अपने फोन को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें? - apane phon ko kampyootar se kaise kanekt karen?

क्या आप जानना चाहते है Mobile Ko Computer Se Kaise Connect Kare पूरी जानकारी. हम इस पोस्ट में मोबाइल और कंप्यूटर को कनेक्ट करने का तरीका जानेंगे. आप सभी जानते हो आजकल की टेक्नोलॉजी पहले से ज्यादा एडवांस हो गयी है. बहुत से लोग आज भी मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए USB Cable का प्रयोग करते है. इसके अलावा लोग ब्लूटूथ से भी मोबाइल और कंप्यूटर को कनेक्ट करते है. यह दोनों तरीके काफी पुराने हो गये है अगर आप मोबाइल और कंप्यूटर को कनेक्ट करना चाहते है तो हमारे पास बिलकुल नया तरीका है. यह ऐसा तरीका है जिसमे आपको किसी केबल या ब्लूटूथ की जरुरत नहीं पड़ती. तो दोस्तों चलिए जानते है मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करे.

अपने फोन को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें? - apane phon ko kampyootar se kaise kanekt karen?

अब फाइल्स को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में भेजना काफी सरल हो गया है इसके लिए किसी तरह की केबल की जरुरत नहीं होती. आज जो हम तरीका जानेंगे उसके लिए केबल, ब्लूटूथ या फिर इंटरनेट की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. इस काम के लिए बस आपको File Manager नाम का एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है और आप कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हो. यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है जिसका सीधा मतलब है की आपको इस काम के लिए पैसे खर्च करने की भी कोई आवश्यकता नहीं.

सबसे पहले मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के फायदे जान लेते है उसके बाद पोस्ट शुरू करेंगे.

  • इस काम के लिए आपको केबल, ब्लूटूथ या फिर इंटरनेट की जरुरत नहीं होती.
  • दूसरा फायदा है की आप बहुत ही तेज स्पीड के साथ मोबाइल की कोई भी फाइल कंप्यूटर में डाल सकते है. उसी प्रकार कंप्यूटर से कोई भी फाइल मोबाइल में डाल सकते हो.
  • बहुत से लोग यह भी जानना चाहते है मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो कैसे डाले? तो यह काम भी आप इस पोस्ट में बताये तरीके से कर सकते हो.
  • यह बहुत ही आसान और मुफ्त तरीका है.

मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करे?

1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में File Manager नाम का एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है. प्ले स्टोर पर फाइल मेनेजर नाम से बहुत एप्लीकेशन मिल जायेंगे लेकिन आपको सिर्फ उसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है जिसकी लिंक नीचे दे रखी है.

Download Now

2) अब अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जा कर WiFi हॉटस्पॉट चालू करे और अपने कंप्यूटर को WiFi से कनेक्ट करे. WiFi के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना जरुरी नहीं आपको बस WiFi कनेक्ट करना है.

3) अब आप File Manager एप्लीकेशन को खोल सकते है.

4) नीचे जाने पर आपको एक आप्शन दिखाई देगा PC file transfer इस आप्शन पर क्लिक करे.

अपने फोन को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें? - apane phon ko kampyootar se kaise kanekt karen?

5) अब Start बटन पर क्लिक करे जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखा रखा है.

अपने फोन को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें? - apane phon ko kampyootar se kaise kanekt karen?

6) अब आप अपने स्क्रीन पर एक HTTP URL देख सकते हो. इस URL को अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में लिखे. आप इसके लिए किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन मैं Chrome/Mozilla Firefox या Edge ब्राउज़र की सलाह दूंगा.

अपने फोन को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें? - apane phon ko kampyootar se kaise kanekt karen?

7) जैसे ही आप उस HTTP URL पर जाते हो आपको मोबाइल स्टोरेज दिखाई देगा. आप चाहे तो Internal Storage या External Storage में भी फाइल ट्रान्सफर कर सकते हो. आप कंप्यूटर से भी कोई फाइल अपने मोबाइल में डाल सकते हो.

