स्टील से जंग को निकालने का तरीका - steel se jang ko nikaalane ka tareeka

जंग सिर्फ लोहे ही नहीं बल्कि स्टील के बर्तन में भी लग सकता है। स्टील के बर्तनों में लगा जंग ना सिर्फ देखने में बुरा लगता है बल्कि यह सेहत के लिए भी हानिकारक हैं। हालांकि महिलाएं जंग को साफ करने के लिए महंगे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आप अपनी इस समस्या का समाधान कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा

बर्तन या अन्य स्टील के सामनों में जंग लग गई है तो उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो जंग को साफ करने के साथ-साथ इन्हें बैक्टीरिया रहित भी करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

एक बाउल में बेकिंग सोडा में पानी मिक्स करें। टूथब्रश की मदद से इस पेस्ट को जंग लगी सतह पर लगाकर रगड़े। फिर पानी से धोकर कपड़े से साफ कर दें।

स्टील से जंग को निकालने का तरीका - steel se jang ko nikaalane ka tareeka

इनो और नींबू

ईनो एक बहुत ही अच्‍छा क्‍लीनिंग एजेंट है, जिसे आप बर्तनों में लगी जंग को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो जंग के दागों को साफ करने के साथ बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

एक बाउल में इनो और नींबू को मिलाएं। इसमें कॉटन के कपड़े को भिगोकर अच्छे से प्रभावित जगह पर रगड़े फिर 15 मिनट के लिए एेसे ही छोड़ दें और उसके बाद पानी से धों दें।

सिरका

सिरका, जंग से प्रतिक्रिया करके उसे हटा देता है। स्टील पर लगे जंग को साफ करने का यह बहुत अच्छा उपाय है।

कैसे करें इस्तेमाल?

इसके लिए आधे कप सिरके में कपड़े को भिगोकर जंग वाली जगह को साफ करें। जब जंग उतर जाए तो साफ कपड़े या पानी की मदद से साफ कर लें।

स्टील से जंग को निकालने का तरीका - steel se jang ko nikaalane ka tareeka

नमक और नींबू

स्टील के सामान या बर्तनों से जंग हटाने के लिए नमक और नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

एक बाउल में 2 चम्मच नमक लेकर उसको नींबू पर लगाएं। इसको जंग लगे हिस्से पर अच्छे से 5-10 मिनट रगड़े। फिर डिशवॉश लिक्विड से बर्तन धोकर कपड़े से साफ कर लें।

नींबू और बेकिंग सोडा

जंग को साफ करने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

एक कटोरी में दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसको पुराने टूथब्रश पर लगाकर जंग से प्रभावित जगह पर स्क्रब करें और फिर कपड़े से साफ कर लें।

आज के मॉडर्न किचन में आपको लगभग हर बर्तन स्टेनलेस स्टील के ही मिलेंगे। वैसे यह मटेरीयल सिर्फ किचन के बर्तनों तक ही सीमित नहीं है। इससे और भी कई प्रॉडक्ट्स जैसे पानी के नल, कृषि उपकरण इत्यादि चीजें बनाई जाती है। स्टेनलेस स्टील की सबसे खास बात ये है कि इनके उत्पाद बनाने की लागत भी कम होती है और इनमें जंग भी नहीं लगती है।

स्टील से जंग को निकालने का तरीका - steel se jang ko nikaalane ka tareeka

असल में क्रोमियम फिल्मकी एक पतली परत इसकी सतह पर होती है जो इसे जंग लगने से बचाती है। लेकिन यदि ये परत किसी कारण से निकल जाए तो उस हिस्से पर जंग लगना शुरू हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको स्टेनलेस स्टील की सतह से जंग निकालने का आसान उपाय बताने जा रहे हैं।

बेकिंग सोडा

स्टील से जंग को निकालने का तरीका - steel se jang ko nikaalane ka tareeka

यदि जंग किसी छोटे से हिस्से में लगी है तो उसे बेकिंग सोडा से निकाला जा सकता है। इसके लिए आप दो कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब एक टूथब्रश लें और इसे बेकिंग सोडा और पानी के मिश्रण की सहायता से रगड़कर निकालने का प्रयास करें। बेकिंग सोडा के नॉन-एब्रेसिव होने की वजह से ये स्टील से जंग धीरे धीरे हटा देगा। जब जंग के दाग हट जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। अब एक नरम सूती कपड़े से इसे पोंछ लें।

स्टील से जंग को निकालने का तरीका - steel se jang ko nikaalane ka tareeka

यदि जंग बर्तन के बड़े हिस्से में लगी है तो यह तरीका अपनाएं। सबसे पहले जंग लगे स्टील के बर्तन को अच्छे से धो लें। इसमें कोई भी अन्य पदार्थ नहीं लगा होना चाहिए। अब इसके ऊपर बेकिंग सोडा छिड़क दें। ध्यान रहें कि जंग का सभी एरिया बेकिंग सोडा से कवर हो जाए। ऐसा कर 20 से 25 मिनट कुछ न करें। अब एक टूथब्रश की सहायता से जंग वाला हिस्सा धीरे धीरे रगड़े। जैसे जैसे जंग स्टील की सतह छोड़ने लगे वैसे वैसे उस पर पानी डाल धो लीजिए। लैस में बर्तन को सूती कपड़े से पोंछ लें।

