पुरुषों को कौन सा व्रत करना चाहिए? - purushon ko kaun sa vrat karana chaahie?

  • पुरुषों को कौन सा व्रत करना चाहिए? - purushon ko kaun sa vrat karana chaahie?

    किस दिन व्रत करने के क्‍या लाभ हैं

    सनातन धर्म में व्रत-उपवास का बहुत ही खास महत्‍व माना गया है। व्रत न सिर्फ भक्‍त और भगवान के बीच की दूरी कम करते हैं बल्कि तन और मन की शुद्धि के लिए भी बहुत लाभकारी माने जाते हैं। वहीं इसका स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भी माना गया है कि सप्‍ताह में एक दिन व्रत करने से हमारा पाचन जहां अच्‍छा रहता है वहीं शरीर से तमाम दूषित पदार्थ भी बाहर निकल जाते हैं। आइए आपको बताते हैं सप्‍ताह के सातों दिनों के बारे में, किस दिन व्रत करने के क्‍या लाभ हैं।

  • पुरुषों को कौन सा व्रत करना चाहिए? - purushon ko kaun sa vrat karana chaahie?

    सोमवार का व्रत

    सोमवार का व्रत उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो गुस्‍से के तेज माने जाते हैं या फिर जिनके स्‍वभाव में उग्रता रहती है। सोमवार का दिन शिवजी को समर्पित होता है और इसके साथ ही यह दिन चंद्रमा को भी समर्पित होता है। जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा की दशा भारी हो उन्‍हें यह व्रत करना चाहिए। इस व्रत को करने से उन्‍हें विशेष लाभ होता है।

  • पुरुषों को कौन सा व्रत करना चाहिए? - purushon ko kaun sa vrat karana chaahie?

    मंगलवार का व्रत

    मंगलवार का व्रत काफी नियम संयम से भरा होता है। यह दिन हनुमानजी को समर्पित होता है और इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में मंगल की दशा सही नहीं होती है। उन लोगों के लिए यह व्रत करना बेहद फायदेमंद होता है। मंगलवार के दिन नमक का सेवन हो सके तो नहीं करना चाहिए। धन का अभाव मिटाने में भी यह व्रत बेहद प्रभावी माना जाता है।

    सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है, जानिए सोमवार के सभी व्रतों की पूरी सूची

  • पुरुषों को कौन सा व्रत करना चाहिए? - purushon ko kaun sa vrat karana chaahie?

    बुधवार का व्रत

    बुधवार का दिन बुद्धिप्रदाता ग्रह बुध और विघ्‍नहर्ता गणेशजी को समर्पित होता है। कुछ लोग इस दिन भी व्रत करते हैं और गणेशजी की पूजा करते हैं। इस व्रत को करने से हमें गणेशजी की कृपा के साथ ही बुध ग्रह के शुभ प्रभाव भी प्राप्‍त होते हैं। बुधवार का व्रत करने वाले जातकों को हरी वस्‍तुओं का दान करना चाहिए। बुधवार के दिन सुहागिन महिलाओं को हरी चूड़ियां भेंट करने से आपके घर में सुख समृद्धि बढ़ती है।

  • पुरुषों को कौन सा व्रत करना चाहिए? - purushon ko kaun sa vrat karana chaahie?

    बृहस्‍पतिवार का व्रत

    यह व्रत खास तौर पर महिलाएं करती हैं और इस व्रत में पीले कपड़े पहनने के साथ पीली वस्‍तुओं का सेवन करना और पीली वस्‍तुओं का दान करना अच्‍छा माना जाता है। जो इस व्रत का संबंध भगवान विष्‍णु को प्रसन्‍न करने से होता है और साथ ही कुंडली में गुरु भी बलवान होता है। गुरु के मजबूत होने से ही हमारा दिमाग तेज चलता है और मन की चंचलता दूर होती है। इस व्रत में आपको नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

    जुलाई के प्रमुख व्रत त्योहार, देखें कब है देवशयनी एकादशी और बकरीद

  • पुरुषों को कौन सा व्रत करना चाहिए? - purushon ko kaun sa vrat karana chaahie?

    शुक्रवार का व्रत

    शुक्रवार का दिन जहां मां वैभव लक्ष्‍मी की पूजा का माना जाता है तो वहीं ज्‍योतिष के अनुसार यह दिन भौतिक सुख सुविधाएं प्रदान करने वाले ग्रह शुक्र को समर्पित होता है। यह व्रत उन पुरुषों के लिए फायदेमंद है जो अभी तक पिता नहीं बन सके हैं। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से ओज की रक्षा होती है और वीर्य बलवान होता है। साथ ही स्वप्नदोष और प्रदर रोग की बीमारियां मिटाने के लिए फायदेमंद है।

  • पुरुषों को कौन सा व्रत करना चाहिए? - purushon ko kaun sa vrat karana chaahie?

    शनिवार का व्रत

    शनिवार का व्रत करने से उन लोगों को फायदा होता है जो सांसारिक परेशानियों से घिरे हैं। बजरंग बली हर प्रकार के संकट से हमारी रक्षा करते हैं। वहीं इस दिन व्रत करने से हमारे ऊपर से शनि के दुष्‍प्रभाव भी कम होते हैं और हमें सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है। इस दिन व्रत करने के साथ ही हमें सुंदरकांड का पाठ भी करना चाहिए। ऐसा करने से जहां हमें मनवांछित फल की प्राप्ति के साथ शनिदेव का आशीर्वाद मिलता है और शनि ग्रह के दुष्‍प्रभाव भी कम होते हैं।

  • पुरुषों को कौन सा व्रत करना चाहिए? - purushon ko kaun sa vrat karana chaahie?

    रविवार का व्रत

    रविवार के दिन की पूजा सूर्यदेव को समर्पित होती है। सूर्यदेव जहां हमारे सम्‍मान की रक्षा करते हैं तो वहीं आरोग्‍य भी प्रदान करते हैं और इसके साथ ही हमारे करियर को सही दिशा देने के काम ज्‍योतिष के अनुसार सूर्यदेव ही करते हैं। हर रविवार को व्रत करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्‍छी होती है। रविवार को व्रत करने से समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ता है।

    करियर में बढ़ रही है फ्रस्‍टेशन तो ये 5 उपाय आ सकते हैं आपके काम

आदमी को कौन सा व्रत करना चाहिए?

हर कार्य में मंगलकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए मंगलवार का उपवास रखना चाहिए। बुधवार- कमजोर मस्तिष्क वाले एवं आत्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को बुधवार के दिन उपवास रखना चाहिए। यह भगवान गणेश का दिन माना गया है और श्रीगणेश बुद्धि के दाता है। बुधवार का दिन बुद्धि प्राप्ति का दिन होता है।

सर्वश्रेष्ठ व्रत कौन सा है?

जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है। रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं। मान-सम्मान, धन-यश तथा उत्तम स्वास्थ्य मिलता है। कुष्ठ रोग से मुक्ति के लिए भी यह व्रत किया जाता है।

मनोकामना पूरी करने के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा अराधना करने से और व्रत आदि कर ने से व्यक्ति सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

पत्नी के लिए कौन सा व्रत रखना चाहिए?

अशून्य शयन व्रत का महत्व पुरुषों द्वारा अपनी धर्मपत्नी के लिए किए जाने वाले इस व्रत में माता लक्ष्मी और हरि विष्णु का पूजन करने का विधान है. शास्त्रों में बताया गया है कि चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु शयन काल में चले जाते हैं. तब इस अशून्य शयन व्रत के माध्यम से शयन उत्सव मनाया जाता है.