सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

यहां आपके लिए एक चमत्कारी उपाय बताया जा रहा है जिससे कुछ ही दिनों आपकी नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगेंगी और प्रमोशन के भी योग बनेंगे. उपाय के अनुसार आपको सात प्रकार के अनाज एकत्र करना हैं.

1-सात प्रकार के अनाज जैसे गेहूं, चावल, बाजरा, ज्वार, चने, मक्का, काली उड़द थोड़ा-थोड़ा एक साथ एकत्र करें. इसके बाद इस अनाज को प्रतिदिन सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाएं. पक्षियों को खिलाने के लिए आप अपने घर की छत पर या किसी पार्क में यह अनाज फैला सकते हैं. जिससे पक्षी अनाज के दाने चुग लेंगे.

2-शास्त्रों के अनुसार पक्षियों को अनाज खिलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. पिछले समय में या जन्म में किए गए पाप कर्मों का प्रभाव समाप्त होता है और पुण्य में बढ़ोतरी होती है. इसके साथ आपके जीवन की कई प्रकार की समस्याएं स्वत: ही समाप्त हो जाएंगी. आपकी नौकरी में आ रही बाधाएं भी कम हो जाएंगी और मेहनत और कार्य-कौशल के आधार पर आपको प्रमोशन और इंक्रीमेंट अवश्य मिलेगा.

3-इस प्रकार यह उपाय प्रतिदिन या समय-समय पर करते रहना चाहिए. पक्षियों को अनाज खिलाने से आपकी कुंडली के दोष और घर के वास्तु दोष शांत हो जाएंगे. इसके साथ ही पक्षियों के चहचहाहट से घर के आसपास का वातावरण भी पॉजिटिव हो जाएगा.

बैडरूम में वास्तुदोष खड़ी कर सकता है है परेशानिया

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है लकड़ी की बांसुरी

जानिए दूध से जुड़े वास्तु टिप्स

इस पेज पर आप अनाज के नाम हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ेंगे।

इस पृथ्वी पर अनेक प्रकार के अनाज उपलब्ध है जिसकी वजह से अधिकतर व्यक्तियों को सभी अनाज के नाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी ज्ञात नहीं होते है ।

इसलिए इस आर्टिकल में हमने अनाज के नाम हिंदी अंग्रेजी में उनकी पहचान के साथ और अनाज में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकरी शेयर की है ।

तो चलिए जानकारी को पढ़कर समझते है।

अनाज के नाम

अंग्रेजी में अनाज के नामअंग्रेजी में उच्चारण हिंदी में अनाज के नाम
Wheat व्हीट गेहूं
Rice राइस चावल
Pot Barley पॉट बार्ले जौ
Maize मेज़ मक्का
Cracked Wheat क्रेकेड व्हीट दलिया
Pearl Millet मिलेट बाजरा
Rice Bubbles राइस बबल्स मुरमुरे
Lentil लेंटिल मसूर की दाल
Black gram ब्लैक ग्राम काले चना
Buckwheat बकव्हीट कुट्टू
Chickpeas चिकपेसा काबुली चना
Ragi रागी मंड़ुआ
Barley बार्ली जौ
Sago सागो साबूदाना
Rice Puffed रागी मुरमुरा
Sorghum कॉर्नफ़्लेक्स ज्वार
Cornflakes कॉर्नफ़्लेक्स मकई के भूने हुए फूल
Flaked rice फ्लेक्ड राइस चिवड़ा / पोहा
Tur dal तुर दाल तुअर की दाल
Gram ग्राम चना
Peanut पीनट मूंगदाल
Sesame seed मोले तिल
Peas पीज मटर
carom flowers कार्टोम फ्लावर्स अजवायन के फूल
Castor कास्टर अरंडी
Linseed लिनसीड अलसी
Bran ब्रान चोकर
Kidney beans बीन्स राजमा
Oat ओट जई
Mustard मस्टर्ड सरसो
Pumpkin Fruit पम्पकिन फ्रूट कद्दू के फल
Sun flower सनफ्लॉवर सूरज मुखी के फूल
Fenugreek फेनुग्रीक मैथी

