वाइट ब्लड सेल्स के बढ़ने से क्या होता है? - vait blad sels ke badhane se kya hota hai?

| In: 07-27-22 | Health | 1 Minute Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे की White Blood Cells Badhne Se Kya Hota Hai और WBC बढ़ने के लक्षण साथ ही जानेंगे वाइट ब्लड सेल्स क्या होता है और वाइट ब्लड सेल्स कितना होना चाहिए.

वाइट ब्लड सेल्स के बढ़ने से क्या होता है? - vait blad sels ke badhane se kya hota hai?

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की वाइट ब्लड सेल्स क्यों बढ़ता है, बढ़ने के लक्षण औरसफ़ेद रक्त कोशिकाएं कैसे घटाए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

  • ज्यादा सोने से क्या होता है – ज्यादा सोने के फायदे और नुकसान

Contents

  • 1 White Blood Cells Kya Hota Hai
  • 2 White Blood Cells Kyu Badhta Hai
  • 3 वाइट ब्लड सेल्स बढ़ने से क्या होता है
  • 4 वाइट ब्लड सेल्स कितना होना चाहिए
  • 5 Wbc बढ़ने के लक्षण
  • 6 Wbc बढ़ने के नुकसान
  • 7 White Blood Cells Kaise Kam Kare
  • 8 सफेद रक्त कोशिकाएं कैसे घटाएं

White Blood Cells Kya Hota Hai

WBC मांनव शरीर में पाये जाने वाला एक प्रकार का रक्त है, जिससे ह्मारे शरीर को सुरक्षा मिलती है. इसका पूरा नाम White blood cells है. यह शरीर  में उपस्थित इम्यून सिस्टम का हिस्सा है जो कि मानव के रक्त कोशिका का एक हिस्सा होता है जिसका मुख्य कार्य शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और दूसरी प्रकार की होने वाली तमाम बिमारियों से सुरक्षा प्रदान करना. इसमें RCB न पाये जाने के कारण रंग सफेद होता है.

यह मानव शरीरके बोनमैरो में उपस्थित होता है. एक मानव शरीर में WBC की संख्या 4000 से 11000 प्रति माइक्रोलीटर होती है, जो हमारे शरीर को बाह्य आक्रमण से बचाता है. यह कोशिकाएं सुरक्षा के साथ –साथ शरीर में एंटीबॉडी के उत्पादन को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ संक्रामक एजेंडों और कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में सहायक होती हैं.

  • White Blood Cells क्या है – वाइट ब्लड सेल्स कम होने के कारण
White Blood Cells Kyu Badhta Hai

मानव शरीर में एक बैनमैरो होता है जिसे हम White blood cells के नाम से जानते हैं. जब ये शरीर में बढ जाते हैं तो  तब इस प्र्कार की समस्या उत्पन्न होती है . जिससे शरीर मे प्लेट्लेस,आरबीसी और  WBC  बढ़  जाते है. यह एक ऐसी  बीमारी होती है जिसमे मानव को  जीवित रहने के लिए खून चढ़वाने के  बजाए शरीर से निकलवना पडता है.

  • Mishri खाने से क्या होता है – Mishri खाने के फायदे, नुकसान, तरीका
वाइट ब्लड सेल्स बढ़ने से क्या होता है

एक स्वस्थ मानव के शरीर में White blood cells की संख्या 4000-11000 प्रति होनी चाहिए. अगर किसी व्यक्ति के शरीर में ये बढ़ जाए तो खतरनाक बिमारियां और कैंसर का कारण बन जाएगा.

वाइट ब्लड सेल्स कितना होना चाहिए

सामान्यतः White blood cells की संख्या लगभग 4 हज़ार से 11 हज़ार तक होती है परंतु इसके बढ़्ने से इसकी संख्या एक लाख से भी हो सकती है.

