त्वचा को गोरा करने के लिए दूध का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie doodh ka upayog kaise karen?

अगर आप घर बैठे-बैठे फ्री में फेयर स्किन पाना चाहती हैं, तो शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए ये टिप्‍स आपके बहुत काम आएंगे। 

जब बात सुंदरता की आती है तो हर महिला चाहती है कि वह गोरी नजर आए। बाजार में भी आपको हजारों ब्रांड में फेयरनेस क्रीम मिल जाएंगी। मगर क्या वाकई ये फेयरनेस प्रोडक्‍ट्स अपने दावे को पूरा कर पाते हैं? शायद नहीं ये प्रोडक्‍ट्स आपको सेटिसफैक्‍शन तो दे सकते हैं, मगर गोरापन नहीं दे सकते। 

दरअसल इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन से हुई। वह कहती हैं, 'जो आपका कुदरती रंग है, उसे आप नहीं बदल सकते हैं। हां, आप कुछ नुस्‍खे और उपाय अपना कर त्‍वचा के रंग को निखार जरूर सकते हैं। घर की रसोई में ही आपको बहुत सारी सामग्रियां उपलब्‍ध हो जाएंगी, जो त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में गोरी त्वचा पाने के लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प है कच्चा दूध।'

शहनाज हुसैन त्वचा पर कच्चे दूध के प्रयोग के बारे में भी बता रही हैं- 

इसे जरूर पढ़ें: कच्चे दूध के इस्तेमाल से साफ करें चेहरे की गंदगी और मेकअप

त्वचा को गोरा करने के लिए दूध का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie doodh ka upayog kaise karen?

कच्‍चे दूध का फेशियल टोनर 

अगर आप चेहरे पर महंगे टोनर का इस्तेमाल करती हैं, तो आप कच्‍चे दूध से होममेड फेशियल टोनर तैयार कर सकती हैं- 

सामग्री 

  • 1 कप कच्चा दूध  
  • 3-4 धागे केसर के

विधि 

  • कच्चे दूध में केसर को 30 मिनट के लिए भिगो कर रख दें। 
  • फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरे। 
  • अब मिश्रण को चेहरे पर स्प्रे करें और कॉटन बॉल से चेहरे को साफ करें। 
  • यदि आप नियमित ऐसा करती हैं, तो आपकी त्वचा हमेशा साफ-सुथरी नजर आएगी।

टिप- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको कच्चे दूध की जगह दही या उबले हुए दूध का इस्‍तेमाल करना चाहिए। कच्चे दूध में फैट अधिक होता है और यह नुस्खा ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्‍ट है।

इसे जरूर पढ़ें: मेकअप से लेकर चेहरे की गंदगी तक को हटाने के लिए क्लींजिंग मिल्क का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल

त्वचा को गोरा करने के लिए दूध का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie doodh ka upayog kaise karen?

कच्चे दूध का फेस पैक 

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड भी होता है, यह त्वचा को नरिशमेंट देने के साथ ही उसे मॉइश्चराइज भी करता है। ऐसे में आप घर पर कच्चे दूध का फेस पैक भी तैयार कर सकती हैं। 

सामग्री 

  • 1 कमल का फूल 
  • 4-5 चम्मच दूध 
  • 1 छोटा चम्‍मच बेसन 

विधि 

  • कमल के फूल को दूध में 1 घंटे तक डिप करके रखें। 
  • अब इसे हाथों से मैश कर लें और इसमें बेसन मिलाएं। 
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। 
  • इसके बाद आप चेहरे को साधारण पानी से वॉश कर लें। 

टिप- हफ्ते में यदि आप एक बार इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी त्वचा धीरे से निखरने लगेगी। 

त्वचा को गोरा करने के लिए दूध का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie doodh ka upayog kaise karen?

कच्‍चे दूध का फेस वॉश 

कच्चे दूध में ढेरों विटामिंस और मिनरल्स होते हैं। अगर आप नियमित कच्चे दूध से चेहरे को वॉश करती हैं, तो आपको स्किन व्हाइटनिंग के लिए कोई और प्रयोग करने की जरूरत नहीं है। 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध 
  • 1 छोटा चम्मच बेसन 
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल 
  • 1 चुटकी हल्दी 

विधि 

  • एक बाउल में कच्चा दूध, बेसन, गुलाब जल और हल्दी मिक्स कर लें। 
  • अब इस मिश्रण को हाथ में मलें और चेहरे पर लगाएं। 
  • आपको इसे चेहरे पर इस तरह से लगाना जैसे आप फेस वॉश लगाती हैं। 
  • अब आपको 5 मिनट बाद ही चेहरे को पानी से वॉश कर देना है। 

टिप- यदि आपको बेसन से स्किन एलर्जी है, तो आपको बेसन की जगह आटा या मैदा मिला लेना चाहिए। 

नोट- यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से बात करें और फिर ऊपर बताए गए नुस्खे को ट्राई करें। 

शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए ब्यूटी हैक्स आपको पसंद आए हों तो आपको इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।  

Image Credit: Shutterstock, Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

त्वचा को गोरा करने के लिए दूध का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie doodh ka upayog kaise karen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

त्वचा को गोरा करने के लिए दूध का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie doodh ka upayog kaise karen?

Raw Milk Benefits : सर्दी में चेहरे पर इस तरह लगाएं कच्चा दूध, दूर हो जाएगी सारी ड्राईनेस.