1. गेहूँ (Wheat)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

गेहूँ को अंग्रेजी में Wheat कहते है।

गेहूँ में मुख्य रूप से सीलियम, रेशे और विटामिन ई पाया जाता है, जो हमारे शरीर में बढ़ रही कैंसर कोशिकाओ को बढ़ने नहीं देता है।

2. चावल (Rice)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

चावल को अंग्रेजी में Rice कहते है।

चावल में अनेक प्रकार के पोषक तत्व है, जैसे कैल्शियम, फाइबर, आयरन, थायमिन, प्रोटीन और राइबोफ्लेविक तो पाया ही जाता है इसके अलावा चावल को मिनरल्स और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाते है।

3. मक्का (Maize)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

मक्के को अंग्रेजी में Maize कहते है।

मक्के में सर्वाधिक मात्रा में कैरोटिनॉइड, बायोफ्लेविनोइड्स, फाइबर और विटामिन सी पाया जाता है मक्के में कॉलेस्ट्रॉल कम करने की क्षमता पाई जाती है, साथ ही यह धमनियों को ब्लॉक होने से रोकता है।

4. दलिया (Cracked Wheat)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

दलिया को अंग्रेजी में Cracked Wheat कहते है यह गेहूँ को छोटे टुकड़ो में तोड़ कर बनाया जाता है।

दालिया बच्चो की सेहत लिए ज्यादा फायदेमंद होता है क्योकि दलिया में कैल्सियम, मिनरल, फाइबर, विटामिन डी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो बच्चो के विकाश के लिए आवश्यक होते है।

5. बाजरा (Pearl Millet)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

बाजरा को अंग्रेजी में Pearl Millet कहते है।

बाजरा में मैग्नीशियम, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर पाया जाता है इसमें मैग्नीशियम और पोटेशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है, इसमें भी फाइबर पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायक होता है।

7. मसूर की दाल (Lentil)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

मसूर की दाल को अंग्रेजी में Lentil कहते है।

मसूर की दाल में कफ शामक गुड पाया जाता है यह गुण वजन कम करने में सहयोगी होता है।

मसूर की दाल में प्रीबायोटिक कार्बोहाइड्रेड और डायटरी फाइबर पाए जाते है जो भोजन को पचाने में सहायक होते है, मसूर की दाल मोटापा, कैसंर, मधुमेह और ह्रदय जैसे रोगो का जोखिम कम करती है।

8. उड़द (Black gram)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

उड़द दाल को अंग्रेजी में Black gram कहते है।

उड़द की दाल काले छिलके की होती है इसमें घुलशील रेशा, विटामिन सी, आयरन, विटामिन बी, थायमिन, नियासिन, कैल्सियम, राइबोफ्लेविन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते है।

9. कुट्टू (Buckwheat)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

कुट्टू को अंग्रेजी में Buckwheat कहते है।

कुट्टू का सेवन रोटी बना कर किया जाता है, इसमें मैग्नीशियम, फाइबर, प्रोटीन और लोह तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है।

इसका सेवन सभी लोग कर सकते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे कुछ दवाइयों की वजय से उन्हें गेहूँ की रोटी से गेहूँ की बने किसी भी खाद्य को खाने से एलर्जी होती है तो वह कुट्टू की बनी रोटी खा सकते है इससे उन्हें किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होगी।

9. काबुली चना (Chickpeas)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

काबुली चनो को अंग्रेजी में Chickpeas कहते है।

काबुली चने को प्रोटीन का मुख्य स्रोत माना जाता है, इसके अलावा इसमें फाइबर, विटामिन, मिनरल और फीटो न्यूट्रिएंट भी पाए जाते है।

10. मंड़ुआ (Ragi)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

मंडुआ को अंग्रेजी में Ragi कहते है।

मंडुआ को रागी के नाम से भी जाना जाता है, इसे अनाज में शामिल किया गया है क्योकि इसमें बहुत सारे ऐसे तत्व पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक होते है।

11. जौ (Barley)

