सोना चांदी का भाव रेट क्या चल रहा है? - sona chaandee ka bhaav ret kya chal raha hai?

Gold Silver Rate Today 27 November 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में 27 नवंबर 2022 को कीमती आभूषण सोना चांदी के लेटेस्ट रेट जारी हो गए हैं। रविवार को सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ तो वहीं चांदी के भाव गिरावट आई है। दाम स्थिर के बीच 24 कैरेट सोने के भाव 53 हजार पार चल रहा है,जबकि चांदी भाव गिरने के बाद 62 के नीचे आ गई है। देश में शादियों को सीजन चल रहा है, ऐसे में कीमती आभूषण के भाव में हल्की भी गिरावट आना लोगों को राहत का विषय है। अगर आप शादी के लिए या फिर यूं ही सोना चांदी को खरीदने का मन बना रह हैं तो आज का दिन काफी सही रहेगा, क्योंकि कीमती आभूषण के भाव में कुछ गिरावट आई है।

राष्ट्रीय स्तर पर सोना चांदी का भाव

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव स्थिर रहने के बाद 53,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। 22 कैरेट सोने का भाव स्थिर है और यह 48,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 200 रुपये कम होकर 61,800 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।

इसके अलावा 22 कैरट सोना 1 प्रति ग्राम 4870 रुपए और प्रति 10 ग्राम 48700 रुपए है, जबकि 24 कैरट सोना 1 ग्राम 5312 रुपए और प्रति दम ग्राम 53120 रुपए है।

प्रमुख शहरों में भाव, प्रति दस ग्राम

चेन्नई : 49350 रुपये (22 कैरट) 53840 (24 कैरट)

मुंबई : 48550 (22 कैरट), 52970 (24 कैरट)

दिल्ली : 48700 (22 कैरट), 53120 (24 कैरट)

कोलकाता : 48550 (22 कैरट), 52970 (24 कैरट)

जयपुर : 48700 (22 कैरट), 53120 (24 कैरट)

लखनऊ : 48700 (22 कैरट), 53120 (24 कैरट)

पटना : 48600 (22 कैरट), 53020 (24 कैरट)

भुवनेश्वर : 48550 (22 कैरट), 52970 (24 कैरट)

चांदी के भाव

चांदी के औसत दाम आज 61800 रुपये प्रति किलो है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ आदि शहरों में दाम 61800 प्रति किलो हैं। जबकि चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू आदि शहरों में दाम 67500 रुपये हैं। चांदी के दामों में इस तरह का अंतर बना रहता है।

कीमती आभूषण को खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

- सोने - चांदी के दिये गए उपरोक्त दाम सांकेतिक हैं। इसमें जीएसटी या कोई अन्य टैक्स नहीं जुड़ा हुआ है। निश्चित दाम के लिए अपने लोकल सर्राफा या ज्वेलर से संपर्क करें।

- ज्वेलर या निर्माता सोने के आभूषणों में मेकिंग चार्ज अलग से लेते हैं। खरीदारी करते वक्त इस बारे में अवश्य जानकारी ले लें। मेकिंग चार्ज सब आभूषण निर्माताओं का अलग अलग होता है।

- सोने के आभूषणों में हॉलमार्किंग कानूनी रूप से अनिवार्य है। खरीदारी करते समय हॉलमार्किंग अवश्य चेक कर लें। हॉलमार्किंग क्वालिटी और शुद्धता की गारंटी होता है।

Guru Purab 2022 Gold Silver Price Today 8 November: आज बुलियन मार्केट और MCX  गुरु नानक जयंती के कारण बंद है। अगर आप तब भी घर में शादी के कारण गोल्ड  खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सोने का रेट जान लें। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,783 रुपए हैं। ये कीमत कल भी थी। IBJA की वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 50,958 रुपये है। आज ज्वैलरी बाजार में कल सोमवार का बंद भाव ही माना जाएगा क्योंकि आज कमोडिटी मार्केट बंद है। ऐसे में आज गोल्ड खरीदारी के लिए कल सोमवार का रेट ही माना जाएगा।

शादी का सीजन शुरू होने के बाद से सोने-चांदी के रेट में हलचल नजर आने लगी है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव कल 50,908 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। शादी के लिए गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है क्योंकि गोल्ड अभी भी अपने पीक से 5,600 रुपये कम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी का रेट प्रति किलो 60,245 रुपये रहा।

शादियों के सीजन के लिये तैयार ज्वैलर्स

चांदनी चौक ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि शादी के सीजन के कारण गोल्ड और सिल्वर की सेल में में तेजी आई है। शादी का सीजन ज्वैलर्स के लिए भी बड़ा कारोबारी मौका होता है। इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी की है। गहनों के नए डिजाइन से लेकर मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर कर रहे हैं।

गोल्ड ज्वैलरी खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

1. हॉलमार्क और ज्वैलरी के रेट की रखें जानकारी

सोना खरीदते समय हॉलमार्क और उसकी रजिस्टर रेट का जरूर पता करे। हॉलमार्क में भी 24K, 22K या 18K के लिए रेट अलग होता है। सोने की रीसेल वैल्यू और बाय बैक की भी जानकारी पहले ज्वैलर्स से जरूर लें क्योंकि अक्सर देखा गया है कि ज्वैलर अपनी ज्वैलरी वापिस लेने से मना कर देता है।

2. ज्वैलर से बिल जरूर लें

जब भी आप सोना खरीदने हैं तो दुकानदार से इसका बिल जरूर लें। कच्चा बिल न ले क्योंकि फिर आपके गोल्ड के असली होने की कोई गारंटी कोई नहीं देता।

पेमेंट के समय ध्यान रखें कि कैश के बजाय आनलाइन या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप दुकानदारों के धोखे से बच सकते हैं क्योंकि तब उसने जो गोल्ड बेचा वो उसके रिकॉर्ड में भी दर्ज होता है। आपके पास बिल के अलावा एक और रिकॉर्ड हो जाता है।

4. GST और मेकिंग चार्ज पर वसूलते हैं पैसा जाता है अधिक रकम

GST और मेकिंग चार्ज के नाम पर भी ग्राहकों के साथ ठगी की जाती है। ग्राहकों से अधिक GST और मेकिंग चार्ज वसूला जाता है। पहले अपने राज्य में लगने वाला जीएसटी और मेकिंग चार्ज जरूर जान लें। ज्वैलर से मेकिंग चार्ज पर जरूर बारगेन करें क्योंकि ये फिक्स नहीं होता।

5. सोने का कैरेट जरूर करें चेक

गहने की हॉलमार्क सील पर कैरेट लिखा होता है। हॉलमार्क की निशानों को जरूर चेक करें। गोल्ड के कैरेट रेट के मुताबिक ही पेमेंट करें।

2022 में चांदी का रेट कितना है?

दूसरी ओर चांदी का रेट भी आज 100 रुपये की बढ़त के साथ 64,005 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है.

आज के सोना चांदी का भाव क्या है?

सम्बंधित ख़बरें.

10 ग्राम सोने की चेन की कीमत क्या है?

10 ग्राम 22kt सोने का भाव क्या है? दस ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का भाव 47,850 रुपए है.

1 किलो चांदी की कीमत कितनी है?

1 किलो चांदी की कीमत 57,800 रुपए है.