सिरका

स्टील से जंग को निकालने का तरीका - steel se jang ko nikaalane ka tareeka

सिरका की मदद से भी आप स्टेनलेस स्टील से जंग हटा सकते हैं। इस उपाय के लिए आप जंग वाली जगह पर सिरका लगा दें और उसे सूखने के लिए छोड़ दें। अब टूथब्रश की सहायता से इसे धीरे धीरे रगड़े।

स्टील से जंग को निकालने का तरीका - steel se jang ko nikaalane ka tareeka

ऐसा करने से जंग सतह छोड़ने लगेगा। अब इसे नॉर्मल पानी से वाश कर लें। अंत में कपड़े से साफ भी करें। आप देखेंगे कि जंग पूरी तरह निकल जाएगी।

मेटल की छोटी चीजों पर लगी जंग को हटाने के लिए, एक बर्तन को बिना घुले व्हाइट विनेगर से भरें। फिर, उस मेटल के आइटम को विनेगर में डालें और उस पर लगी जंग के अनुसार उसे करीब 10 मिनट से लेकर 6 घंटे तक सोखने दें। इसके सोखने के बाद, एक जोड़ी रबर ग्लव्स पहनें और स्टील वूल या एक कड़क-ब्रिसल ब्रश से मेटल को घिसें। विनेगर में सोखने के बाद जंग को बड़ी आसानी से निकल जाना चाहिए। फाइनली, मेटल को गुनगुने पानी से धोकर विनेगर में मौजूद एसिड को न्यूट्रलाइज करें। अगर अभी भी उसके ऊपर दाग जैसे दिख रहे हैं, तो मेटल को एक दोबारा सील होने वाले प्लास्टिक बैग में 1 से 2 कप या 180 से 360 ग्राम बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी के साथ रखें। दोबारा धोने से पहले इसे 10 मिनट के लिए सोखने दें। मेटल की बड़ी चीजों से जंग हटाने के लिए, आप एक जंग हटाने वाले केमिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले, रबर ग्लव्स, एक डस्ट मास्क और कुछ प्रोटेक्टिव आइवियर पहनें। जंग हटाने वाले केमिकल्स के साथ काम करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए सही सुरक्षा सावधानी बरतना जरूरी होता है। एक प्लास्टिक के बर्तन में बहुत जरा सा रस्ट रिमूवर निकालें। फिर, केमिकल में एक नेचुरल ब्रश डुबोएँ और उसे बहुत सावधानी के साथ जंग के ऊपर लगाएँ। 10 से 15 मिनट इंतज़ार करें, फिर एक पटी नाइफ (putty knife) से कुरेदकर जंग को हटाएँ। फाइनली, मेटल को पानी से धोएँ और उसे पेंट करने या वॉटरप्रूफ करने से पहले पोंछकर सुखाएँ। बेकिंग सोडा और टूथब्रश इस्तेमाल करने जैसे, मेटल पर लगी जंग को हटाने के और भी दूसरे तरीके सीखने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१४,४१९ बार पढ़ा गया है।

स्टील में जंग लग जाए तो क्या करना चाहिए?

अगर जंग ज्यादा लगा है तब इन स्टेप्स को फॉलो करें:.
सबसे पहले स्टेनलेस स्टील को साफ करें.
अब उस पर बेकिंग सोडा छिड़के.
ध्यान रहे कि जंग लगे हुए सरफेस पर बेकिंग सोडा अच्छे से लगा हो, अब बेकिंग सोडा को 25 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।.
उसके बाद उस एरिया को किसी पुराने टूथब्रश की मदद से स्क्रब करें।.

जंग लग जाए तो कैसे छुड़ाएं?

नमक और नींबू के रस को मिलाकर जंग लगे स्थान पर रगड़ें. 5 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें फिर साफ पानी से क्लीन कर दें..
आप चाहें तो बेकिंग सोडा और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बर्तनों पर लगी जंग साफ हो जाती है..
जंग छुड़ाने के लिए आलू का उपयोग भी कर सकते हैं..

स्टील कैसे चमकाएं?

अक्सर हम देखते है कि स्टील के बर्तन में सफेद रंग की तह जम जाती है जो कि साल्ट या कैल्शियम डिपोजिट होते हैं। इन्हें साफ करने के लिए एक भाग सिरका और तीन भाग पानी मिला लें और इसे बर्तन में लगा कर दस मिनट छोड़ दें। इसके बाद घिस कर साबुन वाले गर्म पानी से धो लें।

क्या स्टील में जंग लगता है?

हालांकि की स्टील की प्राप्ति लोहे और कार्बन के मिश्रण से ही होती है. जहां लोहा तत्व है तो वहीं स्टील लोहे की एक मिश्र धातु है. इसके अलावा स्टील में जंग नहीं लगती जबकि लोहा अक्सर जंग लगने से खराब हो जाता है.