मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करें? - mobail nambar se eemel kaise pata karen?

आजकल ऑनलाइन अपने जरूरतों के अनुसार हम एक या इससे अधिक Gmail अकाउंट बना लेते हैं। लेकिन कुछ समय बाद अपने बनाये गए ईमेल आईडी भूल जाते हैं। या फिर Mobile के खो जाने, चोरी ही जाने से उसमें Login हमारा जीमेल अकाउंट भी चला जाता हैं। और हमें अपना Email Address पता नही होता हैं।


चूँकि हमारे Gmail Id पर बहुत से जरूरी Mail, फोटो, वीडियो, जरूरी डॉक्यूमेंट, पासवर्ड आदि इम्पोर्टेन्ट डेटा स्टोर रहता हैं। लेकिन ईमेल ईद मालूम नही होने के कारण अपने Google अकाउंट पर अपलोड डेटा को एक्सेस नही कर पाते हैं। ऐसे में आपके पास वह मोबाइल नंबर हैं, जिससे आपने ईमेल आईडी बनाया था।


तो आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं। आप वह Phone Number के जरिए आसानी से अपने Email Id पता कर सकते हैं। तो चलिए Mobile Number Se Gmail Id Kaise Pata Kare जानते हैं।


ये भी पढ़े:- इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?



Mobile Number Se Email ID Kaise Pata Kare | मोबाइल नंबर से ईमेल ईद कैसे पता करे


आप अपने पुरानी ईमेल ईद पता करना चाहते हैं, तो आसानी से मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास वह मोबाइल नंबर है, जिससे आपने जीमेल Id बनाया था। तो उस नंबर से बने Email Id पता करने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।


1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी ब्रॉउजर को ओपन करें और उसमे accounts.google.com सर्च करें।


2. अब गूगल अकाउंट के Sign in पेज में Forgot email? पर क्लिक करें।


मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करें? - mobail nambar se eemel kaise pata karen?



3. इसके बाद जिस नंबर से Email Id बनाया था, वह मोबाइल नंबर डालें और Next बटन पर क्लिक करें।


मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करें? - mobail nambar se eemel kaise pata karen?



4. फिर अपने Gmail अकाउंट का First Name और Last Name सही सही टाइप करके Next बटन दबाये।


मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करें? - mobail nambar se eemel kaise pata karen?


Note:- आपने वह पुराना Gmail ID बनाते समय जो फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डाला था, वही नाम डाले। अगर आप गलत नाम टाइप करके Next करते हैं। तो आपको No account found का मैसेज मिलेगा। ऐसे में अपने अनुमान से आप अपने जीमेल अकाउंट में जो जो नाम रख सकते हैं। वह नाम टाइप करके तब तक प्रयास करें। जब तक की Get a verification code का पेज ओपन ना हो जाये।


5. अब Get a verification code पेज में Send बटन पर क्लिक कीजिए।


मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करें? - mobail nambar se eemel kaise pata karen?



6. इसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर गूगल की तरफ से एक SMS आयेगा। जिसमे 6-डिजिट का OTP होगा। उस ओटीपी को डालकर Next का बटन दबाये।


मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करें? - mobail nambar se eemel kaise pata karen?


अंत मे आपके उस मोबाइल नंबर से जितने भी Email ID बने होंगे। उन सभी जीमेल आईडी की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी।आप केवल ईमेल आईडी पता करना चाहते थे तो इस प्रकार आपको पूरी ईमेल की लिस्ट मिल जायेगी। 


यदि आप इस लिस्ट में शामिल किसी Gmail id को Login करना चाहते हैं। तो उस जीमेल ईद पर क्लिक करें। और उसका पासवर्ड टाईप करके Next बटन पर क्लिक कीजिए।


ये भी पढ़े:- नया ईमेल आईडी कैसे बनायें?



Recovery Email Address से Gmail Id कैसे पता करें


आप अपने जिस भी Email को पता करना चाहते हैं। क्या आपने उस जीमेल आईडी को बनाने के बाद उसमें Recovery Email Id ऐड किया था। यदि हाँ! और आपके पास उस रिकवरी ईमेल एड्रेस का एक्सेस हैं यानी उसपर आने वाले Mail को आप पढ़ सकते हैं।


तो आप बिना मोबाइल नंबर के उस रिकवरी ईमेल आईडी के जरिए भी अपने Email ID को निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर बताये गए मोबाइल नंबर से ईमेल ईद कैसे पता करे के स्टेप्स को ही फॉलो करना हैं।


लेकिन जरा रुकिये! इस तरीके से ईमेल आईडी पता करने के लिए ऊपर बताये गए स्टेप 3 में Mobile नंबर की जगह वह Recovery Email Address डालना है और आगे के स्टेप 5 तक फॉलो करना है। स्टेप 6 में आपको उस रिकवरी ईमेल एड्रेस पर OTP आएगा। जिसे डालने के बाद आपको आपका Email id मिल जायेगा।


ये भी पढ़े:- इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?