जौ को अंग्रेजी में Barley कहते है।

हम सभी जानते है की सूजी को गेहू से ही बनाई जाती है इसीलिए जो गुण गेहूँ में पाए जाते है वही गुण सूजी में भी पाए जाते है लेकिन कुछ लोगो को गेहूँ के बने व्यंजन पसंद नहीं होते है इसीलिए उन तत्वों की पूर्ती के लिए वो लोग सूजी से बने व्यंजन खा सकते है।

12. साबूदाना (Sago)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

साबूदाना को अंग्रेजी में Sago कहते है।

साबूदाना में सबसे ज्यादा वसा, कोलेस्ट्रॉल और सोडियम पाया जाता है, साबूदाना को प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत माना जाता है।

इसके अलावा साबूदाना में मैंगनीज, कैल्शियम, तांबा, सेलेनियम, फॉलेट, विटामिन बी 6, लोहा, टैपियोका और पैंटोथैनिक भी पाया जाता है इसलिए व्रत में इसका सेवन करने के बाद हमे एनर्जी मिलती है और हमे जल्दी भूख भी नहीं लगती है।

13. मुरमुरा (Rice Puffed)

मुरमुरा को अंग्रेजी में Rice Puffed कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

मुरमुरे का सेवन बच्चो को आवश्यक कराना चाहिए क्योकि मुरमुरे में फाइबर, कैल्शियम लोहा, विटामिन बी 1 विटामिन बी 2 और विटामिन डी पाया जाता है जो दांतो और हड्डियों को मजबूत बनाता है।

14. ज्वार (Sorghum)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

ज्वार को अंग्रेजी में Sorghum कहते है।

ज्वार में सबसे अधिक मात्रा में प्रोटीन, मिनरल और विटामिन बी जैसे पोषक तत्व पाए जाते है, इसके अलावा इसमें आयरन, कैल्सियम, पोटेशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है।

16. चिवड़ा / पोहा (Flaked rice)

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

चिवड़ा/ पोहा को अंग्रेजी में Flaked rice कहते है।

पोहे में आयरन और कार्बोहाइड्रेड भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए बच्चो और गर्भवती महिलाओ को पोहे का सेवन सुबह के नास्ते में जरूर करना चाहिए।

पोहे को और भी पोषण से भरपूर बनाने के लिए आप इसमें अंकुरित बीज, मटर, मूंगफली और सब्ज़िया भी मिला सकते है इससे आपका पोहा हेल्दी और स्वादिष्ट बन जाता है।

17. तुअर की दाल (Tur dal)

तुअर की दाल को अंग्रेजी में Tur dal कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

दालों को विटामिन का अच्छा स्रोत माना जाता है तुअर की दाल में फोलिक एसिड पाया जाता है जो महिलाओ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, इसके अलावा इसमें कैल्सियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन बी, मिनरल और आयरन पाया जाता है।

18. चना (Gram)

चना को अंग्रेजी में Gram कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

चने को भिगो कर खाने से बहुत फायदेमंद होता है, इसमें फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी और फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

19. मूंगदाल (Peanut)

मूंगदाल को अंग्रेजी में Peanut कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

मूंगदाल में फ़ेलोनिक एसिड, कार्बनिक एसिड, अमोनी एसिड, कार्बोहाइड्रेड, और लिपिल जैसे पोषक तत्व पाए जाते है।

20. तिल (Sesame seed)

तिल को अंग्रेजी में Sesame seed कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

तिल में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते है जिन में से कुछ जैसे मैग्नीशियम, जिंक, सेलेनियम, कैल्सियम, आयरन, प्रोटीन और एमिनो एसिड पाया जाता है।

21. मटर (Peas)

मटर को अंग्रेजी में Peas कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

मटर के पौधे में कॉपर, मैगनीज, जिंक, आयरन और एंटीऑक्सीडेंड पाए जाते है जो हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।

22. अजवायन के फूल (Carom Flowers)

अजवायन के फूल को अंग्रेजी में Carom Flowers कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

अजवायन हमारे पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योकि इसमें फनोल, लिनोलिक, कैम्फीन, क्यूमिन, राइबोफ्लेविन, अवाष्पशील तेल, पॉमिटिक, निकोटिनिक अम्ल और थाइमिन पाया जाता है जो हमारे पेट में हो रहे किसी भी प्रकार के दर्द को कुछ ही मिनट में खत्म कर देता है।