अपने फोन को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें? - apane phon ko kampyootar se kaise kanekt karen?

Final Words:

तो दोस्तों आज हमने जाना Mobile Ko Computer Se Kaise Connect Kare पूरी जानकारी. यह काफी आसान तरीका है इसके लिए बस आपको एक एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है और आपका काम हो जायेगा. हमने इस पोस्ट के सभी स्टेप स्क्रीनशॉट से समझाने की कोशिश की है ताकि आप सभी को अच्छे से समझ आये. इसके अलावा आप चाहे तो USB, Pendrive, Card Reader या फिर Bluetooth से भी फाइल ट्रान्सफर कर सकते हो. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.

क्या आप अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को Computer या Laptop के स्क्रीन पर show करना चाहते हैं ? क्या आप अपने फोन को PC से कंट्रोल करना चाहते हैं ? अगर हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पर है।

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कि मोबाइल को कंप्यूटर मे कैसे चलाये (Mobile Ko Computer Me Kaise Chalaye) और इसके साथ-साथ हम ये भी जानेंगे की मोबाइल को कंप्यूटर से connect कर के हम क्या-क्या कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिये इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

अपने फोन को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें? - apane phon ko kampyootar se kaise kanekt karen?

आपने Youtube पर ऐसी कई सारी Videos देखी होंगी जिसमे computer की screen पर mobile screen show होता है और वो (वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति) अपने मोबाइल मे जो कुछ भी activity करता है वो सब उसकी कम्प्युटर स्क्रीन पर भी दिखाई देता है।

तो ऐसे मे सवाल ये उठता है कि आखिर वो लोग अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर या लैपटॉप से कैसे connect करते हैं ?

तो दोस्तों, ये सब आप भी कर सकते हैं बस इसके लिए आपको ये आर्टिकल आखिर तक पढना होगा। चलिये जानते हैं-

इसे भी पढ़ें-

  • आपकी Whatsapp Profile कौन कौन देखता है? पता लगाए
  • IRCTC अकाउंट का यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे पता करें
  • किसी भी बैंक का CIF Number कैसे पता करें
  • जमीन किसके नाम पर है कैसे देखे
  • मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें

Mobile Screen को Computer या PC पर दिखाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत है?

      • Android mobile और Computer/Laptop
      • Internet connection (mobile & laptop दोनों में)
      • Airdroid App (mobile)
      • Airdroid Software (PC)
      • USB Cable – Mobile और PC को एक दूसरे से connect करने के लिए

1-  कंप्यूटर और मोबाइल दोनों की स्क्रीन को एक साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं।

2-  मोबाइल फोन का स्क्रीनशॉट अपने कंप्यूटर से भी ले सकते हैं।

3- अगर आप मोबाइल गेम खेलने के शौकीन है तो फिर आप अपने मोबाइल को PC से Connect कर के उसपर गेम खेल सकते हैं।

4- जब आपका मोबाइल आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाता है तो एक तरह से आपका कंप्यूटर ही आपका मोबाइल बन जाता है तो इस तरह से आप अपने मोबाइल को कम्प्युटर से ही Access कर सकते हैं वो भी बिना मोबाइल फोन को टच किए।

5- आप अपने फोन को कंप्यूटर लैपटॉप  के माउस और कीबोर्ड से चला सकते हैं।

6- कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर एक साथ काम कर सकेंगे और बार बार मोबाइल उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे कि facebook, whatsapp पर चैट कर सकते हैं, image, video देख सकते हैं और भी बहुत कुछ।

तो दोस्तों, ये तो कुछ फ़ायदे है जो मैंने आपको बताए, जब आप अपने मोबाइल को कम्प्युटर से connect कर लेंगे तो आप खुद बा खुद इसकी खासियत के बारे में जान जाएंगे।

