पूरे शरीर पर लाल खुजली वाले दाने का इलाज कैसे करें - poore shareer par laal khujalee vaale daane ka ilaaj kaise karen

पूरे शरीर पर लाल खुजली वाले दाने का इलाज कैसे करें - poore shareer par laal khujalee vaale daane ka ilaaj kaise karen

Itching की दिक्कत से राहत दिलाते हैं ये घरेलू उपाय.

Home Remedies: खुजली होने की समस्या ऐसी है कि किसी के सामने अगर एक बार व्यक्ति शरीर खुजाने लगे तो पानी-पानी हो जाता है. इस शर्मिंदगी से बचने के लिए लोग खुजाए बिना दर्द सहने पर भी मजबूर हो जाते हैं. खुजली छोटे जीवाणुओं के कारण हो सकती है जो शरीर पर खुजली के साथ-साथ जलन और फुंसी जैसे रैशेज की भी वजह बनते हैं. कई बार खुजली फैलने वाली भी होती है जिसके चलते घर में किसी एक को हुई खुजली (Itching) सब में फैल जाती है. ज्यादातर उंगलियों, गर्दन, कलाई, पैरों और कमर के निचले हिस्से से खुजली शुरु होती है. इसलिए इस दिक्कत को वक्त रहते ही रोक देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से घर पर ही आसानी से साफ हो सकती है काली गर्दन, दो ही दिनों में दिखने लगेगा असर

खुजली से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Itching


नीम (Neem)

नीम को खुजली पर बेहद असरदार माना जाता है. आप शरीर पर नीम की पत्तियों को पीस कर भी लगा सकते हैं या इसके तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम के एंटी बैक्टीरियल गुण खुजली को कम करते हैं.

हल्दी (Turmeric)

हल्दी को नीम के तेल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाएं. कुछ देर रखने के बाद धो लें, आपको आराम महसूस होगा. 

एलोवेरा (Aloe Vera)

खुजली वाली जगह पर एलोवेरा लगाने पर राहत महसूस होती है. यह खुजली को फैलने से रोकता है. एलोवेरा को स्किन पर लगभग आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. इसे गुनगुने पानी से ही धोएं. आप रोजाना 2-3 बार इसे लगा सकते हैं. 

लौंग का तेल (Clove Oil)

लौंग में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण खुजली के दानों को कम करने में मदद करते हैं. लेकिन, इसे लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. आप लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर लगा सकते हैं. 

नारियल का तेल (Coconut Oil)

शरीर पर नारियल का तेल लगाने पर खुजली में आराम मिलता है. इसके साथ ही नारियल का तेल लगाने पर आपको ठंडक भी महसूस होगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

क्‍यों लोगों ने कम किया एक्‍सरसाइज रूटीन? यास्मीन कराचीवाला से जानें अपने लिए सही एक्‍सरसाइज


पूरे शरीर पर लाल खुजली वाले दाने का इलाज कैसे करें - poore shareer par laal khujalee vaale daane ka ilaaj kaise karen

Skin Allergy को दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे.

Home Remedies: मौसम में जरा सा भी बदलाव हो या बाहर की स्थिति में छोटो-मोटे परिवर्तन, सबसे पहले संपर्क में आती है हमारी त्वचा. चाहे धूल की आंधी चले या फिर घर के आसपास कोई कंस्ट्रक्शन वर्क की वजह से धूल हो असर हम पर ही पड़ता है. मौसम ठंडा या गर्म होने पर भी सबसे पहला असर स्किन पर ही दिखता है. कभी ड्राई कभी ऑयली हो कर स्किन इन बदलावों के साथ बैलेंस करने की कोशिश तो करती है लेकिन कई बार एलर्जी (Skin Allergy) का शिकार भी हो जानती है.  इस स्किन एलर्जी (Skin Allergies) के उपाय जानने से पहले आपको इसके कारणों को जान लेना बहुत जरूरी है. स्किन एलर्जी किसी साबुन या परफ्यूम से भी हो सकती है. कोई तेल या क्रीम भी इस एलर्जी का कारण बन सकते हैं. अपने पालतू जानवर  के संपर्क में आने पर भी कुछ लोगों को स्किन एलर्जी होती है. इन विभिन्न कारणों से हमारी स्किन प्रभावित होती है.

