीशन करता है

बाल धोने के बाद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए शैंपू करने के बाद एलोवेरा जेल लेकर बालों और बालों के जड़ों पर लगाइए और मसाज कीजिए। ऐसा करने के कुछ देर बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। ध्यान रखें जब भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किसी भी तरह अपने बालों पर करें, तो पहले एक बार पैच अवश्य कर लें। दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह पे ही इसका इस्तेमाल करें। 

Aloe Vera For Hair: लंबे और घने बाल हर लड़की की ख्वाहिश होती है. सर्दियों के दिनों में इस ख्वाहिश का पूरा हो पाना नामुमकिन लगता है. इन दिनों में बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. नमी की वजह से बालों का झड़ना रोक पाना मुश्किल लगता है. ऐसे में लंबे बाल सपना बनकर ही रह जाते हैं, लेकिन एलोवेरा के इस्तेमाल से आप लंबे और घने बालों का सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि बालों को लंबा और घना बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए. 

ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व बालों को मजबूत बनाते हैं. एलोवेरा जैल बालों में लगाना फायदेमंद होता है. घर पर लगे एलोवेरा का जैल निकालकर पीस लें और फिर बालों में लगाएं. एलोवेरा का जूस भी बालों के लिए फायदेमंद है. एलोवेरा जूस को पीने से शरीर में पोषक तत्व पहुंचते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं. 

एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बालों को कई फायदे होते हैं. सर्दियों के दिनों में एलोवेरा लगाने से बालों को कई फायदे होते हैं. 

मजबूत होते हैं बाल

एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. इनमें मौजूद फैटी एसिड, अमीनो एसिड, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन बी12 बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं. 

लंबे बाल

एलोवेरा बालों को मजबूती देकर हेयरग्रोथ में बढ़ावा देता है. ये एक नेचुरल प्रॉडक्ट है जिससे बालों में मसाज करने से जड़ों को पोषण मिलता है और बाल जल्दी बढ़ते हैं. 

ऑयल फ्री बनाए

एलोवेरा में मौजूद एंजाइम बालों को अंदर से नरिश करते हैं, जिसकी वजह से बाल सिल्की और शाइनी हो जाते हैं. एलोवेरा एक्स्ट्रा सीबम को बालों से हटा देता है जिससे बाल ऑयल फ्री दिखते हैं. 

डैंड्रफ से छुटकारा

एलोवेरा लगाने से रूसी की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है. इससे स्कैल्प में खुजली की परेशानी भी दूर हो जाती है. एलोवेरा लगाने से रूसी दूर हो जाती है और बालों का झड़ना बंद हो जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

एलोवेरा एक शक्‍तिशाली पौधा है, जो त्‍वचा से लेकर बालों तक के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा से आप बालों के लिए तेल भी बना सकती हैं। यह तेल इस पौधे से नहीं निकलता, बल्‍कि आपको इसे अन्‍य प्रकार के तेल के साथ मिलाकर बनाना होगा।

एलोवेरा के साथ जैतून का तेल, जोजोबा तेल, अरंडी या नारियल का तेल मिलाया जा सकता है। लेकिन आप चाहें तो इसमें नारियल का तेल मिक्‍स कर सकती हैं क्‍योंकि वह हर घर में इस्‍तेमाल किया जाने वाला एक साधारण सा तेल है। चूंकि एलोवेरा और नारियल तेल दोनों ही विटामिन और खनिजों से भरपूर होते हैं, इसलिए इनका मिश्रण आपकी त्वचा और बालों की कोशिकाओं को फिर से जीवंत करता है। इस तेल को लगाने से त्वचा में निखार आता है और फाइन लाइन भी दूर होती है। बालों और स्‍कैल्‍प पर इसका इस्तेमाल करने से उनमें मजबूती आती है और रूसी से भी मुक्‍ति मिलती है।

एलो वेरा हेयर ऑयल के फायदे -
बालों को बढ़ाए

क्या एलोवेरा से बाल घने होते हैं? - kya elovera se baal ghane hote hain?