वैसे ये सब जानने के बाद अब आप भी अपने मोबाइल को पीसी से कंट्रोल करना जरूर चाहेंगे तो चलिये जानते है कि मोबाइल को Laptop से कैसे connect करे।


Mobile Screen को Computer पर Show कराने का तरीका

Step 1- सबसे पहले तो आप Airdroid Software को डाउनलोड कर के अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल कर लीजिये जो कि 49 MB का है। आप नीचे दिये गए Download button पर क्लिक कर के इस software को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Airdroid For PC

Step 2- Airdroid software install करने के बाद Sign Up पर क्लिक कर के अकाउंट बना लीजिये और sign in रहिए।

Step 3- अब अपने फोन मे play store से जाकर Airdroid App को इन्स्टाल करिये।

Step 4- मोबाइल मे Airdroid App इन्स्टाल हो जाने के बाद Same ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन हो जाइए जो कि आपने कम्प्युटर वाले Airdroid मे sign Up होते वक़्त डाला था। 

Step 5- अब USB Cable को अपने मोबाइल और कम्प्युटर से connect करिये और मोबाइल setting मे जाकर Developer ऑप्शन मे USB DeBugging को ON कर दीजिये।

Note- यदि आपके मोबाइल सेटिंग मे developer option enable ना हो तो About Phone मे जाकर Build Number पर 6-7 बार क्लिक करिये। इससे आपके मोबाइल पर developer ऑप्शन enable हो जाएगा। इसके बाद developer option मे जाकर USB DeBugging को ON कर दीजिये।

Step 6- Computer Airdroid पर आपके मोबाइल फोन का model दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।

Step 7- अब टॉप पर आपको 3 ऑप्शन दिख रहे होंगे – Device, Backup और AirMirror. आपको AirMirror पर क्लिक करना है।

Step 8- Connect होने तक का wait करें।

Congrats ! अब आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पीसी स्क्रीन पर show हो रही है।


Final Words

आशा करते हैं कि आपको ” Phone को Computer मे कैसे चलाये” की ये जानकारी अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल मे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर के आपने भी अपने मोबाइल और कम्प्युटर को एक दूसरे से connect कर लिया होगा।

अगर फिर भी कोई दिक्कत आए तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते हैं। हम आपकी पूरी कोशिश करेंगे आपके Problem को solve करने की।

और हा, अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।  धन्यवाद !

मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कैसे जोड़े?

मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करे?.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में File Manager नाम का एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है. ... .
अब अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जा कर WiFi हॉटस्पॉट चालू करे और अपने कंप्यूटर को WiFi से कनेक्ट करे. ... .
अब आप File Manager एप्लीकेशन को खोल सकते है..

कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन कैसे करें?

विधि 1 का 2: वाई-फाई का उपयोग करना (Using Wi-Fi) सुनिश्चित करें कि आपका नेटवर्क काम कर रहा है: इंटरनेट नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, नेटवर्क के मॉडेम को इंटरनेट आउटपुट (जैसे एक केबल आउटलेट) से कनैक्ट किया जाना चाहिए, नेटवर्क के राउटर को मॉडेम से कनैक्ट किया जाना चाहिए, और राउटर और मॉडेम दोनों को चालू किया जाना चाहिए।

USB कैसे कनेक्ट करें?

मोबाइल से पेनड्राइव कैसे कनेक्ट करे ?.
सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाएँ.
Additional Settings में जाये.
OTG Connection को Enable करे.
अब Pendrive को OTG Cable के USB स्लॉट से कनेक्ट करे.
OTG cable की दूसरी तरफ की चार्जिंग PIN अपने फ़ोन में लगाए.
आपका Pendrive फ़ोन से कनेक्ट हो जायेगा ..

मोबाइल से कंप्यूटर में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें?

मोबाइल नेट को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करे.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग (Setting) में जाना है.
अब आपको Mobile hotspot and tethering पे क्लिक करे.
अब Mobile Hotspot पे क्लिक करे.
अब फीचर को on करे.