ट्रेन की लोकेशन कैसे देखते हैं? - tren kee lokeshan kaise dekhate hain?

मेरी ट्रैन अभी कहा पर है, train ka live location kaise pata kare, train कोन सी platform पर आएगी कैसे पता करे या train का running status चेक करने वाला apps कौन सा है?  अगर यही सब सवाल अभी आपके दिमाग मे भी चल रहे है और आप इनके जवाब ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है

क्योंकि आज में आपको ट्रैन की live लोकेशन देखने वाला apps और वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते है कि ट्रेन अभी कहा है और कितनी देर से चल रही है और ट्रैन कौन से स्टेशन पर कौन से प्लेटफॉर्म पर आएगी।

ये सभी कुछ ऐसे सवाल  है जो हर यात्री के मन में चल रहे होते है, तो आज हम आपको कुछ  ऐसा app और वेबसाइट बताएँगे जिससे आपकी ये सभी समस्या ख़त्म हो जाएगी और आप अपने घर बैठे ही ये पता कर सकते है कि कौन सी ट्रेन सही समय से चल रही है और कौन से सी ट्रैन देर से चल रही है, अगर आप ये सभी जानकरी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रुर पढ़े।

ट्रेन की लोकेशन कैसे देखते हैं? - tren kee lokeshan kaise dekhate hain?

दोस्तों ये तो आप जानते ही है किभारतीय  रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है और यहा हर दिन ट्रेन से करोड़ो लोग यात्रा करते है। और जब भी आप किसी बड़े स्टेशन पर जाते है तो वहाँ से बोहोत सारी ट्रैन आती जाती रहती है और उस स्टेशन पर कई प्लेटफार्म  भी होते है जिसके कारण एक सामान्य यात्री परेशान हो जाता है,ये सोचते हुए की मेरी ट्रैन कोन से प्लेटफार्म पर आएगी और मेरी ट्रैन अभी कहा पर है और कितने देर में स्टेशन पर आएगी।

  • ये भी पढ़े
  • वीडियो को mp3 बनाने वाला apps
  • गाना डाउनलोड करने वाला apps
  • वीडियो डाउनलोड करने वाला apps
  • डिलीट फ़ोटो को वापस लाने वाला apps

 और इनही  सभी समस्याओं को देखते हुए और कई सारे  मोबाइल apps और वेबसाइट बनाये गये है जिससे आप बिना किसी परेशानी के ट्रेन की लाइव लोकेशन और स्टेटस पता कर सकते है तो चलिए सबसे पहले जानते train ka location pata karne wala apps के बारे में।

  • Train ka live location dekhne wala apps?
  • 1. Where is My Train – Indian Railway Train status
  • 2. NTES App
  • 3. IRCTC Train PNR Status, NTES train running status
  • वेबसाइट से ट्रेन की लोकेशन कैसे चेक करे?
  • निष्कर्ष

Train ka live location dekhne wala apps?

दोस्तों वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत से apps मिल जाएँगे जिनमे लिखा होगा कि वो ट्रेन की लोकेशन बता सकते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही apps  के बारे में बताएँगे जिससे आप अपनी ट्रेन का सही टाइम टेबल और उसकी सही लोकेशन पता कर सकते है।

1. Where is My Train – Indian Railway Train status

यह एक बोहोत ही शानदार एप्लीकेशन ट्रैन की लाइव रनिंग स्टेटस पता करने के लिए, आपको बता दे कि अभी तक प्लेस्टोर से इस एप्प को 100,000,000 (100 मिलियन ) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि ये अप्प कितना पॉपुलर है और साथ ही इस app की रेटिंग 4.6 स्टार है जिस्से की पता चलता है कि ये अप्प कितना पसंद किया जा रहा है लोगो द्वारा।

इस app से आप देश में किसी भी जगह अपनी ट्रेन को सर्च कर सकते है बस इसके लिए आपको इस app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है इसके लिए आप प्लेस्टोर पर Where is my train सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या नीचे दिए दिए गए डाउनलोड बटन से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

app को ओपन करने के बाद आपको ट्रैन ढूंढे का ऑप्शन मिलेगा आप उसपर क्लिक करे।

ट्रेन की लोकेशन कैसे देखते हैं? - tren kee lokeshan kaise dekhate hain?

यहा आप अपने ट्रैन का नंबर या नाम  लिखे और उसे सर्च करे ( ट्रैन नंबर आपको आपने टिकट पर मिल जाएगा ) और आपके सामने एक लिस्ट आ जायेगी इसमे आप अपने ट्रैन को सेलेक्ट करे जिसका आप लाइव लोकेशन देखना चाहते है।

ट्रेन की लोकेशन कैसे देखते हैं? - tren kee lokeshan kaise dekhate hain?

अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा यहा पर आप ऊपर के सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक।

ट्रेन की लोकेशन कैसे देखते हैं? - tren kee lokeshan kaise dekhate hain?

यहा पर आप तारिक सेलेक्ट करे जिस तरीके को आपकी ट्रैन शुरू हुई ही।

ट्रेन की लोकेशन कैसे देखते हैं? - tren kee lokeshan kaise dekhate hain?

अब आप देख सकते है कि आपकी ट्रैन अभी कोन से स्टेशन पर है, कितनी देर से चल रही है और आपकी ट्रैन कौन से प्लेटफार्म पर आएगी।

ट्रेन की लोकेशन कैसे देखते हैं? - tren kee lokeshan kaise dekhate hain?

2. NTES App

ट्रेन की लोकेशन कैसे देखते हैं? - tren kee lokeshan kaise dekhate hain?

ये भी एक बिहोत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है ट्रैन की लाइव लोकेशन का पता करने के लिए आपको बता दे कि अभी तक इस एप्प को प्लेस्टोर से 10,000,000 ( 10 मिलियन ) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्प की रेटिंग 4.3 स्टार है जो कि दर्शाता है कि ये अप्प कितना बेहतरीन है।

इस एप्प से आप बड़े ही आसानी से देख सकते है कि आपकी ट्रैन अभी कहा पर है और अपने समय से कितने देर से चल रही है, साथ ही आप इस एप्प से येभी देख सकते है कि कही आपकी ट्रैन कैन्सल या रेशेड्यूएल तो नही हो गयी है।

इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप प्लेस्टोर पर NTES लिखकर सर्च कर या नीचे दिए गए डाउनलोड बटन का से भी आप इसे बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

3. IRCTC Train PNR Status, NTES train running status

ट्रेन की लोकेशन कैसे देखते हैं? - tren kee lokeshan kaise dekhate hain?

ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने और train के रूट की जानकरी लेने के लिए ये app भी काफी अच्छा है इसकी गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.5 स्टार की है और इसको 50,000,000 (50 मिलियन ) से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

अगर इस app के मुख्य फ़ीचर की बात करे तो इसमें आप train की लाइव लोकेशन, ट्रेन का टाइम टेबल, अगर कोई ट्रेन लेट है तो कितनी लेट है और वो किस टाइम तक आपके प्लेटफार्म पर आयेगी ये सब आप बड़े ही आसानी से देख सकते है।

साथ ही इस app में आप ऑनलाइन videos भी देख सकते है, इसे डाउनलोड करने के लिए आप इसका नाम प्लेस्टोर पर सेड करे या नीचे दिए गए डाउनलोड बटन का इस्तेमाल करके भी आप इसे

वेबसाइट से ट्रेन की लोकेशन कैसे चेक करे?

आप चाहे तो किसी ट्रेन की लोकेशन आप वेबसाइट से देख सकते है। आप जान सकते है कि वह ट्रेन अभी किस प्लेटफार्म पर है और आगे आने वाले किस प्लेटफार्म पर रुकेगी। ये सभी जानकारी आप ऑनलाइन एक वेबसाइट की मदद से प्राप्त कर सकते है बस इसके लिए

  • ये भी पढ़े
  • google map पर अपने घर/दुकान का एड्रेस कैसे डाले
  • गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने 2 मिनट में
  • paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
  • फ़ोटो को वीडियो बनाने वाला apps

आपके पास “ट्रेन नंबर” होना चाहिए। आपको बता दूँ कि आप किसी ट्रेन को उसके नंबर की मदद से आसानी से ट्रैक कर सकते है। अगर आपके पास ट्रेन नंबर नही है तो आपकी ट्रेन का नंबर आपके टिकेट पर होगा।

ट्रैन की लाइव रनिंग स्टेटस का पता करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में runningstatus.in को ओपन करना है और वहा आपको सबसे ऊपर में अपने ट्रैन का नंबर लिखना है और और उसके नीचे आपकी ट्रैन किस तरीक को शुरू हुई है आपको वो तारिक सेलेक्ट कारना है और check status के बटन पर क्लिक कर देना है ।

check status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आप देख सकते है कि आपकी ट्रैन सही समय पर चल रही है या देर से चल रही है।

निष्कर्ष

तो इन apps और वेबसाइट की मदद से आप बड़े ही आसानी से किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, और मुझे उम्मीद है कि आपको यहा अपने परेशानी का समाधान मिल गया होगा लेकिन अभी भी आपको कीसी तरह की परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते है में आपकी पूरी सहायता करने के कोशिश करूंगा।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और ऐसे ही इंटरनेट और android apps की जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल India Ka Best को जॉइन करे।