23. अरंडी (Castor)

अरंडी को अंग्रेजी में Castor कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

अरंडी के जो बीज होते है उनसे तेल निकाला जाता है इस तेल में वसीय अम्ल और ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में पाए जाते है।

इसके तेल का इस्तेमाल बालो को खूबसूरत बनाने के साथ झड़ने से रोकता है, अरंडी का इस्तेमाल साबुन बनाने में, दवाइयाँ बनाने में और जिन तेलों से मसाज की जाती है उनमे भी किया जाता है।

24. अलसी (Linseed)

अलसी को अंग्रेजी में Linseed कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

अलसी का सेवन करने से ह्रदय से संबंधित रोगो से निजात पाया जा सकता है, इसमें कोलेस्ट्रॉल 0 mg, कैल्सियम 0.25, सोडियम 30 mg, प्रोटीन 18 mg, कार्बोहाइड्रेड, फाइबर जैसे तत्व तो पाए ही जाते है इसके अलावा इसमें कैलोरी और पोटेशियम सबसे अधिक मात्रा में पाए जाते है।

26. राजमा (Kidney Beans)

राजमा को अंग्रेजी में kidney beans कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

राजमा में मैग्नीशियम, फोलेट, कॉपर, आयरन विटामिन सी और कैल्सियम पाया जाता है इसमें फाइबर पाया जाता है यह पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ है।

27. जई (Oat)

जई को अंग्रेजी में Oat कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

जई में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी 2 और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते है यह विटामिन हमारे शरीर में रोगो से लड़ने की क्षमता बढ़ाते है।

28. सरसो (Mustard)

सरसो को अंग्रेजी में Mustard कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

सरसो में पोटाश, फास्फोरस, नत्रजन, डायसेलिग्लिसरॉल, ग्लूकोज, सरसो, कॉपर, मैग्नीशियम आयरन और सेलेनियम पाया जाता है।

30. सूरज मुखी का बीज (Sunflower Seeds)

सूरज मुखी के बीज को अंग्रेजी में Sunflower seeds कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

सूरज मुखी के बीज में विटामिन ई, बीटा कैरोटीन, कॉपर और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते है।

सूरजमुखी के बीज में पाए जाने वाले बीटा कैरोटीन नामक गुण त्वचा में झुर्रियों आने से रोकता है

31. मेथी (Fenugreek)

मेथी को अंग्रेजी में Fenugreek कहते है।

सात अनाज में क्या-क्या आता है - saat anaaj mein kya-kya aata hai

ये भी जाने:-

  • फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में
  • सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

आशा है अनाज के नाम, फोटो और इनमे पाए जाने वाले पोषक तत्व की जानकारी आपको पसंद आई होगी ।

यदि आपको जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

7 तरह के अनाज कौन कौन से हैं?

गेहूँ (Wheat).
चावल (Rice).
मक्का (Maize).
दलिया (Cracked Wheat).
बाजरा (Pearl Millet).
मसूर की दाल (Lentil).
उड़द (Black gram).
कुट्टू (Buckwheat).

सतनाजा को हिंदी में क्या बोलते हैं?

[सं-पु.] - सात भिन्न प्रकार के अनाजों का मेल; वह मिश्रण जिसमें सात भिन्न-भिन्न प्रकार के अनाज हों।

सात भिन्न प्रकार के अनाज का मिश्रण को क्या कहते हैं?

चाय बनाते समय चाय की पत्तियों को द्रव से चालनी ( छलनी) द्वारा पृथक किया जाता है (चित्र 5.1 ) ।

अनाज में क्या क्या आता है?

अनाज के तीन भाग होते हैं, चोकर (bran), रोगाणु (germ) और एंडोस्पर्म (endosperm)। चोकर अनाज का वह हिस्सा है जो बाहर की तरफ देखा जा सकता है। यह आयरन (iron), मैग्नीशियम (magnesium), फास्फोरस (phosphorus), ज़िंक (zinc), राइबोफ्लेविन (riboflavin), नियासिन (niacin)और थायमिन (thiamine) का समृद्ध स्रोत है।