वनप्लस कौन से देश की कंपनी है - vanaplas kaun se desh kee kampanee hai

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे OnePlus किस देश की कंपनी है? इसका मालिक कौन हैं? आपने वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को तो जरूर देखा ही होगा और शायद यूज़ भी किया होगा. OnePlus एक मात्र ऐसी कंपनी हैं जो प्रीमियम हैंडसेट्स को काफी कम कीमत में बेचती हैं. ऐसे में OnePlus कंपनी के बारे में विस्तार से जान लेना हमारे लिए बहुत आवश्यक हो जाता हैं.

OnePlus आज के समय मे स्मार्टफोन के लिए एक फेमस ब्रांड के रूप में जानी जाती हैं. यह स्मार्टफोन की बहुत बड़ी कंपनी हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि OnePlus किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर आप इस कंपनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टीकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

वनप्लस कौन से देश की कंपनी है - vanaplas kaun se desh kee kampanee hai
OnePlus किस देश की कंपनी है? इसका मालिक कौन हैं?

OnePlus किस देश की कंपनी हैं?

OnePlus एक चायनीज कंपनी हैं जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन,गुआंगडोंग, चीन में स्थित हैं. एक चायनीज कंपनी होने के बावजूद वनप्लस के स्मार्टफोन भारत सहित कई देशों में काफी ज़्यादा लोकप्रिय हैं. आज के समय OnePlus के हैंडसेट्स की डिमांड भारत, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम आदि देशों में काफी अधिक संख्या में हैं जिसका प्रमुख कारण हैं OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन अन्य कंपनियों की तुलना में काफी कम कीमत में उपलब्ध हो जाते हैं.

OnePlus का मालिक कौन हैं?

OnePlus के मालिक या संस्थापक का नाम Pete Lau और Carl Pei हैं जिनके द्वारा इस कंपनी की स्थापना 16 दिसंबर 2013 में की गई थी. ये दोनों ही व्यक्ति Oppo स्मार्टफोन कंपनी में कार्यरत थे. लेकिन सन 2013 में इन्होंने ओप्पो कंपनी को छोड़ OnePlus कंपनी की शुरुआत की थी. हालांकि ये सभी कंपनियां जैसे वीवो, ओप्पो, वनप्लस, रियल मी आदि चीन की प्रमुख इलेट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी के लिए जानी मानी कंपनी BBK electronics के अंतर्गत ही आती हैं. ये सभी बीबीके इलेट्रॉनिक्स की सहायक कंपनियां हैं. आज OnePlus अपने बेहतरीन फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध कराने के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय हैं.

OnePlus का इतिहास

इस कंपनी का इतिहास ज़्यादा पुराना नही हैं लेकिन फिर भी वनप्लस ने बहुत ही कम समय में ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 2013 में पीट लाऊ और कार्ल पेई ने चीन में की थी. OnePlus धीरे-धीरे एक लोकप्रिय ब्रांड बनकर उभरने लगा था. कम कीमत में खास फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के कारण देखते ही देखते वनप्लस के करोड़ों यूजर बन गए. 23 अप्रैल 2014 में OnePlus कंपनी ने भारत में अपना कदम रखा और पहला स्मार्टफोन OnePlus A0001 लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन उस वक़्त का सबसे कम कम कीमत का प्रीमियम 4G स्मार्टफोन था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. हालांकि की शुरुआत में कंपनी को भारत में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था लेकिन फिर भी आप OnePlus के स्मार्टफोन अपनी परफॉर्मेंस के दम पर करोड़ो दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं.

OnePlus के बारे में रोचक जानकारी

OnePlus कंपनी का पूरा नाम वनप्लस टेक्नोलॉजी कं,लिमिटेड हैं. इस कंपनी की शुरुआत सन 2013 में पीट लाऊ और कार्ल पेई ने की थी.

पीट लाऊ का जन्म 5 मई 1975 में हुआ था जबकि कार्ल पेई का जन्म 11 सिंतबर 1989 को हुआ था.

आज OnePlus कंपनी कई प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच, बेग, स्मार्ट टीवी,मोबाइल केस,पॉवर बैंक, इयरफोन आदि के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं.