जब आप सिर पर ऐलोवेरा लगाते हैं, तो स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है। यह स्‍कैल्‍प को साफ करता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है और हेयर लॉस की समस्‍या कम होती है।

Also read: 3 से 5 इंच लंबे हो जाएंगे आपके बाल, आजमाएं ये जबरदस्‍त देसी नुस्‍खे

बालों का गिरना रोके

क्या एलोवेरा से बाल घने होते हैं? - kya elovera se baal ghane hote hain?


एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई होता है। इन तीनों विटामिन बालों की कोशिकाओं को मजबूत बनाते हैं, जिससे बाल दुबारा रिपेयर होते हैं और उनका गिरना रुकता है। एलोवेरा जेल में विटामिन बी -12 और फोलिक एसिड भी शामिल है।

रूसी और खुजली को दूर करे

क्या एलोवेरा से बाल घने होते हैं? - kya elovera se baal ghane hote hain?


एलोवेरा बालों से रूसी का सफाया भी करता है। 1998 के एक अध्ययन में पाया गया कि एलोवेरा स्‍कैल्‍प की खुजली को हल करने में मदद करता है, जो रूसी का कारण बनती है। इसमें पाए जाने वाले फैटी एसिड में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

Also read: घर पर ही बनाएं बाजार से बेहतर एलोवेरा शैंपू, बाल बनेंगे रेशमी-मजबूत और चमकदार

एलोवेरा ऑयल बनाने की सामग्री -

क्या एलोवेरा से बाल घने होते हैं? - kya elovera se baal ghane hote hain?


  • 1 एलोवेरा की पत्ती
  • आधा कप नारियल का तेल
बनाने की विधि-
  1. सबसे पहले एलोवेरा की ताजी पत्‍ती लें और उसे साफ कर लें।
  2. अब एक तेज चाकू से पत्‍ती की बाहरी परत को सावधानी से काटें।
  3. इसके बाद, अंदर के जेल को अच्छी तरह से निकालें।
  4. अंत में, तेल के साथ जेल मिलाएं।
  5. इसके अतिरिक्त, आप चाहें तो इन्‍हें एक साथ मिलाकर ब्लेंडर में भी डाल सकती हैं।
आप इस तेल का उपयोग बालों और त्वचा दोनों के लिए मॉइस्चराइजर, हेयर मास्क या हेयर ऑयल के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

एलोवेरा से बाल घने कैसे करें?

एक कप एलोवेरा जेल लें और उसमें दो बड़े चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं। स्कैल्प पर समान रूप से लगाएं और अपने बालों को ढक लें. आप अपने सिर को शावर कैप से ढक सकती हैं और 2-3 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें. - प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है जो कोलेजन का उत्पादन बढ़ाने का काम करती है.

एलोवेरा बालों में कितनी देर तक लगाना चाहिए?

एलोवेरा और विटामिन-ई अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और हल्के हाथों से करीब 10 मिनट मसाज करें। अब बालों को करीब 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। समय पूरा होने पर बालों को शैम्पू कर लें और फिर कंडीशनर लगा लें।

पतले बालों को घना कैसे करें?

इन घरेलू उपायों से करें बालों को घना और मोटा.
कोकोनट और ऑलिव ऑयल- बालों को मोटा और घना करने के ल‍िए आप हफ्ते में 3 बार शैम्‍पू करने से पहले बालों में ऑल‍िव ऑयल और कोकोनट ऑयल को म‍िलाकर लगा सकते हैं. ... .
आंवला- आंवला बालों के ल‍िए असली औषधी है. ... .
गुड़हल- अगर गुड़हल से आप हेयरपैक बनाकर बालों पर लगाएं तो पतले बाल मोटे हो जाएंगे..

बालों में एलोवेरा लगाने से क्या नुकसान होता है?

क्योंकि एलोवेरा स्वभाविक रूप से ठंडा होता है, जिसकी वजह कुछ लोगों को सर्दी-जुकाम की परेशानी हो सकती है। हालांकि, इसे बालों में लगाने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। लेकिन अगर आपको एलोवेरा से एलर्जी है, तो इससे कुछ नुकसान जैसे- बालों में खुजली, पपड़ीदार स्कैल्प की परेशानी हो सकती है।