  • Tarbuj खाने से क्या होता है – Tarbuj खाने के फायदे
  • कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है – फायदे और नुकसान
  • कुत्ते के नाख़ून लगने से क्या होता है – नाख़ून कैसे कांटे

Wbc बढ़ने के लक्षण

मानव शरीर में एक बैनमैरो होता है जिसे हम White blood cells के नाम से जानते हैं. जब ये शरीर में बढ जाते हैं तो कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं-

  • बुखार आना.
  • बिना किसी कारण के खून बहना.
  • मानव शरीर पर रैशेज़, स्पॉट पडना.
  • नींद के पसीना आना.
  • बिना किसी कारण थकावट होना.
  • सीने में दर्द.
  • पैरों में सूजन आना.
  • इंफेक्शन का बार-बार होना.
  • Echo Test से क्या होता है – फुल फॉर्म, इको टेस्ट कैसे होता है और क्या पता चलता है
  • DNA Test से क्या होता है – डीएनए टेस्ट घर पर कैसे करे, DNA टेस्ट का खर्च

Wbc बढ़ने के नुकसान

शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाएं बढ़ने से मानव को कई समस्याओं से गुज़रना पड़ता है. इनके बढ़ जाने से शरीर में बीमारियों से लड़ने की शक्ति क्षीण हो जाती है. जिससे किसी भी बीमारी के प्राणघाती होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसके बाद  एड्स, कैंसर और हेपेटाइटिस जैसी बिमारियां हमारे सामने आती हैं.

एक स्वस्थ मानव शरीर में White blood cells 4 से 10 हज़ार के बीच होनी चाहिए, परंतु वहीं इसकी संख्या बढ़ जाये तो वह कैंसर होने का कारण बन जाती है.

  • हंसने से क्या होता है – हंसने के फायदे और नुकसान
  • Sanitizer पीने से क्या होता है – Sanitizer के फायदे और नुकसान
White Blood Cells Kaise Kam Kare
  1. जब भी मनुष्य तनाव मह्सूस करे तो मेडीटेशन करे या शांत म्यूज़िक या फिर 20-30 मिनट तक धीरे-धीरे सांस ले.
  2. किसी भी काम को लेकर परेशान न हो और मन को शांत रखे.
  3. चीनी, वसा और नमक से युक्त खाद्य पदार्थों से दूर रहे और गाजर, टमाटर, मिर्च तथा जैतून तैल,बादाम और संतरा आदि का इस्तेमाल करें जिसमें विटामिन A&C उपयुक्त मात्रा में पाए जाते हैं जो WBCमें सहायक होते हैं.
  4. अपनी जीवन शैली और खान-पान का विशेष ध्यान दें तथा उनमें बदलाव लाने की कोशिश करें जैसे धूम्रपान छोड़ दें.
  5. मोटापा कम करने की कोशिश करें क्योंकि मोटापे मोटापे के कारण शरीर में इन्फ्लेक्शन पैदा करता है जिससे WBC का स्तर बढ़ने का खतरा हो सकता है.
  6. हेल्दी डाइट खाएं और रोजाना 30 मिनट तक एक्सरसाइज करने की आदत बनाएं.
  7. किसी भी प्रकार की दवा लेने या बदलने से पहले डाक्टर से सलाह अवश्य लें.
  8. विटामिन C WBC को कम करने में अह्म भूमिका निभाता है. नींबू, पपीता,संतरा,जामुन, अनानास, फूलगोभी, ब्रोकोली,गाजर हरी मिर्च जैसी सब्ज़ियों में विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं. इनका सेवन भी नियमित रुप से करना चाहिए.
  • Vitamin B12 की कमी से क्या होता है – कमी के लक्षण, होने वाले रोग, कार्य और स्त्रोत
  • Vitamin E की कमी से क्या होता है – रासायनिक नाम, स्त्रोत, कार्य, फायदे और नुकसान
  • Vitamin C से क्या होता है – विटामिन सी की कमी से रोग, विटामिन सी के कार्य
सफेद रक्त कोशिकाएं कैसे घटाएं
  • जब भी मनुष्य तनाव मह्सूस करे तो मेडीटेशन करे या शांत म्यूज़िक या फिर 20-30 मिनट तक धीरे-धीरे सांस ले.
  • किसी भी काम को लेकर परेशान न हो और मन को शांत रखे.
  • चीनी, वसा और नमक से युक्त खाद्य पदार्थों से दूर रहे और गाजर, टमाटर, मिर्च तथा जैतून तैल,बादाम और संतरा आदि का इस्तेमाल करें जिसमें विटामिन A&C उपयुक्त मात्रा में पाए जाते हैं जो WBCमें सहायक होते हैं.
  • अपनी जीवन शैली और खान-पान का विशेष ध्यान दें तथा उनमें बदलाव लाने की कोशिश करें जैसे धूम्रपान छोड़ दें.
  • मोटापा कम करने की कोशिश करें क्योंकि मोटापे मोटापे के कारण शरीर में इन्फ्लेक्शन पैदा करता है जिससे WBC का स्तर बढ़ने का खतरा हो सकता है.
  • हेल्दी डाइट खाएं और रोजाना 30 मिनट तक एक्सरसाइज करने की आदत बनाएं.
  • किसी भी प्रकार की दवा लेने या बदलने से पहले डाक्टर से सलाह अवश्य लें.
  • विटामिन C WBC को कम करने में अह्म भूमिका निभाता है. नींबू, पपीता,संतरा,जामुन, अनानास, फूलगोभी, ब्रोकोली,गाजर हरी मिर्च जैसी सब्ज़ियों में विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं. इनका सेवन भी नियमित रुप से करना चाहिए.
  • Estrogen Hormone की कमी से क्या होता है – एस्ट्रोजन हॉर्मोन को कैसे बढ़ाये
  • Iodine क्या होता है – Iodine की कमी से क्या होता है
  • Urine Infection से क्या होता है – यूरिन इन्फेक्शन के कारण, लक्षण, नुकसान और उपाय

