पीरियड्स में दर्द होने पर क्या करें? - peeriyads mein dard hone par kya karen?

पीरियड पेन महिलाओं को हर महीने होने वाली ऐसी परेशानी है जिसका सामना 12 साल की उम्र से ही लड़कियों को करना पड़ता है। पीरियड शुरू होने के पहले तीन दिन महिलाओं के लिए काफी तकलीफ देते हैं। इस दौरान महिलाओं को पीठ से लेकर पेट और जांघों तक में दर्द की शिकायत रहती है। मसल्स में होने वाले इस खिंचाव को दूर करने के लिए अक्सर महिलाएं दर्द निवारक दवाईयों का सेवन करती हैं, जिसका बॉडी पर कई बार साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकता है।

आप भी पीरियड के दर्द से परेशान रहती हैं तो उसे दूर करने के लिए दवाईयों की जगह घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें। घरेलू नुस्खें पीरियड के दर्द से तुरंत राहद दिलाते हैं, साथ ही इनका बॉडी पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी देखने को नहीं मिलता। आइए जानते हैं कि पीरियड्स के दर्द से कैसे पाएं छुटकारा।

हीटिंग पेड लगाएं: पीरियड के दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेट के निचले हिस्से पर हिटिंग पेड का इस्तेमाल करें, दर्द से राहत मिलेगी। सन 2018 के अध्ययन की समीक्षा में पाया गया कि हीट थेरेपी पीरियड पेन से छुटकारा पाने में बेहद प्रभावी है। अगर आपके पास हीटिंग पेड नहीं हैं तो आप बोतल में गर्म पानी करके उससे सिकाई कर सकते हैं।

लोकप्रिय खबरें

पीरियड्स में दर्द होने पर क्या करें? - peeriyads mein dard hone par kya karen?

G 20 Summit All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक से पीएम नरेंद्र मोदी संग अरविंद केजरीवाल की फोटो वायरल, लोग मांग रहे सुझाव

पीरियड्स में दर्द होने पर क्या करें? - peeriyads mein dard hone par kya karen?

Complaint To CM Yogi: सीएम योगी के पास शिकायत लेकर पहुंचा परिवार तो पुलिस ने कर दिया बुरा हाल, जानें पूरा किस्सा

पीरियड्स में दर्द होने पर क्या करें? - peeriyads mein dard hone par kya karen?

Gujarat Exit Polls Result Analysis: एग्ज़िट पोल नतीजे सही साबित हुए तो गुजरात में लौटेगी 1990 के दौर वाली राजनीति!

पीरियड्स में दर्द होने पर क्या करें? - peeriyads mein dard hone par kya karen?

Narendra Modi chats with CM Jagan: सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने बहन शर्मिला के बारे में पूछ लिया सवाल, मुस्कुरा कर रह गए सीएम जगन मोहन रेड्डी

Also Read

Men’s Health: पुरुषों में बढ़ रहा बांझपन का खतरा, ये हैं 5 लक्षण, एक्सपर्ट से जानिए कारण और इलाज

बॉडी को हाइड्रेट रखें: पीरियड के दौरान बॉडी में ऐंठन होती है ऐसे में पानी का अधिक सेवन करने से बॉडी को फायदा पहुंचता है। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए गर्म पानी का सेवन करें ज्यादा फायदा होगा। गर्म पानी का सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहेगा और मांसपेशियों को आराम मिलेगा।

नारियल के तेल से मसाज करें: आयुर्वेद के अनुसार नारियल के तेल में एंटीऑक्सिडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण और लिनोलिक एसिड पाया जाता है जो मांसपेशियों में होने वाली ऐठन को कम करता है और दर्द से राहत दिलाता है।

हर्बल टी का सेवन करें: पीरियड पेन को दूर करने के लिए हर्बल टी का सेवन बेहद असरदार है। आप दर्द को दूर करने के लिए सौंफ और अदरक की चाय पी सकते हैं। सौंफ और अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटीस्पास्मोडिक यौगिक होते हैं जो गर्भाशय में मांसपेशियों की ऐंठन को दूर करने में मदद करते हैं।

हल्की एक्सरसाइज करें: पीरियड के दौरान हल्की एक्सरसाइज दर्द से छुटकारा पाने में असरदार है। एक्सरसाइज करने से मांसपेशियों में होने वाले दर्द और तनाव से मुक्ति मिलती है।

नेशनल पीरियड्स डे: महिलाओं के लिए पीरियड्स के दिन काफी दर्दनाक होते हैं. इस दौरान उन्हें कमरतोड़ दर्द, पेट फूलना, मूड स्विंग्स, क्रैंप आदि कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. विडंबना यह है कि इस समय उन्हें जितना आराम मिलना चाहिए, वो उन्हें कभी नहीं मिल पाता. लेकिन डॉ. पूनम यादव ने कुछ टिप्स के बारे में जानकारी दी है, जो महिलाओं में पीरियड्स के दर्द और पेट फूलने की समस्या को चुटकी में कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Periods Hygiene: जो महिलाएं पीरियड्स में अपनाती हैं ये आदतें, उन्हें मिलता है ऐसा फायदा

पीरियड्स का दर्द कैसे कम करें? (Periods Pain Relief)