Email Id कैसे पता करे से जुड़े प्रश्न (FAQs)


Mobile नंबर से Gmail Id कैसे पता करें?

फोन नंबर से ईमेल Id पता करने के लिए ब्रॉउजर में account.google.com सर्च करें। फिर forgot email? पर टैप करके वह मोबाइल नंबर डालें और Next पर क्लिक करें। इसके बाद जिस ईमेल आईडी को मालूम करना चाहते हैं, उसका First Name और Last Name डालें और Next करें। इसके बाद Send पर क्लिक करके OTP डालें और Next करें। 



आपके मोबाइल नंबर से कितना ईमेल आईडी बना हैं कैसे पता करें?

यह पता करने के लिए आपके पास वह मोबाइल नंबर है। तो ऊपर techfinehelp.in का आर्टिकल में जाये। और मोबाइल नंबर से ईमेल ईद कैसे पता करे हेडिंग में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें। इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से बने सभी Email Id की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी।



First Name और Last Name क्या होता हैं?

चलिये एक उदहारण से समझते हैं, जैसे मेरा नाम Suraj Kumar हैं। तो इसमें फर्स्ट नेम "Suraj" होगा और लास्ट नेम "Kumar" होगा। इसी तरह आपने जीमेल बनाते समय अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डाला होगा।


ये भी पढ़े:- एक मोबाइल में 2 Gmail id कैसे चलायें?



First Name और Last Name भूल गए हैं, तो Email Id कैसे पता करें?

तो बिना सही सही फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डालें, आप मोबाइल नंबर से बने जीमेल ईद नही पता कर सकते हैं। लेकिन एक उपाय हैं, आपको उस पुराने ईमेल आईडी में डाला गया First Name और Last Name मालूम नही हैं, तो आप अपने अनुमान से अपने नाम से मिलता जुलता नाम डालकर प्रयास करें।


कुछ लोग अपने नाम के बाद लास्ट नेम में "Raj" शब्द का प्रयोग करते हैं। जैसे :- Nitish Raj। या फिर आपका कोई अन्य दूसरा नाम है। क्या आपने भी इस तरह का नाम रखा हैं, तो इसे Try करें।


ये भी पढ़े:

  • YouTube अपडेट कैसे करे?
  • फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे?
  • Gmail Account डिलीट कैसे करें?
  • Tiki App पर वीडियो कैसे बनाएं?
  • अपने पसंदीदा गाने का रिंगटोन कैसे लगाएं?


आपने क्या सीखा [Conclusion]

आप अपने पुराने ईमेल ईद पता करने के यहाँ बताया गया Email ID पता करने का तरीका अवश्य अपनाये। आशा करता हूँ, इस लेख से आप Mobile Number Se Email Id Kaise Pata Kare यानी अपना पुराना Gmail id कैसे ढूंढे सीख गए होंगे।


वैसे तो इस लेख में मैंने आपके सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है, लेकिन फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न हैं। तो हमे कमेंट में बतायें। बाकी यह लेख आपको पसंद आया तो इसे शेयर करें।

किसी के मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें?

अगर आपने अपने फोन में password लगा रखा है तो आपसे password पूछा जाएगा आपको पासवर्ड enter कर देना है।.
उसके बाद Google account का पेज खुल जाएगा वहां पर नीचे आपको forgot email का बटन दिखाई देगा उस पर click करिए।.
अब आपके सामने email find का पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।.

किसी का ईमेल कैसे पता करे?

"About," "Contact," और "Staff" पेज को चेक करके देखें, यदि कहीं पर आपको उनका ईमेल लिखा हुआ दिख जाए। यदि उस वैबसाइट को उसी व्यक्ति के द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके ईमेल को आप ढूंढ रहे हैं, whois.net पर जाएँ और वैबसाइट एड्रेस को एंटर करें। उस व्यक्ति का ईमेल कांटैक्ट इन्फोर्मेशन में दिया हुआ हो सकता है।

पुराना ई मेल आईडी कैसे निकाले?

अपने Google खाते या Gmail को वापस पाने के लिए यह तरीका अपनाएं. आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, ताकि यह पुष्टि की जा सके कि यह खाता आपका ही है. पूछे गए सवालों के सही जवाब दें. ... .
जब आपसे कहा जाए, तो अपना पासवर्ड रीसेट करें. ऐसा मज़बूत पासवर्ड चुनें जिसका आपने इस खाते के साथ पहले से उपयोग न किया हो..