प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी क्या है? - praimaree aur sekendaree memoree kya hai?

इस पोस्ट में हम Difference Between Primary and Secondary Memory in Hindi में जानेंगे की Primary और Secondary Memory में क्या अंतर है?

Primary और Secondary Memory में क्या अंतर है?

एक कंप्यूटर में मेमोरी की बहुत बड़ी भूमिका होती है इसके बिना कंप्यूटर काम नहीं करता। एक कंप्यूटर की मेमोरी को दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी।

प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है जहां वर्तमान में प्रोसेसिंग डाटा रहता है वही कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी सहायक मेमोरी होती है, जहां लंबे समय तक या स्थायी रूप से संग्रहित होने वाले डेटा को रखा जाता है।

अगर Primary और Secondary Memory के मुख्य अंतर की बात करें यह है कि प्राथमिक मेमोरी सीपीयू द्वारा सीधे एक्सेस की जाती है जबकि द्वितीयक मेमोरी सीधे सीपीयू के द्वारा एक्सेस नहीं की जा सकती।

इसके आलावा भी प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी में कुछ महत्वपूर्ण अंतर है जिनको नीचे दिए गए तुलना चार्ट की सहायता से समझेंगे लेकिन उससे पहले हम Primary Memory और Secondary Memory किसे कहते है इसको और अच्छे से समझ  लेते है।

यदि आप कंप्यूटर की जानकारी विस्तार पूर्वक जानना चाहते है तो इसे पढ़ें –कंप्यूटर क्या है हिंदी में

What is Primary Memory in Hindi-प्राइमरी मेमोरी किसे कहते है?

प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य मेमोरी होती है। कंप्यूटर में वर्तमान समय पर होने वाले सभी प्रोसेस के निर्देशों को प्राथमिक मेमोरी में कॉपी किया जाता है क्योंकि सीपीयू प्राथमिक मेमोरी से डेटा को सीधे एक्सेस कर सकता है।

प्राइमरी मेमोरी से डेटा एक्सेस करना काफी तेज है क्योंकि यह कंप्यूटर की इंटरनल मेमोरी है और प्रोसेसर डेटा बस का उपयोग करके प्राथमिक मेमोरी से डेटा एक्सेस करता है।

प्राथमिक मेमोरी volatile होती है जिसका अर्थ है कि बिजली की विफलता या सिस्टम के रीस्टार्ट होने पर प्राथमिक मेमोरी में मौजूद डेटा भी रिमूव हो जाता है

प्राथमिक मेमोरी को दो प्रकार की मेमोरी में विभाजित किया जा सकता है जो RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) और ROM (रीड ओनली मेमोरी) हैं।

What is Secondary Memory in Hindi-सेकेंडरी मेमोरी किसे कहते है?

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की प्राइमरी मेमोरी में स्टोरेज की क्षमता सीमित होती है और साथ ही  इसमें स्टोर होने वाला डेटा अस्थिर होता है। कंप्यूटर में डाटा को हमेशा के लिए स्टोर करने के लिए सेकेंडरी मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है।

सीपीयू सेकेंडरी मेमोरी के डेटा को सीधे एक्सेस नहीं कर सकता है इसके लिए डेटा को प्रारंभिक रूप से प्राथमिक मेमोरी में कॉपी करना पड़ता है, उसके बाद ही इसे सीपीयू द्वारा संसाधित किया जा सकता है।

सेकेंडरी मेमोरी nonvolatile होती है, जिसका मतलब है कि सिस्टम को रीस्टार्ट य बिजली जाने पर जब सिस्टम बंद हो जाता है तो सेकेंडरी मेमोरी में मौजूद डेटा पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। कंप्यूटर में सेकेंडरी मेमोरी हमेशा प्राथमिक मेमोरी से बड़ी होती है।

सेकेंडरी मेमोरी को एक्सटर्नल मेमोरी भी कहा जाता है और विभिन्न स्टोरेज मीडिया को संदर्भित करता है जिस पर एक कंप्यूटर डेटा और प्रोग्राम स्टोर कर सकता है।

सेकेंडरी स्टोरेज मीडिया को फिक्स या रिमूव किया जा सकता है। फिक्स्ड स्टोरेज मीडिया हार्ड डिस्क की तरह एक इंटरनल स्टोरेज है जो कंप्यूटर के अंदर होता है। सेंकडरी  मेमोरी के उदाहरण हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, सीडी, डीवीडी, आदि हैं।

प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी में क्या अंतर है?