Jaypee Hospital के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. पूनम यादव ने बताया कि, मेंस्ट्रुअल क्रैंप पीरियड्स आने के एक या दो दिन पहले शुरू हो जाते हैं और कुछ दिन तक परेशान करते रहते हैं. लेकिन यह बिल्कुल सामान्य है. क्योंकि, प्रोस्टाग्लैंडिन (prostaglandin) हॉर्मोन के रिलीज होने के कारण गर्भाशय में होने वाली मांसपेशियों की संकुचन के कारण यह क्रैंप महसूस होते हैं. कुछ महिलाओं में ये क्रैंप और लक्षण हल्के हो सकते हैं, तो कुछ महिलाओं को जी मिचलाना, दस्त, सिरदर्द, चक्कर आने जैसी दिक्कतों के साथ गंभीर लक्षण महसूस हो सकते हैं. अगर आप पीरियड्स के दौरान गंभीर दर्द, क्रैंप आदि लक्षणों का सामना कर रही हैं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

पीरियड्स का दर्द (Pain in Periods) और क्रैंप (Periods Cramp Relief) को कम करने के लिए निम्नलिखित टिप्स की मदद ली जा सकती है. जैसे-

  1. कमर और पेट के निचले हिस्से पर हीटिंग पैड या गर्म पानी की बोतल से सिकाई करें.
  2. गुनगुने पानी से नहाएं.
  3. पेट की मालिश करें.
  4. एंटी-इंफ्लामेटरी ड्रग या दर्द निवारक दवाओं के सेवन के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें.
  5. योगा, चलना, स्विमिंग जैसी ब्लड फ्लो बढ़ाने वाली हल्की एक्सरसाइज करें.

ये भी पढ़ें: गर्भवती होने पर पीरियड्स मिस होने से भी पहले शरीर देता है ऐसे संकेत, जानें

माहवारी के दौरान पेट फूलने की समस्या कैसे कम करें?
डॉ. पूनम यादव के मुताबिक, पीरियड्स के दौरान पेट फूलना यानी पीरियड ब्लोट (period bloat) एक आम लक्षण है, जो माहवारी के दौरान या पहले महसूस हो सकता है. इसके कारण आपको पेट में सूजन, सख्त पेट या वजन बढ़ने जैसा महसूस हो सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इसका कोई इलाज तो नहीं है, लेकिन कुछ टिप्स से इससे राहत पाई जा सकती है. जैसे

पानी पीएं- पीरियड्स के दौरान पेट फूलने पर आप पूरे दिन में 250ml के करीब अतिरिक्त पानी पीएं. पेट फूलने पर इतने पानी का सेवन करना भी मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए.

हेल्दी फूड्स खाएं- इस दौरान प्रोसेस्ड फूड या ज्यादा नमक का सेवन ना करें. क्योंकि प्रोसेस्ड फूड में मौजूद नमक की अत्यधिक मात्रा पेट फूलने की समस्या को बढ़ा सकती है.

सीमित कैफीन का सेवन- पीरियड्स में अत्यधिक कैफीन या कॉफी का सेवन क्रैंप, पेट फूलने आदि की समस्या को बढ़ा सकता है. कैफीन के साथ मीठी और कार्बोनेटेड ड्रिंक का सेवन भी ना करें. आप हर्बल टी पी सकती हैं.

हल्की एक्सरसाइज- पीरियड्स के दौरान हल्की एक्सरसाइज ब्लड फ्लो बढ़ाती है और पेट फूलने की समस्या से राहत दे सकती है.

पर्याप्त नींद लें- पीरियड्स के दौरान थकान होना आम है और पीरियड्स पेन के कारण आपको यह ज्यादा महसूस हो सकती है. इसलिए आपको शरीर और अपने दिमाग को रिपेयर करने के लिए पर्याप्त नींद लेनी चाहिए. कोशिश करें कि पीरियड्स के दौरान रात में कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

पीरियड्स के दर्द को तुरंत कैसे रोकें?

पीरियड के दर्द से छुटकारा पाने के सरल उपाय.
गुणकारी है अजवाइन.
अदरक का सेवन भी है फायदेमंद.
खाएं पपीता.
तुलसी का इस्तेमाल.
दूध वाली चीज़ों का सेवन.
गर्म पानी का सेंक.

पीरियड्स में अगर ज्यादा दर्द हो तो क्या करें?

आप या तो एक गर्म पेन रिलीफ पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं या सही तापमान पर एक गर्म पानी के बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने पेट और पीठ के निचले हिस्से की हल्की मालिश करने से भी दर्द कम हो सकता है। कुछ हल्के व्यायाम करने की करें जो पेल्विक (श्रोणि) क्षेत्र में रक्त के प्रवाह को बेहतर करने में मदद करें

पीरियड्स में दर्द होने पर क्या खाना चाहिए?

जिन महिलाओं को पीरियड में अधिक दर्द होता है, उन लोगों को दही-चावल खाना चाहिए. दही-चावल के साथ हरी सब्जी का भी सेवन करें. माहवारी के कुछ दिन पहले से भी अगर कोई दही-चावल खाना शुरू करता है तो उसे भी मदद मिल सकती है. केले में विटामिन बी 6 और पोटेशियम काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है.

कैसे 5 मिनट में एक पेट में दर्द से छुटकारा पाने के?

पेट में दर्द की परेशानी को कम करने के लिए अनार काफी हेल्दी साबित हो सकता है. इसका सेवन आप काले नमक के साथ करें. इससे बदहजमी से तुरंत राहत मिलती है. अगर आपको 5 मिनट में दर्द दर्द की समस्या दूर करनी है तो हरड़ के साथ अनार का सेवन करें.