पुराने जूते चप्पल का क्या करें? - puraane joote chappal ka kya karen?

पुराने जूते चप्पल का क्या करें? - puraane joote chappal ka kya karen?

नई दिल्ली। जुते-चप्पलों से जुड़े कुछ खास नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है. कहा जाता है कि इसके सही नियमों का पालन नहीं करने पर इससे भाग्य पर बुरा असर पड़ता है. हम आपको कुछ ऐसी गलतियां और नियम बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान लोग अक्सर रखना भूल जाते हैं.

लाइफ में जूते-चप्पल का महत्व हम सभी जानते हैं. वहीं देखा जाए तो आज के टाइम में जूते-चप्पल ज्यादातर लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन गए हैं. कई जगहों पर इनके आधार पर व्यक्तित्व भी तय कर लिया जाता है. इन सब चीजों के अलावा जूते-चप्पल से कई वास्तु और ज्योतिष नियम जुड़े होते हैं. इन नियमों को न मानने से भी हमें शारीरिक और आर्थिक परेशानियां तंग करती हैं. मान्यता है कि जूते-चप्पल से कहीं न कहीं भाग्य भी प्रभावित होता है.

रोजाना इस्तेमाल होने वाले जूते-चप्पल से जुड़े कई नियमों का उल्लंघन हो जाता है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इससे भाग्य पर बुरा असर पड़ता है. हम आपको कुछ ऐसी गलतियां और नियम बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान लोग अक्सर रखना भूल जाते हैं. जानें…

READ MORE: सुबह उठकर भूलकर भी न देखें इन चीजों को, नहीं तो पूरा दिन हो सकता है ख़राब

जूते-चप्पल खरीदना
जब भी हमे लगता है कि जूते-चप्पल बदल लेने चाहिए, तो हम बाजार जाकर नए जूते या चप्पल ले आते हैं. कई बार लोग वास्तु या ज्योतिष शास्त्र के नियमों को नजरअंदाज करके ऐसे दिन जूते-चप्पल खरीद लेते हैं, जो ठीक नहीं माना जाता. देखा जाए तो लोग अमावस्या, मंगलवार, शनिवार और ग्रहण वाले दिन इन्हें खरीद लेते हैं. माना जाता है कि इससे नुकसान हो सकता है. ऐसा करने से बचें.

भंडार गृह
घर में जहां भंडार रखा हो वहां भी लोग जूते या चप्पल पहनकर घुस जाते हैं. देखा जाए तो जिस जगह पर आपके घर का अनाज वगैरह खाने पीने की चीजें रखी जाती हैं, उस स्थान पर भी जूते या चप्पल पहनकर जाने की मनाही है. ऐसा करना उस स्थान का अपमान माना जाता है.

READ MORE: इतने दिनों में दिखने लगते हैं OMICRON के लक्षण, शरीर में अगर दिखे ऐसे बदलाव तो तुरंत हो जाएं अलर्ट

रसोई घर
इस स्थान को माता अन्नपूर्णा का स्थान माना जाता है. साथ ही यहां अग्निदेव का भी वास होता है और कई बार लोग यहां जूते-चप्पल पहनकर आ जाते हैं. घर की लक्ष्मी पूरे परिवार के भरण पोषण के लिए रसोई में खाना तैयार करती है. इसलिए इस स्थान को बहुत पवित्र माना जाता है. यहां कभी भी जूते चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए.

दान
कई बार लोगों को लगता है कि उनके जूते-चप्पल पुराने हो गए हैं तो उन्हें दान कर दिया जाए. बिना सोचे वे किसी भी दिन इन्हें दान कर देते हैं और इससे भी भाग्य पर बुरा असर पड़ सकता है. माना जाता है कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल दान करना शुभ होता है.

पुराने जूते चप्पल का क्या करें? - puraane joote chappal ka kya karen?

यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है तो आप शनिवार के दिन चप्पलों और जूतों से जुड़े कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। 

लोग अक्सर घरों में कई तरह के जूते चप्पल रखते हैं और यहां तक कि अपने कपड़ों के साथ मिलते जुलते फुटवियर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा माना जाता है कि किसी व्यक्ति के जूते उसके व्यक्तित्वके बारे में बहुत सी बातें बता सकते हैं।

आपके जूते और चप्पलें जिस तरह आपके व्यक्तित्व की झलक दिखा सकते हैं उसी तरह इनसे जुड़े कुछ आसान टोटके आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं। दरअसल कई लोग शनि दोष से परेशान रहते हैं और इसकी वजह से उनके जीवन में कई समस्याएं आती हैं।

इन सभी दोषों से छुटकारा पाने के लिए आप चप्पलों और जूतों से जुड़े कुछ टोटके आजमा सकते हैं और जीवन में खुशियां ला सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें उन आसान उपायों के बारे में। 

शनिवार के दिन काले जूते खरीदने से बचें 

पुराने जूते चप्पल का क्या करें? - puraane joote chappal ka kya karen?