नई दिल्ली :

Skin Care Tips: सर्दी (Winter) में हर किसी की स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आपको बता दें कि आपकी किचन में एक चीज ऐसी मौजूद हैं, जो आपको ड्राईनेस से तो निजात दिलाएगी ही. साथ ही उसे इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का खोया हुआ ग्लो भी लौट आएगा. जी हां, हर किसी के किचन में कच्चा दूध (Raw Milk)  तो मौजूद होता ही है. पर क्या आप जानते हैं कि कच्चे दूध (Raw Milk) को आप स्किन पर क्लींजर की तरह भी इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर चमक ला सकते हैं. वैसे बाजार में बाजार में कई तरह की क्रीम मौजूद हैं, जो स्किन की ड्राईनेस को कुछ ही समय में दूर करने का दावा करती हैं. शायद आप ये जानते नहीं होंगे कि ये क्रीम तब तक ही असर दिखाती हैं. जब तक कि ये चेहरे पर रहती हैं. लगाने के  दो से तीन घंटे के अंदर इनका असर खत्म हो जाता है. और फिर से स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. अगर आप भी सर्दी (Winter) में त्वचा के शुष्क होने की समस्या से परेशान हैं, तो चलिए हम आपको कुछ देसी नुस्खे बताते हैं. जिन्हें आप अपनाकर अपने चेहरे का खोया हुआ ग्लो वापस लौटा सकती हैं. और यह नुस्खे आपकी त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज तो करेंगी ही साथ ही आपकी त्वचा (Skin) को चमकदार भी बनाएंगे. 

यह भी पढ़ें

चेहरे पर दूध लगाने के ये हैं फायदे | Benefits Of Applying Milk On Face

केला और दूध को ऐसे लगाएं 

आप सबसे पहले एक कटोरी में एक साबुत मैश किया हुआ केला लें. अब इसमें 1 बड़ा चम्मच दूध (Raw Milk)  डालकर अच्छी तरह मिला लें. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.  कुछ देर बाद आप हल्के गर्म पानी से धोएं. दूध और केले के यह मिश्रण आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और आपकी त्वचा फ्रेश फील करती है. 

ऐसे लगाएं कच्चा दूध

आप सबसे पहले एक कटोरी कच्चा दूध (Raw Milk) लें. अब इसे त्वचा पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.  इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. आप चाहें तो हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं. कच्चा दूध (Raw Milk)  त्वचा  के लिए वरदान है. इसमें तमाम पोषक तत्व होते हैं जो आपकी स्किन को पोषण देने का काम करते हैं. साथ ही ये स्किन से गंदगी को भी हटा देते हैं और बेहतरीन टोनर का काम भी करते हैं. 

पपीता के साथ मिलाकर लगाएं कच्चा दूध

आधा पका पपीता जो टुकड़ों में कटा हुआ हो और कच्चा दूध (Raw Milk) ले लें आप. पपीते को अच्छे मसल लें और उसकी प्यूरी बना लें. अब इसमें कच्चा दूध मिलाएं. अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. जब यह सूख जाए तो आप इसे धो लें. पपीता जरूरी पोषक तत्वों और मिनरल से भरपूर होता है, जो त्वचा को मुलायम तो बनाता ही है. साथ ही यह दूध विटामिन ई से भरपूर होता है, जो रूखी और बेजान त्वचा को नमी प्रदान करता है. 

खीरा और दही को ऐसे करें इस्तेमाल 

खीरे के रस में दही को मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं. इससे स्किन शाइनी तो होगी ही साथ ही स्किन को अंदर तक नमी भी मिलेगी. सलाद के तौर पर खाया जाने वाला खीरा आपके चेहरे को चमकदार तो बनाएगा ही साथ ही यह आपके चेहरे पर ताजगी भी लाएगा और गंदगी भी दूर करेगा.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दूध से रंग गोरा कैसे करें?

दूध और शहद.
2 चम्मच दूध लें..
अब इसमें 2 चम्मच शहद मिला लें..
अब त्वचा पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मालिश करें..
इसे 15 मिनट के लिए त्वचा पर लगे रहने दें..
बाद में गुनगुने पानी से धो लें..
इस स्क्रब के नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा निखर जाएगी और चमक भी आ जाएगी..

क्या दूध से गोरे होते हैं?

बचपन से ही हम यह सुनते आए हैं कि अगर आपकी त्वचा का रंग सांवला है या त्वचा के रंग को निखारना है, तो दूध का प्रयोग करना चाहिए. लेकिन हाल के सालों में विभिन्न शोधों में पाया गया है कि त्वचा पर दूध के इस्तेमाल से त्वचा गोरी होती है. दूध में विटामिन ए और विटामिन डी प्रचुर मात्रा में होता है, साथ ही लैक्टिक एसिड भी.

दूध से चेहरा कैसे साफ करें?

क्लींजर- कच्चा दूध बेहतरीन नेचुरल क्लींजर का काम करता है। इसके लिए आप 1 कटोरी कच्चा दूध ले लें और इसे रूई के सहारे से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं यानी कि अपने पूरे चेहरे को क्लीन करें। इसके बाद आप साफ पानी से चेहरा धो सकती हैं। ध्यान रहे, इसके बाद चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल न करें

त्वचा को गोरा करने के लिए कच्चे दूध के क्या फायदे हैं?

ऐसे लगाएं कच्चा दूध आप चाहें तो हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं. कच्चा दूध (Raw Milk) त्वचा के लिए वरदान है. इसमें तमाम पोषक तत्व होते हैं जो आपकी स्किन को पोषण देने का काम करते हैं. साथ ही ये स्किन से गंदगी को भी हटा देते हैं और बेहतरीन टोनर का काम भी करते हैं.