स्किन एलर्जी के लिए घरेलू उपाय | Home Remedies for Skin Allergies 

नारियल तेल (Coconut Oil) 

यह भी पढ़ें

नारियल तेल में स्किन को मॉइस्चराइज करने के गुण होते हैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी के साथ-साथ एनाल्जेसिक गुण भी हैं जो स्किन को राहत पहुंचाते हैं. नारियल तेल की कुछ बूंदों को उस एरिया पर अप्लाई करें जहां एलर्जी हुई है और कुछ देर बाद उसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

एलोवेरा (Aloe Vera)

एलोवेरा में ऐसी हीलिंग क्वालिटीज होती हैं जो स्किन को राहत देती हैं. रेडनेस या खुजली होने पर या फिर चकत्ते होने पर एलोवेरा लगाया जा सकता है. इसे भी तीन मिनट लगाने के बाद धो लें. एलर्जी से राहत मिलेगी.


सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)

सेब का सिरका या फिर एप्पल साइडर विनेगर में कई एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन इसे एलर्जी (Skin Allergy) वाली जगह पर सीधे न लगाएं. पहले इसे पानी में मिलाएं फिर इसके पानी को रूई की मदद से एलर्जी  पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें.

तुलसी (Basil/Tulsi)

तुलसी के औषधीय गुणों से सभी वाकिफ हैं. ये एलर्जी से भी राहत देती है. इसके पत्तों का पेस्ट बना कर एलर्जी पर लगाएं. कुछ देर रखें और फिर धो लें. स्किन पर आई रेडनेस, सूजन या खुजली में इससे राहत मिलती है.

नीम (Neem) 

स्किन या मुंह की कोई परेशानी होने पर नीम के उपयोग की सलाह हमेशा दी जाती रही है. इसके औषधीय गुण, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी स्किन एलर्जी का उपचार करती है. तुलसी की तरह नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर लगाएं और कुछ देर में धो लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दाने वाली खुजली कैसे ठीक होती है?

इस समस्या को दूर करने के लिए आपके पास नीम के पत्तों का होना जरूरी है. बता दें कि नीम के पत्तों के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटी एलर्जिक गुण पाए जाते हैं. ऐसे में यदि आप प्रभावित स्थान पर नीम का तेल, नीम की पत्तियों का पेस्ट या नीम का साबुन इस्तेमाल करते हैं तो इससे समस्या जल्दी दूर हो सकती है.

पूरे शरीर में खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं?

नीम के एंटी बैक्टीरियल गुण खुजली को कम करते हैं..
हल्दी (Turmeric).
एलोवेरा (Aloe Vera).
लौंग का तेल (Clove Oil) नारियल का तेल (Coconut Oil) शरीर पर नारियल का तेल लगाने पर खुजली में आराम मिलता है. इसके साथ ही नारियल का तेल लगाने पर आपको ठंडक भी महसूस होगी. अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है..

शरीर पर छोटे छोटे लाल दाने क्यों होते हैं?

ये अक्सर बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है. अगर आपके शरीर में कहीं ऐसे दाने पड़ रहे हैं तो इन्हें बॉडी एक्ने ना समझें बल्कि ये फोलिक्युलिटिस बीमारी हो सकती है. इस कंडीशन में आमतौर पर छाती, पीठ, हाथ और पैरों में छोट-छोटे दाने हो जाते हैं.

खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें?

इस तरह करें उपयोग.
नुस्खे को बनाने के लिए गेंदे के फूलों को अच्छी तरह से पीस लें.
अब उसमें थोड़ा सी पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिये.
इस पेस्ट को दाद, खाज और खुजली के स्थान पर लगाएं.
3 से 4 घंटे के बाद पेस्ट सूख जाये तो ठंडे पानी से धो लें.
आप इस प्रक्रिया को एक सप्ताह तक दोहराएं.