पीपल का पेड़ काटने के बाद क्या करना चाहिए? - peepal ka ped kaatane ke baad kya karana chaahie?

Remove Peepal On This Day: हर घर की छत या दीवार पर लगा पीपल का पौधा नकारात्मकता का सूचक होता है. वास्तु के अनुसार अगर इसे घर के बाहर लगाया जाए, तो ये शुभ फलदायी होता है.  लेकिन घर के अंदर ये दरिद्रता का कारण बनता है. इसलिए अक्सर लोगों को देखा गया है कि वे ज्यादा समय तक पीपल का पौधा घर में नहीं रहने देते हैं. लेकिन उनकी लाख कोशिशों के बाद भी पीपल का पौधा फिर से उग आता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि इसे बार-बार हटाना सही रहता है नहीं. तो चलिए बताते हैं आपको पीपल के पौधे को हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल. 

इस दिन हटाएं पीपल का पौधा

ये भी पढ़ें- Puja Path: नंदी के कानों में इस तरह से बोले अपनी मनोकामना, पूरी होगी हर इच्छा, जानें ये नियम

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान नारायण ने रविवार का दिन दरिद्रता को दिया है. रविवार के दिन पीपल के नीचे जाना और उसे हाथ लगाने की मनाही होती है. क्योंकि रविवार का दिन दरिद्रता का होता है. उस पूरा दिन दरिद्रता का वास होता है. जो कोई पीपल को छूता है, उसके घर दरिद्रता आ जाती है. इसलिए पीपल के पौधे को हटाने के लिए भी रविवार का दिन ही निश्चित किया गया है. 

 

ये भी पढ़ें-  Tulsi Upay: तुलसी की जड़ में इस दिन रख दें ये एक चीज, कोसो दूर भाग जाएगा दुर्भाग्य

पीपल हटाने से पहले कर लें ये उपाय 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिर्फ रविवार के दिन सिर्फ पीपल हटाना ही काफी नहीं होता. पीपल हटाने से पहले कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखें. रविवार के दिन पीपल का पौधा हटाने से पहले पीपल के नीचे नींबू, मिर्च और बबूल कांटे वहां रख दें. उसके बाद पीपल का पौधा हटाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करके पीपल का पौधा फिर वापस नहीं आएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

घर में पीपल का पेड़ उगना होता है अशुभ। क्‍या हैं उपाय? पंडित एवं ज्‍योतिषाचार्य कैलाश नारायण शर्मा से जानें।

वास्‍तु शास्‍त्र में कई पेड़-पौधों का उल्‍लेख मिलता है, जिन्‍हें घर में लगाने से शुभ फल मिलते हैं। मगर, ऐसे भी कई पेड़-पौधे हैं, जिनकी घर पर मौजूदगी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। इनमे से एक है 'पीपल का पौधा'। पुराणों में 'पीपल के पेड़' को दिव्य पेड़ कहा गया है। ऐसी मान्‍यता है कि इस पेड़ के कण-कण में ईश्‍वर का वास होता है। कई अवसरों पर इस पेड़ की पूजा-अर्चना भी की जाती है। इतना ही नहीं इस पेड़ को प्रति दिन जल चढ़ाने के भी कई फायदे हैं। मगर, इन सबके बावजूद घर पर पीपल का पौधा उगना अशुभ माना गया है। 

उज्‍जैन के पंडित एवं ज्‍योतिषाचार्य कैलाश नारयण शर्मा कहते हैं, 'पीपल का पेड़ शीतलता प्रदान करता है। इसकी पूजा भी की जाती है। मगर, घर पर यदि यह उग आए तो निर्जनता उत्‍पन्‍न होती है। इसके पीछे एक वैज्ञानिक तथ्‍य भी है। दरअसल, ऑक्‍सीजन देने वाले पौधों में पीपल सबसे अव्‍वल है मगर, यह पूरे दिन में 2 घंटे के लिए बहुत अधिक कार्बन डाई-आक्साइड भी छोड़ता है, जो मानव जीवन के लिए बेहद नुकसानदायक है। इसलिए पुराणों में भी केवल सुबह और दोपहर के वक्‍त ही पीपल के पेड़ के समीप जाने की बात कही गई है। '

इसे जरूर पढ़ें: पंडित जी से जानें 'पीपल के पेड़' की परिक्रमा करने के लाभ

पंडित कैलाश नारायण शर्मा पीपल के पेड़ का घर में उगना अशुभ बताते हैं। वह कहते हैं, 'घर पर पीपल का पौधा उगना या घर के बाहर पीपल का पेड़ होना, दोनों ही स्थितियां वास्‍तु के आधार पर अशुभ मानी गई हैं। इतना ही नहीं अगर किसी घर पर पीपल के पेड़ की छाया भी पड़ती है तो वह स्‍थान निर्जन रहता है। ऐसे में पीपल के पौधे को घर से हटा देना ही उचित है।' 

vastu for plants at home by pandit ji tips

घर से कैसे हटाएं पीपल का पौधा 

आमतौर पर पीपल का पेड़ अपने आप ही घर के किसी भी कोने में निकल आता है। इसे हटाने के लिए लोग या तो इसे काट देते हैं या फिर एसिड से इसे जला देते हैं। मगर, पंडित जी ने ऐसा करने को गलत कहा है। वह कहते हैं, 'हर कार्य को करने का एक नियम और कायदा होता है। वास्‍तु में पीपल के पौधे को घर से हटाने का सही तरीका भी बताया गया है।'

