बाल दिवस कब घोषित किया गया? - baal divas kab ghoshit kiya gaya?

World Children's Day  : भारत में हर साल राष्ट्रीय स्तर पर 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है लेकिन दुनिया भर में यह बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है। भारत के हो या विश्व के किसी और अन्य देश के बच्चे समाज के भविष्य होते हैं। बच्चों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और अच्छे भविष्य के लिए हर साल विश्व स्तर पर विश्व बाल दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों की घोषणा की है और कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य करता है। यूनाइटेड नेशन इंटरनेशनल इमरजेंसी में बच्चों के विकास एवं कल्याण की दिशा में बहुत कार्य की है और लगातार कार्यरत एवं प्रयासरत है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Waw! Just one step away to get free demo classes.

Please enter only 10 digit mobile number

Download App & Start Learning

बाल दिवस कब घोषित किया गया? - baal divas kab ghoshit kiya gaya?

Source: safalta

जिसमें बड़े से बड़े सेलिब्रिटी भी योगदान देते हैं, ताकि बच्चों का जीवन संवर सके आइए जानते हैं बाल दिवस के इतिहास एवं महत्व के बारे में- अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / 
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
 

बाल दिवस का इतिहास


हर साल 20 नवंबर को विश्व स्तर पर बाल दिवस मनाया जाता है। भारत में यह दिन 14 नवंबर को मनाया जाता है, लेकिन विश्व स्तर पर सभी देशों के लिए 20 नवंबर के तारीख को बाल दिवस के लिए घोषित किया गया है। GK Capsule Free pdf - Download here

बाल दिवस मनाने की शुरुआत कब हुई थी 


विश्व बाल दिवस मनाने की शुरुआत साल 1954 से हुई है, पहली बार सर्वभोमिक बाल दिवस 20 नवंबर 1954 को मनाया गया था। जिसके बाद से 20 नवंबर के तारीख को बाल दिवस के लिए निर्धारित किया गया और हर साल इसे सर्वभोमिक बाल दिवस के रूप में मनाया गया।  Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

विश्व बाल दिवस 20 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है 


साल 1959 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों (CHILD RIGHT) को अपनाया था। 20 नवंबर को ही बच्चों के अधिकारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की वर्षगांठ होती है, इस दिन इसलिए इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
 

विश्व बाल दिवस की थीम क्या है 


साल 2022 में विश्व बाल दिवस की थीम इंक्लूजन फॉर एवरी चिल्ड्रन (Inclusion For Every Children) रखा गया है। यूनिसेफ बाल अधिकार सप्ताह भी मना रहा है। भारत में विश्व बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रतिष्ठित इमारत जैसे राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, राज्य विधानसभा भवन और ऐतिहासिक स्मारकों को विश्व बाल दिवस के रूप में GO BLUE LIGHT (ग्लो ब्लू रोशनी) के साथ ल्युमीनियस (प्रकाशमान) किया जाएगा।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
         

बाल दिवस कब घोषित किया गया? - baal divas kab ghoshit kiya gaya?

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। World Children's Day 2022: जैसा की आप सबको पता है कि भारत में हर साल 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जंयती पर बाल दिवस मनाया जाता है। लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते होंगे की बाल दिवस एक दिन नहीं बल्कि पूरे एक हफ्ते तक मनाया जाता है और केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में इस दिन को मनाते हैं।

बाल दिवस 14 से 20 नवंबर तक सेलिब्रेट किया जाता है। 20 नवंबर, पूरी दुनिया में विश्व बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद दुनियाभर के बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, बेहतर शिक्षा प्रदान करना, स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के लिए जागरूकता बढ़ाना है।

बाल दिवस कब घोषित किया गया? - baal divas kab ghoshit kiya gaya?