अभी तक ऊपर हमने जाना की Primary और Secondary Memory किसे कहते है अगर आपने ऊपर दी गयी सारी चीजे ध्यान से पढ़ी है तो आपको Primary और Secondary Memory के बीच क्या अंतर है इसके बारे में पता चल गया होगा।

अगर आपको अब भी Primary और Secondary Memory क्या होता है और इसमें क्या अंतर है इसको समझने में में कोई Confusion है तो अब हम आपको इनके बीच के कुछ महत्वपूर्ण अंतर नीचे बताने जा रहे है।

BASIS FOR COMPARISONPRIMARY MEMORYSECONDARY MEMORY
Basic प्राइमरी मेमोरी प्रोसेसर और सीपीयू द्वारा सीधे एक्सेसिबल होती है। सीपीयू द्वारा सेकेंडरी मेमोरी सीधे तौर पर एक्सेसिबल नहीं होती  है।
Altered Name Main memory. Auxiliary memory.
Data वर्तमान में निष्पादित होने वाले निर्देशों या डेटा को मुख्य मेमोरी में कॉपी किया जाता है। डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करने के लिए उसेसेकेंडरी मेमोरी में रखा जाता है।
Volatility प्राइमरी मेमोरी आमतौर पर Volatile होती है। सेकेंडरी मेमोरी Non-volatile होती है।
Formation प्राइमरी मेमोरी Semiconductor से बनती है। सेकेंडरी मेमोरी मेग्नेटिक और ऑप्टिकल सामग्री से बनी होती हैं।
Access Speed प्राइमरी मेमोरी से डेटा को फ़ास्ट स्पीड में एक्सेस किया जा सकता है। सेकेंडरी मेमोरी से डेटा स्लो स्पीड में एक्सेस होता है।
Access प्राइमरी मेमोरी को डेटा बस द्वारा एक्सेस किया जाता है। सेकेंडरी मेमोरी को इनपुट-आउटपुट चैनलों द्वारा एक्सेस किया जाता है।
Size कंप्यूटर में एक छोटी प्राइमरी मेमोरी होती है। कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी की स्टोरेज कपैसिटी ज्यादा होती है।
Expense प्राइमरी मेमोरी सेकंडरी मेमोरी की तुलना में महँगी है। सेकेंडरी मेमोरी प्राइमरी मेमोरी से सस्ती है।
Memory प्राइमरी मेमोरी कम्यूटर की इंटरनल मेमोरी है। सेकेंडरी मेमोरी एक एक्सटर्नल मेमोरी है।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने जाना की Difference Between Primary and Secondary Memory in Hindi की Primary और Secondary Memory में क्या अंतर है इसके साथ ही प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी किसे कहते है इसको भी हमने अच्छे से समझा।

कम्प्यूटर की प्राइमरी मेमोरी आकर में बहुत छोटी और महंगी होती है यह कम्यूटर की इंटरनल मेमोरी होती है जबकि सेकेंडरी मेमोरी सस्ती है और इसकी स्टोरेज कैपेसिटी भी काफी ज्यादा होती है एक कंप्यूटर सेकेंडरी मेमोरी के बिना भी काम कर सकता है लेकिन प्राइमरी मेमोरी के बिना नहीं।

Related Differences

Magnetic Tape और Magnetic Disk में क्या अंतर है?

Multiprocessing और Multithreading में क्या अंतर है?

Virtual और Cache Memory में क्या अंतर है?

Buffering और Caching में क्या अंतर है?

Internal और External fragmentation में क्या अंतर है?

Ravi Girihttp://hinditechacademy.com/

नमस्कार दोस्तों, मै रवि गिरी Hindi Tech Academy का संस्थापक हूँ, मुझे पढ़ने और लिखने का काफी शौख है और इसीलिए मैंने इस ब्लॉग को बनाया है ताकि हर रोज एक नयी चीज़ के बारे में अपने ब्लॉग पर लिख कर आपके समक्ष रख सकू।

सेकेंडरी मेमोरी क्या होता है?

सेकेंडरी मेमोरी का कार्य पर्सनल डेटा, सॉफ्टवेयर डेटा और कंप्यूटर के सभी डेटा को स्टोर करना है, यह डेटा कुछ भी हो सकता है जैसे फोटो, वीडियो, मूवी, गाने, गेम, डॉक्यूमेंट आदि। सेकेंडरी मेमोरी की स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक होती है, इसलिए इसमें बहुत सारा डेटा आसानी से स्टोर किया जा सकता है।

प्राइमरी एवं सेकेंडरी मेमोरी से आप क्या समझते हैं?

प्राइमरी स्टोरेज को हम RAM - रैंडम एक्सेस मेमोरी के नाम से जानते है, और सेकेंडरी स्टोरेज, यह सेकेंडरी स्टोरेज कंप्यूटर के अंदर हार्ड ड्राइव को कहा जाता है. RAM रैंडम एक्सेस मेमोरी में डाटा जब तक रहता है जब तक हमारा कंप्यूटर ON रहता है, जैसे ही कंप्यूटर ऑफ हुआ RAM का सारा डाटा चला जाता है.

प्राइमरी मेमोरी क्या है बताइए?

Primary Memory कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी (Main memory) होती है और इसे अस्थाई (Temporary) मेमोरी भी कहते हैं। जब किसी इनपुट डिवाइस द्वारा कंप्यूटर को आदेश प्राप्त होता है तो सिस्टम यूनिट में वो आदेश सबसे पहले Main memory में जाता है।

प्राइमरी मेमोरी का दूसरा नाम क्या है?

प्राइमरी मेमोरी का दूसरा नाम मुख्य मेमोरी (Main Memory) होता है. प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर मदरबोर्ड में CPU में लगी होती है. CPU के प्रोसेसिंग के लिए सभी आवश्यक डेटा Primary Memory में स्टोर रहता है.