भैंस को कैल्शियम कौन सा देना चाहिए? - bhains ko kailshiyam kaun sa dena chaahie?

गाय-भैंस से ज्यादा दूध चाहिए तो दें संतुलित आहार, यहां जानें पशुओं को कैल्शियम देने के फायदे, Balanced diet for cow and buffaloes,कैल्शियम की कमी

भैंस को कैल्शियम कौन सा देना चाहिए? - bhains ko kailshiyam kaun sa dena chaahie?

Benefits of feeding calcium to animals: मनुष्यों की तरह पशुओं के लिए भी कैल्शियम बहुत महत्वपूर्ण है। पशुओं के संतुलित आहार में कैल्शियम शामिल करना बहुत जरूरी है। कैल्शियम (calcium) की कमी होने पर पशु कमजोर तो होते ही हैं, साथ ही दूध उत्पादन की क्षमता भी कम हो जाता है। 

दुधारू पशुओं को प्रतिदिन 50 मिलीलीटर कैल्शियम देनी चाहिए। इससे पशुओं की गर्भधारण की क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा गर्भपात की संभावना काफी कम हो जाती हैं।

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में पशुओं में कैल्शियम की कमी के लक्षण, इससे होने वाला नुकसान और पशुओं के आहार में कैल्शियम देने के फायदे जानें। 

पशुओं में कैल्शियम की कमी के लक्षण

  • पशु ज्यादातर समय पेट और गर्दन मोड़ कर बैठे रहते हैं।

  • पशुओं का शारीरिक तापमान सामान्य से कम हो जाता है।

  • कैल्शियम की कमी होने पर पशु बेहोश भी हो सकते हैं।

पशुओं में कैल्शियम की कमी से होने वाला नुकसान

  • कैल्शियम की कमी होने पर दूध उत्पादन कम हो जाता है।

  • पशुओं की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं।

  • रक्त प्रवाह की गति धीमी हो जाती है।

  • पशुओं को गर्भधारण करने में कठिनाई होती है।

  • कैल्शियम की कमी होने पर गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है।

पशुओं के आहार में कैल्शियम शामिल करने के फायदे

  • दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है।

  • पशुओं के आहार में कैल्शियम शामिल करने से पशुओं में गर्भधारण की क्षमता बढ़ जाती है।

  • मादा पशुओं में गर्भपात की संभावना कम हो जाती है।

ऐसा रखें, संतुलित पशु आहार

  • पशु तंदुरुस्त रहें, इसके लिए पशु आहार की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

  • आहार संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए। 

  • पशुओं को दिए जाने वाले चारे का दो तिहाई हिस्सा हरा चारा तथा एक तिहाई हिस्सा सूखा चारा हो। 

  • दूध देने वाले पशु के चारे में सूखा दाना भी मिला होना चाहिए। 

  • प्रति तीन लीटर दूध पर एक किलोग्राम दाना दें। 

  • इसके अलावा पशु को रोजाना 50 ग्राम खनिज मिश्रण दें। 

  • ऐसा करने से पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ती है। 

ये तो थी, पशुओं को कैल्शियम देने के फायदे और संतुलित पशु आहार (Benefits of feeding calcium to animals) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें। 

ये भी पढ़ें- 

  • गाय, भैंस का दूध बढ़ाने के 5 आसान उपाय
  • ये हैं भारत की देसी गाय की 5 नस्ल, जो देती हैं सबसे ज्यादा दूध

भैंस को कैल्शियम कौन सा देना चाहिए? - bhains ko kailshiyam kaun sa dena chaahie?

भैंस को कैल्शियम कौन सा देना चाहिए? - bhains ko kailshiyam kaun sa dena chaahie?

पशुओं को आमतौर पर ब्याने के बाद कैलशियम की कमी आ जाती है जिस कारण पशु की दूध की पैदावार पर प्रभाव भी पड़ जाता है। इस कमी को पूरा करने के लिए हम मार्किट में अलग अलग कंपनियों के कैलशियम वाले प्रोडक्ट खरीद लेते हैं। पर वास्तव में कैलशियम के स्त्रोत हमारे आस पास भी मौजूद हैं। आप में से बहुत सारे भाई पहले ही कैलशियम की कमी के लिए पशुओं को पानी पिलाने वाली डिग्गी में कली (चूना) लगाते होंगे। यह भी बढ़िया तरीका है पर यदि आप अनबूझे चूने वाला पानी भी बनाकर रखें तो यह भी बढ़िया तरीका है। इसे बनाने का तरीका आप नोट कर सकते हैं।

जरूरी सामान:

भैंस को कैल्शियम कौन सा देना चाहिए? - bhains ko kailshiyam kaun sa dena chaahie?

1 कोरा घड़ा

भैंस को कैल्शियम कौन सा देना चाहिए? - bhains ko kailshiyam kaun sa dena chaahie?

अनबूझा चूना (कली)

भैंस को कैल्शियम कौन सा देना चाहिए? - bhains ko kailshiyam kaun sa dena chaahie?

1 बोरी

कैलशियम बनाने का तरीका —मिट्टी का कोरा घड़ा लाकर उसे ऊपर से थोड़ा तोड़ दें। उस घड़े को पानी से भर दें। उसमें कली की डली डाल दें। उससे बुलबुले निकलने शुरू हो जायेंगे। अगले दिन तक चूने वाला पानी सूख जाएगा। दोबारा फिर उसे पानी से भर दें। इस तरह लगातार पानी उसमें डालते रहें जिस दिन पानी ना सूखे उस दिन उस पानी को किसी बोरी से छान लें। पानी को छानते समय जो कली बोरी पर रह जाएगी उसे धूप में सूखा लें। धूप में सुखाने के बाद वह बिल्कुल पाउडर बन जाएगी। जब भी पशु को पानी पिलाना हो, उस चूने के बारीक पाउडर को 50 ग्राम के हिसाब से पानी पिलाने वाले बर्तन में डाल दिया करेंं इससे पशु को कैलशियम की कमी नहीं आयेगी।

नोट: पशु के अंदर सीधी कली नहीं जानी चाहिए।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन

भैंस के लिए कैल्शियम कौन सा अच्छा है?

REMILKY FORTE जानवरों के लिए एक कैल्शियम है जो दूध बूस्टर के रूप में कार्य करता है. यह दूध में दूध उत्पादन और वसा प्रतिशत बढ़ाने में मदद करता है.

भैंस को कैल्शियम कितना देना चाहिए?

दुधारू पशुओं को प्रतिदिन 50 मिलीलीटर कैल्शियम देनी चाहिए

गाय भैंस को कैल्शियम कब देना चाहिए?

हिमांशु पांडेय ने बताया कि दुधारू पशुओं को रोजाना 50 मिलीलीटर कैल्शियम पिलाना चाहिए। इससे पशुओं की गर्भधारण की क्षमता बढ़ती है तथा गर्भपात की संभावना काफी कम हो जाती हैं। डॉ. पांडेय ने बताया कि पशु तंदुरुस्त रहें, इसके लिए उनके आहार की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए

घर पर पशुओं के लिए कैल्शियम कैसे बनाएं?

पशुओं के लिए घर पर कैल्शियम बनाने का यह तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले 5 किलो चूना (Lime) की जरूरत पड़ेगी. बाजार में उसकी कीमत आमतौर पर 40 -50 रूपये के करीब होगी। खरीद ते वक्त ध्यान रखे की आप बाजार से चुना खरीद रहे है वो पूरी तरह से शुद्ध हो।