Airport Security: एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान लैपटॉप, फोन और चार्जर निकालने की नहीं होगी जरूरत

यह भी पढ़ें

1954 में पहला विश्व बाल दिवस मनाया गया

विश्व बाल दिवस की शुरूआत 20 नवंबर 1954 से हुई। 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारी की घोषणा की। इस दिन का उद्देशय बच्चों के अधिकारों के बारे में जगरूकता बढ़ाना और उनके जीवन स्तर में सुधार करना है। बता दें कि 20 नवंबर 1954 को यूनिवर्सल चिल्‍ड्रेन्‍स डे के रूप में इस दिन को मनाया गया।

Bharat Jodo Yatra में पहली बार राहुल गांधी के साथ चलेंगी बहन प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश से देंगी भाई का साथ

बाल दिवस कब घोषित किया गया? - baal divas kab ghoshit kiya gaya?

Year Ender 2022: अच्छी बुरी यादों का पिटारा बांधे गुजरे साल के आखिरी 6 महीने, घटनाएं जो दशकों तक रहेंगी याद

यह भी पढ़ें

विश्व बाल दिवस का थीम

इस साल विश्व बाल दिवस 2022 की थीम "हर बच्चे के लिए समावेश" है। भारत में विश्व बाल दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, राज्य विधानसभा भवनों और ऐतिहासिक स्मारक नीले रंग की रोशनी से जगमगा उठे।

Karnataka Autorickshaw Blast: आटो रिक्शा ब्लास्ट कोई हादसा नहीं आतंकी वारदात है- कर्नाटक DGP

बाल दिवस कब घोषित किया गया? - baal divas kab ghoshit kiya gaya?

Covid In India: भारत में पाए गए ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF.7 के 3 मामले, भारत सरकार हुई सतर्क

यह भी पढ़ें

विश्व में कब कहां मनाया जाता है बाल दिवस

बाल दिवस भारत में 14 नवंबर को मनाया जाता है लेकिन विश्व स्तर पर सभी देशों के लिए 20 नवंबर के तारीख को बाल दिवस के लिए घोषित किया गया है। दुनिया के लगभग 50 देशों में 1 जून को बाल दिवस मनयाा जाता है। हालांकि, अब भी अधिकतर देशों में 20 नवंबर को ही बाल दिवस मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस, जो यूनिवर्सल चिल्‍ड्रेन्‍स डे के समान नहीं है, हर साल 1 जून को मनाया जाता है। हालांकि, कई देश 1 जून को बाल दिवस के रूप में मान्यता नहीं देते हैं। वहीं अमेरिका में बाल दिवस आमतौर पर जून के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। यह परंपरा 1856 से चली आ रही है।

बाल दिवस कब घोषित किया गया? - baal divas kab ghoshit kiya gaya?

Covid 19: कोरोना अभी जिंदा है... स्वास्थ्य मंत्रालय ने की हाई लेवल बैठक; भीड़ में मास्क लगाने की सलाह

यह भी पढ़ें

आखिर क्‍या है Love Jihad? इसे रोकने लिए क्‍या है कानून, जानें देश के किन राज्‍यों ने इस पर बनाया कठोर नियम

पहला बाल दिवस कब मनाया गया?

1954 में पहला विश्व बाल दिवस मनाया गया इस दिन का उद्देशय बच्चों के अधिकारों के बारे में जगरूकता बढ़ाना और उनके जीवन स्तर में सुधार करना है। बता दें कि 20 नवंबर 1954 को यूनिवर्सल चिल्‍ड्रेन्‍स डे के रूप में इस दिन को मनाया गया

14 नवंबर को बाल दिवस क्यों मनाया जाता है?

Children's Day 2022: बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में 14 नवंबर को मनाया जाएगा. बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे देश में बाल दिवस को मनाया जाता है.

बाल दिवस कब से और क्यों मनाया जाता है?

हर साल 14 नवंबर को पूरे भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद बाल दिवस के तौर पर मनाने के लिए चुना गया था। 14 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन मनाया जाता है। नेहरू बच्चों के अधिकार और शिक्षा प्रणाली के समर्थक थे।