वनप्लस चीन की ही एक अन्य कंपनी बीबीके इलेट्रॉनिक्स की पेरेंट कंपनी हैं. आज यह कंपनी विश्व के 34 देशों से भी अधिक में अपना सफलता पूर्वक व्यापार कर रही हैं.

वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट www.OnePlus.com हैं.

समाप्ति

दोस्तों अभी आपने जाना OnePlus किस देश की कंपनी है? इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं तो सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करें और यदि आप इस आर्टिकल के बारे में कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Oneplus Kis Desh Ki Company Hai 2022 में? और वनप्लस कंपनी का मालिक कौन है? Oneplus इंडिया में एक लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी है। Oneplus के फ़ोन भारत के लोगों द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किए जाते है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि Oneplus के स्मार्टफोन अच्छी Quality के होते  है। आपको बता दे ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग और एप्पल बेचती हैं। लेकिन इनके मोबाइल की कीमत ज्यादा होती हैं। OnePlus एक ऐसी स्मार्टफो कंपनी जो फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में बेचती हैं।

सैमसंग और एप्पल का फ़ोन लेने के लिए आपको लाखो रुपये खर्च करने पड़ेंगे और वही OnePlus का मोबाइल आपको केवल 40,000 से 50,000 के आस पास मिल जायेगा। जो आपको प्रीमियम स्मार्टफोन लाख रुपये में मिलेगा, वही आपको आधे से भी कम कीमत OnePlus में मिल जायेगा। OnePlus अपने स्मार्टफोन को सैमसंग और एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टक्कर देना चाहती हैं।इसीलिए Oneplus के प्रीमियम स्मार्टफोन इतने सस्ते होते हैं। आप ने भी कभी न कभी OnePlus  का फोन इस्तेमाल किया होगा।

Oneplus कंपनी मोबाइल के अलावा Earphones, Powerbanks, Oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम, Hydrogen ऑपरेटिंग सिस्टम, Phone cases, Televisions और Smart Watch बनाती हैं। Oneplus Shirts और Bags भी बनाती हैं। आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा की Oneplus किस देश की कंपनी है? आइए जानते हैं कि Oneplus Kis Desh Ki Company Hai 2022 में?

  • Sony किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

वनप्लस किस देश की कंपनी है

  • वनप्लस किस देश की कंपनी है
  • OnePlus कंपनी का मालिक कौन है (oneplus company owner)
  • OnePlus कंपनी क्या-क्या बनाती है
  • oneplus कंपनी का इतिहास
  • Oneplus किस देश की कंपनी है? से सम्बंधित FAQ

वनप्लस चाइना की इलेक्ट्रॉनिक व स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी है। इसके फाउंडर Pete Lau और Carl Pei है इन्होंने वनप्लस कंपनी की शुरुआत 16 दिसम्बर 2013 में चाइना से की थी।Oneplus का हेडक्वार्टर चीन के शेनझेन में है। OnePlus BBK Electronics कंपनी की पैरेंट हैं। Oneplus चीन में अपने स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट्स को बनाती है और फिर उन्हें पूरी दुनिया में बेचती है। आज कंपनी 34 से भी ज्यादा देशों मे अपनी सेवाएं देती है।

OnePlus कंपनी का मालिक कौन है (oneplus company owner)

OnePlus कंपनी का मालिक Carl Pei और Pete Lau हैं। Carl Pei का जन्म 11 सितंबर 1989 को हुआ था। Carl Pei नोकिया कंपनी में भी काम कर चुके हैं, इसके बाद Meizu कंपनी को जॉइन कर लिया। 2011 में Meizu कंपनी में मार्केटिंग टीम में काम करते थे। उसके बाद इनको 2013 में वनप्लस का मालिक बना दिया। वही Pete Lau का जन्म 5 मई 1975 को हुआ था। Pete Lau ने इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर इंजीनियर के तौर ओप्पो में वर्क करना शुरू किया था। फिर बाद में इनको ओप्पो के ब्लू-रे डिवीजन के निदेशक बना दिया गया। Pete Lau वनप्लस कंपनी मालिक के अलावा मुख्य व्यक्ति और CEO हैं। 

