हमें इन संसाधनों की आवश्यकता क्यों है? - hamen in sansaadhanon kee aavashyakata kyon hai?

मानव के लिए संसाधन क्यों आवश्यक हैं

मानव के लिए संसाधन बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं। ये किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी का काम करते हैं। ये अर्थव्यवस्था की मज़बूती तथा लोगों की समृद्धि का आधार हैं। उदाहरण के लिए आरंभिक मानव अपने भोजन के लिए प्रत्यक्ष रूप से पौधों एवं जानवरों पर निर्भर था। बाद में उसने औज़ारों के प्रयोग, तकनीकी एवं कार्य कुशलता से वातावरण में सामंजस्य स्थापित किया। उसने यह भी अनुभव किया कि उसके लिए क्या-क्या चीज़ उपयोगी है। इस प्रकार उसके लिए प्रकृति से प्राप्त । पदार्थ प्राकृतिक संसाधन बन गए। इन संसाधनों ने मानव की अर्थव्यवस्था के विकास में आधार का काम किया। अत: हम कह सकते हैं कि मानव के लिए संसाधन नितांत आवश्यक हैं। इनके बिना न तो मानव का अस्तित्व बना रह सकता है और न ही: मानव का विकास हो सकता है।

भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

जल संसाधनों के संरक्षणों का सबसे अच्छा तरीका है:

(A) वर्षा के जल का संग्रहण
(B) सतत् जल उपयोगिता
(C) प्राकृतिक वनस्पति का पुनर्रुजनन (Regeneration) को प्रोत्साहित करना
(D) इनमे से सभी

सही खाद्य श्रृंखला को पहचानिए? घास खरगोश लोमड़ी

(A) अपघटन खाद्य शंखला
(B) धारक खाद्य शृंखला
(C) चारण खाद्य शंखला
(D) पैरासिटिक खाद्य शृंखला

निम्नांकित अपरदन (इरोजन) के प्रकारों में से, किसके कारण चम्बल के खादर (खड्ड) बने हैं?

(A) आस्फालन (स्प्लैश)
(B) आस्तर (शीट)
(C) क्षुद्र सरिता (रिल)
(D) अवनालिका (गुली)

निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य मनुष्य द्वारा किया जाने वाला है जो पारिस्थितिकी संतुलन में बाधा डालता है?

(A) वनमहोत्सव
(B) वनरोपण
(C) लकड़ी काटना
(D) सामाजिक वानिकी

……………….. वनों में वृक्ष एक निश्चित मौसम में अपने पत्तों का त्याग करते हैं।

(A) सदाबहार
(B) गरान
(C) पर्णपाती
(D) कँटीले

पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?

(A) एक जीवन्त समुदाय और उसका पर्यावरण
(B) किसी क्षेत्र के सभी पौधे तथा जन्तु
(C) किसी क्षेत्र के मांसाहारी तथा शाकाहारी
(D) किसी विशेष इलाके के उत्पादक, उपभोक्ता तथा अपघटक

Answer

एक जीवन्त समुदाय और उसका पर्यावरण

निम्नलिखित में से किसका सम्बम्ध भौतिक पर्यावरण से नहीं है?

(A) गोलार्ध
(B) वायुमंडल
(C) स्थल मंडल
(D) जलमंडल

निम्नलिखित में से कौन एक कृत्रिम पारितंत्र है?

(A) मछलीघर
(B) चिड़ियाघर
(C) पशुविहार
(D) राष्ट्रीय उद्यान

निम्नलिखित में से कौन सा मानव निर्मित पारिस्थितिकी तंत्र नहीं है?

(A) उद्यान
(B) घरेलू मच्छर
(C) वनस्पति उद्यान
(D) घास का मैदान

एक विशेष प्रकार का कुँआ जिसमें जल-स्तंभ के दबाव के कारण पानी स्वत: एक छेद से भू-पृष्ठ पर उठ आता है । उसे – कहते हैं ।

(A) बुम्ब कूप (पातालतोड़ कुंआ)
(B) सोता (स्रोत)
(C) गरम चश्मा (उष्ण स्रोत)
(D) उष्णोत्स

मध्य रात्रि सूर्य” का क्या अर्थ है?

(A) सांध्य प्रकाश
(B) उदीयमान सूर्य
(C) बहुत चमकदार चंद्रमा
(D) सूर्य का धुरवीय वृत्त में देर तक चमकना

Answer

सूर्य का धुरवीय वृत्त में देर तक चमकना

ऊर्जा संकट किसका परिणाम है ?

