काम ना चले तो क्या करें? - kaam na chale to kya karen?

अच्छे बाजार में दुकान होने के बाद भी अगर व्यापार में लाभ के अवसर कम मिल रहे हैं तो कहीं वास्तु दोष इसके लिए जिम्मेदार तो नहीं। ऐसे में दुकान या शोरूम की व्यवस्था पर अवश्य ध्यान दें। दुकान हमारा...

काम ना चले तो क्या करें? - kaam na chale to kya karen?

Arpanलाइव हिन्दुस्तान टीम,meerutThu, 04 Jun 2020 03:05 AM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

अच्छे बाजार में दुकान होने के बाद भी अगर व्यापार में लाभ के अवसर कम मिल रहे हैं तो कहीं वास्तु दोष इसके लिए जिम्मेदार तो नहीं। ऐसे में दुकान या शोरूम की व्यवस्था पर अवश्य ध्यान दें। दुकान हमारा कार्यस्थल है जहां वास्तु उपाय होना बहुत आवश्यक है।

दुकान को हमेशा स्वच्छ रखें। दुकान के प्रवेश द्वार पर चौखट न बनाएं। दुकान के ठीक सामने बिजली या फोन का खंभा, पेड़ या सीढ़ी नहीं होना चाहिए। दुकान की सफाई करते समय कूड़ा सड़क पर न डालें, न ही इसे किसी दूसरी दुकान की ओर डालें। दुकान में बैठते समय अपना मुख सदैव उत्तर या पूर्व की ओर कर बैठें। सुबह-शाम दुकान में कर्पूर जलाएं। ऐसा करने से नकारात्मकता दूर हो जाती है। दुकान में प्रयुक्त होने वाले उपकरण आग्नेय कोण में रखें। दुकान मालिक को पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए। तिजोरी की जगह के ऊपर कोई बीम नहीं होना चाहिए। तिजोरी में कुबेर यंत्र या श्रीयंत्र अवश्य रखें। नगद पेटिका को कभी खाली न रखें। गद्दी पर बैठकर कभी भोजन न करें। न ही सोएं। मेज पर पैर रखकर कभी न बैठें। दुकान खोलते समय और शाम को बिजली जलाने के बाद दान न दें। दुकान में कुल देवता या इष्ट देवी-देवता की तस्वीर लगाएं। दुकान के प्रवेश द्वार के ऊपर भगवान श्रीगणेश की मूर्ति लगाए। यह मूर्ति दीवार के आगे-पीछे दोनों तरफ लगाएं। सूर्य यंत्र भी लगा सकते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अधिकांश लोग यह कहते हुये नजर आते हैं कि पता नहीं हमारे धंधे को किसकी बुरी नजर लगी है कि व्यवसाय चल ही नहीं पा रहा है। लाभ की अपेक्षा हानि अधिक हो रही है अथवा यह कि पिछले दो महीनों से धंधे में अचानक रुकावट आ गई है। जिस गति से व्यवसाय चल रहा था, एक दम से गति अवरुद्ध हो गई है। शायद हमारे धंधे को किसी ने बांध दिया है।

आज विज्ञान का युग है जिसमें इन अप्रत्यक्ष क्रिया-कलापों और मान्यताओं को बड़ी कठिनाई से स्वीकार किया जाता है। इसका पता तब चलता है या आभास होता है जबकि कोई ऐसी कार्यप्रणाली अपनाई जाती है जो कि इन बंधनों से मुक्ति दिलाने से सम्बन्धित होती है, जिन्हें कि उत्कीलन की श्रेणी में लिया जा सकता है उनके अपनाते ही व्यवसाय में पुन: गति आती है, आय में वृद्धि होती है।

तंत्र शास्त्र की भाषा में नींबू में वो खास ताकत है जो ग्रहों के प्रभावों को भी अनुकूल बना सकता है। तंत्र के अनुसार नींबू को अगर खास तरीके काम लिया जाए तो नौकरी सहित कई तरह की समस्याओं से निजात मिल सकती है।

एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपको नौकरी, रोजगार के कोई घाटे नहीं रहेंगे। एक दागरहित बड़ा नींबू लें और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। बेरोजगारी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।

किसी भी प्रतिष्ठा न के आगे हरी मिर्च के साथ एक नींबू टांगें। जिस तरह एक प्याज टांगने से वह आसपास की गर्मी सोख लेता है उसी तरह नींबू बुरी नजर को सोख लेता है। नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। जिससे वह अधिक समय पर घर या दुकान को नहीं देख पाता है।

कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू एवं 4 लौंग लेकर जाएं। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमानजी के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और नींबू लेकर कार्य प्रारंभ कर दें। इससे आपके कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाएंगी।

यदि किसी बच्चे को या बड़े इंसान को किसी की बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर के उपर से पैर तक सात बार नींबू वार लें। इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान पर या किसी तिराहे पर फेंक दें। नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न देखें। जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रीय नहीं हो पाती है।

नींबू के वृक्ष के आसपास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। यदि पेड़ नहीं है तो एक नींबू लेकर उसे घर के चारों कोनों में 7 बार घुमाएं और कहीं सुनसान जगह पर ले जाकर उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में नींबू का एक एक टुकड़ा फेंककर लौट आएं।

अगर आपका धंधा अच्छा नहीं चल रहा है तो उसके लिए एक छोटा सा उपाय है। एक नींबू को दुकान या संस्थान की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें और चारों दिशाओं में नींबू का एक एक टुकड़ा फेंक दें। इससे दुकान की नेगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाएगी और व्यापार में लाभ होना शुरू हो जाएगा। यह उपाय कम से कम 7 शनिवार को करें।

अपना भाग्य चमकाने के लिए एक नींबू लें और उसको अपने सिर के उपर से सात बार वार कर उसके दो टुकड़ें करें। बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ अर दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें।

यदि घर में कोई व्यक्ति या बच्चा रोगग्रस्त है तो शनिवार को एक नींबू लेकर रोगी के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं। फिर एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें। दोनों टुकड़े दो दिशा में संध्या समय फैंक दें। यह टोटका किसी जानकार से पूछकर करेंगे तो अच्छा होगा। क्योंकि इसमें समय का विशेष महत्व होता है।

काम धंधा ना चले तो क्या उपाय करें?

काम धंधा नहीं चल रहा है तो गुड़ और चना बांटें ... .
शुक्रवार को गुड़ और चनें बांटे ... .
लड्डू का प्रयोग ... .
व्यापार को बढ़ाने के लिए सरल उपाय ... .
दुर्गापूजा का प्रयोग ... .
‌‌‌सूर्य के कमजोर होने का उपाय करें ... .
केसर और सुपारी का प्रयोग ... .
‌‌‌काम धंधा नहीं चल रहा है तो अपनायें बरगद के पेड़ का प्रयोग.

धंधा अच्छा चलाने के लिए क्या करना चाहिए?

Covid-19 Pandemic के कारण दुनिया में बहुत से लोगों का काम-धंधा छिन गया है..
ब्‍लॉग से कमाई ... .
Youtube channel. ... .
Online Classes. ... .
Ghost writing. ... .
Advertisement बनाना.

दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र क्या है?

जितना आप से बन पड़े उतना मन ही मन दुकान की गद्दी पर बैठे इस मंत्र का जाप करते रहें। मंत्र- ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:।