  • Motorola किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

वनप्लस कंपनी के जितने भी यूजर्स है उन्हें यही लगता है कि यह कंपनी सिर स्मार्टफोन बनाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। यह कंपनी बहुत कुछ बनाती है। चलिए जानते है वनप्लस कंपनी और कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है।

  • Oneplus smart watch
  • Smartphone
  • Oneplus 5g mobile
  • Headphone
  • Oneplus earphones
  • Oneplus earbuds
  • Oneplus bluetooth
  • Mobile cover
  • Mobile tempered glass
  • TV camera
  • Mobile charger and cable
  • Oneplus charger
  • Wireless charger
  • Oneplus power bank
  • Smart band

oneplus कंपनी का इतिहास

वनप्लस चाइना की कंपनी है। इसके फाउंडर Pete Lau और Carl Pei है इन्होंने वनप्लस कंपनी की शुरुआत 16 दिसम्बर 2013 में चाइना से की थी। Oneplus का हेडक्वार्टर चीन के शेनझेन में है। OnePlus BBK Electronics कंपनी की पैरेंट हैं। Carl Pei नोकिया कंपनी में भी काम कर चुके हैं, इसके बाद Meizu कंपनी को जॉइन कर लिया। Pete Lau ने इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर इंजीनियर के तौर ओप्पो में वर्क करना शुरू किया था। फिर बाद में इनको ओप्पो के ब्लू-रे डिवीजन के निदेशक बना दिया गया।

Pete Lau वनप्लस कंपनी मालिक के अलावा मुख्य व्यक्ति और CEO हैं। Oneplus कंपनी मोबाइल के अलावा Earphones, Powerbanks, Oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम, Hydrogen ऑपरेटिंग सिस्टम, Phone cases, Televisions और Smart Watch बनाती हैं। Oneplus यहाँ तक की Shirts और Bags भी बनाती हैं। Oneplus कंपनी 2018 आंकड़े के हिसाब से 34 देशों में  काम करती हैं। Oneplus कंपनी में employees की संख्या 2019 के हिसाब से 2,700 से भी अधिक हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि Oneplus Kis Desh Ki Company Hai 2022 में? और वनप्लस कंपनी का मालिक कौन है? वनप्लस चाइना की इलेक्ट्रॉनिक व स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी है। इसके फाउंडर Pete Lau और Carl Pei है इन्होंने वनप्लस कंपनी की शुरुआत 16 दिसम्बर 2013 में चाइना से की थी।

ये भी पढ़े-

  • Dream11 का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है
  • Flipkart का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है
  • Airtel का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है
  • Lava किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

Oneplus किस देश की कंपनी है? से सम्बंधित FAQ

Oneplus किस देश की कंपनी है

Oneplus चाइना की कंपनी है।

वनप्लस मोबाइल कंपनी का मालिक कौन है?

वनप्लस टेक्नोलॉजी (शेन्ज़ेन) कं, लिमिटेड, जिसे आमतौर पर वनप्लस के रूप में जाना जाता है, एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता है, जो शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग में स्थित है। इसकी स्थापना दिसंबर 2013 में पीट लाउ (सीईओ) और कार्ल पेई ने की थी।

वनप्लस मोबाइल कंपनी कौन से देश की है?

शेन्ज़ेन, ग्वांगडोंग में मुख्यालय, वनप्लस दिसंबर 2013 में ओप्पो के पूर्व उपाध्यक्ष पीट लाउ और कार्ल पेई द्वारा स्थापित एक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड है। कंपनी बीकेके इलेक्ट्रॉनिक्स की तीन सहायक कंपनियों में से एक है, अन्य दो ओप्पो और वीवो हैं।

वनप्लस का सबसे बेस्ट मोबाइल कौन सा है?

वनप्लस फ्लैगशिप का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 9R है. OnePlus 9R की कीमत ₹40,000 से शुरु होती है. इसी तरह वनप्लस 7 प्रो की कीमत ₹53,000, वनप्लस 8टी की कीमत ₹40,000, वनप्लस 8 प्रो की कीमत ₹50,000 और वनप्लस 9 की कीमत ₹55,000 से शुरु होती है.

1 प्लस की कीमत क्या है?

वनप्लस वन की भारत में कीमत 26833.0 है।