शनिवार के दिन  भूलकर भी चमड़े के काले जूते न खरीदें, क्योंकि इससे आपके काम में असफलता के योग बढ़ जाते हैं। यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है या फिर शनि की ढैय्या चल रही है तो नए जूते इस दिन खरीदने से बचें। 

भूलकर भी बाहर निकलते समय फटे जूते न पहनें 

यदि आप शनि की कृपा बनाए रखना चाहती हैं तो कभी भी शुभ काम के लिए जैसे इंटरव्यू पर जाते समय या घर से बाहर निकलते समय फटे जूते पहनकर न निकलें। ये जूते आपके जीवन में दुर्भाग्य ला सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि फटे जूते आपके जीवन में आर्थिक समस्याओं का कारण भी बनते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें:शनि के गोचर से इन राशियों पर हो सकता है असर, शनि की ढैय्या के ज्योतिषीय उपाय

शनिवार के दिन जरूरतमंद को जूतों का दान करें 

पुराने जूते चप्पल का क्या करें? - puraane joote chappal ka kya karen?

वैसे देखा जाए तो किसी को भी उपहार में जूते या चप्पलें नहीं देनी चाहिए। लेकिन यदि आप पर शनि की साढ़े साती चल रही है तो शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए आप किसी जरूरतमंद यानी किसी गरीब को काले चप्पलों या जूतों का दान दें। ये उपाय जल्द ही आपकी किस्मत बदलने में मदद करेगा। 

काले चप्पल मंदिर में रखें 

शनिदेव को प्रसन्न करने और शनि की कृपा पाने के लिए आप एक आसान टोटका आजमा सकते हैं। यह टोटका है कि आप काले जूते पहनकर हनुमान मंदिर जाएं और उन्हें मंदिर के बाहर छोड़कर ही घर वापस आ जाएं। इस उपाय ये आपके घर में शनि की कृपा होगी और समृद्धि बनी रहेगी। यदि ये जूते किसी जरूरतमंद को मिल जाएंगे तो ये आपके लिए और भी अच्छा होगा। 

शनि की दशा खराब है तो काले जूते न पहनें 

यदि आपकी शनि की दशा खराब है तो भूलकर भी शनिवार के दिन काले जूते या चप्पल पहनकर बाहर न जाएं। ऐसा करने से आपके जीवन में अन्य समस्याएं आ सकती हैं। 

इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

पुराने जूते चप्पल का क्या करें? - puraane joote chappal ka kya karen?

  • कभी भी घर के मुख्य दवाजे पर जूते या चप्पलें इकठ्ठा न करें। यह स्थान माता लक्ष्मी के आगमन का स्थान होता है और यदि आप इसे साफ़ नहीं रखते या चप्पलें इकठ्ठा रखते हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। 
  • चप्पलों को कभी भी घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें यह भगवान का स्थान माना जाता है और इसमें जूते चप्पल रखने से दुर्भाग्य आता है। 
  • टूटे या पुराने जूते चप्पल घर में न रखें और इन्हें बाहर निकालने के लिए शनिवार का दिन ठीक नहीं माना जाता है। 
  • राहु की दशा खराब है तो भूरे रंग के जूते चप्पल न पहनें। 
  • भूलकर भी पीले रंग के चप्पल गुरुवार के दिन न पहनें। 

यदि आप चप्पलों से जुड़े इन उपायों को आजमाएंगी तो आपके जीवन के शनिदोष दूर होंगे और जीवन में सुख समृद्धि आएगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

पुराने जूते चप्पल का क्या करें? - puraane joote chappal ka kya karen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

पुराने जूते कब दान करें?

शनिवार के दिन जरूरतमंद को जूतों का दान करें लेकिन यदि आप पर शनि की साढ़े साती चल रही है तो शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए आप किसी जरूरतमंद यानी किसी गरीब को काले चप्पलों या जूतों का दान दें।

अपने पुराने जूतों का क्या करें?

पुराने जूते-चप्पल को फेंकने की बजाय किसी को दान करें। इसे किसी भी दिन कर सकते हैं। ऐसा करने से किस्मत बदल जाती है। मान्यता है कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल दान करना लाभयादक माना जाता है।

जूते चप्पल दान करने से क्या होता है?

जूते-चप्पलों से साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलती है राहत इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है. शनिवार के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को जूते-चप्पलों का दान करने से भी शनि दोष से राहत मिलती है. शनिवार के दिन मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होना शुभ संकेत माना जाता है.

जूते कौन से दिन खरीदना चाहिए?

अगर आप जूते खरीदने की सोच रहे है. तो नए जूते शुक्रवार के दिन खरीदना और पहनना शुभ माना जाता हैं.