(A) ऊर्जा उत्पादन में भारी लागत का
(B) प्रदूषण के कारण कुछ ऊर्जा स्रोतों का प्रयोग करने के भय का (o) अर्पजे परकार’पुछ ऊोगोंकेतषिजयाणेफरल पान५५
(C) ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों के अधिक प्रयोग का
(D) ऊर्जा के स्रोतों की अनुपलब्धता का

Answer

ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों के अधिक प्रयोग का

ठोस अपशिष्ट को निचले स्तर के क्षेत्र में फेंक कर ऊपर मिट्टी डाल देने को कहते हैं:

(A) सैनिटरी लैंडफिलिंग
(B) ओपन डम्पिंग
(C) कम्पोस्टिंग
(D) इन्सिनरेशन

Answer

सैनिटरी लैंडफिलिंग

ध्रुवीय क्षेत्र से भूमध्य रेखा की ओर जाने पर पौधे और पशु प्रजातियों की विविधता

(A) बढ़ती है
(B) कम हो जाती है
(C) कोई बदलाव नहीं होता है
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है

टर्टल पेट्री किस प्रकार के आवास को अपनाते हैं?

(A) मरुस्थल
(B) वन
(C) समुद्र
(D) दलदल

निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर का लाईट हाउस कहते हैं?

(A) पश्चिमी द्वीप समूह का माउंट पीली
(B) इटली का विसूवियस
(C) सिसली का स्ट्राम्बोली
(D) मेक्सिको का पेराक्युटिन

Answer

सिसली का स्ट्राम्बोली

पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक-तंत्र है

(A) बायोम
(B) जलमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) जीवमंडल

निम्नलिखित में से कौन चारण खाद्य श्रृंखला है?

(A) मृत जीव कीड़े मेढ़क साँप
(B) घास खरगोश लोमड़ी
(C) वृक्ष फल खाने वाले पक्षी जूं तथा कीड़े
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

वर्षा-वन में किसी पेड़ के छत्र के नीचे जो वनस्पति उगती है, उसे क्या कहते हैं?

(A) क्राउन
(B) छत्र
(C) अन्डरस्टोरी
(D) वन-तल

पारिस्थितिक अनुभ्रमण के कारण ग्रासलैंड में घास के स्थान पर वृक्ष नहीं लगाये जाते क्योंकि

(A) सीमित सूर्य प्रकाश तथा पोषकों की कमी के कारण
(B) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(C) कीट तथा कवक की उपस्थिति
(D) सीमित जल तथा अग्नि का होना

Answer

सीमित जल तथा अग्नि का होना

इस पोस्ट में  मानव के लिए संसाधन क्यों आवश्यक हैं? manav ke liye sansadhan kyon aavashyak hai मानव संसाधन महत्वपूर्ण क्यों हैं?,मानव संसाधन किसे कहते हैं? Manav Sansadhan Kise Kehte Hain मानव प्राणियों के लिए संसाधन क्यों आवश्यक है मानव संसाधन क्या है भूगोल के प्रश्न उत्तर कक्षा 9 विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न मानव भूगोल प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

हमें संसाधन की आवश्यकता क्यों है?

संसाधन राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के आधार का निर्माण करते हैं। भूमि, जल, वन, वायु, खनिज के बिना कोई भी कृषि व उद्योग का विकास नहीं कर सकता। ये प्राकृतिक पर्यावरण जैसे कि वायु, जल, वन और विभिन्न जैव रूपों का निर्माण करते हैं, जो कि मानवीय जीवन एवं विकास हेतु आवश्यक है।

हमें संसाधनों का सही उपयोग क्यों करना चाहिए?

यदि कुछ ही व्यक्तियों तथा देशों द्वारा संसाधनों का वर्तमान दोहन जारी रहता है, तो हमारी पृथ्वी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। इसलिए, हर तरह के जीवन का अस्तित्व बनाए रखने के लिए संसाधनों के उपयोग की योजना बनाना अति आवश्यक है। सतत् अस्तित्व सही अर्थ में सतत् पोषणीय विकास का ही एक हिस्सा है।

संसाधनों से आप क्या समझते हैं हमारे जीवन में उनका क्या महत्व है?

Solution : कोई वस्तु या तत्व तभी संसाधन कहलाता है जब उससे मानव की किसी आवश्यकता की पूर्ति होती है, जैसे-जलं एक संसाधन है क्योंकि इससे मनुष्यों व अन्य जीवों की प्यास बुझती है, खेतों में फसलों की सिंचाई होती है और यह स्वच्छता प्रदान करने, भोजन पकाने आदि कार्यों में हमारे लिए आवश्यक होता है।

मानव संसाधन का क्या मतलब है?

मानव संसाधन (human resources) वह अवधारणा है जो जनसंख्या को अर्थव्यवस्था पर दायित्व से अधिक परिसंपत्ति के रूप में देखती है। शिक्षा प्रशिक्षण और चिकित्सा सेवाओं में निवेश के परिणाम स्वरूप जनसंख्या मानव संसाधन के रूप में बदल जाती है। मानव संसाधन उत्पादन में प्रयुक्त हो सकने वाली पूँजी है।