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट White Blood Cells Badhne Se Kya Hota Hai और WBC बढ़ने के लक्षण पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

You may also like these:

  • टमाटर खाने से क्या होता है, खाने की विधि, पौधा, Skin, फायदे नुक्सान
  • केले खाने से क्या होता है – Pregnancy में खाने के फायदे नुक्सान, सही समय
  • Safety Razor Blades क्या होता है – आविष्कार किसने किया, फायदे नुक्सान
  • उल्लू देखने से क्या होता है – देखना कैसा होता है, शुभ अशुभ, सपना, वाहन
  • Betnovate N लगाने से क्या होता है – लगाने के फायदे और नुक्सान, Price

वाइट ब्लड सेल ज्यादा होने से क्या होता है?

स्वेत रक्त कोशिकाओं का अपने स्तर से बहुत अधिक बनना ल्यूकेमिया कहलाता है जिसे हम ब्लड कैंसर भी कह सकते हैं। रक्त में ल्यूकोसाइट्स की संख्या प्रायः किसी रोग का सूचक होता है। आमतौर पर रक्त की एक लीटर मात्रा में 4×109 से लेकर 1.1×1010 के बीच श्वेत रक्त कोशिकायें होती हैं, जो किसी स्वस्थ वयस्क में रक्त का लगभग 1% होता है।

वाइट ब्लड सेल्स क्यों बढ़ते हैं?

विटामिन-सी बढ़ाता है सफेद रक्त कोशिकाएं विटामिन-सी न सिर्फ सफेद रक्त कोशिकाओं को बढ़ाता है, बल्कि यह इम्यूनिटी को बढ़ाकर कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में शरीर की मदद भी करता है। नींबू और संतरे में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। आप इन्हें नियमित आहार में शामिल कर सकते हैं

वाइट ब्लड सेल्स कितना होना चाहिए?

एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में एक माइक्रोलीटर खून में 4,500 से 11,000 वाइट ब्लड सेल्स होती हैं।

डब्ल्यूबीसी बढ़ने पर क्या खाना चाहिए?

खट्टे फलों का सेवन करें। खट्टे फल में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह आपके शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स की मात्रा बढ़ाने में मदद करते है। डॉक्टर्स भी मानते हैं कि खट्टे फल का सेवन करना चाहिए