इसे जरूर पढ़ें: राशि अनुसार इन वृक्षों और पौधों को अर्पित करें जल, होगी धन की बारिश

पंडित जी के मुताबित घर में निकले पीपल के पौधे को आप इस तरह से हटा सकते हैं: 

  • बार-बार एक जगह पर पीपल का पौधा उग रहा है तो आप 45 दिन तक उस पीपल के पौधे की पूजा करें और उस पर कच्‍चा दूध चढ़ाएं। इसके बाद पीपल के पौधे को जड़ सहित उखाड़ कर किसी दूसरे स्‍थान पर लगा दें।
  •  अगर घर पर पीपल के वृक्ष की छाया पड़ रही है तो इससे परिवार के सदस्‍यों की तरक्‍की रुक जाती है, घर में आर्थिक संकट (धन लाभ और सुख-शांति के लिए टिप्‍स) मंडराने लगता है और वंश आगे नहीं बढ़ता। इस स्थिति में रविवार के दिन आप पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे कटवा सकते हैं। बिना पूजा किए पीपल का पेड़ न कटवाएं, इससे आपके पितरों को कष्ट होता है।  
  •  घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ लगा हो तो इससे घर में भय और निर्धनता आती है। आप पीपल के पेड़ की विधानपूर्वक पूजा करवा कर उसे कटवा सकते हैं। अगर पीपल का छोटा पौधा है तो आप उसे एक गमले में लगा कर किसी मंदिर में रखवा दें।  

व्रत भी रख सकते हैं 

यदि आपके घर के अंदर पीपल का पौधा है या फिर पीपल के वृक्ष की छाया आपके घर पर पड़ती है तो आप इसके लिए एक खास व्रत रख कर इसे कटवा सकते हैं। इस व्रत के बारे में पंडित जी बताते हैं, 'पुराणों में पीपल के पेड़ या पौधे को कटवाने से पहले 'पीपल प्रदाषिणा व्रत' का उल्‍लेख मिलता है। दरअसल, पीपल के पेड़ में  भगवान ब्रह्मा, विष्‍णु (भगवान विष्णु से जुड़ी रोचक बातें जानें) और महेश वास करते हैं। ऐसे में बिना पूजा और व्रत के पीपल के पेड़ को काटना या उसे हानि पहुंचाने से बुरे परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। '

अगर आपके घर पर भी पीपल का पौधा उग आया है तो आप पंडित जी की बताईं इन टिप्‍स को ध्‍यान में रख कर उसे कटवा सकती हैं। धर्म-शास्‍त्र और वास्‍तु से जुड़ी रोचक बातों को जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi। 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

पीपल का पौधा काटने से क्या होता है?

धर्मशास्त्रों में कुछ पेड़ों के काटने की साफ मनाही है। ऐसे वृक्षों में पीपल का स्थान सबसे ऊपर है। माना जाता है कि पीपल को विष्णुजी का वरदान मिला है कि जो कोई शनिवार को पीपल की पूजा करेगा, उस पर लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी। इसके उलट, पीपल को काटने वाले के घर की सुख-समृद्धि‍ नष्ट होने की आशंका रहती है।

पीपल का पेड़ कब उखाड़ना चाहिए?

पीपल के पेड़ को हटाने के लिए पहले 45 दिन तक उसकी पूजा करें और उस पर कच्‍चा दूध चढ़ाएं। उसके बाद पीपल के पेड़ को जड़ समेत उखाड़कर किसी दूसरे खुले स्‍थान पर लगा देना चाहिए। अगर आपके घर के बाहर पहले से कोई पीपल का बड़ा पेड़ लगा है और उसकी छाया घर पर पड़ रही है तो आपके घर में आर्थिक संकट मंडराने लगता है।

पीपल उखाड़ने से क्या होता है?

वास्तु के अनुसार पीपल के पेड़ को काटने से जीवन में नकारात्मकता आती है. इससे जीवन में दांपत्य जीवन में भी परेशानी होती है. बच्चों के लिए भी ये नकारात्मक होता है. इतना ही नहीं, शास्त्रों के अनुसार पीपल का पेड़ काटने से पितरों को पीड़ा होती है.

पेड़ काटने से कौन सा पाप लगता है?

साथ ही पेड़ काटने वाले पर सौ जीव की हत्या के बराबर पाप लगता है। ऐसा करने वाले का कोई शुभ कार्य पूर्ण नहीं होता। गरुण पुराण के अनुसार हरा पेड़ काटने वाले को कई जन्मों तक मनुष्य योनि प्राप्त नहीं होती।